Last Hours of Divya Bharti | मौत से कुछ घंटे पहले कैसी थी दिव्या भारती की हालत?

Last Hours of Divya Bharti. दिव्या भारती अगर ज़िंदा होती तो उनकी उम्र 50 साल होती। दिव्या की चार्मिंग स्क्रीन प्रजेंस और उनके लवली लुक्स ने उन्हें कुछ ही सालों में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप ग्रेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार करा दिया था। 

Last-Hours-of-Divya-Bharti
Last Hours of Divya Bharti - Photo: Social Media

लेकिन 19 साल की बहुत ही छोटी सी उम्र में दिव्या भारती की मौत हो गई। और उनकी मौत ने जन्म दिया कई तरह की कॉनस्पिरेसी थियोरीज़ को। 

जिन पर उस वक्त ब्रेक लगा जब खुद उनके पिता ने सामने आकर कहा कि दिव्या की मौत दुर्घटना की वजह से हुई है, ना कि किसी ने उनकी हत्या की है। 

मुंबई में मौजूद एक इमारत की पांचवी मंज़िल वाले अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरकर दिव्या की मौत हुई थी। Last Hours of Divya Bharti.

घर खरीदने जाने वाली थी दिव्या भारती

जिस दिन दिव्या की मौत हुई थी उसी दिन वे चेन्नई से लौटी थी। दिव्या वहां शूटिंग के सिलसिले में गई थी। अगले ही दिन दिव्या को शूटिंग के सिलसिले में ही हैदराबाद भी निकलना था। 

फिर उसी दिन दिव्या को एक प्रॉपर्टी डीलर का कॉल आया। दरअसल, दिव्या अपने माता-पिता को एक घर देना चाहती थी। उस प्रॉपर्टी डीलर ने दिव्या को एक घर दिखाने के लिए कहा। 

दिव्या ने अपने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि चूंकि उन्हें अपने पेरेंट्स को एक घर देना है तो वो कल हैदराबाद नहीं निकल पाएंगी। बल्कि उसके अगले दिन जाएंगी। 

नीता लुल्ला आई थी घर

अगले दिन दिव्या अपने माता-पिता को लेकर उस घर में गई जो उन्होंने हाल ही में देखा था। तभी दिव्या को डिज़ाइनर नीता लुल्ला का फोन आया। 

उन्होंने दिव्या से कहा कि मैं तुम्हारे घर पर ही हूं। तुम आ जाओ। आज तुम्हारी आंदोलन वाली ड्रैस भी फाइनल कर देंगे। 

नीता लुल्ला अपने पति श्याम के साथ दिव्या के घर आई थी। नीता लुल्ला के आने की खबर मिलते ही दिव्या माता-पिता से विदा लेकर अपने घर के लिए निकल पड़ी। 

दिव्या जल्दी ही आंदोलन फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली थी और इसी फिल्म के सिलसिले में ही नीता लुल्ला उनसे मिलने आई थी। 

और बिगड़ गया दिव्या का बैलेंस

दिव्या के घर लौटते ही नीता लुल्ला और उनके पति श्याम ने ड्रिंक ली थी। दिव्या ने भी ड्रिंक ली थी। दिव्या की नौकरानी अमृता, जो दिव्या को बचपन से जानती थी और पिछले कई सालों से उनके साथ ही थी, वो मेहमानों के लिए स्नैक्स फ्राई कर रही थी। 

दिव्या ने टीवी ऑन किया था और अपने मेहमानों संग थोड़ी देर टीवी भी देखा था। इसी बीच दिव्या उठकर अपनी बालकनी की लैज पर जाकर बैठ गई। लेकिन जैसे ही दिव्या ने अपना मुंह घुमाया, उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो नीचे ज़मीन पर जा गिरी। 

कुछ देर ज़िंदा थी दिव्या भारती

बताया जाता है कि पांचवी मंज़िल से नीचे गिरने के बाद भी तुरंत दिव्या की मौत नहीं हुई थी। पैरामैडिक्स की टीम के आने तक भी दिव्या की सांसे चल रही थी। 

लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद दिव्या के शरीर में कई अंदरूनी चोटें आई थी। वो चोटें बहुत ही गंभीर थी। दिव्या का शरीर उन चोटों के सामने हार मान गया। 

अफवाहों का दौर चल पड़ा

दिव्या की मौत के तुरंत बाद ही लोगों ने तरह तरह की बातें करनी शुरू कर दी। किसी ने कहा कि दिव्या भारती ने अपने पति साजिद नाडियाडवाला को नीता लुल्ला संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसलिए इन्होंने मिलकर दिव्या को बालकनी से फेंक दिया।

किसी ने कहा कि दिव्या को अंडरवर्ल्ड और ड्रग लॉर्ड ने मारा। किसी ने कहा कि दिव्या किसी बात से बेहद परेशान थी इसलिए उन्होंने खुद ही अपनी ज़िंदगी खत्म कर ली। 

नौकरानी की भी संदिग्ध मृत्यु हो गई

इस तरह की खबरों को उस वक्त और भी ज़्यादा हवा लग गई जब दिव्या की मौत के महज़ 1 महीने बाद ही उनकी नौकरानी अमृता की भी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। 

मगर जब दिव्या के पिता ने खुद मीडिया के सामने आकर कहा कि ना तो दिव्या का मर्डर हुआ है और ना ही दिव्या ने आत्महत्या की है। दिव्या की मौत एक दुर्घटना के चलते हुई है। 

दिव्या की बिल्डिंग में केवल उनकी बालकनी को छोड़कर, हर किसी की बालकनी में लोहे की मजबूत ग्रिल्स लगी थी। दिव्या की बालकनी के ठीक नीचे हमेशा एक कार खड़ी रहती थी। लेकिन इत्तेफाक से उस दिन कोई कार भी वहां नहीं खड़ी थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia

Guddi Maruti | वो जिसने 90s में हमें खूब हंसाया था, वो अपना एक दर्द हमेशा दिल में दबाए रही | Biography