Singer KK के 10 Unknown Facts जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं

Singer KK अब हमारे बीच नहीं हैं, कई दफा तो यकीन ही नहीं हो पाता है। 31 मई 2022 को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए 53 साल के केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 

तीन दशक लंबे अपने करियर में केके ने कई ऐसे गीतों में अपनी आवाज़ दी है, जो उन्हें हमेशा उनके चाहने वालों के दिल में ज़िंदा रखेंगे। केके की जादुई आवाज़ ने म्यूज़िक और इमोशन्स का ऐसा फ्यूज़न तैयार किया था जिससे लोग बड़ी तादाद में उन्हें चाहने लगे।

Singer-KK-Unknown-Facts
Singer KK Unknown Facts - Photo: Instagram

इस Article में Meerut Manthan Singer KK के जीवन से जुड़ी कुछ अनुसनी बातें अपने पाठकों को बताएगा। Singer KK की गायकी और उनकी शख्सियत को पसंद करने वाले लोगों को हमारी ये पेशकश ज़रूर पसंद आएगी।

First Fact

केके भी फिल्म इंडस्ट्री के उन गायकों में से एक थे जो महान किशोर कुमार जी से प्रेरित थे। बचपन से ही केके को किशोर कुमार के गीत और उनकी गायकी का अंदाज़ बेहद पसंद था।

स्कूल और कॉलेज में जब भी उन्हें स्टेज पर चढ़कर गाने का मौका मिलता था तो वो किशोर कुमार के गीत ही गाया करते थे। 

किशोर दा के गानों को केके इतनी खूबसूरती से गाते थे कि लोग उनकी जमकर तारीफें किया करते थे। इन्हीं तारीफों ने केके को म्यूज़िक में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया था।

Second Fact

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में रहने वाले एक मलयाली परिवार में पैदा हुए केके की स्कूलिंग दिल्ली के नामी माउंट सेंट मैरीज़ स्कूल में हुई थी। 

फिर दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से इन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया था। कॉलेज के दिनों में ही गायकी में केके का नाम होने लगा था। 

ये अपने कॉलेज के रॉक बैंड के मेंबर थे। कॉलेज के दिनों में ही जब एक इवेंट में ये परफॉर्म कर रहे थे तो नामी गायक हरिहरन ने इनका गाना सुना और इन्हें मुंबई आने के लिए प्रेरित किया। 

यही वो मोमेन्ट था जब केके ने ठान लिया था कि अब तो उन्हें म्यूज़िक में ही अपना करियर बनाना है।

Third Fact

साल 1994 में मुंबई आने के बाद केके ने लुइस बैंक्स, रंजीत बरोट और लेस्ले लुइस जैसे उस ज़माने के दिग्गजों को अपना ऑडियो डेमो देना शुरू कर दिया। फिर एक दिन केके को कॉल किया यूटीवी ने। 

यूटीवी ने इनसे सैंटोजैन सूटिंग्स का एक जिंगल गवाया। उसके बाद तो अगले चार सालों तक इन्होंने जिंगल ही गाए।  इन चार सालों में केके ने कुल ग्यारह भाषाओं में पैंतीस सौ जिंगल्स गाए।

Fourth Fact

चार सालों तक जिंगल गाने के बाद आखिरकार विशाल भारद्वाज ने इन्हें माचिस फिल्म में पहली दफा गाने का मौका दिया। 

माचिस के पॉप्युलर ट्रैक छोड़ आए हम वो गलियां को केके ने अपनी आवाज़ दी थी। ये गीत गुलज़ार ने लिखा था और फिल्म को डायरेक्ट भी उन्हीं ने किया था। 

विशाल भारद्वाज भी एज़ ए म्यूज़िक डायरेक्टर माचिस से ही अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। 

और चूंकि विशाल भारद्वाज केके को अच्छी तरह जानते थे तो उन्होंने केके को माचिस में गाने का चांस दे ही दिया। बाद में केके ने कुछ तमिल फिल्मों के लिए भी गाने गाए थे।

Fifth Fact

कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि साल 1994 में मुंबई जाने से पहले केके ने कुछ महीनों तक होटल इंडस्ट्री में नौकरी भी की थी। 

एक होटल के लिए ये मार्केटिंग एग्ज़िक्यूटिव के तौर पर काम करते थे। हालांकि वो नौकरी इन्होंने कुल छह महीनों के लिए ही की थी। 

इस वक्त तक ज्योति नाम की लड़की से इनकी शादी हो चुकी थी और ये एक बेटे के पिता भी बन चुके थे। 

इनके बेटे का नाम नकुल कृष्ण कुन्नथ है और इनकी एल्बम हमसफर में वो इनके साथ गाना भी गा चुका है।

Sixth Fact

साल 1999 में आयोजित हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के थीम सॉन्ग जोश ऑफ इंडिया को भी इन्होंने अपनी आवाज़ दी थी। 

इतना ही नहीं, उस सॉन्ग में इनकी एक झलक भी नज़र आई थी। वो सॉन्ग टीम इंडिया के सपोर्ट के लिए बनाया गया था।

Seventh Fact

साल 1999 केके की ज़िंदगी के लिए टर्निंग पॉइन्ट साबित हुआ था। इसी साल रिलीज़ हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में इन्होंने एक गीत गाया था। 

और वो गीत इतना पसंद किया गया कि रातों रात केके की किस्मत पलट गई। उस गीत के बोल थे तड़प तड़प और ये गीत आज तक लोग पसंद करते हैं।

Eighth Fact

इसी साल यानि 1999 में ही सोनी म्यूज़िक भी इंडिया में लॉन्च हुआ था। सोनी म्यूज़िक को किसी नए कलाकार की तलाश थी। और सोनी की ये तलाश पूरी हुई सिंगर केके पर। 

सोनी म्यूज़िक के साथ केके ने अपना पहला एल्बम रिलीज़ किया जिसका नाम था पल। इस एल्बम का म्यूज़िक तैयार किया था लैस्ले लुईस ने। 

इस एल्बम के यारों और पल टाइटल के गानों ने धूम मचा दी थी। आज भी स्कूल और कॉलेज में फेयरवल पार्टी में ये दो गीत बजते ही बजते हैं।

Ninth Fact

साल 2008 में केके ने अपना दूसरा स्टूडियो एल्बम लॉन्च किया था जिसका टाइटल था हमसफर। इस एल्बम में कुल 10 सॉन्ग थे जिनमें से आठ एकदम फ्रैश थे और दो केके की पहली एल्बम पल से लिए गए थे। 

इसी एल्बम में एक अंग्रेजी सॉन्ग भी था जिसे केके ने खुद गाया था। केके ने टीवी के लिए भी काफी सॉन्ग गाए थे। 

कई टीवी शोज़ के टाइटल सॉन्ग्स को केके ने अपनी आवाज़ दी थी जैसे जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, काव्यांजलि व और भी कई। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि केके ने द घोस्ट नाम के एक पाकिस्तानी ड्रामा का टाइटल सॉन्ग भी गाया था।

Tenth Fact

ये बात जानकर भी आप हैरत में पड़ जाएंगे कि केके ने कभी भी संगीत की कोई शिक्षा नहीं ली थी। वो केवल प्रैक्टिस करके ही इतने बड़े लेवल के सिंगर बने थे। 

हालांकि केके ने एक दौर में म्यूज़िक स्कूल में दाखिला ज़रूर लिया था। लेकिन एक हफ्ते बाद ही इन्होंने वहां जाना बंद कर दिया। 

एक इंटरव्यू में केके ने कहा था कि भगवान ने उन्हें ऐसी खूबी दी है कि वो कोई भी गाना एक बार में सुनकर याद कर लेते हैं। 

और चूंकि उनके गुरू किशोर कुमार ने भी कभी म्यूज़िक की कोई ऑफिशियल ट्रेनिंग नहीं ली थी तो वो भी कभी म्यूज़िक सीखने किसी गुरू के पास नहीं गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography