15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi | अवतार 2009 की 15 अनसुनी कहानियां जानिए

15 Unheard Facts about Avatar Movie. 10 दिसंबर साल 2009 में रिलीज़ हुई अवतार हॉलीवुड की एक कभी ना भुलाई जा सकने वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी और फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX और स्पेशल इफैक्ट्स इतने ज़बरदस्त हैं कि इसे देखने वाला कोई भी इंसान इसे नापसंद नहीं कर पाता। यही वजह है कि ये फिल्म आज भी दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

मार्वल्स की एवेंजर्स एंड गेम ने इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा ज़रूर है। लेकिन मार्वल्स ने एवेंजर्स एंड गेम को दो दफा रिलीज़ किया, तब जाकर अवतार की कमाई का रिकॉर्ड टूट पाया। 237 मिलियन डॉलर्स के भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई अवतार ने 2.8 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। फिल्म के डायरेक्टर थे जेम्स कैमरून और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी थी। 

Meerut Manthan पर आज आप देखेंगे अवतार फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 माइंड ब्लोइंग कहानियां। और आपको ये कहानियां ज़रूर पसंद आएंगी, हमें इसका पूरा यकीन है। 15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi.

Fact 01

अवतार को स्पेशल बनाते हैं इसके स्पेशल इफैक्ट्स और सीजीआई। इस फिल्म के लगभग हर सीन में आपको ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। लेकिन फिल्म के लीड एक्टर जैक के पैर ग्राफिक्स नहीं हैं। आप कहेंगे कि फिल्म में तो जैक अपाहिज हैं और उनके पैर भी एकदम अपाहिजों जैसे ही नज़र आते हैं। आपके दिमाग में ये सवाल भी उठ सकता है कि अगर जैक के पैर सीजीआई से नहीं बने हैं तो क्या एक्टर Sam Worthington सच में अपाहिज थे? 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

वैल, इस सवाल का जवाब है नहीं, सैम वर्थिंटगन अपाहिज नहीं थे। दरअसल, अवतार में सैम के कैरेक्टर जैक सुली के पैर प्रोस्थैटिक टैक्नीक से बने थे। और जैक के पैरों को बनाने के लिए एक ऐसे इंसान के पैरों का नाप लिया गया था जो सच में अपाहिज था और उसके शरीर का आकार जैक जितना ही था।

Fact 02

फिल्म में डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टीन के रोल में एक्ट्रेस सिगोर्नी वीवर नज़र आई थी। फिल्म के कुछ सीन्स में आपने इन्हें सिगरेट पीते हुए देखा होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टीन जिस सिगरेट को पी रही हैं वो असलियत में एक ग्राफिक है। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

सिगोर्नी वीवर के साथ ये बड़े ही कमाल की बात है कि अवतार के अलावा भी अपनी कुछ फिल्मों में वो सिगरेट पीती दिखाई दी हैं। लेकिन असल ज़िंदगी में वो सिगरेट छूती भी नहीं हैं। अवतार में इनका कैरेक्टर डॉक्टर ग्रेस एक चेन स्मोकर है। इसलिए इनके हाथ में एक ग्राफिकल सिगरेट लगाई गई।

Fact 03

सिगोर्नी वीवर्स के किरदार को स्मोकिंग करने वाला दिखाए जाने पर कुछ कंट्रोवर्सी भी हुई थी। कुछ इंटैलैक्चुअल्स ने कहा था कि नैचुलर साइंटिस्स स्मोकिंग नहीं करते हैं। ऐसे में सिगोर्नी वीवर्स के कैरेक्टर को स्मोकिंग करते दिखाया जाना बहुत गलत है। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

लेकिन डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने इस कंट्रोवर्सी पर सफाई देते हुए कहा था कि इस कैरेक्टर पर उंगली उठाने वाले लोग एकदम फिज़ूल हैं। डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टीन का कैरेक्टर रूड है। इसलिए वो ड्रिंक भी करती है और स्मोकिंग भी करती है। और उनके कैरेक्टर का नेचर है कि वो अपनी अवतार बॉडी को ज़्यादा पसंद करती है। इसलिए उसे अपनी ह्यूमन बॉडी की बहुत ज़्यादा परवाह नहीं है।

Fact 04

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

अवतार का म्यूज़िक कंपोज़ किया था जेम्स हॉर्नर ने। जेम्स साल 1970 से म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग प्रोजेक्ट अवतार था। अवतार के म्यूज़िक के लिए जेम्स ने एक बहुत बड़ी टीम बनाई थी और अपनी उस टीम के साथ वो रोज़ सुबह चार बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक काम किया करते थे। और ऐसा उन्होंने लगातार डेढ़ सालों तक किया था। 

Fact 05

फिल्म के लीड एक्टर सैम वर्थिंग्टन ऑस्ट्रेलियन हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका बढ़िया नाम है। अवतार की शूटिंग के दौरान भी सैम ऑस्ट्रेलिया में स्टार थे। लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई नहीं जानता था। हालांकि वो कुछ हॉलीवुड फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुके थे। लेकिन पहचान के नाम पर उनके पास कुछ नहीं था। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की कसीनो रोयाल में वो जेम्स बॉन्ड का रोल करना चाहते थे। लेकिन वो रोल डेनियल क्रेग को मिल गया। अवतार के लिए सैम ने जब ऑडिशन दिया था तो वो किसी घर में नहीं बल्कि एक कार में रहते थे। इस पर कई लोग कहते हैं कि चूंकि उन दिनों सैम बहुत गरीबी और बुरे वक्त से गुज़र रहे थे, इसलिए वो कार में रहने पर मजबूर थे।

लेकिन एक इंटरव्यू में सैम ने कहा था कि वो अपनी मर्ज़ी से कार में रहने गए थे। वो ना तो परेशान थे और ना ही तंगहाल थे। वो बस खुद पर एक एक्सपैरिमेंट कर रहे थे। और इसिलिए वो किराए का घर छोड़कर कार में रहने लगे थे 

Fact 06

जेम्स कैमरून को अवतार फिल्म की कहानी का आइडिया सन 1995 में डिज़्नी की एक एनिमेटेड फिल्म पोकाहोन्टास देखकर आया था। उस फिल्म में एक सोल्जर अपने एक दुश्मन कबीले की बेटी से प्यार करने लगता है। जेम्स ने उसी वक्त से अवतार फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया था। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

पोकाहोन्टास में हीरो का नाम जे एस यानि जॉन स्मिथ था। इसी से प्रेरित होकर कैमरून ने अवतार के हीरो का नाम जैक सुली रखा था। पहले कैमरून नईत्री का किरदार एक्ट्रेस क्यूओरियांका क्लिचर से कराना चाहते थे। लेकिन जब फिल्म द न्यू वर्ल्ड में जेम्स कैमरून ने एक्ट्रेस ज़ो साल्डाना को पोकाहोन्टा का प्ले करते देखा तो नेईत्री का रोल उन्होंने ज़ो साल्डाना को दे दिया। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

वहीं जैक सुली के रोल के लिए भी पहले वो मैट डेमोन या जेक गिलेनहॉल को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उन दोनों ने ही ये रोल ठुकरा दिया था। और फिर फाइनली ये रोल सैम वर्थिंग्टन को मिला।

Fact 07

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

जेम्स कैमरून ने अवतार की स्क्रिप्ट के शुरुआती ड्राफ्ट्स में कई मेन कैरेक्टर्स के नाम एकदम अलग रखे थे। जैसे नेईत्री का नाम पहले ज़ुलीका था। जैक सुली का नाम ता जोश सुली। वहीं डॉक्टर ग्रेस ऑग्स्टीन का नाम पहले था शिपली। लेकिन स्क्रिप्ट फाइनालाइज़्ड होने के बाद जेम्स कैमरून ने ये नाम बदल दिए।

Fact 08

पहले जेम्स कैमरून को लगता था कि जिस तरह से वो अवतार फिल्म को बनाना चाहते हैं उसमें बेहिसाब खर्च आएगा। फिल्म के ग्राफिक्स और सीजीआई पर पानी की तरह पैसा बहाना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने कुछ सालों के लिए अवतार की मेकिंग को टाल ही दिया था। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

लेकिन जब साल 2002 में जेम्स कैमरून ने लॉर्ड ऑफ द रिंग्स देखी तो उन्हें अंदाज़ा हुआ कि अवतार को तय बजट में भी बनाया जा सकता है। बस फिर क्या था? जेम्स कैमरून जुट गए अपना ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा करने में।

Fact 09

अवतार दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। ये फिल्म 237 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 18 अरब रुपए में बनी थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की टॉप 10 सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में अवतार कहीं से कहीं तक भी नहीं ठहरती है। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

जबकी इस लिस्ट में नंबर वन पर है Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides जो कि साल 2011 में रिलीज़ हुई थी और 379 मिलियन डॉलर्स में बनकर तैयार हुई थी।

Fact 10

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

आमतौर पर बड़ी-बड़ी और सुपरहिट फिल्में ज़्यादा से ज़्यादा दो साल में बनकर तैयार हो जाती है। लेकिन प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन का वक्त मिलाकर अवतार को बनने में पूरे 4 साल का वक्त लग गया था। फिल्म की प्रिसिंपल फोटोग्राफी में ही दो साल का वक्त लग गया था। जो कि अमेरिका और न्यूज़ीलैंड में हुई थी और साल 2007 में शुरू हुई थी।

Fact 11

अवतार में नावी प्रजाती के लोग नीले रंग के होते हैं। एक इंटरव्यू में जेम्स कैमरून ने बताया था कि एक बार उनकी मां को सपने में एक ऐसी औरत दिखाई दी थी जो कदकाठी में लंबी चौड़ी और दिखने में नीले रंग की थी। इसलिए नावी प्रजाति को नीले रंग का दिखाया गया है। साथ ही साथ नावी लोगों का रंग बहुत हद तक हिंदू देवी देवताओं से भी प्रेरित है। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

फिल्म का नाम अवतार भी संस्कृत भाषा से लिया गया है। चूंकि संस्कृत में अवतार उसे कहा जाता है जो इंसानी शरीर में जन्म लेता है। लेकिन उसके अंदर दैवीय शक्तियां होती हैं। इसिलिए जेम्स कैमरून ने अपनी इस फिल्म का नाम अवतार रखा था।

Fact 12

अवतार में नावी लोगों की भाषा को एकदम नए तरीके से डिज़ाइन किया गया था। जेम्स कैमरून ने इसके लिए मदद ली डॉक्टर पॉल फ्रॉमर की जो कि एक मशहूर लिंग्विस्ट हैं। दरअसल, जेम्स चाहते थे कि पॉल एक ऐसी भाषा डेवलप करें जो एकदम नई लगे और साथ ही बोलने में आसान हो। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

ताकि एक्टर्स बिना किसी परेशानी के नई भाषा को शूटिंग के वक्त बोल सकें। हुआ भी कुछ ऐसा ही। फिल्म के लीड एक्टर सैम वर्थिंग्टन चूंकि ऑस्ट्रेलियन हैं तो उन्होंने कहा भी था कि अमेरिकी एक्सेंट से ज़्यादा आसान उन्हें नावी भाषा लगी। डॉक्टर पॉल फ्रॉमर ने नावी लोगों की लैंग्वेज के लिए 1 हज़ार नए शब्द बनाए थे।

Fact 13

अवतार में पैंडोरा प्लैनेट पर हमें जितने भी जीव दिखे, उन सब की आवाज़ बनाने के लिए फिल्म के फॉली आर्टिस्टों ने मगरमच्छ, कुत्ता, बिल्ली, हाथी और कई दूसरे जानवरों की आवाज़ों का इस्तेमाल किया था। 

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

जबकी फिल्म में जो उड़ने वाले जानवर आपको दिखे थे उनके लिए तो फिल्म जुरासिक पार्क के डायनासोर्स की ही आवाज़ का इस्तेमाल किया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के फॉली आर्टिस्ट की टीम के कैप्टन ने ही जुरासिक पार्क के डायनासोर्स की आवाज़ तैयार की थी।

Fact14

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

अवतार के लिए सभी एक्टर्स को फाइनल करने के बाद डायरेक्टर जेम्स कैमरून फिल्म की पूरी टीम को हवाई लेकर गए। दरअसल, जेम्स कैमरून चाहते थे कि सभी कलाकार कुछ दिन हवाई के जंगलों में रहें और यहां पैंडोरा के माहौल को इमैजिन करें। फिल्म में नेईत्री का रोल करने वाली एक्ट्रसे ज़ो साल्डाना तो किसी वॉरियर जैसे कपड़े पहनकर ही इस ट्रिप पर गई थी।

Fact 15

15-Unheard-Facts-about-Avatar-Movie-Hindi
15 Unheard Facts about Avatar Movie Hindi - Photo: Social Media

अगर आप अवतार फिल्म को ध्यान से देखेंगे तो आप नोट करेंगे कि फिल्म में पैंडोरा पर नज़र आए सभी जानवर छह पैरों वाले हैं। हालांकि इंसानों और नावियों के दो ही पैर हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप ये भी नोटिस करेंगे कि नावियों हाथों में कुल चार ही उंगलियां हैं। उनकी भौंहे भी नहीं हैं। जबकी उनके ह्यूमन अवतारों की पांच उंगिलयां हैं और उनकी भौंहें भी हैं। दिखने में अवतार नावियों से ज़्यादा मजबूत और मस्क्यूलर भी नज़र आते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography