Pathaan Movie Trivia | पठान फिल्म बनने की 10 रोचक कहानियां | 10 Unknown Facts

Pathaan Movie Trivia. पठान का चर्चा सालों तक होगा। पठान से जैसा कमबैक शाहरुख खान को मिला है, वैसा कमबैक पाने का बहुत से एक्टर्स केवल ख्वाब ही देखते रह जाते हैं। 1 हज़ार 50 करोड़ का धमाकेदार वर्ल्डवाइड कलैक्शन कर पठान शाहरुख के करियर की सबसे टॉप फिल्मों में से एक बन गई। वैसे शाहरुख ही नहीं, ये फिल्म सलमान खान के छोटे से कैमियो के लिए भी याद रखी जाएगी। क्योंकि कई सालों बाद व्यूवर्स को इंडस्ट्री के ये दो टॉप स्टार्स एक ही फ्रेम में देखने को मिले थे। 

Pathaan-Movie-Trivia
Pathaan Movie Trivia - Photo: Social Media

Pathaan के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन आज बात होगी Pathaan की Making से जुड़ी कुछ बड़ी ही दिलचस्प कहानियों की। पठान से पहले Dimple Kapadia ने SRK के साथ किस फिल्म में काम किया था? वो कौन सा एक्टर है जिसने पठान से पहले शाहरुख के साथ कभी काम नहीं किया था, लेकिन उनकी पत्नी सालों पहले ही शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी थी? क्या पठान के Director Siddharth Anand सिर्फ एक्शन के मास्टर हैं? पठान फिल्म की ये सभी व ऐसी ही कई कहानियां आज हम और आप जानेंगे। Pathaan Movie Trivia.

पहली कहानी

अब चूंकि ज़ीरो फिल्म के चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख एज़ ए लीड एक्टर कमबैक कर रहे थे तो ज़ाहिर है, उनका कमबैक हर हाल में स्पेशल होना ही था। इसलिए पठान के लिए हर चीज़ टॉप क्लास ही होनी थी। 

Pathaan-Movie-Trivia
Pathaan Movie Trivia - Photo: Social Media

जैसे Pathaan फिल्म के Action Sequences को शूट करने के लिए World Famous Action Director Casey O'Neil को Hire किया गया था। कौन हैं कैसी ओ'नील? वैल, कैसी ओ'नील हॉलीवुड के लीडिंग एक्शन डायरेक्टर हैं। 

Action-Director-Casey-O'Neil
Action Director Cassey O'Neil - Photo: Social Media

इन्होंने Top Gun: Maverick(2022) और Captain America: The Winter Soldier(2014) जैसी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट किए हैं। अब इतने तगड़े एक्शन डायरेक्टर को लिया जाएगा तो फिल्म का एक्शन तो यूनीक होगा ही ना।

दूसरी कहानी

पठान में डिंपल कपाड़िया JOCR यानि जॉइन्ट ऑपरेशन्स एंड कॉवर्ट रिसर्च की हैड के रोल में दिखी हैं। और ये डिंपल कपाड़िया के करियर की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया है।

वैसे जानते हैं इससे पहले शाहरुख खान के साथ डिंपल कपाड़िया ने किस फिल्म में काम किया था? अगर जानते हैं तो बताइए। बताइए-बताइए। चलिए मैं बता देता हूं। शाहरुख और डिंपल ने पठान से लगभग तीस साल पहले आई फिल्म 'दिल आशना है' में काम किया था। 

पठान रिलीज़ हुई थी 25 जनवरी 2023 को। और 'दिल आशना है' रिलीज़ हुई थी 25 दिसंबर 1992 को। वैसे, 'दिल आशना है' में शाहरुख और डिंपल कपाड़िया के बीच बातचीत वाला कोई सीन नहीं है।

तीसरी कहानी

पठान पहली बॉलीवुड फिल्म कहलाई जाएगी जिसे आईमैक्स कैमरा से शूट किया गया है। अब ये आइमैक्स कैमरा क्या है? इंटरनेट पर जो हमें पता चला है उसे अगर आसान भाषा में बताया जाए तो आईमैक्स एक लेटेस्ट टैक्नलॉजी वाला कैमरा है जिससे शूट हुई फिल्म का रेज़ॉल्यूशन बहुत हाई रहता है। 

यानि आईमैक्स कैमरा की पिक्चर क्वालिटी बहुत बढ़िया होती है। और ये कैमरा आइमैक्स कॉर्पोरेशन नाम की एक कैनेडियन कंपनी बनाती है। 

वैसे दुनिया की सबसे पहली फिल्म जो आइमैक्स कॉर्पोरेशन के कैमरे से शूट हुई थी वो थी 1970 की टाइगर चाइल्ड नाम की एक जापनी फिल्म जिसे डॉनाल्ड ब्रिटेन नाम के कैनेडियन डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया था। वैसे पठान यशराज फिल्म्स की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज़ भी है।

चौथी कहानी

पठान की शूटिंग दुनिया के कई देशों में हुई थी। भारत के अलावा पठान को अफगानिस्तान, यूएई, स्पेन, टर्की, इटली, फ्रांस और रशिया में भी शूट किया गया था। पठान ही पहली भारतीय फिल्म है जिसे रशिया की लेक बाइकल झील के इलाके में शूट किया गया था। लेक बाइकल केवल रशिया की नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ताज़े पानी की झील है।

पांचवी कहानी

पठान पहली फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम और शाहरुख खान एक साथ नज़र आए हैं। हालांकि पठान की हीरोइन यानि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पठान से पहले जॉन के साथ देसी बॉयज़(2011) और रेस 2(2013) में काम कर चुकी हैं। 

बात अगर जॉन की करें तो पठान जॉन के करियर की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसमें वो रॉ एजेंट बने हैं। इससे पहले जॉन 2019 की रोमियो अकबर वॉल्टर में भी रॉ एजेंट के रोल में दिखे थे। जहां पठान में जॉन शुरू से ही एक बागी और दुश्मन के रूप में नज़र आते हैं। तो वहीं रोमियो अकबर वॉल्टर में भी कहानी कुछ ऐसा मोड़ लेती है कि जॉन का कैरेक्टर रॉ से बगावत कर देता है।

छठी कहानी

पठान में आशुतोष राणा ने पहली दफा शाहरुख खान के साथ काम किया है। फिल्म में आशुतोष राणा के कैरेक्टर का नाम कर्नल सुनील लूथरा है जो रॉ का जॉइन्ट सैक्रेटरी है। पठान से पहले कभी किसी फिल्म में आशुतोष राणा और शाहरुख खान साथ नज़र नहीं आए हैं। 

हालांकि आशुतोष राणा की पत्नी और एक्ट्रेस रेणुका शहाने ज़रूर शाहरुख के साथ उस दौर में काम कर चुकी हैं जब शाहरुख को बहुत ज़्यादा लोग पहचानते भी नहीं थे। रेनुका शहाने और शाहरुख खान किसी ज़माने के दूरदर्शन के चर्चित शो सर्कस में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

सातवीं कहानी

पठान की सक्सेस के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का चर्चा फिल्म इंडस्ट्री में हर तरफ होने लगा था। हर कोई सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन की तारीफों के पुल बांध रहा था। और कोई बांधे भी क्यों ना? सिद्धार्थ आनंद ने बॉलीवुड को पठान से पहले बैंग बैंग(2014) और वॉर(2019) जैसी सुपर एक्शन फिल्में जो दी हैं। 

हां, ये बात अलग है कि पठान जैसी सफलता और किसी फिल्म को नहीं मिल पाई। वैसे सिद्धार्थ आनंद को पठान के बाद एक्शन फिल्मों का मास्टर कहा जाने लगा है। 

लेकिन ये बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि सिद्धार्थ आनंद ने ही सलाम-नमस्ते(2005), ता रा रम पम(2007) और बचना ऐ हसीनो(2008) जैसी रोम-कोम फिल्में भी बनाई हैं। पठान सिद्धार्थ आनंद और दीपिका पादुकोण की दूसरी फिल्म है। 2008 में आई 'बचना ऐ हसीनो' में दीपिका सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में काम कर चुकी हैं।

आठवीं कहानी

पठान दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की चौथी फिल्म है। पठान से पहले दीपिका और शाहरुख की जोड़ी ओम शांति ओम(2007), चेन्नई एक्सप्रेस(2013) और हैप्पी न्यू ईयर(2014) में साथ काम कर चुकी है। और ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं। वैसे, हैप्पी न्यू ईयर कुछ खास नहीं थी। लेकिन कलैक्शन उसका भी बुरा नहीं था। 

और जवान में कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन दीपिका और शाहरुख की जोड़ी जब नज़र आई तो ऊधम ही उतर गया था। यानि शाहरुख-दीपिका अब तक 5 दफा सिल्वर स्क्रीन पर पेयर-अप हो चुके हैं। और जवान को छोड़कर बाकि चारों फिल्मों का म्यूज़िक विशाल-शेखर ने कंपोज़ किया है।

नौंवी कहानी

पठान की बात हो रही है तो इसके डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला की बात भी होनी ही चाहिए। अब्बास टायरवाला फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े राइटर हैं। उन्होंने कई फिल्मों की कहानी लिखी है। जैसे अशोका(2001), डरना मना है(2003), मकबूल(2003), मैं हूं ना(2004), सलाम-नमस्ते(2005) और जाने तू या जाने ना(2008)। जाने तू या जाने ना का तो डायरेक्शन भी अब्बास टायरवाला ने ही किया था। 

इसके अलावा 2010 में आई जॉन अब्राहम की 'झूठा ही सही' का डायरेक्शन भी अब्बास टायरवाला ने ही किया था। और कुछ फिल्मों में तो इन्होंने लिरिक्स राइटिंग भी की है। यानि अब्बास टायरवाला एक मल्टी टैलेंटेड राइटर हैं।

दसवीं कहानी

पहले पठान में ऋतिक रोशन का भी एक कैमियो प्लान किया गया था। ये एक फ्लैशबैक कैमियो होने वाला था जिसमें ऋतिक जॉन के साथ नज़र आने वाले थे। लेकिन चूंकि सलमान खान का कैमियो मेकर्स को किसी भी हाल में फिल्म में चाहिए था तो ऋतिक का कैमियो ड्रॉप कर दिया गया। 

और वो इसलिए क्योंकि सलमान की टाइगर 3 में पठान का भी कैमियो रखा गया है। हालांकि एक बात जो गौर करने वाली है वो ये कि सलमान खान की जब पठान में एंट्री होती है तो बैकग्राउंड में जो म्यूज़िक प्ले होता है वो ऋतिक की वॉर का थीम म्यूज़िक है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Actor Ali Khan Biography | कहानी Khuda Gawah के Habibullah की जो मुंबई को अपना ख़ून देकर कामयाब हुआ

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई