Black Panther: Wakanda Forever Hindi Trivia | ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 10 रोमांचक कहानियां
Black Panther: Wakanda Forever. ब्लैक पैंथर सीरीज़ की दूसरी फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर 11 November को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
ब्लैक पैंथर के फैंस के लिए ये खुशी और ग़म का पल है। खुशी इस बात की ब्लैक पैंथर का दूसरा पार्ट अब वो देख पाएंगे। और ग़म इस बात का कि असली ब्लैक पैंथर यानि लेट चैडविक बॉसमैन इस फिल्म में नज़र नहीं आएंगे।
वकांडा फोरेवर चैडविक बॉसमैन के लिए बहुत बड़ी श्रद्धांजलि होगी और इस फिल्म के मेकर्स इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
![]() |
| Black Panther: Wakanda Forever Hindi Trivia - Photo: Social Media |
आज हम Black Panther: Wakanda Forever फिल्म की मेकिंग से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां जानेंगे। Chadwick Boseman के बिना Black Panther: Wakanda Forever को किस तरह से पूरा किया गया, यही जानने-समझने की कोशिश आज हम और आप करेंगे।
पहली कहानी
चैडविक बॉसमैन की डैथ की वजह से ब्लैक पैंथर फ्रैंचायज़ी के मेकर्स ने फैसला किया कि उनके कैरेक्टर टचाला को ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर फिल्म में रखा ही नहीं जाएगा।
मेकर्स ने ये कहते हुए टचाला के कैरेक्टर को रिटायर करने का फैसला लिया था कि चैडविक बॉसमैन के अलावा इस कैरेक्टर में कोई दूसरा एक्टर फिट नहीं हो सकता।
दुनियाभर के ब्लैक पैंथर फैंस ने इस फैसले का स्वागत किया था। लेकिन चैडविक बॉसमैन के भाई डैरिक बॉसमैन ने इसे एक गलत फैसला बताया था।
उनका कहना था कि अगर चैडविक बॉसमैन के ज़िंदा रहते भी इस कैरेक्टर में किसी दूसरे आर्टिस्ट को साइन किया जाता तो भी इसमें कुछ गलत नहीं होता।
क्योंकि खुद चैडविक कभी भी इस कैरेक्टर को खत्म करने का सपोर्ट नहीं करते। डैरिक के मुताबिक,"चैडविक इतने इगोटिस्टिकल कभी थे ही नहीं कि वो ये चाहते कि उनकी मौत के बाद ये कैरेक्टर भी खत्म कर दिया जाए।"
दूसरी कहानी
ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर को पहले जुलाई 2022 में रिलीज़ करने का प्लान बनाया गया था। और ये प्लान बनाया गया था उस वक्त जब चैडविक बॉसमैन ज़िंदा थे। उ
स वक्त किसी ने भी नहीं सोचा था कि चैडविक इतनी जल्दी ज़िंदगी की जंग हार जाएंगे। चैडविक की मौत के बाद मार्वल्स ने अपने शैड्यूल में काफी बदलाव किया।
और जुलाई वाले स्लॉट में थॉर लव एंड थंडर फिल्म को रिलीज़ किया गया। वहीं, वकांडा फोरेवर जिस स्लॉट पर रिलीज़ हो रही है उसमें पहले 2019 की कैप्टन मार्वल के सीक्वेल द मार्वल्स को रिलीज़ किया जाना था।
यानि नवंबर में द मार्वल्स को रिलीज़ होना था। लेकिन चैडविक की मौत के बाद हुए इतने बड़े रीशेड्यूल के चलते द मार्वल्स को फरवरी 2023 के स्लॉट में रिलीज़ किए जाने का फैसला लिया गया।
तीसरी कहानी
ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 30वीं फिल्म होगी। चैडविक बॉसमैन की डैथ के बाद उनके कुछ फैंस ने सोशल मीडिया के ज़रिए ये मांग उठानी शुरू की थी कि जैसे कॉमिक्स में टचाला के बाद उसकी बहन शूरी ने वकांडा की कमान संभाली थी और वो नई ब्लैक पैंथर बनी थी।
वैसे ही फिल्म में भी किया जाना चाहिए। अब इन फैंस की बात पर मार्वल सिनेमैटिक वर्स ने अमल किया है या नहीं, ये तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पाएगा।
लेकिन ये सच है कि ब्लैक पैंथर कॉमिक सीरीज़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब टचाला दिमागी तौर पर अनियंत्रित हो गया था और उसने जबारी ट्राइब पर हमला कर दिया था।
बाद में उसे अपनी इस हरकत का बहुत पछतावा हुआ और वो वकांडा को छोड़कर कहीं चला गया। ऐसे में उसकी बहन शूरी को वकांडा की कमान दी गई थी।
चौथी कहानी
ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर पूरे 161 मिनट यानि 2 घंटे 41 मिनट लंबी होगी। इस तरह ये Marvel Cinematic Universe की दूसरी सबसे लंबी फिल्म होगी।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म 2019 में आई Avengers: Endgame है जो कि 181 मिनट यानि 3 घंटा 1 मिनट लंबी फिल्म है।
हालांकि ये ज़रूर है कि ब्लैक पैंथर वंकाडा फोरेवर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे लंबी सोलो मूवी बनने जा रही है। फिलहाल ये रिकॉर्ड 2021 में आई Eternals के नाम है जो कि 156 मिनट यानि 2 घंटे 36 मिनट लंबी है।
पांचवी कहानी
ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर में मैक्सिकन एक्टर टेनोच हुएर्टा नमोर के कैरेक्टर में नज़र आने वाले हैं। नमोर ही ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर में एंटोग्निस्ट यानि मेन विलेन है। कहा जा रहा है कि फिल्म के क्रेडिट्स में लिखा गया है इंट्रोड्यूज़िंग नमोर।
ये अपने आप में एक बड़ी बात है। क्योंकि इस तरह नमोर मार्वल स्टूडियो फिल्म्स का पहला ऐसा कैरेक्टर होगा जिसके लिए क्रेडिट्स में इंट्रोड्यूज़िंग लिखा जाएगा।
और आमतौर पर फिल्मों के क्रेडिट्स में इंट्रोड्यूज़िंग उस एक्टर के लिए लिखा जाता है जो किसी फिल्म से अपना करियर स्टार्ट कर रहा हो। जबकी नमोर का कैरेक्टर प्ले करने वाले टेनोच हुएर्टा तो एक स्थापित एक्टर हैं।
दरअसल, मार्वल ने नमोर के कैरेक्टर के लिए इंट्रोड्यूज़िंग इसलिए लिखा है क्योंकि कॉमिक सीरीज़ में नमोर एक बहुत पावरफुल कैरेक्टर है जिसे लोग सब मरीनर भी कहते हैं।
और चूंकि ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर से पहली दफा ये कैरेक्टर फिल्मी पर्दे पर नज़र आने वाला है। इसलिए इस कैरेक्टर के लिए फिल्म के क्रेडिट्स में इंट्रोड्यूज़िंग शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
छठी कहानी
ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली ऐसी सीक्वल फिल्म होगी जिसमें पहली फिल्म का लीड कैरेक्टर नहीं होगा।
और वो भी इसलिए क्योंकि चैडविक बॉसमैन अब दुनिया में नहीं रहे। ये बात इसलिए खास है क्योंकि इससे पहले मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एक सोलो फिल्म और थी जिसके सीक्वल में उसके पहले भाग वाला हीरो नज़र नहीं आया था।
और वो फिल्म थी हल्क। जही हां, 2003 में आई हल्क सीरीज़ की पहली फिल्म में हल्क का कैरेक्टर एरिक बाना ने प्ले किया था।
लेकिन 2008 में आई द इनक्रिडिबल हल्क में एडवर्ड नोर्टन हल्क बने थे। जबकी एवेंजर्स सीरीज़ में और बाकी एवेंजर्स सुपरहीरो फिल्मों में हल्क का कैरेक्टर मार्क रुफैलो ने प्ले किया था।
सातवीं कहानी
ब्लैक पैंथर सीरीज़ की पहली फिल्म में एक्टर माइकल बी जॉर्डन ने किलमोंगर का रोल प्ले किया था। और इत्तेफाक से ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर में ना तो पहले पार्ट का लीड हीरो होगा और ना ही पहले पार्ट का विलेन ही हमें नज़र आएगा।
जहां ब्लैक पैंथर चैडविक बोसमैन तो इस दुनिया में रहे ही नहीं, तो वहीं किलमोंगर का कैरेक्टर पहले पार्ट में मारा जाता है। आप कहेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। ये तो आपको पहले से ही पता है।
तो बड़ी बात ये है जनाब कि ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे रियान कूग्लर ने डायरेक्ट किया है और जिसमें माइकल बी जॉर्डन नज़र नहीं आएंगे।
ब्लैक पैंथर से पहले रियान कूग्लर ने क्रीड और फ्रूटवेल स्टेशन नाम की दो फिल्में डायरेक्ट की थी। और उन दोनों ही फिल्मों में माइकल बी जॉर्डन ने भी काम किया था।
आठवीं कहानी
ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर के टीज़र और ट्रेलर में हम देखते हैं कि सभी वकांडियन्स हमें सफेद कपड़े पहने नज़र आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म की कहानी के मुताबिक टचाला मर चुका है और ये सभी उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आमतौर पर वेस्टर्न फिल्मों में किसी की डेथ के बाद लोग शोक में काले कपड़े पहनते हैं। लेकिन वकांडा की संस्कृति के अनुसार यहां के लोग किसी अपने की मौत का ग़म मनाने के लिए सफेद कपड़े पहनते हैं।
एक और इंटरेस्टिंग फैक्ट जो इस फिल्म से जुड़ा है वो ये कि चैडविक बॉसमैन और मार्वल स्टूडियो के बीच पांच फिल्मों की डील साइन हुई थी।
जिसमें कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर, ब्लैक पैंथर, एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर, एवेंजर्स एंडगेम और वकांडा फोरेवर शामिल थी। यानि चैडविक बॉसमैन और मार्वल स्टूडियो की डील की आखिरी फिल्म होती ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर।
नौंवी कहानी
ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर में मेन विलेन नमोर का कैरेक्टर प्ले कर रहे एक्टर टेनोच हुएर्टा ने अपने कैरेक्टर को लेकर काफी मेहनत की है। उन्होंने इस कैरेक्टर के लिए एक प्राचीन मायन भाषा सीखी। साथ ही स्वीमिंग लैसन्स भी लिए।
जबकी पहले कभी उन्होंने स्वीमिंग नहीं की थी। और टेनोच को स्वीमिंग इसलिए सीखनी पड़ी क्योंकि वकांडा फोरेवर में उनका कैरेक्टर पानी के नीचे की एक दुनिया का राजा है।
जब डायरेक्टर रियान कूग्लर ने टेनोच से उनकी स्वीमिंग स्किल्स के बारे में पूछा तो टेनोच ने कहा कि वो पहले कभी नहीं डूबे हैं।
रियान कूग्लर को लगा कि शायद टेनोच एक ज़बरदस्त तैराक हैं। जबकी असलियत में टेनोच एक मज़ाक कर रहे थे। क्योंकि उन्हें तो बिल्कुल भी तैरना नहीं आता था।
दसवीं कहानी
साल 2018 में ब्लैक पैंथर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म के लीड हीरो चैडविक बॉसमैन की ही डेथ नहीं हुई थी। एक और एक्ट्रेस थी जिन्होंने ब्लैक पैंथर में काम किया था और उनकी भी डेथ हो गई थी।
और उस एक्ट्रेस का नाम है डोरोथी स्टील जो ब्लैक पैंथर फिल्म में मर्चेंट ट्राइब की बुज़ुर्ग महिला के कैरेक्टर में नज़र आई थी। 15 अक्टूबर 2021 को 95 साल की उम्र में डोरोथी स्टील की डेथ हो गई थी।
डोरोथी स्टील को ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर में भी कास्ट किया गया था। और अपनी डेथ से पहले ही वो ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर के अपने सभी सीन्स शूट कर चुकी थी।
यानि ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर में डोरोथी स्टील भी हमें नज़र आने वाली हैं। जबकी उन्हें इस दुनिया से गए हुए 1 साल से भी ऊपर का वक्त हो जाएगा। इस तरह ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर डोरोथी स्टील के चाहने वालों के लिए भी एक स्पेशल फिल्म होगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें