Love Story of Mithun Chakraborty & Yogita Bali | मिथुन-योगिता बाली की दिलचस्प प्रेम कहानी पढ़िए

Mithun Chakraborty उन दिनों Struggler थे। वो रोज़ एक निश्चित समय पर पाली हिल स्थित वीडियो गेम की एक दुकान के बाहर खड़े हो जाते थे। उसी वक्त Yogita Bali अपनी फिएट कार से उस दुकान के सामने से गुज़रा करती थी। और ये रोज़ की बात थी। योगिता बाली उस वक्त एक स्थापित अदाकारा थी। वो पाली हिल इलाके में ही रहती थी। Mithun Chakraborty Yogita Bali Love Story - Photo: Social Media Yogita Bali ने शुरुआत में तो Mithun Chakraborty पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब Mithun Chakraborty रोज़ उसी जगह आकर खड़े होने लगे और वहां से गुज़रते वक्त Yogita Bali को घूरने लगते तो योगिता को वो बड़ा अजीब लगने लगा। वो सोचने लगी कि इस लड़के की शिकायत उन्हें पुलिस में करनी चाहिए। लेकिन एक दिन वो लड़का योगिता को नहीं दिखा। उसने वहां खड़े होना बंद कर दिया। तीन-चार साल गुज़र गए। योगिता को वो लड़का याद भी नहीं रहा। मगर एक दिन वो लड़का एक पार्टी में दोबारा योगिता बाली को मिला। उसे देखते ही योगिता को याद आ गया कि ये वही लड़का है जो कुछ साल पहले पाली हिल की उस दुकान पर खड़ा होकर उन्हें घूरा करता था। योगिता को पता चला कि इस...