Gol Maal 1979 Trivia | गोलमाल फिल्म के 10 unknown Facts जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे

Gol Maal 1979 Trivia. 20 अप्रैल 1979 में रिलीज़ हुई गोलमाल फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार की जाती है। गोलमाल ने बॉलीवुड में सिचुएशनल कॉमेडी फिल्मों के लिए कई नए आयाम स्थापित किए। 

फिल्म की कहानी, फिल्म के गीत और फिल्म का डायरेक्शन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल माने जाते हैं। गोलमाल को डायरेक्ट किया था ऋषिकेश मुखर्जी ने। फिल्म के डायलॉग लिखे थे राही मासूम रज़ा ने और इस फिल्म का म्यूज़िक दिया था आरडी बर्मन ने।

Gol-Maal-1979-Trivia
Gol Maal 1979 Trivia - Photo: Social Media

फिल्म में कुल चार गीत थे जिन्हें लिखा था गुलज़ार ने। फिल्म के गीत "आने वाला पल" के लिए गुलज़ार को 27वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया था। 

वहीं फिल्म के हीरो अमोल पालेकर को बेस्ट एक्टर और उत्पल दत्त को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

Meerut Manthan पर आज आप जानेंगे पुरानी गोलमाल फिल्म और इसकी मेकिंग से जुड़ी कुछ रोचक और अनसुनी कहानियां। हमें पूरा यकीन है कि आपको गोलमाल फिल्म की ये कहानियां ज़रूर पसंद आएंगी। Gol Maal 1979 Trivia.

ये भी पढ़ें: Nagin 1976 Hindi Trivia | नागिन फिल्म की चौदह अनसुनी कहानियां | 14 Unknown Facts

पहली कहानी

गोलमाल फिल्म की पूरी शूटिंग महज़ 40 दिनों में कंप्लीट कर ली गई थी। डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने ये फिल्म मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद अपने बंगले में ही शूट कर ली थी। 

भवानी प्रसाद का घर, भवानी प्रसाद का ऑफिस, ये सब जगहें ऋषिकेश मुखर्जी के बंगले के अंदर ही फिल्मा लिए गए थे। 

Amol-Palekar-and-Utpal-Dutt-in-Golmaal-1979
Amol Palekar and Utpal Dutt in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

इतना ही नहीं, फिल्म के हीरो राम प्रसाद दशरथ प्रसाद शर्मा के घर का दृश्य जो आपने फिल्म में देखा होगा, वो भी ऋषिकेश मुखर्जी के बंगले का ही एक हिस्सा था। 

ऋषिकेश मुखर्जी को ये फिल्म बनाने का आइडिया कांचा मीठा नाम की एक बंगाली फिल्म से मिला था। 

उस फिल्म में भी हीरो को एक झूठ छिपाने के लिए कई-कई झूठ बोलने पड़ते हैं और वो कई मुश्किलों में फंसता चला जाता है।

दूसरी कहानी

गोलमाल में एक सीन है जिसमें राम प्रसाद अपने एक्टर दोस्त देवेन वर्मा के पास कुर्ता-पजामा मांगने जाते हैं। उस सीन में हमें अमिताभ बच्चन भी एक कैमियो में नज़र आते हैं। 

फिल्म में अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के तौर पर ही दिखाया भी जाता है और वो एक फिल्म की शूटिंग भी करते नज़र आते हैं। 

Gol-Maal-1979-Trivia
Deven Verma and Amol Palekar in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

गोलमाल में अमिताभ बच्चन जो सीन शूट करते दिखाई देते हैं वो असलियत में भी उनकी एक फिल्म में हमें दिखाई दिया था। 

ये फिल्म थी साल 1979 में ही रिलीज़ हुई जुर्माना जिसमें अमिताभ के अपोज़िट राखी नज़र आई थी। और इस फिल्म के डायरेक्टर भी ऋषिकेश मुखर्जी ही थे। 

Amitabh-Bachchan-in-Golmaal-1979
Photo: Social Media

गोलमाल फिल्म की शूटिंग इतने आराम से चल रही थी कि ऋषिकेश मुखर्जी उन दिनों जुर्माना फिल्म की शूटिंग भी गोलमाल फिल्म के साथ कंप्लीट कर रहे थे। 

साल 2012 में जब रोहित शेट्टी ने बोल बच्चन नाम से गोलमाल फिल्म का रीमेक बनाया था तो इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन ने एक कैमियो किया था।

तीसरी कहानी

गोलमाल फिल्म में अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी अमोल पालेकर के अपोज़िट नज़र आई थी। फिल्म में बिंदिया गोस्वामी के कैरेक्टर का नाम था उर्मिला शंकर। वो उर्मिला ट्रेडर्स के मालिक भवानी शंकर यानि उत्पल दत्त की बेटी थी।

भवानी शंकर के ऑफिस में काम करने वाले अकाउंटेंट राम प्रसाद दशरथ प्रसाद शर्मा के भाई लक्ष्मण प्रसाद दशरथ प्रसाद शर्मा से उर्मिला प्यार करती है। 

Bindiya-Goswami-with-Utpal-Dutt-in-Golmaal-1979
Bindiya Goswami with Utpal Dutt in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

लेकिन उर्मिला के पिता भवानी शंकर लक्ष्मण प्रसाद को सख्त नापसंद करते हैं। जबकी लक्ष्मण प्रसाद का भाई राम प्रसाद यानि उनका अकाउंटेंट उनकी नज़रों में हीरा है। 

यहां ये बात जानने लायक है कि बिंदिया गोस्वामी इस रोल के लिए ऋषिकेश मुखर्जी की पहली पसंद नहीं थी। ऋषिकेश दा पहले रेखा को इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। 

Amol-Palekar-and-Bindiya-Goswami-in-Golmaal-1979
Amol Palekar and Bindiya Goswami in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

लेकिन एक दिन उन्हें अहसास हुआ कि रेखा एक सशक्त अभिनेत्री हैं और गोलमाल में उनके लिए बहुत कुछ करने के लिए नहीं है। 

तब ऋषिकेश दा ने रेखा को फिल्म में लेने का आइडिया ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह न्यूकमर बिंदिया गोस्वामी को इस फिल्म में चांस दिया। हालांकि गोलमाल में रेखा एक कैमियो रोल में नज़र आई थी।

चौथी कहानी

गोलमाल फिल्म में भवानी शंकर के बंगले का नाम बिंदिया है। इस बात का पता हमें उस वक्त चलता है जब उत्पल दत्त यानि भवानी शंकर अमोल पालेकर यानि राम प्रसाद का झूठ पकड़ लेता है और राम प्रसाद को पकड़ने के लिए अपनी कार उसके पीछे दौड़ा देता है। 

Gol-Maal-1979-Trivia
Bindiya Goswami and Amol Palekar in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

तो जिस वक्त भवानी शंकर बंगले से अपनी कार निकालता है, उस वक्त हमें उनके बंगले का नाम दिखाई देता है। 

और इत्तेफाक से फिल्म में अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी ने उनकी बेटी का रोल निभाया है। हालांकि गोलमाल में बिंदिया गोस्वामी के कैरेक्टर का नाम बिंदिया नहीं, उर्मिला है।

पांचवी कहानी

गोलमाल फिल्म जिस वक्त रिलीज़ हुई थी उस वक्त भारत में एक्शन फिल्में जमकर रिलीज़ हो रही थी। लेकिन गोलमाल फिल्म की हल्की-फुल्की मज़ेदार कहानी ने दर्शकों को एक अलग टेस्ट दिया।

चूंकि फिल्म में कोई एक्शन सीक्वेंस था ही नहीं तो इस फिल्म का बजट भी उन एक्शन फिल्मों से एकदम आधा ही था। 

Amol-Palekar-and-Bindiya-Goswami-in-Golmaal-1979
Amol Palekar and Bindiya Goswami in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

फिल्म के बजट में और ज़्यादा बचत उस वक्त भी हो गई थी जब ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म के सभी कलाकारों से कहा कि वो अपने घर के कपड़े पहनकर ही शूटिंग पर आएं। 

हालांकि ऋषिकेश मुखर्जी ने पैसों की कमी की वजह से ऐसा नहीं किया था। बल्कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था ताकि सभी कलाकार फिल्म की कहानी के मुताबिक एकदम रियलिस्टिक लगें।

फिल्म में अभिनेता देवेन वर्मा जिस फिएट कार में नज़र आए थे वो उनकी खुद की कार थी।

छठी कहानी

गोलमाल फिल्म जब सुपरहिट हो गई तो इसके कई रीमेक भी बनाए गए थे। सन 1981 में थिल्लू मुल्लू नाम से तमिल भाषा में गोलमाल फिल्म का पहला रीमेक बना था जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत नज़र आए थे। 

सन 1988 में सिंहली भाषा में रासा रहासक नाम से गोलमाल फिल्म का रीमेक बनाया गया था। ये फिल्म श्रीलंका में रिलीज़ हुई थी। 

फिर 1990 में गोलमाल फिल्म का रीमेक बना कन्नड़ भाषा में जिसका नाम था आसेगोब्बा मीसेगोब्बा। 

सन 1995 में मलयालम भाषा में सिम्हावलन मेनन नाम से गोलमाल फिल्म का रीमेक बनाया गया। फिर साल 2013 में तमिल में ही थिल्लू मुल्लू नाम से ही एक बार फिर से गोलमाल का रीमेक बनाया गया था।

सातवीं कहानी

गोलमाल फिल्म की ज़बरदस्त कामयाबी का आलम ये रहा कि सालों बाद तक हिंदी सिनेमा में भी इस फिल्म से प्रभावित कई कैरेक्टर्स और कहानियां हमें समय-समय पर नज़र आती रही हैं। 

जैसे फिल्म कुली में गोविंदा ने कुछ-कुछ ऐसा ही रोल निभाया था जैसा कि अमोल पालेकर ने गोलमाल में निभाया था। 

Amol-Palekar-Gol-Maal-1979-Trivia
Actor Amol Palekar in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

वहीं शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में भी हमें गोलमाल का तड़का देखने को मिला था। बॉबी देओल की फिल्म चोर मचाए शोर की कहानी तो बहुत हद तक गोलमाल से ही मिलती-जुलती थी। 

वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म बोल बच्चन को तो गोलमाल का रीमेक ही कहना चाहिए। हालांकि बोल बच्चन बुरी तरह फ्लॉप भी रही थी। रोहित शेट्टी ने तो गोलमाल नाम से फिल्मों की एक पूरी सीरीज़ ही बना दी जो काफी सक्सेसफुल भी रही थी।

आठवीं कहानी

गोलमाल फिल्म का टाइटल सॉन्ग गोलमाल है भई सब गोलमाल है आज तक लोगों को पसंद आता है। इस सॉन्ग को खुद आरडी बर्मन ने गाया था। और उनका साथ दिया था उनके असिस्टेंट सपन चक्रवर्ती ने। 

Actress-Bindiya-Goswami-in-Golmaal-1979
Bindiya Goswami in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की कल्ट क्लासिक कॉमेडी हेरा फेरी में गोलमाल फिल्म का टाइटल सॉन्ग कई दफा सुनाई देता है। 

साथ ही The Guadaloops नाम के एक Spanish Band ने भी Gol Maal के Title Songe को अपनी Internatiional Album "Desired in 3 World" के सॉन्ग Stonned में सैम्पल किया था।

नौंवी कहानी

अमिताभ बच्चन और रेखा के अलावा गोलमाल फिल्म में ज़ीनत अमान ने भी एक कैमियो किया था। और साथ ही अरुणा ईरानी भी गोलमाल फिल्म में हमें एक छोटे से रोल में नज़र आई थी। 

इनके अलावा गोलमाल फिल्म में केस्टो मुखर्जी ने भी एक गेस्ट अपीयरेंस किया था। वो फिल्म में एक शराबी के रोल में दिखे थे। 

Amol-Palekar-in-Golmaal-1979
Amol Palekar in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

दिग्गज एक्टर रहे ओम प्रकाश भी पुलिस इंस्पैक्टर के एक छोटे से किरदार में हमें दिखे थे। और ये किरदार भी एक तरह से गेस्ट अपीयरेंस ही था। 

अभिनेता अंजन श्रीवास्तव ने भी गोलमाल फिल्म में पुलिस ऑफिसर शर्मा का एक छोटा रोल निभाया था। और कहना चाहिए कि वो भी एक तरह का गेस्ट अपीयरेंस ही था।

दसवीं कहानी

कहा जाता है कि गोलमाल फिल्म के लिए ऋषिकेश मुखर्जी की पहली पसंद धर्मेंद्र थे। ऋषिकेश मुखर्जी ने जब धर्मेंद्र को ये फिल्म ऑफर की थी तो उन्हें इसकी कहानी काफी पसंद आई थी और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भर दी थी। 

Deven-Verma-in-Golmaal-1979
Deven Verma in Golmaal 1979 - Photo Courtesy: Cinestaan

लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से धर्मेंद्र ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया। और आखिरकार ये फिल्म अमोल पालेकर के खाते में चली गई। इस फिल्म के बाद अमोल पालेकर को आम आदमी का हीरो कहा जाने लगा था।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography