Actress Radhika Biography | Naseeb Apna Apna में टेढ़ी चोटी वाली Chando अब कहां हैं? जानिए इनकी पूरी कहानी

Actress Radhika Biography. दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का अपना एक इतिहास है जो कि बेहद गौरवशाली है। कई ऐसे दक्षिण भारतीय सितारे रहे हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में भी बहुत शानदार काम किया और ज़बरदस्त रुतबा कायम किया। जबकी कई ऐसे दक्षिण भारतीय सितारे भी हुए हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में बहुत ज़्यादा काम तो नहीं किया। लेकिन उनके काम को लोगों ने बरसों तक याद ज़रूर रखा। Naseeb Apna Apna Actress Radhika Biography Meerut Manthan आज आपको दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी ही अदाकारा की कहानी बताएगा जो सालों पहले की और चंद हिंदी फिल्मों के बावजूद आज भी हिंदी बेल्ट के सिने प्रेमियों को याद हैं और ना केवल याद हैं, बल्कि पसंद भी की जाती हैं। इनका नाम है राधिका और ये तमिल फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम हैं। Actress Radhika Biography. ये भी पढ़ें: Actor Mithilesh Chaturvedi | सरकारी नौकरी छोड़कर अभिनेता बने मिथिलेश चतुर्वेदी की कहानी जानिए | Biography राधिका का शुरुआती जीवन 21 अगस्त 1962 को राधिका का जन्म चेन्नई के एक फिल्मी परिवार में हुआ था। राधिका के पिता एमआर राधा तमिल फिल्म इंडस...