Drishyam 2022 Star Cast Salary | दृश्यम 2 में किस कलाकार को कितनी फीस मिली है? जानिए
Drishyam 2022 Star Cast Salary. अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 का टीज़र जब से रिलीज़ हुआ है तब से लोगों के बीच में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।
2015 में जब दृश्यम का पहला भाग आया था तो लोगों को अजय देवगन की एक्टिंग बड़ी पसंद आयी थी।
दृश्यम का पहला भाग खत्म ही ऐसे पॉइन्ट पर हुआ था जहां से ये तय हो चुका था कि इस फिल्म का सीक्वेल भी ज़रूर आएगा।
और अब जब दृश्यम 2 कुछ दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है तो इस फिल्म को लेकर फैंस के दिल में कई तरह की उत्सुकताएं जन्म ले रही हैं।
आज हम आपको दृश्यम फिल्म की स्टारकास्ट की फीस के बारे में जानकारी देंगे। फिल्म की कहानी तो आप लोगों को सिनेमाघरों में पता चल ही जाएगी।
लेकिन दृश्यम फिल्म में किस कलाकार ने कितनी फीस ली है इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे। Drishyam 2022 Star Cast Salary.
अजय देवगन

Ajay Devgan in Drishyam(2015) - Photo: Social Media

दृश्यम में अजय देवगन के किरदार का नाम विजय सलगांवकर है। पहले भाग में अजय देवगन की एक्टिंग का हर कोई मुरीद हो गया था।
और देखा जाए तो ये अजय देवगन ही हैं जिनकी वजह से दृश्यम 2 की इतनी चर्चा हो रही है। अजय देवगन ने दृश्यम 2 के लिए 30 करोड़ रुपए फीस ली है।
तब्बू

Tabu in Drishyam(2015) - Photo: Social Media

दृश्यम में तब्बू के किरदार का नाम आईजी मीरा देशमुख है। तब्बू की एक्टिंग को भी काफी सराहना मिली थी। पुलिस ऑफिसर के किरदार में तब्बू ने ज़बरदस्त अदायगी की थी। दृश्यम 2 के लिए तब्बू ने 3.5 करोड़ रुपए बतौर फीस वसूले हैं।
श्रिया सरन

Shriya Saran in Drishyam(2015) - Photo: Social Media

दृश्यम में अजय देवगन यानि विजय सलगांवकर की पत्नी के किरदार में अभिनेत्री श्रिया सरन नज़र आई हैं। श्रिया सरन के किरदार का नाम है नंदिनी सलगांवकर।
दो साल बाद दृश्यम 2 से श्रिया सरन की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। श्रिया सरन ने दृश्यम 2 के लिए दो करोड़ रुपए मेहनताना वसूला है।
इशिता दत्ता

Ishita Dutta in Drishyam(2015) - Photo: Social Media

अभिनेत्री इशिता दत्ता दृश्यम में विजय सलगांवकर और नंदिनी सलगांवकर की बेटी अंजू सलगांवकर के रोल में नज़र आई हैं।
देखा जाए तो अंजू सलगांवकर के ईर्द-गिर्द ही इस फिल्म की कहानी घूमती है। अंजू सलगांवकर के रोल के लिए इशिता दत्ता ने 1.2 करोड़ रुपए वसूले हैं।
मृणाल जाधव

Mrinal Jadhav in Drishyam(2015) - Photo: Social Media

दृश्यम 2 में अजय देवगन और श्रिया सरन यानि विजय सलगांवकर और नंदिनी सलगांवकर की छोटी बेटी अनु सलगांवकर का रोल मृणाल जाधव ने निभाया था। मृणाल जाधव ने दृश्यम 2 के लिए 50 लाख रुपए बतौर फीस लिए हैं।
अक्षय खन्ना

Akshay Khanna in Drishyam 2(2022) - Photo: Social Media

दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे। और ये बात हम सभी जानते हैं कि अक्षय खन्ना कितने दमदार एक्टर हैं। अक्षय खन्ना को दृश्यम 2 के लिए ढाई करोड़ रुपए फीस मिली है।
रजत कपूर

Rajat Kapoor in Drishyam(2015) - Photo: Social Media

दृश्यम 2 में अभिनेता रजत कपूर ने तब्बू यानि आईजी मीरा देशमुख के पति महेश देशमुख का किरदार निभाया है। दृश्यम 2 के लिए रजत कपूर को 1 करोड़ रुपए फीस दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें