10 Unknown Facts about Forrest Gump 1994 | फोरेस्ट गंप की 10 रोचक व अनसुनी कहानियां जानिए | Hindi Trivia
10 Unknown Facts about Forrest Gump. साल 1994 में रिलीज़ हुई फोरेस्ट गम्प एक मास्टरपीस फिल्म है। ये फिल्म कितनी शानदार है इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगा सकते हैं कि साल 1995 के ऑस्कर्स में फोरेस्ट गम्प ने 6 अवॉर्ड्स जीते थे।
फिल्म में लीड रोल निभाया है एक्टर टॉम हैंक्स ने जिन्हें इनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल का ऑस्कर दिया गया था। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर रॉबर्ड ज़ैमैकिस को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था। 55 मिलियन डॉलर्स में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने 678 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी।
![]() |
10 Uknown Facts about Forrest Gump 1994 - Photo: Social Media |
Meerut Manthan पर आज पेश हैं सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म फोरेस्ट गम्प के बनने की कुछ बेहद अनसुनी और रोचक कहानियां। अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं और फोरेस्ट गम्प देख चुके हैं तो आपको ये Article बहुत पसंद आने वाला है। तो शुरू करते हैं ये शानदार सफर। 10 Unknown Facts about Forrest Gump.
फैक्ट नंबर एक
फिल्म Forrest Gump के एक सीन में फोरेस्ट गम्प वॉशिंगटन की एक रैली में वियतनाम में हुए एक्सपीरियंसेस को लोगों की भीड़ के साथ शेयर करता है और तभी एक आदमी आकर माइक की सारी केबल्स हटा देता है। इसके बाद फोरेस्ट की आवाज़ हमें नहीं सुनाई देती है। उस वक्त फोरेस्ट क्या कहता है ये ना तो वहां मौजूद भीड़ को पता चल पाता है और ना ही फिल्म देख रहे दर्शकों को ही सुनाई देता है।
एक इंटरव्यू में खुद टॉम हैंक्स ने बताया था कि उस वक्त उन्होंने कहा था कि अक्सर जब अमेरिकी सैनिक वियतनाम से वापस अपने देश अमेरिका लौटते हैं तो युद्ध के चलते उनमें से कुछ के दोनों पैर तक नहीं होते। कुछ तो कभी वापस अपने घर नहीं लौट पाते। ये बहुत बुरी बात है। मुझे बस यही कहना है।
अगर आपने फोरेस्ट गम्प देखी होगी तो आपको पता होगा कि इस सीन में अमेरिका के लोग वियतनाम युद्ध खत्म करके अपने सैनिकों को वापस बुलाने की मांग को लेकर एक बड़ी रैली कर रहे होते हैं। और फोरेस्ट ये बात इसलिए भी बोलता है क्योंकि वियतनाम युद्ध में उसने अपने दोस्त बब्बा को खोया था।
फैक्ट नंबर दो
फोरेस्ट गम्प की मेकिंग के दौरान फिल्म यूनिट को बजट क्राइसेस का भी शिकार होना पड़ा था। स्टूडियो ने साफ कह दिया था कि वो पैसे की कमी की वजह से इस फिल्म का बजट काफी कम करने जा रहे हैं। अगर उस नए बजट में ये फिल्म बन सकती हो तो बनाई जाए नहीं तो फिल्म को रोक दिया।
ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर रॉबर्ट ज़ैमैकिस और लीड एक्टर टॉम हैंक ने अपनी फीस लगभग छोड़ ही दी थी। हालांकि इन दोनों ने ये शर्त भी रख दी थी कि अगर फिल्म ने बढ़िया कमाई की तो उसमें ये कुछ परसेंट शेयर ज़रूर लेंगे। और आप तो जानते ही हैं कि ये फिल्म कितनी बड़ी हिट रही थी। अकेले टॉम हैंक को ही इस फिल्म की टोटल कमाई में से 40 मिलियन डॉलर्स मिले थे।
फैक्ट नंबर तीन
फोरेस्ट गम्प जब वियतनाम में मौजूद अमेरिकन आर्मी कैंप में पहली दफा पिंग पोंग सीखता है तो एक साथी सोल्जर उससे कहता है कि इस खेल में हमेशा बॉल पर अपनी नज़र रखना। इसके बाद हम देखते हैं कि फोरेस्ट पिंग पोंग में बहुत ज़्यादा एक्सपर्ट हो जाता है। वो नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीत हासिल करता है।
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो नोटिस करेंगे कि फोरेस्ट गम्प पिंग पोंग खेलते हुए कभी भी अपनी पलकें नहीं झपकाता। यानि पहली बार में ही वो अपने साथी सोल्जर की बात को सीरियसली ले लेता है। यहां एक बात और है जो आपको बतानी ज़रूरी है। और वो ये कि फोरेस्ट गम्प जिस बॉल से पिंग पोंग खेलता है वो कोई असली बॉल नहीं है। बल्कि वो एक सीजीआई बॉल है।
फैक्ट नंबर चार
फोरेस्ट गम्प की कहानी इसी नाम के नॉवेल से ली गई है जो साल 1986 में विंस्टन ग्रूम नाम के राइटर ने पब्लिश कराया था। फिल्म बनने से पहले तक विंस्टन ग्रूम अपने इस नॉवेल की कुल तीस हज़ार कॉपीज़ ही सेल कर पाए थे। लेकिन फोरेस्ट गम्प फिल्म बनने और सुपरहिट होने के बाद ये नॉवेल भी सुपरहिट हो गया।
फिर तो लाखों लोगों ने इस नॉवेल को खरीदा था। लीड एक्टर टॉम हैंक ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के डेढ़ घंटे के बाद ही ये फिल्म साइन कर ली थी। लेकिन उन्होंने इस शर्त पर ये फिल्म साइन की थी कि इसमें बताए गए सभी हिस्टोरिकल इवेंट्स एकदम एक्यूरेट होने चाहिए।
फैक्ट नंबर पांच
जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि पैरामाउंट पिक्चर्स ने पहले जो बजट इस फिल्म के लिए अलॉट किया था उसे बाद में कट कर दिया था। पैरामाउंट ने फिल्म के कुल बजट में से 10 मिलियन डॉलर्स कम कर दिए थे। पैरामाउंट ने डायरेक्टर रॉबर्ट ज़ैमैकिस से फिल्म के कई वो सीन्स ना शूट करने के लिए भी कहा था जो उनके मुताबिक फिज़ूल थे। जैसे श्रिम्प बॉट वाला सीन और वियतनाम वॉर वाला सीन।
लेकिन जै़मैकिस ने इन सीन्स को शूट करने के लिए पैरामाउंट के मैनेजमेंट से कई दफा लड़ाई लड़ी। पैरामाउंट ने अपनी एक एग्ज़िक्यूटिव को फिल्म के सेट पर भी भेज दिया था ताकि वो वहां देखती रहे कि ज़ैमैकिंस कोई ऐसा सीन तो नहीं शूट कर रहे हैं जो पैरामाउंट ना चाहता हो। पैरामाउंट फिल्म की शूटिंग में टांग ना अड़ाए इसलिए रॉबर्ट ज़ैमैकिस और टॉम हैंक्स ने अपनी फीस लगभग छोड़ ही दी।
साथ ही पैरामाउंट से कह दिया कि वो फोरेस्ट का रनिंग सीक्वेंस शूट नहीं करेंगे। लेकिन चूंकि जैमैकिंस और हैंक्स दोनों को ही वो सीन फिल्म में चाहिए था तो उन्होंने चोरी छिपे फोरेस्ट का वो रनिंग सीक्वेंस शूट किया। वो भी टॉम के छोटे भाई जिम हैंक्स के साथ। एक वक्त ऐसा भी आया था जब काफी छिपाने के बाद भी पैरामाउंट को ये पता लग गया कि ज़ैमैकिस वो सीन शूट कर रहे हैं। लेकिन उस सीन की रॉ फुटेज देखने के बाद उन्होंने ये सीन शूट करने की परमिशन दे दी।
फैक्ट नंबर छह
टॉम हैंक्स जब वियतनाम से लौटने के बाद अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन आता है तो उस सीन में हमें एक रिपोर्टर भी नज़र आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वो रिपोर्टर कोई रियल एक्टर नहीं बल्कि एक टूरिस्ट था जो जॉर्जिया के अटलांटा शहर से वॉशिंगटन डीसी घूमने आया था।
इत्तेफाक से जिस दिन वॉशिंगटन में फोरेस्ट गम्प का वो सीन शूट हो रहा था तो वो अपनी पत्नी के साथ वहां मौजूद था। फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर ने उससे रिपोर्टर के उस छोटे से सीन के लिए कैमरे के सामने कुछ लाइन पढ़ने को कहा और वो मान गया।
फैक्ट नंबर सात
फिल्म में एक्टर गैरी सिनाइस लैफ्टिनेंट डैन टेयलर के रोल में नज़र आए हैं। वियतनाम वाले सीन में जब अमेरिकन ट्रूप्स पर अटैक होता है तो इस अटैक में कई सोल्जर्स मारे जाते हैं। लैफ्टिनेंट डैन टेयलर भी इस अटैक में बुरी तरह घायल हो जाते हैं। फोरेस्ट लैफ्टिनेंट डैन टेयलर को बचा तो लेता है।
लेकिन उनके पैर नहीं बच पाते और आखिरकार उन्हें काटना पड़ता है। फिल्म में गैरी सिनाइस के पैर कटे हुए दिखाने के लिए घुटने से नीचे उनके पैरों को एक नीले रंग के कपड़े से ढक दिया गया था और तब अपाहिज होने के बाद के इनके सीन्स शूट किए गए थे।
अपाहिज होने के बाद लैफ्टिनेंट डैन टेयलर जितने भी टेबल और दीवारों के आस पास मूवमेंट करते नज़र आते हैं वो सब नकली हैं और ग्राफिक्स के ज़रिए उन्हें सीन में इन्सर्ट किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर असली ऑबजेक्ट्स के साथ गैरी सिनाइस के ये सीन शूट किए जाते तो उनके पैर इन ऑब्जेक्ट्स से टकराते रहते और सीन सही से शूट हो ही नहीं पाते।
फैक्ट नंबर आठ
फिल्म की शुरुआत होती है उस सीन से जहां फोरेस्ट गम्प सड़क किनारे मौजूद एक बेंच पर बैठा है और अपने आस पास बैठने वालों को अपनी कहानी सुनाता है। ये बेंच वास्तव में जॉर्जिया के सवान्नहा इलाके के चिप्पेवा स्क्वायर में मौजूद थी। इस फिल्म को मिली ह्यूज सक्सेस के बाद इस बेंच को स्थानीय प्रशासन ने एक म्यूज़ियम में रखवा दिया था।
ऐसा इसलिए ताकि ये बेंच मौसम की मार से खराब ना हो। और ना ही इसे कोई चोरी करके ले जा सके। आज भी ये बेंच उस म्यूज़ियम में मौजूद है। साथ ही फिल्म की शुरुआत में उड़ता दिखा पंख भी सबसे पहले जिस चर्च पर गिरा था वो चर्च भी उस जगह से मात्र 100 यार्ड दूर है जहां फोरेस्ट गम्प अपनी बेंच पर बैठा था। और वो पंख असली नहीं बल्कि सीजीआई था।
फैक्ट नंबर नौ
फोरेस्ट गम्प का वो सीन जिसमें जैनी एक नाइट क्लब में बैठी गिटार पर गाना गा रही है उसमें एक्ट्रेस रोबिन राइट हमें न्यूड नज़र आती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीन के लिए रोबिन राइट सच में न्यूड हुई थी और उन्होंने अपने आप को केवल उस गिटार से ढका था। यानि ये कोई ग्राफिक नहीं था। साथ ही गाना भी रोबिन राइट ने खुद ही गाया था।
किसी दूसरे सिंगर की आवाज़ का इस्तेमाल इस सीन में नहीं किया गया था। एक और रोचक बात जो इस सीन से जुड़ी है वो ये कि इस सीन को शूट करते वक्त रोबिन राइट कोल्ड से काफी बीमार थी। लेकिन फिर भी उन्होंने इस सीन को शूट किया। और ये सीन बहुत शानदार तरीके से शूट भी हुआ था।
फैक्ट नंबर दस
फोरेस्ट गम्प में बेंजामिन बफोर्ड बब्बा फोरेस्ट का बैस्ट फ्रैंड था जो वियतनाम में मारा जाता है। ये रोल निभाया था एक्टर माइकैल्टी विलियमसन ने। इनसे पहले डायरेक्टर रॉबर्ट ज़ैमैकिस ने ये रोल डेविड एलन, आईस क्यूब और डेव चैपल को भी ऑफर किया था। लेकिन इन सब ने ये रोल ठुकरा दिया था। आइस क्यूब ने तो ये कहकर इस रोल को ठुकराया था कि वो एक इडियट का रोल नहीं करेंगे।
वहीं डेव चैपल को लगा था कि ये फिल्म चल ही नहीं पाएगी। इसलिए उन्होंने भी बब्बा का रोल ठुकरा दिया था। लेकिन जब फिल्म सुपरहिट रही और ऑस्कर्स में इस फिल्म ने झंडे गाड़ दिए तो डेव चैपल को ये रोल ठुकराने का बहुत अफसोस हुआ था। लेकिन फिर साल 1998 में आई फिल्म यूव गोट मेल में डेव चैपल ने टॉम हैंक के दोस्त का रोल ज़रूर किया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें