Kimi Katkar | किसी वक्त पर Sanjay Dutt की Girlfriend रही किमी काटकर की पूरी कहानी | Biography
Kimi Katkar. हम फिल्म के गाने जुम्मा-चुम्मा ने इस एक्ट्रेस को देश और दुनिया में वो शोहरत दिलाई जो इन्हें पहले कई फिल्मों में काम करने के बावजूद नहीं मिली थी।
80 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस किमी काटकर अपने दौर की सबसे चर्चित, सबसे महंगी और सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर थी।
अपने दौर के हर बड़े फिल्म स्टार के साथ काम कर चुकी किमी काटकर काफी कम वक्त में ही फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब हो गई थी।
![]() |
Kimi Katkar Biography - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको Actress Kimi Katkar की ज़िंदगी का किस्सा सुनाएगा। कैसे Kimi Katkar फिल्मों में आई और फिर कैसे अचानक ही किमी काटकर फिल्मों से पूरी तरह से गायब हो गई, आज ये सारी कहानी हम और आप जानेंगे।
Kimi Katkar की शुरूआती ज़िंदगी
किमी काटकर का जन्म हुआ था 11 दिसंबर 1965 को मुंबई में। इनकी मां टीना काटकर भी बॉलीवुड से जुड़ी थी और पचास के दशक के आखिरी सालों व साठ के दशक के शुरूआती सालों में वो फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर और कॉस्ट्यूम डिज़ायनर काम किया करती थी।
हालांकि उन दिनों उनका नाम टीना मिसक्विटा था। लेकिन किमी के पिता से शादी करने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर टीना काटकर रख लिया था। किमी के पिता फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट सप्लायर के तौर पर काम करते थे।
किमी की मां टीना और किमी के पिता की शादी बहुत ज़्यादा नहीं चली और किमी के पैदा होने से भी पहले ही इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। किमी ने कभी अपने पिता को नहीं देखा।
ऐसे फिल्मों में आई Kimi Katkar
किमी जब पैदा हुई थी तो इनकी मां ने इनका नाम नयनतारा काटकर रखा था। किमी की पढ़ाई मुंबई में ही हुई और मात्र 17 साल की उम्र में किमी ने मॉडलिंग शुरू कर दी। दिखने में किमी काफी खूबसूरत थी।
मॉडलिंग शुरू किए इन्हें कुछ ही वक्त हुआ था कि इन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर्स आने लगे। साल 1985 में रिलीज़ हुई फिल्म पत्थर दिल से किमी काटकर ने अपने फिल्मी करियर का आगाज़ भी कर दिया।
हालांकि इस फिल्म में ये लीड एक्ट्रेस नहीं बल्कि सपोर्टिंग कैरेक्टर में नज़र आई थी। लेकिन इसके बाद किमी काटकर जिस फिल्म में दिखाई दी उसने सही मायनों में इनकी ज़िंदगी और इनका करियर बदलकर रख दिया।
Adventure of Tarzan से मिली Kimi Katkar को कामयाबी
डायरेक्टर बब्बर सुभाष एडवेंचर्स ऑफ टार्जन नाम से एक बड़ी फिल्म बनाने जा रहे थे। फिल्म के लिए उन्हें हेमंत बिर्जे के रूप में हीरो तो मिल गया था। लेकिन हिरोइन की तलाश अभी खत्म नहीं हुई थी।
किसी ने बब्बर सुभाष को किमी काटकर की तस्वीरें दिखाई। तस्वीरों में देखते ही उन्हें किमी काटकर पसंद आ गई और उन्होंने किमी काटकर के पास मैसेज भिवजाया कि वो उनसे मिलना चाहते हैं।
किमी उनसे मिलने आई और आखिरकार किमी ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। एडवेंचर्स ऑफ टार्जन की शूटिंग पूरी हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ भी हुई।
मगर ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। हालांकि फिल्म की हीरोइन किमी काटकर की एक्टिंग और उनकी हॉटनेस दर्शकों को ज़रूर बेहद पसंद आई। और इस तरह किमी काटकर का फिल्मी करियर चल निकला।
Kimi Katkar की प्रमुख फिल्में
अगले साल यानि 1985 में ये मल्टीस्टारर फिल्म दोस्ती दुश्मनी में दिखी। इस फिल्म में ये ऋषि कपूर के अपोज़िट थी। किमी काटकर ने अपने 10-11 साल लंबे चले करियर में 79 फिल्मों में काम किया।
इनकी प्रमुख फिल्मों की बात करें तो ये हैं ज़लज़ला, सोने पे सुहागा, मुलज़िम, इंतकाम, धर्मयुद्ध, दरियादिल, आज का शहंशाह, काला बाज़ार, गैर कानूनी, शहज़ादे, हमसे ना टकराना, तकदीर का तमाशा, खून का कर्ज़ और जैसी करनी वैसी भरनी।
शांताराम में आएंगी Kimi Katkar नज़र?
कुछ साल पहले किमी तब सुर्खियों में आ गई थी जब ऑस्ट्रेलियाई लेखक ग्रेगरी डेविड रॉबर्ट्स की किताब शांताराम में इनका ज़िक्र किया गया था।
इस किताब पर मीरा नायर ने फिल्म बनाने की घोषणा की और खबरें आई कि हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम इस फिल्म में काम करेंगे।
वहीं किमी काटकर के किरदार के लिए शायद किमी खुद नज़र आए। हालांकि बाद में इन खबरों पर बात होनी पूरी तरह से बंद हो गई।
Hum ने दिलाई Kimi Katkar को लोकप्रियता
किमी के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी हम। इस फिल्म में किमी के किरदार का नाम था जुमालेना गोंजा़लविस जिसे प्यार से सब जुम्मा कहते थे।
फिल्म में अमिताभ और किमी पर फिल्माया गाना जुम्मा चुम्मा बेहद बड़ा हिट साबित हुआ। इस गाने ने केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई दूसरे देशों में धूम मचाई।
आज भी ये गाना उतना ही लोकप्रिय है जितना की पहले था। देखा जाए तो किमी इस फिल्म के बाद अपने करियर में स्टारडम की पीक पर पहुंची थी। हालांकि इसी फिल्म के बाद से ही किमी काटकर ने खुद को फिल्मों से दूर करना शुरू कर दिया।
धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती चली गई किमी
हम के बाद किमी ने कुछ और फिल्में साइन की थी। लेकिन किमी उन सब की शूटिंग पूरी नहीं कर पाई। हम के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि किमी और अमिताभ फिर किसी और फिल्म में भी साथ नज़र आएंगे।
लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। इस फिल्म के बाद किमी केवल 4 और फिल्मों में नज़र आई थी। ये फिल्में थी हमला, सरफिरा, सियासत और ज़ुल्म की हकीकत।
इनसे की किमी ने शादी
उस दौर के दिग्गज एड फिल्म मेकर और फोटोग्राफर शांतनू शौरी ने किमी को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया था और किमी ने भी उनका ऑफर कबूल कर लिया था। फिर एक दिन अचानक किमी ने शांतनू से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया।
वो फिल्में जो किमी ने शादी से पहले साइन की थी और साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था, वो सारा अमाउंट किमी ने लौटा दिया। शादी के एक साल बाद किमी को एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम इन्होंने सिद्धार्थ रखा।
बेटे की बीमारी ने पहुंचा दिया मेलबर्न
सिद्धार्थ जब काफी छोटा तब उसे एक जानलेवा बीमारी हो गई। डॉक्टर्स ने किमी और उनके पति शांतनू को सलाह दी कि अगर सिद्धार्थ की जान बचाना चाहते हैं तो उसे भारत के बाहर किसी विकसित देश में इलाज दिलाएं।
किमी सिद्धार्थ को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चली गई। किमी गई तो थी ये सोचकर कि कुछ ही दिनों में वो वापस लौट आएंगी। लेकिन मेलबर्न से लौटने में किमी को पांच साल लग गए।
अब पुणे में रहती हैं Kimi Katkar
इस दौरान सिद्धार्थ की शुरूआती पढ़ाई भी मेलबर्न में ही हुई। किमी के पति शांतनू ज़रूर काम के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया आते जाते रहते थे। लेकिन किमी अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रही। सिद्धार्थ जब पूरी तरह ठीक हो गया तो किमी भारत लौट आई।
लेकिन मुंबई में रहने की बजाय उन्होंने अपने लिए आशियाना बनाया पुणे में। किमी अब अपने पति और बेटे के साथ पुणे में ही रहती हैं और एक सुखी जीवन गुज़ार रही हैं।
इन सितारों संग था किमी का अफेयर
किमी काटकर की निजी ज़िंदगी की बात करें तो जब ये एडवेंचर्स ऑफ टार्जन की शूटिंग कर रही थी तब हेमंत बिर्जे के साथ इनके अफेयर की खबरें मीडिया में खूब आती थी।
लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने के बाद ये हेमंत से साथ नज़र आनी बंद हो गई। इसके बाद महमूद के भतीजे और अभिनेता बिंजू अली के साथ ये कुछ समय के लिए रिलेशन में रही।
फिर उसके बाद नूतन के बेटे और अभिनेता मोहनीश बहल के साथ इनका अफेयर भी काफी चर्चाओ में रहा। 1988 के दौरान डैनी डेंगज़ोप्पा और किमी काटकर के बार में भी मीडिया काफी गॉसिप्स करता था।
संजय दत्त के लिए थी सीरियस
इतना ही नहीं, संजय दत्त के साथ तो ये लंबे वक्त तक रिलेशन में रही। संजय के साथ किमी ने तेजा, सरफिरा और खून का कर्ज़ जैसी फिल्मों में काम किया था। संजय के साथ इनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती थी।
यासिर उस्मान नाम के एक लेखक ने संजय दत्त पर लिखी अपनी किताब,"द क्रेज़ी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड बॉय संजय दत्त" में दावा किया कि संजय किमी के साथ अपने रिलेशन को लेकर सीरियस थे।
अक्सर संजय किमी के साथ क्लब्स में और रेस्टोरेंट्स में नज़र आ जाते थे। इतना ही नहीं, संजय अक्सर किमी के घर भी जाया करते थे और किमी की मां टीना काटकर संजय दत्त को खाना पकाकर भी खिलाती थी। लेकिन जब संजय दत्त के जीवन में रिचा शर्मा की एंट्री हुई तो संजय ने किमी से दूरी बना ली।
हमेशा खुश रहें किमी
किमी अब पुणे में आराम से रहती हैं। फिल्मों में वापसी के सवाल पर वो कहती हैं कि अब भला उन्हें कौन काम देगा। और अब उनका दिल भी नहीं करता कि वो फिल्मों में काम करें।
वो कहती हैं कि उन्होंने अपने दौर के हर बड़े सितारे के साथ काम किया। खूब पैसा कमाया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि अमिताभ बच्चन के साथ भी उन्होंने काम किया और उनका काम सुपरहिट रहा।
उन्हें अब जीवन में और कुछ नहीं चाहिए। Meerut Manthan भी ईश्वर से प्रार्थना करता है कि किमी का जीवन ऐसे ही सुकून से चलता रहे और उनका परिवार हमेशा खुश रहे। जय हिंद।
Good kimi ji
जवाब देंहटाएं