Shahid Kapoor | 07 Lesser Known Facts | शाहिद कपूर की सात अनसुनी कहानियां

Shahid Kapoor हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं जो अपने आप में बेहद खास है। चॉकलेटी बॉय इमेज के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले शाहिद कपूर ने वक्त के साथ तरह-तरह के कैरेक्टर्स प्ले करके ये साबित कर दिया कि वो एक ज़बरदस्त और वर्सेटाइल एक्टर हैं।

shahid-kapoor-lesser-known-facts
Shahid Kapoor Lesser Known Facts - Photo: Social Media

Shahid Kapoor की कहानी से तो आप वाकिफ ही होंगे। आज उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें हम आपको बताएंगे। Shahid Kapoor की ये कहानियां आपको पसंद आएंगी, हमें इसका पूरा यकीन है।

पहली कहानी

शाहिद कपूर बेशक एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन बॉलीवुड में जो भी मुकाम उन्होंने हासिल किया है वो सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है। शाहिद के पिता पंकज कपूर और माता नीलिमा भले ही फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हों। 

लेकिन करियर के मामले में उन्होंने कभी शाहिद की कोई मदद नहीं की। शाहिद ने अपने ऊपर खुद मेहनत की और वो डांस में एक्सपर्ट बने। शाहिद कुछ म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आए और कुछ फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर की हैसियत से भी उन्होंने काम किया। 

और खुद के दम पर ही शाहिद कपूर को उनकी पहली फिल्म इश्क-विश्क मिली थी। जिस वक्त शाहिद ने इस फिल्म में काम किया था उस वक्त इनकी उम्र मात्र 22 साल थी।

दूसरी कहानी

शाहिद ने एक्टिंग के गुर अपने पिता पंकज कपूर से सीखे हैं। पंकज कपूर एक ज़बरदस्त एक्टर और डायरेक्टर हैं। पिता पंकज कपूर के साथ शाहिद ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। और चूंकि शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम एक प्रशिक्षित कत्थक नृत्यांगना हैं तो बचपन से ही शाहिद को भी डांस की तरफ काफी रुझान था। 

हालांकि शाहिद को वेस्टर्न डांस में दिलचस्पी थी। इसिलिए शाहिद ने नामी डांस गुरू श्यामक डावर से कई सालों तक डांस की ट्रेनिंग भी ली। कहा जाता है कि पहली फिल्म इश्क-विश्क साइन करने से पहले शाहिद लगभग सौ दफा ऑडिशन्स में रिजैक्ट हुए थे।

तीसरी कहानी

शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर और उनकी मां नीलिमा अज़ीम ने साल 1979 में शादी की थी। शाहिद का जन्म साल 1981 में हुआ था। शाहिद जब 3 साल के थे तो इनके माता-पिता तलाक लेकर अलग हो गए। 

जहां शाहिद के पिता पंकज कपूर ने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली तो वहीं शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम ने एक्टर राजेश खट्टर से शादी कर ली। मां की दूसरी शादी के बाद शाहिद उनके साथ उनके दूसरे पति राजेश खट्टर के घर में ही रहे। 

भले ही फिल्मों में शाहिद ने अपने पिता का सरनेम कपूर इस्तेमाल किया। लेकिन आज भी उनके पासपोर्ट पर उनके सौतेले पिता राजेश खट्टर का सरनेम ही है। यानि पासपोर्ट में शाहिद का नाम शाहिद खट्टर है।

चौथी कहानी

शाहिद कपूर के लाखों चाहने वाले हैं। लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि शाहिद कपूर मांस नहीं खाते हैं। जी हां, शाहिद एकदम शुद्ध शाकाहारी हैं। हालांकि एक वक्त था जब शाहिद भी मांसाहारी हुआ करते थे। 

लेकिन सालों पहले शाहिद ने ब्रायन हाइन्स नाम के एक लेखक की किताब लाइफ इज़ फेयर पढ़ी थी। उस किताब को पढ़ने के बाद से ही शाहिद ने नॉनवेज ना खाने का फैसला कर लिया। और शाहिद आज तक अपने इस फैसले पर अडिग हैं। और केवल शाहिद ही नहीं, उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी शाकाहारी भोजन पसंद करती हैं।

पांचवी कहानी

साल 2011 में आई फिल्म मौसम में शाहिद कपूर एक एयरफोर्स पायलट बने थे। इस फिल्म में शाहिद के अपोज़िट सोनम कपूर थी। शाहिद ने इस फिल्म के लिए बाकायदा F-16 Viper फाइटर जेट को उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। 

और ये कारनामा करने वाले शाहिद बॉलीवुड के पहले और अब तक के इकलौते एक्टर हैं। और केवल F-16 Viper ही नहीं, शाहिद ने इंडियन एयरफोर्स का मिराज जेट भी उड़ाया था। जहां F-16 Viper वाले सीन्स को स्कॉटलैंड में शूट किया गया था तो वहीं मिराज वाले सीन्स ग्वालियर एयरबेस पर फिल्माए गए थे।

छठी कहानी

शाहिद कपूर की फैमिली की बात करें तो उनके माता-पिता के बारे में तो आप जानते ही हैं। शाहिद के पिता पंकज कपूर और मां नीलिमा अज़ीम तलाक लेकर अलग हो गए थे। जहां नीलिमा अज़ीम ने राजेश खट्टर से शादी की थी तो वहीं पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी की थी। 

राजेश खट्टर से नीलिमा अज़ीम ने बेटे इशान खट्टर को जन्म दिया था। इशान खट्टर भी शाहिद की ही तरह एक एक्टर हैं और भाई शाहिद के साथ उनकी खूब जमती है। जबकी शाहिद के पिता पकंज कपूर और उनकी दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक के दो बच्चे बेटी सना और बेटा रुहान हैं। 

यानि सना और रुहान शाहिद के स्टैप सिब्लिंग्स हैं। और चूंकि पंकज कपूर की दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक रत्ना पाठक की बहन हैं तो इस रिश्ते से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह शाहिद कपूर के मौसा लगते हैं।

सातवीं कहानी

शाहिद कपूर उन चंद बॉलीवुड सितारों में शुमार होते हैं जिनके एक्ट्रेसेज़ के साथ लव अफेयर हमेशा फेल रहे। शाहिद ने अपने पहले म्यूज़िक वीडियो आंखों में तेरा ही चेहरा की हिरोइन ऋषिता भट्ट को डेट किया। 

करीना कपूर के साथ तो उनका बड़ा तगड़ा अफेयर रह चुका है। विद्या बालन के भी साथ रिलेशन में रहे। प्रियंका चोपड़ा भी शाहिद की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। लेकिन शाहिद की तरफ से फुल कमिटमेंट होने के बावजूद इनमें से किसी के साथ भी उनका रिलेशन सक्सेसफुल नहीं रहा। 

फाइनली शाहिद ने नॉन फिल्मी गर्ल मीरा राजपूत से शादी कर ली। और अब शाहिद दो बच्चों के पिता भी हैं। यानि शाहिद की मैरिड लाइफ एकदम बढ़िया चल रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography