10 Lesser Known Facts About Chunky Pandey | चंकी पांडे की 10 अनसुनी कहानियां जो उनके फैंस भी कम ही जानते हैं

10 Lesser Known Facts About Chunky Pandey. चंकी पांडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जो नज़र तो बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में आते हैं। लेकिन एक अभिनेता के तौर पर अक्सर इनके किरदार हल्के और कम प्रभावशाली होते हैं। 

हालांकि ये बात इनके बॉलीवुड करियर पर तो एकदम फिट बैठती है। लेकिन बांग्लादेश में इनकी फिल्मों ने जैसा कमाल किया था उसे देखकर कहा जाना चाहिए कि चंकी पांडे बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन की तरह ही हैं। 

10-Lesser-Known-Facts-About-Chunky-Pandey
10 Lesser Known Facts About Chunky Pandey - Photo: Social Media

Meerut Manthan चंकी पांडे की कहानी का बहुत बड़ा हिस्सा उनकी बायोग्राफी की शक्ल में पहले ही आपको बता चुका है। लेकिन आज हम आपको चंकी पांडे के जीवन की कुछ ऐसी अनसुनी कहानियां बताएंगे जो आपने आज से पहले कभी सुनी नहीं होंगी। फिर चाहे आप चंकी के कितने भी बड़े फैन क्यों ना रहे हों।  10 Lesser Known Facts About Chunky Pandey.

01- जब सनी देओल पर बुरी तरह भड़के थे चंकी पांडे

साल 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा में चंकी पांडे ने सनी देओल के साथ काम किया था। इस फिल्म के साथ चंकी पांडे का एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है। दरअसल, उन दिनों चंकी पांडे बहुत ज़्यादा सिगरेट पीते थे। 

जबकी सनी देओल सिगरेट नहीं पीते थे। चूंकि विश्वात्मा की शूटिंग केन्या में हुई थी तो जब फिल्म का केन्या वाला शेड्यूल कंप्लीट हो गया तो चंकी पांडे और सनी देओल एक ही फ्लाइट से भारत वापस लौट रहे थे। 

चंकी केन्या से ढेर सारी सिगरेट्स अपने लिए लेकर आए थे। चूंकि केन्या और मुंबई के बीच का फ्लाइट का सफर छह घंटे का था तो चंकी पांडे अपनी सीट पर बैठे बैठे ही सो गए। 

कुछ देर बाद किसी ने चंकी को जगाया और कहा कि सनी पूरी फ्लाइट में सिगरेट बांट रहे हैं। ये सुनकर चंकी भी सनी से सिगरेट मांगने पहुंच गए। और सनी ने कुछ सिगरेट चंकी को दे भी दी। 

थोड़ी देर बाद चंकी को अहसास हुआ कि सनी जो सिगरेट फ्लाइट में दूसरे पैसेंजर्स को बांट रहे हैं वो दरअसल उनकी ही सिगरेट हैं। उनके सोने के बाद सनी ने चुपके से उनके बैग से सारी सिगरेट निकाल ली थी और अब लोगों को बांट दी। 

इसके बाद तो चंकी सनी पर बहुत नाराज़ हो गए। वो सनी को फ्लाइट में ही बुरा भला कहने लगे। लेकिन सनी देओल चूंकि मज़ाक के मूड में थे तो उन्होंने चंकी की बात का बुरा नहीं माना। 

फ्लाइट जब मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो गई चंकी एयरपोर्ट के बाहर खड़े होकर अपने साथ के सभी पैसेंजर्स से सिगरेट वापस मांगने लगे। कुछ ने सिगरेट लौटाई और कुछ नहीं लौटाई।

02- चंकी पर हमेशा लगा ये इल्ज़ाम

चंकी पांडे की मां डॉक्टर स्नेहलता पांडे की कुछ फिल्मस्टार्स से बढ़िया दोस्ती थी। इनमें सबसे ऊपर थी एक्ट्रेस रेखा। रेखा के साथ चंकी पांडे के माता-पिता की बहुत बढ़िया दोस्ती थी। 

इसलिए लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि फिल्म आग ही आग के लिए रेखा ने चंकी के नाम की सिफारिश प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी से की थी। लेकिन चंकी इस तरह की सभी बातों को एकदम झूठ और बेबुनियाद बताते हैं। 

चंकी कहते हैं कि रेखा जी से उनकी व उनके परिवार की बढ़िया जान पहचान ज़रूर थी। लेकिन रेखा ने कभी किसी से उनके नाम की सिफारिश नहीं की थी। वो खुद भी कभी किसी की मदद लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काम हासिल नहीं करना चाहते थे।

03- जब अवॉर्ड शो में हुई चंकी पाडें की तगड़ी बेइज्ज़ती

चंकी पांडे के शुरुआती करियर की बेहद महत्वपूर्ण फिल्म थी तेज़ाब। इस फिल्म में चंकी के कैरेक्टर का नाम था बब्बन और उनका ये कैरेक्टर बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था। 

चंकी को इस रोल के लिए खूब तारीफें मिली थी। इसी रोल के लिए चंकी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग रोल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। 

चंकी के नॉमिनेशन की खबर जब सामने आई थी तो उस वक्त वो मुंबई के बाहर किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए थे। जैसे ही चंकी को पता चला कि उन्हें भी नॉमिनेट किया गया है तो वो फिल्म की शूटिंग छोड़ अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने फ्लाइट से मुंबई आ गए। 

चंकी ने मान लिया था कि ये अवॉर्ड उन्हें ही मिलने वाला है। जैसे ही बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अनाउंसमेट होना शुरू हुआ, चंकी अपनी सीट से उठकर स्टेज की तरफ बढ़ने लगे। लेकिन वो अवॉर्ड दिया गया अनुपम खेर को फिल्म विजय के लिए। 

अनुपम खेर का नाम सुनते ही चंकी शर्म के मारे पानी पानी हो गए और स्टेज की तरफ जाने की बजाय टॉइलेट की तरफ मुड़ गए। और वहीं से चंकी अवॉर्ड फंक्शन छोड़कर गोवा निकल गए जहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। 

इस फिल्म के क्र्यू ने भी चंकी का उस दिन खूब मज़ाक उड़ाया था। इस घटना का चंकी पांडे के कॉन्फिडेंस पर कुछ ऐसा असर हुआ था कि अगले कई सालों तक वो किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं गए।

04- बांग्लादेशी स्पॉट बॉय और चंकी पांडे का वो तजुर्बा

चंकी पांडे जब बांग्लादेशी फिल्मों में काम करने ढाका पहुंचे तो पहली फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही उन्हें एक अनोखा तजुर्बा हुआ। 

दरअसल, एक इंडियन एक्टर को बांग्लादेश में शूटिंग करते देखकर हर कोई बेहद एक्सायटेड था। फिल्म के सेट पर मौजूद स्पॉट बॉय तो कुछ ज़्यादा ही नर्वस हो रहा था। 

उस स्पॉट बॉय ने चंकी से पूछा कि आप चाय लेंगे या कॉफी। चंकी ने उससे कहा कि मैं तो चाय ही लूंगा। लेकिन वो स्पॉटबॉय कप में चाय और कॉफी दोनों ही मिलाकर ले आया। 

चंकी ने जैसे ही अपनी चाय में घूंट मारा तो उन्हें अजीब स्वाद लगा। उन्होंने स्पॉट बॉय से पूछा कि ये कैसी चाय लेकर आए हो। स्पॉट बॉय को समझ में आ गया कि उसने क्या गड़बड़ी की है। 

उसने चंकी पांडे से अपनी गलती के लिए माफी मांगी। वो स्पॉट बॉय से सोचकर घबरा रहा था कि अगर चंकी ने प्रोड्यूसर से शिकायत कर दी तो प्रोड्यूसर उसे काम से निकाल देगा। 

लेकिन चंकी ने उसकी शिकायत नहीं की और उससे कहा कि घबराओ मत। मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा।

05- आखिरी पास्ता ने बना दिया रास्ता

चंकी के करियर के सबसे मेमोरेबल रोल्स में से एक है हाउसफुल फिल्म का आखिरी पास्ता। इस रोल ने चंकी की फैन फॉलोइंग बहुत ज़बरदस्त तरीके से बढ़ा दी थी। 

पहले ये रोल डायरेक्टर साजिद खान खुद करने वाले थे। लेकिन जब उन्हें लगा कि डायरेक्शन के साथ साथ एक्टिंग करने में उन्हें बहुत परेशानी होगी तो उन्होंने ये रोल चंकी को ऑफर किया। 

चंकी ने भी बिना देर किए ये रोल लपक लिया। इस रोल से जुड़ी एक खास बात ये है कि चंकी के डायलॉग कभी भी पहले से नहीं लिखे जाते थे। 

सभी डायलॉग्स फिल्म के सेट पर ही लिखे जाते थे और साजिद खान चंकी के साथ मिलकर इन डायलॉग्स को फाइनलाइज़्ड करते थे।

06- आखिरी पास्ता की एक और जानकारी

हाउसफुल सीरीज़ में चंकी के कैरेक्टर का नाम आखिरी पास्ता कैसे पड़ा ये खुद चंकी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। चंकी ने कहा था कि आखिरी पास्ता का नाम अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म आखिरी रास्ता से लिया गया है। बस रास्ता की जगह पास्ता कर देने से इस कैरेक्टर का जन्म हुआ था। 

इस कैरेक्टर का लुक और काफी हद तक चाल ढाल भी अमिताभ बच्चन की ही एक फिल्म द ग्रेट गैंबलर के कैरेक्टर मार्कोनी से कॉपी किया था। द ग्रेट गैम्बलर में मार्कोनी का वो कैरेक्टर अपने ज़माने के दिग्गज एक्टर रहे सुजीत ने प्ले किया था।

07- बुलेट राजा से सामने आया चंकी का एक और रूप

तिग्मांशु धूलिया की फिल्म बुलेट राजा वो पहली फिल्म थी जिसमें चंकी पांडे निगेटिव रोल में नज़र आए थे। निगेटिव रोल वाले चंकी के निभाए इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। 

इसके बाद विद्या बालन की फिल्म बेगम जान में चंकी एक ऐसे सुपारी किलर के रोल में दिखे जो बेहद खतरनाक और खूंखार था। बेगम जान में चंकी के किरदार का नाम था कबीर और किसी की जान लेते वक्त को ज़रा भी तरस नहीं खाता था। 

चंकी के इसी रोल से इंप्रैस होकर ही साहो के डायरेक्टर सुजीत ने उन्हें प्रभाष के अपोज़िट इतना ज़बरदस्त रोल दिया था। वहीं ज़ी5 की अभय नाम की सीरीज़ में भी चंकी ने विलेन का रोल बहुत ही दमदार तरीके से निभाया था।

08- वो अजीबो ग़रीब ऑफर

साल 2009 में किसी ने चंकी पांडे को एक ऐसा ऑफर दिया था जिसके बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि ये तो बड़ा ही अजीबो ग़रीब ऑफर है। दअरसल, एक दफा मुंबई के किसी बिजनेसमैन के घर में मौत हो गई थी। 

उस बिजनेसमैन ने चंकी को ऑफर दिया कि अगर वो मरने वाले के अंतिम संस्कार में आएंगे और आकर रोएंगे तो इसके बदले में उन्हें पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। 

आपने अक्सर सुना होगा कि फिल्म सितारों को शादियों और पार्टियों में नाचने के बदले रुपए पैसे दिए जाते हैं। लेकिन इस तरह का बेहद अजीबो ग़रीब ऑफर आज तक केवल चंकी पांडे को ही मिला है। 

वो बिजनेसमैन चाहता था कि चंकी पांडे वहां आकर कुछ देर तक रोएं और फिर घर के किसी कोने में चुपचाप खड़े रहें। ऐसा इसलिए ताकी उस बिजनेसमैन का रौब उसके रिश्तेदारों पर बढ़िया से जमे। हालांकि चंकी पांडे ने वो ऑफर ठुकरा दिया था।

09- चंकी की प्रेम कहानी

कई साल पहले चंकी पांडे दिल्ली में मिस इंडिया के पहले राउंड को जज करने के लिए आए थे। चंकी उस प्रोग्राम में ऐसे फंसे कि मुंबई की उनकी फ्लाइट मिस हो गई। 

फ्लाइट जाने के बाद चंकी भी अपना वक्त काटने दिल्ली के एक डिस्कोथेक में चले गए। वहां उन्होंने पहली दफा भावना को देखा था। उसी दिन भावना से चंकी की बढ़िया दोस्ती भी हो गई। 

भावना ने चंकी को जब अपना नंबर दिया तो चंकी के पास कोई कागज़ या कलम नहीं था। चंकी ने मुंह ज़ुबानी ही भावना का नंबर याद कर लिया। अगले दिन चंकी मुंबई वापस लौट गए। लेकिन फिर 1 महीने बाद चंकी वापस दिल्ली लौटे और उन्होंने दिल्ली आते ही भावना के नंबर पर फोन किया। 

पता लगा कि भावना तो विदेश चली गई हैं। चंकी को लगा कि भावना संग उनकी ये छोटी सी लव स्टोरी यहीं पर खत्म हो गई है। फिर कुछ महीनों बाद जब चंकी मुंबई में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि भावना इन दिनों मुंबई में ही हैं और लीला होटल में रुकी हैं। 

अब तक चंकी को पता चल चुका था कि भावना एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने विदेश गई थी और अब नौकरी के सिलसिले में ही वो मुंबई आई हैं। चंकी तुरंत लीला होटल पहुंचे और वहां उन्होंने भावना को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। 

चूंकि भावना भी चंकी को पसंद करती थी तो उन्होंने चंकी का वो प्रपोज़ल एक्स्पेट भी कर लिया। आज चंकी और भावना की दो बेटियां अनन्या और रीसा हैं।

10- सोहेल खान और रोहित शर्मा संग रिश्तेदारी

ये जानकर आपको हैरानी होगी कि सलमान खान के भाई सोहेल खान कुछ महीनों पहले तक चंकी पांडे के दामाद लगते थे। दरअसल, सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह रिश्ते में चंकी पांडे की भतीजी लगती हैं। 

वहीं क्रिकेटर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह भी चंकी पांडे की भतीजी ही लगती हैं। सीमा सजदेह और रितिका सजदेह भी आपस में कज़िन हैं तो कह सकते हैं कि कुछ महीनों पहले तक रोहित शर्मा और सोहेल खान भी साढू भाई ही हुआ करते थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography