10 Indian Actors worked in Pakistani Movies and TV Shows
10 Indian Actors worked in Pakistani Movies and TV Shows. भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तौर पर हमेशा तनाव रहता हो।
लेकिन बात जब सिनेमा की हो तो ये तनाव कहीं नज़र नहीं आता। यही वजह है कि बेहद खराब रिश्तों के बावजूद पाकिस्तानी कलाकारों ने भारतीय फिल्मों में खूब काम किया है।
फिर चाहे वो पाकिस्तानी अभिनेता-अभिनेत्री हों या फिर गायक-गायिका हों। भारत के लोगों ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के भी कई नामी कलाकारों ने पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शोज़ पर काम किया है?
चलिए आज ऐसे ही कुछ कलाकारों से रूबरू होते हैं जिन्होंने पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काम किया है। 10 Indian Actors worked in Pakistani Movies and TV Shows.
श्वेता तिवारी
एकता कपूर के फेमस शो 'कसौटी ज़िंदगी की' में संस्कारी बहू प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रे श्वेता तिवारी ने सल्तनत नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म में काम किया है। इस एक्शन रोमांटिक फिल्म में श्वेता तिवारी के कैरेक्टर का नाम परी था।
![]() |
| Shweta Tiwari - Photo: Social Media |
ये फिल्म साल 2014 में रिलीज़ हुई थी। वैसे आपको बता दें कि श्वेता तिवारी के अलावा और भी कुछ भारतीय कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया था। ये कलाकार थे दीपक शिर्के, आकाशदीप सहगल, चेतन हंसराज, अचिंत कौर, और गोविंद नामदेव।
जॉनी लीवर

Johny Lever - Photo: Social Media

भारत के नामी कॉमेडियन जॉनी लीवर भी लव में ग़म नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुके हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में जॉनी लीवर के कैरेक्टर का नाम सुखिया था। और इस फिल्म में जॉनी लीवर की एक्टिंग को पाकिस्तानी दर्शकों ने बहुत ज़्यादा पसंद किया था।
नसीरुद्दीन शाह

Naseeruddin Shah - Photo: Social Media

साल 2007 में आई पाकिस्तान की सोशल ड्रामा फिल्म 'खुदा के लिए' में भारत के दमदार अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बड़ा ही शानदार किरदार निभाया था। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के किरदार का नाम मौलाना वली था जो कि एक सूफी विचारधारा का व्यक्ति था।
किरण खेर
किरण खेर भारत की बहुत नामी अदाकारा हैं। ना केवल फिल्मों, बल्कि टीवी पर पर भी किरण खेर ने बहुत शानदार काम किया है।
किरण खेर भी साल 2003 में आई 'खामोश पानी' नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में किरण खेर के किरदार का नाम आयशा खान था।
![]() |
| Kirron Kher - Photo: Social Media |
किरण खेर ने इस फिल्म में इतना शानदार काम किया कि स्विटज़रलैंड में हुए लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किरण खेर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था।
वैसे इस फिल्म में कुछ और भारतीय कलाकारों ने भी काम किया था जैसे शिल्पा शुक्ला, मदन गोपाल सिंह और गुरजोत सिंह मान।
नेहा धूपिया

Neha Dhupia - Photo: Social Media

अभिनेत्री नेहा धूपिया भी 'कभी प्यार ना करना' नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म में नज़र आ चुकी हैं। हालांकि इस फिल्म में उन्होंने बस एक डांस नंबर ही परफॉर्म किया था।
लेकिन नेहा धूपिया का वो डांस नंबर ही पाकिस्तान के लोगों को बहुत पसंद आया था। 'कभी प्यार ना करना' नाम की ये फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई थी।
अचिंत कौर
अभिनेत्री अचिंत कौर ने भी पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है। अचिंत कौर ने भारत में जमाई राजा नाम के शो से अपनी बढ़िया पहचान बनाई थी। और जमाई राजा शो ने ही अचिंत कौर को पाकिस्तान में भी प्रसिद्धी दिलाई थी।
![]() |
| Achint Kaur - Photo: Social Media |
यही वजह है कि पाकिस्तान के प्रोड्यूसर्स ने अचिंत कौर को अप्रोच किया और अचिंत कौर ने भी कुछ बढ़िया पाकिस्तानी प्रोजेक्ट्स में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। इनमें सबसे प्रमुख है परछाईयां नाम का टीवी शो जिसमें अचिंत कौर के कैरेक्टर का नाम अर्चना था।
आकाशदीप सहगल

Akashdeep Saigal - Photo: Social Media

आकाशदीप सहगल भारत में टीवी जगत का एक बड़ा नाम हैं। आकाशदीप सहगल ने भी सल्तनत नाम की पाकिस्तानी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में आकाशदीप सहगल विलेन बने थे।
आर्य बब्बर

Arya Babbar - Photo: Social Media

अभिनेता आर्य बब्बर ने 'विरसा' नाम की एक इंडो पाकिस्तानी फिल्म में काम किया था। ये फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई थी।
पंजाबी भाषा की इस फिल्म में आर्य बब्बर के अलावा गुलशन ग्रोवर, अमन धालीवाल और कंवलजीत सिंह जैसे कलाकार भी नज़र आए थे।
सारा खान

Sara Khan - Photo: Social Media

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीज़न 4 का हिस्सा रह चुकी सारा खान को लोग बिदाई शो की साधना अवस्थी के नाम से जानते हैं। सारा खान ने पाकिस्तानी शो 'ये कैसी मोहब्बत' में काम किया था।
नौैशीन अली सरदार

Nausheen Ali Sardar - Photo: Social Media

नौशीन अली सरदार साल 2000 के दौरान भारतीय टीवी जगत का नामी चेहार हुआ करती थी। कुसुम और मेरी डोली तेरे आंगन नाम के उस ज़माने के शोज़ में नौशीन ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में गहरी जगह बनाई थी।
नौशीन सरदार 'मैं एक दिन लौट के आऊंगा' नाम की पाकिस्तानी फिल्म में नज़र आई थी जो कि साल 2007 में रिलीज़ हुई थी।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें