Nagin 1976 Hindi Trivia | नागिन फिल्म की चौदह अनसुनी कहानियां | 14 Unknown Facts

Nagin 1976 Hindi Trivia. साल 1976 में रिलीज़ हुई नागिन कई मायनों में हिंदी सिनेमा जगत की माइल स्टोन मूवी है। इच्छाधारी नाग नागिन के कॉन्सेप्ट पर बनने वाली ये पहली मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक थी जिसने इतनी बड़ी सफलता हासिल की थी। 

Nagin-1976-Hindi-Trivia
Nagin 1976 Hindi Trivia

फिल्म के डायरेक्टर थे राजकुमार कोहली और इसमें सुनील दत्त, फिरोज़ खान, जितेंद्र, संजय खान, रेखा, मुमताज़, कबीर बेदी, विनोद मेहरा, रीना रॉय, अनिल धवन, योगिता बाली, प्रेमा नारायण, रंजीत, प्रेमनाथ, अरुणा ईरानी, जगदीप, टुन टुन, सुलोचना लाटकर और अनिता गुहा जैसे सितारे थे। फिल्म में कुल छह गाने थे जिन्हें वर्मा मलिक ने लिखा था और संगीत दिया था लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने।

Meerut Manthan पर आज आप देखेंगे नागिन की मेकिंग से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां। और Meerut Manthan को पूरा यकीन है कि आपको भी ये कहानियां ज़रूर पसंद आएंगी। Nagin 1976 Hindi Trivia.

पहली कहानी

हम अक्सर ये सुनते रहते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में हॉलीवुड फिल्मों के म्यूज़िक को इस्तेमाल किया गया है। कई दफा हिंदी फिल्मों के सीन्स के बैकग्राउंड में हमने कई मशहूर अंग्रेजी गाने सुने हैं। 

लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल भारतीय फिल्मों में ही अंग्रेजी गाने बैकग्राउंड में चलाए जाते हैं। अंग्रेज भी अपनी फिल्मों में हमारे मशहूर गाने बैकग्राउंड में खूब चलाते हैं। 

Eternal-Sunshine-of-the-Spotless-Mind
Eternal Sunshine of the Spotless Mind(2004) - Photo: Social Media

ऐसी ही एक फिल्म है साल 2004 में आई Eternal Sunshine of the Spotless Mind जिसमें Nagin फिल्म के Tital Track "Tere Sang Pyar Main" हमें सुनाई देता है। 

इस फिल्म में तो और भी कई सारे हिंदी सॉन्ग्स का इस्तेमाल किया गया है। इस हॉलीवुड फिल्म में जिम कैरी और केट विंसलेट मुख्य भूमिकाओं में हैं।

दूसरी कहानी

नागिन की कहानी लिखी थी राजिंदर सिंह आतिश ने। और इस फिल्म के डायलॉग लिखे थे इंदर राज आनंद ने। जबकी फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था चरणदास शोख और जग्गी रामपाल ने। लेकिन नागिन फिल्म की कहानी साल 1968 में रिलीज़ हुई फ्रेंच फिल्म द ब्राइड वॉर ब्लैक से प्रेरित होकर लिखी गई थी। 

Jagdeep-in-Nagin-1976
Nagin 1976 Hindi Trivia - Photo Courtesy: Cinestaan

ये वास्तव में फ्रेंच भाषा में बनी फिल्म थी जिसे अंग्रेजी में "The Bride Wore Black" नाम से रिलीज़ किया गया था। लेखक राजिंदर सिंह आतिश ने इसी फिल्म को देखने के बाद हिंदी में ये कहानी लिखी थी। और इसमें उन्होंने नागिन का ऑल टाइम हिट तड़का लगा दिया जो अल्टीमेटली सुपरहिट होना ही था। 

Feroz-Khan-and-Sunil-Dutt-in-Nagin-1976
Feroz Khan and Sunil Dutt in Nagin 1976 - Photo Courtesy: Cinestaan

साल 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म फैसला "मैं करूंगी" भी" द ब्राइड वोर ब्लैक" का ही हिंदी रीमेक थी। वहीं, 1971 में रिलीज़ हुई "She Killed in Ecstacy" नाम की एक स्पेनिश फिल्म से भी नागिन फिल्म की कहानी काफी हद तक प्रेरित थी।

तीसरी कहानी

साल 1981 में राज कुमार कोहली ने नागिन फिल्म का एक सीक्वेल बनाने की घोषणा की थी। इस फिल्म के लिए कोहली ने "लौट आई नागिन" नाम का ऐलान भी कर दिया था। 

शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, रीना रॉय, रंजीता, राकेश रोशन और कुमार गौरव जैसे कलाकारों को इस फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया था। लेकिन ये फिल्म कभी नहीं बन पाई। 

Jitendra-and-Reena-Roy-in-Nagin-1976
Jitendra and Reena Roy in Nagin 1976 - Photo: Social Media

कुछ ऐसा ही राज कुमार कोहली की फिल्म जानी दुश्मन के साथ भी हुआ था। उन्होंने जानी दुश्मन का सीक्वेल बनाने की घोषणा भी की थी और उस दौर के कई बड़े नामों को साइन भी कर लिया था। लेकिन वो फिल्म भी कभी नहीं बन सकी थी। 

Reena-Roy-and-Jitendra-in-Nagin-1976
Reena Roy and Jitendra in Nagin 1976 - Photo: Social Media

हालांकि साल 2002 में राज कुमार कोहली ने जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी नाम से एक फिल्म ज़रूर बनाई थी जिसमें उन्होंने अपने बेटे अरमान कोहली को लीड रोल में लिया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिज़ास्टर साबित हुई थी।

चौथी कहानी

नागिन में 70 के दशक के कई बड़े सितारे एक साथ काम कर रहे थे। उस ज़माने में इतने सारे स्टार्स को एक साथ साइन करना कोई आसान काम नहीं था। लेकिन राज कुमार कोहली ने भारी भरकम रकम खर्च करके ये कारनामा कर दिखाया। 

Nagin-Movie-1976-Actors
Nagin(1976) Movie Actors - Photo Courtesy: IMDB

नागिन ज़बरदस्त हिट साबित हुई। इसके बाद कुछ ऐसा ही कारनामा राज कुमार कोहली ने साल 1979 में भी किया था जब अपनी फिल्म जानी दुश्मन में उन्होंने ढेर सारे स्टार्स को कास्ट किया था। और जानी दुश्मन भी सुपरहिट रही थी।

पांचवी कहानी

नागिन रीना रॉय की पहली मेजर हिट फिल्म है। यूं तो रीना रॉय का करियर साल 1972 में आई ज़रूरत फिल्म से शुरू हो गया था। नागिन से पहले रीना रॉय उमर कैद(1975), वरदान(1975), गूंज(1974), मदहोश(1974), जंगल में मंगल(1972), जैसे को तैसा(1973), ज़ख्मी(1975) और बारूद(1976) जैसी लगभग 15 फिल्मों में काम कर चुकी थी। 

Reena-Roy-in-Nagin-1976
Reena Roy in Nagin(1976) - Photo Courtesy: Cinestaan

लेकिन नागिन जैसी कामयाबी उन्हें पहले नहीं मिल पाई थी। और ये फिल्म रीना रॉय के करियर के लिए टर्निंग पॉइन्ट भी साबित हुई थी। जिस वक्त रीना रॉय ने नागिन में काम किया था उस वक्त उनकी उम्र कुल 21 साल थी। 

Reena-Roy-in-Nagin-1976
Reena Roy in Nagin(1976) - Photo Courtesy: Cinestaan

सुनील दत्त और जितेंद्र जैसे कलाकारों ने रीना रॉय का नाम राज कुमार कोहली को रिकमेंड किया था। इसके बाद तो राज कुमार कोहली और रीना रॉय की बॉन्डिंग कुछ ऐसी बनी कि फिल्मों से रिटायर होने से पहले राज कुमार कोहली की लगभग हर फिल्म में रीना रॉय ने काम किया था।

छठी कहानी

नागिन में एक्ट्रेस मुमताज़ ने भी काम किया था। फिल्म में वो राज यानि फिरोज़ खान की फियांसे राजकुमारी के किरदार में दिखी हैं। नागिन फिल्म जब शुरू होती है तो इसके क्रेडिट्स में इसे मुमताज़ की लास्ट फिल्म बताया गया है। 

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। नागिन के बाद मुमताज़ ने आईना नाम की एक फिल्म में भी काम किया था जो कि साल 1977 में रिलीज़ हुई थी। 

Actress-Mumtaz-in-Nagin-1976
Actress Mumtaz in Nagin(1976) - Photo Courtesy: Cinestaan

आईना के बाद ही मुमताज़ ने मयूर वाधवानी से शादी कर ली थी और फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर वो पति संग लंदन सेटल्ड हो गई थी। 

हालांकि आईना भी मुमताज़ की आखिरी फिल्म नहीं थी। साल 1990 में आई फिल्म आंधियां मुमताज़ की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में मुमताज़ के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने काम किया था।

सातवीं कहानी

नागिन फिल्म में संजय खान के कैरेक्टर का नाम सूरज है। फिल्म में सूरज की एक बेटी भी है। आपको जानकर हैरत होगी कि नागिन फिल्म सूरज की बेटी का रोल निभाया है मास्टर बिट्टू ने जो कि 70 और 80 के दशक के एक बहुत पॉप्युलर चाइल्ड आर्टिस्ट हैं और लड़का हैं। 

Child-Actor-Master-Bittoo-in-Nagin-1976
Child Actor Master Bittoo in Nagin(1976) - Photo: Social Media

इसके अलावा नागिन ही पहली ऐसी फिल्म है जिसके क्रेडिट्स में संजय खान का पूरा नाम लिखा गया है। नागिन से पहले संजय खान ने जिन फिल्मों में काम किया है उन सभी के क्रेडिट्स में उनका नाम केवल संजय लिखा गया था।

आठवीं कहानी

नागिन फिल्म में रेखा के कैरेक्टर का नाम सुनीता है और सुनीता विजय यानि सुनील दत्त की फियांसे है। नागिन फिल्म के लिए जब पहली दफा रेखा को राज कुमार कोहली ने अप्रोच किया था, उस वक्त वो रेखा को नागिन के रोल के लिए साइन करना चाहते थे। 

Rekha-in-Nagin-1976
Rekha in Nagin(1976) - Photo Courtesy: Cinestaan

लेकिन रेखा ने नागिन का रोल निभाने से मना कर दिया। हालांकि वो इस फिल्म में काम ज़रूर करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने राज कुमार कोहली से सुनील दत्त की फियांसे का कैरेक्टर निभाने की बात कही। राज कुमार कोहली ने रेखा को वो कैरेक्टर दे भी दिया। 

Rekha-in-Nagin-1976
Rekha in Nagin(1976) - Photo: Social Media

दरअसल, सुनील दत्त फिल्म के लीड हीरो थे और कहानी के मुताबिक आखिर में वही ज़िंदा बचते हैं। इसलिए रेखा ने सुनील दत्त के अपोज़िट वाले कैरेक्टर की डिमांड की थी। 

लेकिन जब नागिन रिलीज़ हुई और ज़बरदस्त हिट साबित हुई तो रेखा को नागिन का रोल छोड़ने के अपने फैसले पर बहुत अफसोस हुआ था।

नौंवी कहानी

नागिन फिल्म की लॉन्चिंग में राज कुमार कोहली ने ऐलान किया था कि रीना रॉय के अपोज़िट वो फिल्म इंडस्ट्री के पांच बड़े विलेन को साइन करेंगे। उसी वक्त से इस फिल्म की चर्चा शुरू हो गई थी। 

लेकिन बाद में राज कुमार कोहली ने ये आइडिया ड्रॉप कर दिया और उन्होंने फिल्म में पांच विलेन की जगह पांच बड़े हीरो को साइन किया। 

Nagin-1976-Actors
Nagin(1976) Actors - Photo: IMDB

ये हीरो थे सुनील दत्त, फिरोज़ खान, संजय खान, विनोद मेहरा और कबीर बेदी। और जब ये खबर बाहर निकली तो नागिन फिल्म को लेकर हर किसी की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई। यही वजह है कि नागिन की रिलीज़ के बाद कई दिनों तक इसके सभी शोज़ हाउसफुल चलते रहे।

दसवीं कहानी

ये जानकर आपको बहुत ज़्यादा हैरानी होगी कि नागिन फिल्म को सायरा बानो को भी ऑफर किया गया था। डायरेक्टर राज कुमार कोहली ने सायरा बानो को नागिन का कैरेक्टर ही ऑफर किया था। सायरा बानो को फिल्म की कहानी बड़ी पसंद भी आई थी। 

Saira-Banu
Saira Banu - Photo: Pinterest

लेकिन उन्होंने ये कहकर नागिन में काम करने से इन्कार कर दिया था कि अपने करियर के आखिरी वक्त पर वो कोई निगेटिव किरादार नहीं करना चाहती हैं। और इस तरह सायरा बानो ने नागिन फिल्म छोड़ दी। हालांकि सायरा बानो को बाद में नागिन फिल्म छोड़ने का बहुत अफसोस हुआ था। 

Neetu-Singh
Neetu Singh - Photo: Social Media

राज कुमार कोहली ने नीतू सिंह को भी नागिन का रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने भी ये रोल ठुकरा दिया था। जबकी योगिता बाली को भी इस करेक्टर के लिए अप्रोच किया गया था। 

लेकिन योगिता बाली ने ये कहकर इस किरदार को निभाने से मना कर दिया कि इसे निभाया तो करियर ही खत्म हो जाएगा।

11वीं कहानी

नागिन फिल्म में जितेंद्र ने नाग का रोल निभाया था। नागिन रिलीज़ होने के बाद जितेंद्र ने कई दफा कहा भी था कि नागिन में उनका रोल एवरेज था। 

लेकिन चूंकि राज कुमार कोहली से उनके बढ़िया ताल्लुकात थे तो उन्हीं ताल्लुकातों का ख्याल करते हुए ही उन्होंने नाग का वो रोल निभाया था। 

Jitendra-as-Nag-in-Nagin-1976
Jitendra as Nag in Nagin(1976) - Photo: Social Media

हालांकि कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि राज कुमार कोहली ने पहले जितेंद्र को किरन का रोल ऑफर किया था जो अभिनेता अनिल धवन ने निभाया था। 

लेकिन जितेंद्र को कहीं से पता चल गया था कि किरन के कैरेक्टर को फिल्म के बाकी हीरोज़ से काफी कम फुटेज दी गई है। इसलिए उन्होंने किरण का वो कैरेक्टर निभाने से मना कर दिया। 

Jitendra-and-Reena-Roy-as-Nag-Nagin
Jitendra and Reena Roy as Nag Nagin - Photo: Social Media

नागिन फिल्म में केवल कबीर बेदी का निभाया उदय नाम का कैरेक्टर ही इकलौता ऐसा कैरेक्टर है जिसे अनिल धवन के निभाए किरण नाम के कैरेक्टर से भी कम फुटेज दी गई है। 

राज कुमार कोहली ने उदय के रोल के लिए भी पहले राकेश रोशन को अप्रोच किया था। लेकिन राकेश संग उनकी बात ना बन सकी। और आखिरकार ये रोल कबीर बेदी को मिल गया।

12वीं कहानी

नागिन फिल्म में उदय यानि कबीर बेदी के अपोज़िट एक्ट्रेस नीलम मेहरा नज़र आई थी। फिल्म में नीलम मेहरा के कैरेक्टर का नाम शीला है जो उदय की पत्नी है। 

ये किरदार काफी बोल्ड है और नीलम मेहरा ने इस किरदार में काफी एक्सपोज़र भी किया है। लेकिन नीलम से भी पहले राज कुमार कोहली ने इस किरदार के लिए अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी को अप्रोच किया था। 

Kabir-Bedi-and-Neelam-Mehra-in-Nagin-1976
Kabir Bedi and Neelam Mehra in Nagin(1976) - Photo Courtesy: Cinestaan

और जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि उदय के किरदार के लिए कबीर बेदी से भी पहले राकेश रोशन को अप्रोच किया गया था। तो जिस वक्त राज कुमार कोहली राकेश रोशन के पास उदय के कैरेक्टर का ऑफर लेकर गए थे उसी वक्त ही उन्होंने बिंदिया गोस्वामी को शीला के कैरेक्टर का ऑफर दिया था। 

Bindiya-Goswami
Bindiya Goswami - Photo: Social Media

शुरू में तो बिंदिया गोस्वामी को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी। मगर जब उन्हें पता चला कि शीला के कैरेक्टर में उन्हें बहुत एक्सपोज़र करना होगा तो उन्होंने नागिन में काम करने से इन्कार कर दिया। और अल्टीमेटली शीला का ये कैरेक्टर नीलम मेहरा को मिल गया।

13वीं कहानी

नागिन फिल्म में भले ही जितेंद्र ने केवल राज कुमार कोहली से अपनी दोस्ती के चलते काम किया हो। लेकिन नाग के इस किरदार ने एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर जितेंद्र को बॉलीवुड में इस्टैब्लिश कर दिया था। हालांकि जितेंद्र इस रोल के लिए राज कुमार कोहली की पहली पसंद नहीं थे। 

Actor-Raaj-Kumar
Raaj Kumar - Photo: Social Media

सबसे पहले राज कुमार कोहली ने नागिन फिल्म के नाग के रोल के लिए जानी यानि राज कुमार से बात की थी। लेकिन जानी संग कोहली की बात नहीं बन पाई। उनके बाद राज कुमार कोहली ने विनोद खन्ना को भी नाग वाला ये रोल ऑफर किया था। 

Vinod-Khanna
Vinod Khanna - Photo: Social Media

मगर विनोद खन्ना सांपों के साथ शूटिंग नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने भी ये रोल निभाने से मना कर दिया था। तब राज कुमार कोहली ने जितेंद्र को ही इस रोल के लिए साइन कर लिया। जबकी पहले वो जितेंद्र को अनिल धवन वाला किरन का रोल ऑफर कर रहे थे।

14वीं कहानी

नागिन फिल्म में सुनील दत्त ने विजय का रोल निभाया था। फिल्म में विजय ही सांपों पर रिसर्च कर रहा होता है। लेकिन विजय के इस रोल के लिए सबसे पहले धर्मेंद्र को अप्रोच किया गया था। 

विजय के रोल के लिए राज कुमार कोहली की पहली पसंद धर्मेंद्र ही थे। लेकिन चूंकि उन दिनों धर्मेंद्र पहले ही काफी ज़्यादा बिज़ी थे तो उन्होंने ये फिल्म करने में असमर्थता जता दी थी। 

Sunil-Dutt-and-Rekha-in-Nagin-1976
Sunil Dutt and Rekha in Nagin(1976) - Photo: Social Media

वहीं बात अगर राज कुमार कोहली की करें तो एज़ ए डायरेक्टर नागिन उनकी दूसरी फिल्म थी। नागिन से पहले राज कुमार कोहली ने कहानी हम सब की नाम से एक फिल्म डायरेक्ट की थी। हालांकि वो फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography