11 Unknown Facts about Prem Chopra | कुख्यात Bollywood Villain प्रेम चोपड़ा की 11 अनसुनी कहानियां
11 Unknown Facts about Prem Chopra. प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं जिसे सुनते ही लोगों के दिमाग कई तरह की तस्वीरें उभरती हैं।
ये नाम सुनकर कभी तो एक ऐसे आदमी का ख्याल आता है जो अपनी राक्षसी हंसी से किसी अबला नारी को भयभीत कर रहा है।
तो कभी अहसास होता है जैसे कोई लफंगा बदमाश है जो हमेशा बुरे काम करता है। मगर अपनी असल ज़िंदगी में प्रेम चोपड़ा बहुत ही प्यारे इंसान हैं।
![]() |
| 11 Unknown Facts about Prem Chopra - Photo: Reddit |
Meerut Manthan आज आपको मोस्ट हैंडसम विलेन ऑफ बॉलीवुड प्रेम चोपड़ा की ज़िंदगी की कुछ अनसुनी कहानियां सुनाएगा। और Meerut Manthan को पूरा यकीन है कि आपको ये कहानियां ज़रुर पसंद आएंगी। 11 Unknown Facts about Prem Chopra.
Fact No.1
साल 1967 में आई उपकार प्रेम चोपड़ा के करियर की वो फिल्म है जिससे उन्होंने सफलता का स्वाद चखना शुरू किया था। यूं तो प्रेम चोपड़ा का करियर इस फिल्म से काफी पहले ही शुरू हो चुका था।
लेकिन उपकार फिल्म ने इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। मगर कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि पहले इस फिल्म में मनोज कुमार राजेश खन्ना को लेना चाहते थे। राजेश खन्ना इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार भी हो गए थे।
लेकिन जब यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स असोसिएशन ने राजेश खन्ना को सलाह दी कि तुम अभी नए हो और तुम्हें निगेटिव शेड वाले रोल नहीं करने चाहिए तो राजेश खन्ना ने मनोज कुमार से फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
तब जाकर मनोज कुमार ने प्रेम चोपड़ा को ये रोल ऑफर किया था। चूंकि मनोज कुमार प्रेम चोपड़ा के साथ फिल्म शहीद में काम कर ही चुके थे तो उनके टैलेंट से मनोज कुमार अच्छी तरह वाकिफ थे ही।
Fact No.2
प्रेम चोपड़ा के करियर में बॉबी फिल्म ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में इनका बोला गया डायलॉग, प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा इनकी पहचान बन चुका है।
लेकिन ये बात भी सच है कि शुरुआत में प्रेम चोपड़ा बॉबी फिल्म में काम ही नहीं करना चाहते थे।दरअसल, राज कपूर ने जब प्रेम चोपड़ा से इस फिल्म में काम करने को कहा तो इस बात ने इन्हें परेशान कर दिया कि बॉबी में इनका एक छोटा सा रोल है।
अगर वो राज कपूर की फिल्म में कैमियो करेंगे तो फिर बाकी डायरेक्टर्स भी इनसे कैमियो कराने की कोशिश करेंगे।
प्रेम चोपड़ा ने जब अपनी परेशानी राज कपूर से बताई तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं जानता। मुझे तुम्हारी ज़रूरत है। अब ये तुम जानो कि तुम कैसे मैनेज करते हो।
दरअसल, राज कपूर और प्रेम चोपड़ा रिश्ते में सगे साढ़ू भाई थे। मजबूरन प्रेम चोपड़ा को बॉबी में काम करना ही पड़ा। और अच्छी बात ये रही कि बॉबी में इनका बोला गया वो डायलॉग अमर हो गया।
Fact No.3
प्रेम चोपड़ा ने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इनमें प्रमुख हैं साल 2012 में आई हार्ट लैंड और साल 2007 में आई ब्रोकन थ्रेड। ब्रोकन थ्रैड का काफी हिस्सा शिमला में शूट हुआ था।
फिल्म के लीड एक्टर लाइनस रोश को जब पता चला कि प्रेम चोपड़ा इंडिया के बहुत पॉप्युलर एक्टर हैं और तीन सौ से भी ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं तो उन्हें बड़ी हैरानी हुई।
उन्होंने प्रेम चोपड़ा से पूछा भी कि ऐसा करना कैसे पॉसिबल है। दरअसल, हॉलीवुड में अधिकतर समय एक्टर केवल एक ही फिल्म में काम करते हैं। एक से ज़्यादा फिल्मों में काम करना वहां के शेड्यूल के मुताबिक बहुत ज़्यादा हैक्टिक और चैलेंजिंग हो जाता है।
Fact No.4
प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक विलेन के तौर पर हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं। लेकिन इस बात से ज़्यादा लोग वाकिफ नहीं हैं कि प्रेम चोपड़ा के करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म चौधरी करनैल से हुई थी जो कि सन 1960 में आई थी।
साल 1963 में इनकी एक और पंजाबी फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था सपनी। इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा सपेरों के एक कबीले के नौजवान बने थे।
फिल्म की कहानी के मुताबिक प्रेम चोपड़ा को सांपों के साथ शूटिंग करनी थी। लेकिन उन दिनों प्रेम चोपड़ा सांपों से बहुत ज़्यादा डर जाते थे। उस फिल्म की शूटिंग जब शुरु हुई तो पहले तो प्रेम चोपड़ा ने हिम्मत करके सांप की पिटारी उठा ली।
लेकिन जब डर के मारे इनकी हालत टाइट हुई तो वो पिटारी फेंककर इन्होंने डायरेक्टर से कहा कि मैं इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता।
तब मजबूरी वश डायरेक्टर को प्रेम चोपड़ा के लिए एक नकली सांप मंगाना पड़ा और उस फिल्म की सारी शूटिंग उस नकली सांप के साथ पूरी की गई।
Fact No.5
प्रेम चोपड़ा अब 89 साल के हो चुके हैं और चूंकि इतनी ज़्यादा उम्र के कारण उनका शरीर उनका साथ नहीं दे पाता है तो अब वो फिल्मों में नज़र नहीं आते हैं।
हालांकि साल 2020 में प्रेम चोपड़ा बंटी और बबली 2 में नज़र ज़रूर आए थे। लेकिन उनके सीन्स को पहले ही शूट कर लिया गया था।
प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं और इन दिनों वो अपने परिवार संग अपनी रिटायरमेंट की ज़िंदगी जी रहे हैं। प्रेम चोपड़ा अब छह नाति नातिनों के नाना बन चुके हैं।
इनकी बड़ी बेटी का नाम रकिता है और उन्होंने राइटर राहुल नंदा से शादी की है। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम रिशा है।
प्रेम चोपड़ा की दूसरी बेटी पुनिता ने सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला से शादी की है। इन दोनों की एक बेटी सांची और बेटा वीर है।
प्रेम चोपड़ा की छोटी बेटी प्रेरणा ने अभिनेता शरमन जोशी से शादी की है। शरमन और प्रेरणा के तीन बच्चे, बेटी ख्याना और जुड़वा बेटे विहान और वर्यान हैं।
Fact No.6
प्रेम चोपड़ा जब मुंबई में संघर्ष कर रहे थे तो दिग्गज फिल्ममेकर महबूब खान इनकी पर्सनैलिटी से बड़े मुतास्सिर हुए थे।
उन्होंने इनसे कहा था कि मैं तुम्हें अपनी किसी ना किसी फिल्म में हीरो ज़रूर बनाउंगा। लेकिन तुम किसी फिल्म में विलेन का रोल मत करना।
पर चूंकि प्रेम चोपड़ा को काम की ज़रूरत थी तो शुरुआती कुछ फिल्मों में लीड रोल करने के बाद वो बड़े बजट्स और बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों में में निगेटिव किरदार भी करने लगे। ऐसी ही एक फिल्म थी साल 1964 में आई वो कौन थी।
इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा का किरदार निगेटिव शेड वाला था। ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और प्रेम चोपड़ा की विलेनी को लोगों ने खूब पसंद भी किया।
फिर जब फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया तो मनोज कुमार ने महबूब खान को ही उसमें चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया। महबूब खान प्रेम चोपड़ा को फिल्म में देखकर हैरान रह गए।
अगले दिन महबूब खान प्रेम चोपड़ा से मिले और उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हें निगेटिव रोल करने से मना किया था। पर तुम नहीं माने। अब तुम कभी भी हीरो नहीं बन पाओगे। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। प्रेम चोपड़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉनिक विलेन बनकर उभरे।
Fact No.7
प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्हें क्रिकेट का बहुत ही शौक रहा है। किसी ज़माने में फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले चैरिटी क्रिकेट मैच में प्रेम चोपड़ा ज़रूर हिस्सा लिया करते थे।
साथ ही टीवी पर क्रिकेट मैच देखना और भारत सहित दूसरे देशों के क्रिकेट जगत की जानकारियां रखना भी प्रेम चोपड़ा को बड़ा पसंद आता था।
Fact No.8
फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम चोपड़ा और मनोज कुमार की जोड़ी भी खूब जमी है। प्रेम चोपड़ा ने ना केवल दूसरे बैनर्स की फिल्मों में मनोज कुमार संग काम किया है। बल्कि मनोज कुमार की डायरेक्ट की हुई फिल्मों में भी प्रेम चोपड़ा ज़रूर नज़र आए हैं।
हालांकि दो फिल्में ऐसी भी रही हैं जो मनोज कुमार ने ही डायरेक्ट की हैं लेकिन प्रेम चोपड़ा ने उनमें काम नहीं किया है। वो फिल्में हैं साल 1972 की शोर और 1974 की रोटी कपड़ा और मकान।
Fact No.9
प्रेम चोपड़ा के फिल्मी करियर की एक रोचक बात ये है कि इन्होंने दो ऐसी फिल्मों में काम किया है जिनका नाम "दुनिया" है। पहली "दुनिया" जिसमें प्रेम चोपड़ा ने काम किया था वो साल 1968 में रिलीज़ हुई थी।
और उस फिल्म में लीड रोल में देवानंद नज़र आए थे। "दुनिया" नाम की दूसरी फिल्म जिसमें प्रेम चोपड़ा ने काम किया था, वो साल 1984 में रिलीज़ हुई थी। और उस फिल्म में लीड रोल में दिखे थे महान दिलीप कुमार।
Fact No.10
प्रेम चोपड़ा जब फिल्मों में अपना करियर बनाने मुंबई आए थे तो आते ही उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल गया था।
मुंबई में सर्वाइव करने के लिए शुरू में प्रेम चोपड़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में नौकरी की थी।
और ये बात भी कम हैरान नहीं करती कि फिल्मी करियर शुरू होने के बाद भी प्रेम चोपड़ा ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी थी।
फिर जब उपकार रिलीज़ हुई तो प्रेम चोपड़ा को फिल्मों में अपना भविष्य सुरक्षित लगा और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।
Fact No.11
प्रेम चोपड़ा और राज कपूर सगे साढ़ू भाई थे। ये बात तो हर कोई जानता है। लेकिन कम ही लोग ये बात जानते हैं कि प्रख्यात अभिनेता प्रेमनाथ व कॉमेडियन राजेंद्रनाथ प्रेम चोपड़ा और राज कपूर के सगे साले थे।
दरअसल, प्रेमनाथ और राजेंद्रनाथ की एक बहन कृष्णा से राज कपूर ने शादी की थी। और दूसरी बहन उमा से प्रेम चोपड़ा ने शादी की थी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें