Jhanak Shukla Biography | Bollywood की Cutest Child Actor झनक शुक्ला की कहानी जानिए।
Jhanak Shukla. सालों पहले आपने इन्हें कल हो ना हो फिल्म में देखा होगा। उसके बाद एक टीवी शो में भी इन्होंने ज़बरदस्त काम किया। इनकी क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन कुछ सालों बाद ही झनक शुक्ला अचानक गायब हो गई। और लोगों ने भी इन्हें एक ख्वाब की तरह भुला दिया।
Jhanak Shukla - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको बॉलीवुड की One of the most cutest child actor Jhanak Shukla की कहानी बताएगा। मनोरंजन जगत में Jhanak Shukla की एंट्री कैसे हुई और फिर क्यों ये एकदम से लाइट कैमरा और एक्शन वाली इस चमकदार दुनिया से पूरी तरह से गायब हो गई, ये सारी कहानी आज हम और आप जानेंगे।
Jhanak Shukla का शुरूआती जीवन
झनक का जन्म हुआ था 24 जनवरी सन 1996 में। कोई कहता है कि झनक का जन्म दिल्ली में हुआ था। तो कोई कहता है कि झनक मुंबई में पैदा हुई थी। हकीकत क्या है ये हमें भी नहीं पता चल पाया। झनक के पिता हरिल शुक्ला एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हैं। जबकी इनकी मां सुप्रिया शुक्ला एक एक्ट्रेस हैं और आपने इनकी मां सुप्रिया शुक्ला को कई टीवी शोज़ और फिल्मों में देखा होगा।
विज्ञापन से हुई करियर की शुरूआत
चूंकि झनक की मां एक्टर थी तो झनक को कम उम्र में ही कैमरा फेस करने का मौका मिल गया था। दिखने में झनक बेहद क्यूट थी। ये झनक की क्यूटनेस ही थी कि झनक को कुछ विज्ञापनों में बड़ी ही आसानी से काम मिल गया था। इसके बाद साल 2013 में झनक को करिश्मा का करिश्मा नाम के सीरियल में पहली दफा एक्टिंग करने का मौका मिला। स्टार प्लस पर आने वाले इस शो में झनक शुक्ला की धांसू एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। चंद हफ्तों में ही झनक पूरे भारत में मशहूर हो गई थी। इसी साल झनक को करन जौहर की फिल्म कल हो ना हो में काम करने का मौका मिल गया। झनक के लिए ये एक बहुत बड़ा मौका था। और इतने बड़े मौके को कोई भला कैसे अपने हाथ से जाने दे सकता था।
कल हो ना हो से Jhanak Shukla को मिली लोकप्रियता
कल हो ना हो एक बड़ी फिल्म थी और उस फिल्म में शाहरुख खान, जया बच्चन, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार्स थे। फिल्म में झनक जया बच्चन की गोद ली हुई बेटी जिया कपूर बनी थी। इस फिल्म में भी नन्ही झनक ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। छोटी सी उम्र में ही झनक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गई थी।
इन फिल्मों में भी Jhanak Shukla आई थी नज़र
कल हो ना हो के बाद झनक सोन परी नाम के स्टार प्लस के एक और चर्चित टीवी शो में दिखी जिसमें इनके किरदार का नाम प्रिंसी था। इसी के साथ हातिम नाम के एक और टीवी शो में ये जैसमीन के बचपन के रोल में नज़र आई थी। 2006 में झनक डेडलाइन सिर्फ 24 घंटे नाम की फिल्म में दिखी जिसमें दिग्गज अभिनेता इरफान खान लीड रोल में थे। फिर इसी साल वन नाइट विद द किंग नाम की एक हॉलीवुड फिल्म में भी झनक ने काम किया था। मगर फिर इस फिल्म के बाद झनक ने एक्टिंग से ब्रेक लिया और छह साल बाद यानि 2012 में ये चैनल वी पर प्रसारित हुए शो गुमराह में दिखी। लेकिन इसी शो के बाद झनक ने एक्टिंग से कुछ ऐसी दूरी बना ली कि वो दूरी अब तक खत्म नहीं हो पाई है।
पढ़ाई के लिए छोड़ दी एक्टिंग
2021 मार्च में ब्रूट्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में झनक ने मनोरंजन जगत से अपनी दूरी के बारे में बात की थी। झनक ने बताया था कि अपनी पढ़ाई के चलते उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। पढ़ाई में झनक का बढ़िया मन लगने लगा था। हिस्ट्री से झनक को बड़ा ही खास लगाव हो गया था। हिस्ट्री से झनक का लगाव इतना ज़्यादा था कि उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री भी इसी सब्जेक्ट में की और अब वो एक आर्कियोलॉजिस्ट हैं। हालांकि झनक अभी खुद को बेरोजगार मानती हैं।
झनक की ख्वाहिश
झनक कहती हैं कि उनके माता-पिता ने तो उन्हें रिटायर भी मान लिया है। बकौल झनक, वो एक्टिंग करना तो चाहती हैं। लेकिन उन्हें जो सुकून आर्कियोलॉजी में मिलता उसे ये छोड़ना नहीं चाहती हैं। झनक का ख्वाब है कि वो न्यूज़ीलैंड जाएं और वहां के किसी म्यूज़ियम में नौकरी करें और वहीं पर रहें। झनक कहती हैं कि बचपन में उन्होंने इतनी ज़्यादा एक्टिंग कर ली है कि अब वो अपनी लाइफ को एकदम सुकून के साथ जीना चाहती हैं। झनक कहती हैं कि अगर वो एक्टिंग करती रहती तो उनके लिए सड़कों पर बिना किसी झिझक के आराम से घूमना मुश्किल हो जाता। Meerut Manthan ईश्वर से प्रार्थना करता है कि झनक शुक्ला को हर वो खुशी मिले जो वो अपने जीवन में चाहती हैं। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें