जब USA में Legendary Boxer Mohammad Ali से मिले Great Indian Singer Mohd Rafi
Muhammad Ali Met Mohammad Rafi. महान गायक Mohammad Rafi साहब की ज़िंदगी के बारे में जानने के लिए उनके फैंस हमेशा उतावले रहते हैं।
रफी साहब की ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं जो हर उस इंसान को बेहद पसंद आते हैं जिसने रफी साहब के गीतों को सुनकर अपनी उम्र गुज़ारी है। ऐसा ही एक किस्सा आज हम भी आपको बता रहे हैं।
![]() |
When Singer Mohd Rafi Met Boxer Mohd Ali in USA - Photo: Social Media |
ये किस्सा है भारत के महानतम गायक Mohammad Rafi और दुनिया के महानतम Boxer रहे Muhammad Ali की मुलाकात का किस्सा। इस बात से बहुत ही कम लोग वाकिफ होंगे कि Rafi Sahab अपने दौर के दुनिया के धाकड़ बॉक्सर Muhammad Ali के बड़े फैन थे।
अक्सर रफी साहब Muhammad Ali के किस्से सुना करते थे। Muhammad Rafi साहब की मौत के ठीक एक साल पहले, यानि साल 1979 में Amercia में Muhammad Ali Met Mohammad Rafi.
उन दिनों रफी साहब अमेरिका में ही थे
रफी साहब कॉन्सर्ट के सिलसिले में अमेरिका पहुंचे थे। यहां उन्हें अमेरिका के 14 अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट करने थे। इसी कॉन्सर्ट में रफी साहब के एक ऐसे जानकार भी शामिल थे जो अमेरिका में रहते थे और उनकी जान-पहचान महान मोहम्मद अली से भी थी।
एक दिन बातों ही बातों में उन्होंने रफी साहब को बताया कि उनकी जान-पहचान तो महान मुक्केबाज मोहम्मद अली से भी है। इस पर रफी साहब ने उनसे गुज़ारिश की, कि वो कम से कम एक बार उन्हें मोहम्मद अली से मिलवा दें।
और चल दिए मुहम्मद अली से मिलने
महान मोहम्मद अली को जब ये मालूम चला कि इंडिया का एक बड़ा ही मशहूर गायक आपसे मुलाकात करना चाहता है तो वो भी रफी साहब से मिलने को तुरंत तैयार हो गए।
अपने बिज़ी शेड्यूल में से खासतौर पर रफी साहब के लिए मोहम्मद अली ने समय निकाला। जिस दिन इन दोनों के मिलने का समय तय हुआ था उस दिन रफी साहब शिकागो में कॉन्सर्ट कर रहे थे।
रफी साहब ने वो कॉन्सर्ट जल्दी से निबटाया और अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ फ्लाइट से कैंटकी पहुंचे। मोहम्मद अली यहीं रहा करते थे।
क्या कहा था महान मुहम्मद अली ने?
इन दोनों महान हस्तियों की मुलाकात एक होटल में तय की गई। अपने परिवार के साथ रफी साहब उस होटल के एक कमरे में मोहम्मद अली का इंतज़ार कर रहे थे।
मोहम्मद अली दिए गए समय से कुछ मिनट देरी से पहुंचे और उन्होंने पूरी गर्मजोशी से रफी साहब से मुलाकात की। मोहम्मद अली ने रफी साहब से कहा, आई एम द ग्रेट मोहम्मद अली फ्रॉ अमेरिका एंड यू आर द ग्रेट मोहम्मद रफी फ्रॉम इंडिया।
रफी साहब और मोहम्मद अली की वो मुलाकात पूरे 45 मिनट चली। इस दौरान इन दोनों महान इंसानों के बीच में बॉक्सिंग और सिंगिंग पर ही बातचीत होती रही। दोनों अपने फील्ड के बारे में पूरे जोश से बताते और एक-दूसरे के फील्ड के बारे में पूरी दिलचस्पी से बात सुनते।
जब इनकी मीटिंग खत्म हुई तो रफी साहब को मोहम्मद अली की तरफ से एक मोमेंटो पेश किया गया। मोहम्मद अली ने रफी साहब के साथ एक तस्वीर भी खिंचाई।
इसी दौरान मोहम्मद अली ने रफी साहब से कहा कि एक तस्वीर ऐसी लेते हैं जिसमें आप मुझे पंच करें और मैं आपको। इस मीटिंग से रफी साहब बेहद खुश हुए। उन्हें देखकर लग रहा था मानो उनकी कोई अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई हो।
जब मीटिंग खत्म हो गई और मोहम्मद अली वापस अपने घर चले गए तो रफी साहब ने अपने बेटे शाहिद से पूछा कि उसे कैसा लगा। शाहिद ने जवाब दिया, अब्बा मज़ा आ गया। क्या कमाल का आदमी है मोहम्मद अली।
और इस तरह से उस दौर में दुनिया की दो महानतम शख्सियतों की वो पहली और आखिरी मुलाकात हमेशा के लिए यादगार बन गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें