Avatar: The Way of Water से जुड़ी 10 बड़ी ही रोचक बातें जो हर किसी को जाननी चाहिए
Avatar: The Way of Water का ट्रेलर रिलीज़्ड हो चुका है और आई एम श्योर आपने वो ट्रेलर अब तक देख भी लिया होगा। अवतार फ्रैंचायज़ी की पहली फिल्म के 14 साल बाद दूसरी फिल्म आ रही है। और ज़ाहिर है इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्सायटमेंट काफी ज़्यादा बढ़ चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर हैं जेम्स कैमरून और अगर आप जेम्स कैमरून की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको ये तो पता ही होगा कि उनकी फिल्मों में विज़ुअल इफैक्ट्स पर कितना काम किया जाता है।
![]() |
Avatar: The Way of Water 10 Facts - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको Avatar: The Way of Water से जुड़ी कुछ बड़ी ही दिलचस्प बातें बताएगा। Avatar: The Way of Water की ये बातें यकीनन आपको भी पसंद आएंगी। तो बिना देर किए ये सफर शुरू करते हैं।
01- 16 दिसंबर 2022 को रिलीज़ होगी Avatar: The Way of Water
अवतार सीरीज़ की पहली फिल्म के लगभग 14 साल बाद Avatar: The Way of Water आखिरकार 16 दिसंबर 2022 को रिलीज़ हो रही है। कई वजहों के चलते ये फिल्म इतनी देर से रिलीज़ हो रही है। फिल्म का शूटिंग शेड्यूल कई दफा कैंसिल हुआ।
इतना ही नहीं, कोविड 19 के चलते भी इस फिल्म की रिलीज़ को डिले करना पड़ा था। साथ ही फिल्मिंग टैक्नोलॉजी को अपग्रेड भी कराया गया था जिसके चलते ये फिल्म इतनी ज़्यादा लेट हो गई थी।
02- पहली फिल्म से भी ज़्यादा है इस फिल्म का बजट
2009 में आई अवतार सीरीज़ की पहली फिल्म का बजट था 237 मिलियन डॉलर्स। और Avatar: The Way of Water का कुल बजट है 250 मिलियन डॉलर्स। यानि ये वाली अवतार पहली वाली अवतार से बजट के मामले में आगे निकल गई है। और निकलेगी भी क्यों नहीं?
इस फिल्म को फिल्माने में जेम्स कैमरून ने सबसे शानदार टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। साथ ही हर तरह की ज़रूरी चीज़ का ध्यान भी रखा गया है। जहां पहली अवतार ने वर्ल्ड वाइड 2.5 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी तो वहीं अब देखना ये है कि अवतार वे ऑफ वॉटर पहली अवतार का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
03- जेम्स कैमरून ने खुद बनाया अवतार 2 के लिए कैमरा
अवतार प्रोजेक्ट के लिए जेम्स कैमरून कितने पैशनेट हैं इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगाइए कि जेम्स हर इक्विपमेंट एकदम परफेक्ट कंडीशन में चाहते थे। कैमरून की प्रोडक्शन कंपनी लाइटस्टोर्म एंटरटेनमेंट ने अवतार के लिए सोनी के साथ मिलकर एक बिल्कुल नई तकनीक से लैस कैमरा डेवलप किया था।
यूं तो इस कैमरे का नाम है सोनी वेनिस। लेकिन सोनी ने खुद ही इस कैमरे को कैमरून का कैमरा कहा है। और इसी कैमरे से अवतार 2 के ज़्यादातर सीन्स को शूट किया गया है। यही कैमरा सोनी का पहला फुल फ्रेम डिजिटल मोशन पिक्चर कैमरा है।
04- फैमिली फोकस्ड है अवतार 2 की कहानी
अवतार 2 कहानी पहली फिल्म से 15 साले आगे जंप करती है। इस वक्त तक जैक सुली नावियों का चीफ बन चुका है और नेयतीरी मुख्य पुजारन बन चुकी है। फिल्म में जैक और नेयतीरी अपने कबीले की रक्षा के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। और चुंकी अब ये दोनों माता-पिता भी बन चुके हैं तो अपने बच्चों के भविष्य की फिक्र भी इन दोनों को हमेशा रहती है।
05- अवतार के और भी कई सीक्वेल्स होंगे
अवतार के सभी फैंस को ये जानकर बहुत खुशी मिलेगी कि डायरेक्टर जेम्स कैमरून अवतार 2 के बाद और भी सीक्वेल्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि जेम्स कैमरून अवतार सीरीज़ की पांच फिल्में बनाएंगे और अवतार 5 साल 2028 में रिलीज़ की जाएगी।
यानि अवतार 3 और 4 हमें और भी जल्दी देखने को मिलेंगी। कहा जा रहा है कि जेम्स कैमरून अवतार थ्री को साल 2024 में और अवतार 4 को 2026 में रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
06- अवतार के सभी सीक्वेल्स लिखे जाने शुरू हो चुके हैं
जेम्स कैमरून अवतार के सीक्वेल्स को लेकर काफी सीरीयस हैं। यही वजह है कि उन्होंने इन सीक्वेल्स की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू भी कर दिया है। कैमरून ने जोश फ्राइडमैन, रिक जाफ्फा, अमांडा सिल्वर और शेन सैलर्नो जैसे टैलेटेंड राइटर्स की टीम को इस काम के लिए हायर किया है। इनके अलावा कई सपोर्टिंग राइटर्स को भी हायर किया है जो स्क्रिप्टिंग में हैल्प करने वाले हैं।
07- ज़्यादातर स्टार्स की वापसी हो रही है
अवतार 2 में अवतार 1 के लगभग सभी बड़े स्टार्स फिर से नज़र आने वाले हैं। ज़ो साल्डाना और सैम वर्थिंगटन अपने रोल्स में ही नज़र आने वाले हैं। और कहा जा रहा है कि जेम्स कैमरून की प्लानिंग है कि ये दोनों कलाकार अवतार के आने वाले सभी पार्ट्स में भी नज़र आएं।
सीरीज़ की पहली फिल्म में मेन विलेन के रोल में दिखे और आखिर में मारे जाने वाले एक्टर स्टीफन लैंग एक नए किरदार में अवतार 2 में दिखेंगे। और इनके बारे में भी खबर यही है कि ये भी अवतार के सभी सीक्वेल्स में किसी ना किसी कैरेक्टर में नज़र आ जाएंगे। वहीं पहले पार्ट में डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टीन के कैरेक्टर में दिखी एक्ट्रेस सिगोर्नी वीवर भी एक नए कैरेक्टर में अवतार 2 में दिखेंगी।
08- कुछ नए कलाकार भी नज़र आएंगे
अवतार 2 में कुछ नए कलाकार भी हमें नज़र आने वाले हैं। और बताया जा रहा है कि ये नए कलाकार अवतार के बाकी सीक्वेल्स में भी हमें दिखाई दे सकते हैं। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि फास्ट एंड फ्यूरियस फेम विन डीज़ल भी अवतार के सीक्वेल्स में दिखेंगे।
हालांकि ये पता नहीं चल पा रहा है कि ये खबर सच है या नहीं। और ना ही ये हमें पता चल पाया है कि विन डीज़ल अवतार 2 में भी नज़र आएंगे या नहीं। एक्ट्रेस मिशेल येओ अवतार 2 में नज़र आने वाली हैं। साथ ही टाइटैनिक फेम केट विंसलेट भी अवतार 2 में एक्टिंग करती दिखने वाली हैं।
09- फिल्म की ज़्यादातर कहानी अंडरवॉटर चलेगी
जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर होता है। Avatar: The Way of Water की ज़्यादातर कहानी पानी के नीचे की है। इसलिए अवतार 2 की शूटिंग का ज़्यादातर हिस्सा पानी के नीचे शूट हुआ है। और इसके लिए कड़ी मेहनत भी की गई है।
फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने तो अपनी स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया ही है। साथ ही एक्टर्स ने भी फिल्म के लिए पानी के नीचे दिल लगाकर शूटिंग की है। जेम्स कैमरून ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक बिल्कुल नई अंडरवॉटर मॉशन कैप्टर टैक्नोलॉजी अवतार के लिए डिज़ाइन की है।
कहा जा रहा है कि अवतार के आने वाले सभी सीक्वेल्स की शूटिंग इसी टैक्नोलॉजी की मदद से की जाएगी। इसका मतलब है कि अवतार के आने वाले सीक्वेल्स में भी पानी के नीचे की दुनिया को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।
10- फिल्म के सभी एक्टर्स को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई गई
चूंकि अवतार 2 के 90 प्रतिशत सीन्स पानी के नीचे की दुनिया के हैं तो जेम्स कैमरून ने फिल्म के सभी मेन एक्टर्स को फ्री डाइविंग की ट्रेनिंग दिलाई थी। इसमें सभी एक्टर्स को काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा था।
चूंकि स्कूबा डाइविंग के दौरान कुछ इक्वीपमेंट्स पहनने पड़ते हैं और अगर एक्टर्स उन इक्वीपमेंट्स को पहनकर फिल्म की शूटिंग करते तो फिर परेशानी सामने आती तो इसलिए जेम्स कैमरून ने सभी एक्टर्स को फ्री डाइविंग ट्रेनिंग के लिए भेजा था।
केट विंसलेट ने को कई दफा साढ़े सात मिनट तक सांस रोक कर अपने सीन्स को शूट किया था। और चूंकि डायरेक्टर कैमरून ने इन एक्टर्स के अंडर वॉटर सीन्स को कैमरे में खुद ही कैद किया था तो उन्होंने भी फ्री डाइविंग की ट्रेनिंग ली थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें