Bollywood's 13 Noteable Air Force Movies | भारतीय वायुसेना पर बनी बॉलीवुड की 13 नोटेबल फिल्में

Bollywood's 13 Noteable Air Force Movies. इस वक्त चारों तरफ ऋतिक रोशन की फाइटर का शोर है। ऋतिक के एरियल एक्शन्स के सभी लोग दीवाने हो रहे हैं। और दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर ने भी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस इस फिल्म में दी है। 

और फैंस का ये उत्साह साबित करता है कि देश में एरियल एक्शन यानि एयरफोर्स पर अगर अच्छी फिल्में बनेंगी तो फैंस उन फिल्मों को देखने सिनेमाघरों में ज़रूर जाएंगे। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन की भी तारीफ होनी चाहिए, कि उन्होंने फाइटर में एकदम नए स्टाइल के एक्शन सीक्वेंशेज़ पर एक्सपैरीमेंट किया।

bollywood's-13-noteable-air-force-movies
Bollywood's 13 Noteable Air Force Movies - Photo: Social Media

इस मौके पर हमें इंडियन एयरफोर्स पर बनी उन कुछ बॉलीवुड फिल्मों को भी याद करना चाहिए जो सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर आई थी। उनमें से कुछ कामयाब रही थी। तो कुछ असफल भी हुई। लेकिन उन सभी फिल्मों ने अपना एक अलग फैन बेस ज़रूर खड़ा कर दिया था। Bollywood's 13 Noteable Air Force Movies.

ये भी पढ़ें: 13 Lesser Known Facts About Amrish Puri | अमरीश पुरी की तेरह अनसुनी कहानियां

संगम/Sangam(1964)

इस लिस्ट की सबसे पहली फिल्म है साल 1964 में आई संगम। वैसे तो संगम एक लव ट्राएंगल फिल्म है। लेकिन इस फिल्म में एयरफोर्स का भी एक एंगल है। 

इस फिल्म में राज कपूर का कैरेक्टर सुंदर एक ऐसा नकारा लड़का होता है जो आखिरकार इडंयिन एयरफोर्स जॉइन करने में कामयाब हो जाता है। 

raj-kapoor-and-iftekhar-in-sangam-1964
Raj Kapoor & Iftekhar in Sangam(1964) - Photo: Social Media

हालांकि एक जंग में जब सुंदर लापता हो जाता है तो सब मान लेते हैं कि सुंदर की मौत हो गई है। संगम फिल्म में राज कपूर का एक मिड एयर कॉम्बैट सीन है।  

यूं तो वो सीन आज के ज़माने जैसा हाई-फाई नहीं है। लेकिन वो सीन है काफी दिलचस्प। कभी संगम फिल्म देखें तो इस सीन को गौर से देखिएगा। आपको ये सीन पसंद आएगा।

अराधना/Aradhana(1969)

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म अराधना में भी इंडियन एयरफोर्स का एंगल है। फिल्म में राजेश खन्ना ने डबल रोल निभाया है। 

हालांकि इस फिल्म में राजेश खन्ना ने पिता-पुत्र का कैरेक्टर प्ले किया है। पहले पिता वाले रोल में दिखे राजेश खन्ना इंडियन एयरफोर्स के पायलट बनते हैं। लेकिन एक क्रैश में उनकी मौत हो जाती है। 

sharmila-tagore-and-rajesh-khanna-in-aradhana-1969
Sharmila Tagore & Rajesh Khanna in Aradhana(1969) - Photo: Social Media

उसके बाद बेटा राजेश खन्ना भी इंडियन एयरफोर्स जॉइन करता है। हादसा तो उसके साथ भी होता है। लेकिन वो किसी तरह उस हादसे में सर्वाइव कर जाता है। 

ये फिल्म शर्मिला टैगोर की ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए याद की जाती है। इस फिल्म में शर्मिला जी ने इतना बेहतरीन काम किया था कि उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

हिंदुस्तान की कसम/Hindustan Ki Kasam(1973)

साल 1973 में रिलीज़ हुई चेतन आनंद की हिंदुस्तान की कसम भारत की पहली फुल फ्लैज्‍ड एरियल एक्शन मूवी कही जानी चाहिए। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर की कहानी पर बेस्ड है। 

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंडियन एयरफोर्स ने 71 की जंग में भारत को जीत दिलाने में एक बड़ी ही अहम भूमिका निभाई थी। 

hindustan-ki-kasam-1973
Hindustan Ki Kasam(1973) - Photo: Wikipedia

इस फिल्म में राजकुमार साहब ने इंडियन एयरफोर्स पायलट का कैरेक्टर प्ले किया था। जबकी बलराज साहनी भी अहम रोल में थे। और सबसे बड़ी बात, इस फिल्म में शोले के गब्बर सिंह यानि अमजद खान साहब ने भी पहली दफा कैमरा फेस किया था। वो इस फिल्म में एक पाकिस्तानी पायल के छोटे से रोल में दिखे थे। 

सिलसिला/Silsila(1981)

shashi-kapoor-and-jaya-bachchan-in-silsila
Shashi Kapoor & Jaya Bachchan in Silsila(1981) - Photo: Social Media

अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर सिलसिला यूं तो एक रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म है। लेकिन इस फिल्म में भी इंडियन एयरफोर्स का एक छोटा सा एंगल है। सिलसिला में शशि कपूर साहब इंडियन एयरफोर्स के पायलट बने हैं। 

उनका रोल है तो छोटा। लेकिन बड़ा असरदार है। शशि कपूर इस फिल्म में जया बच्चन के फियांसे के कैरेक्टर में दिखे थे। लेकिन एक प्लेन क्रैश में शशि कपूर के कैरेक्टर की मौत हो जाती है।

विजेता/Vijeta(1982)

कहा जाता है कि शशि कपूर साहब को सिलसिला फिल्म ने इंडियन एयरफोर्स को लेकर काफी इंस्पायर्ड किया। अगले ही साल, यानि 1982 में शशि कपूर साहब ने अपने बेटे कुनाल कपूर को लेकर विजेता फिल्म की शूटिंग शुरू की जो पूरी तरह से इंडियन एयरफोर्स पर बेस्ड थी। 

इस फिल्म का डायरेक्शन किया था गोविंद निहलानी साहब ने। विजेता फिल्म में दिखे एयरक्राफ्ट सीक्वेंश बहुत प्यारे हैं। बड़े यूनीक हैं। 

vijeta-1982-movie
Vijeta(1982) - Photo: Wikipedia

ये फिल्म उस वक्त काफी पसंद की गई थी। और इस फिल्म को बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट साउंड व बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 

इस फिल्म से जो सबसे रोचक बात जुड़ी है वो ये कि मेजर रोहित सूरी इसी फिल्म को देखकर इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए प्रेरित हुए थे। 

कौन हैं मेजर रोहित सूरी? वैल, मेजर रोहित सूरी के नेतृत्व में ही इंडियन आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक को सक्सेसफुली अंजाम दिया था।

बॉर्डर/Border(1997)

जेपी दत्ता की बॉर्डर यूं तो सनी देओल और इंडियन आर्मी की बहादुरी की फिल्म थी। लेकिन ये इंडियन एयर फोर्स थी जिसकी मदद से इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के पूरे टैंक दस्ते और सैकड़ों सिपाहियों को बर्बाद करके रख दिया था। बॉर्डर में विंग कमांडर एंडी बाजवा के रोल में दिखे जैकी श्रॉफ ने बहुत शानदार काम किया। 

jackie-shroff-in-border-1997
Jackie Shroff in Border(1997) - Photo: Social Media

और एक वक्त जब लग रहा था कि पाकिस्तानी टैंक्स लोंगेवाला पोस्ट को इंडियन आर्मी से छीन लेंगे, ठीक तभी इंडियन एयरफोर्स स्ट्राइक शुरू कर देती है। और पाकिस्तान के सिपाही उल्टे पैर दौड़ते फिल्म में दिखाई देते हैं।

बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने ये फिल्म अपने भाई दीपक को समर्पित की थी। दीपक इंडियन एयरफोर्स में पायलट थे और एक मिग क्रैश में उनकी मौत हो गई थी।

वीर ज़ारा/Veer Zara(2004)

Shah-Rukh-Khan-Veer-Zara-2004
SRK in Veer Zara(2004) - Photo: Social Media

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म वीर ज़ारा में भी इंडियन एयरफोर्स को फीचर किया गया है। वीर ज़ारा में शाहरुख खान ने स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह नाम के इंडियन एयरफोर्स पायलट का कैरेक्टर प्ले किया था। 

वीर प्रताप सिंह इंडियन एयरफोर्स का रैस्क्यू पायलट होता है जिसका काम है दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों की जान बचाना। फिल्म में एक सीन है जब वीर प्रताप सिंह खाई में गिरी एक बस में से ज़ारा यानि प्रीति जिंटा को रेस्क्यू करता है। और यहीं पर वीर प्रताप सिंह पाकिस्तानी लड़की ज़ारा पर फिदा हो जाता है।

अग्निपंख/Agnipankh(2004)

agnipankh-2004-movie
Agnipankh(2004) - Photo: Social Media

साल 2004 में अग्निपंख नाम की एक फिल्म और आई थी जो पूरी तरह से इंडियन एयरफोर्स पर बेस्ड थी। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, राहुल देव, समीर धर्माधिकारी, किरण कुमार सहित कई दूसरे कलाकारों ने काम किया था। 

ये फिल्म विंग कमांडर राकेश रस्तोगी और फ्लाइट लैफ्टिनेंट गणेश को समर्पित की गई थी जो साल 2003 में हुए एक मिग-21 फाइटर जैट क्रैश में मारे गए थे। इस फिल्म को उस वक्त काफी ज़्यादा पसंद किया गया था।

रंग दे बसंती/Rang De Basanti(2006)

r.madhavan-in-rang-de-basanti-2006
R.Madhavan in Rang De Basanti(2006) - Photo: Social Media

आमिर खान की रंग दे बसंती फिल्म उन कुछ नौजवानों की कहानी है जो बार-बार क्रैश हो रहे भारतीय वायुसेना के मिग 21 लड़ाकू जहाजों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए आवाज़ उठाते हैं। 

इस फिल्म में एक्टर आर.माधवन ने फ्लाइट लैफ्टिनेंट अजय राठौड़ का किरदार निभाया था। अजय राठौड़ एक मिग-21 जेट के क्रैश में मारे जाते हैं। तब आमिर खान और उनके दोस्त सिस्टम में फैले करप्शन के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं और शहीद हो जाते हैं।

मौसम/Mausam(2011)

shahid-kapoor-in-mausam-2011
Shahid Kapoor in Mausam(2011) - Photo: Social Media

मौसम आई थी साल 2011 में। और इस फिल्म में शाहिद कपूर बने थे स्क्वाड्रन लीडर हरिंदर सिंह उर्फ हैरी। ये फिल्म शाहिद के पिता और नामी एक्टर पंकज कपूर ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में शाहिद के अपोज़िट एक्ट्रेस सोनम कपूर नज़र आई थी। 

यूं तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने सच में फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। 

उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक/Uri: The Surgical Strike(2019)

uri-the-surgical-strike-2019
Uri: The Surgical Strike - Photo: Social Media

2019 में आई विक्की कौशल की उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक बड़ी ज़बरदस्त फिल्म है। यूं तो ये फिल्म इंडियन आर्मी के ग्राउंड ऑपरेशन की कहानी है। उस ऑपरेशन की, जो उसने उड़ी में हुए आतंकवादी हमले के बाद दुश्मन के इलाके में घुसकर अंजाम दिया था। 

लेकिन इस ऑपरेशन में एयरफोर्स का भी बड़ा अहम योगदान होता है। कहना चाहिए कि बिना एयरफोर्स के सपोर्ट के वो ऑपरेशन अंजाम देना लगभग नामुमकिन था। उड़ी में जो कुछ सीन्स एरियल एक्शन के दिखते हैं वो बड़े शानदार लगते हैं।

गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल/Gunjan Saxena: The Kargil Girl(2020)

gunjan-saxena-the-kargil-girl
Gunjan Saxena: The Kargil Girl - Photo: Social Media

जाह्नवी कपूर स्टारर गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल साल 2020 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म करगिल वॉर की हीरो गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। और इस फिल्म में करगिल वॉर के दौरान इंडियन एयरफोर्स की बहादुरी को बड़ी सुंदरता के साथ दिखाया गया है। 

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की भी खूब तारीफें हुई थी। और इस फिल्म को फिल्मफेयर की कई सारी कैटेगरीज़ में नॉमिनेशन मिला था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी।

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया/Bhuj: The Pride of India(2021)

bhuj-the-pride-of-india
Bhuj: The Pride of India - Photo: Social Media

अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया भी इंडियन एयरफोर्स पर बनी एक खूबसूरत फिल्म है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। ये फिल्म कहानी है स्क्वाड्रन लीडर विजय श्रीनिवास कार्णिक की। 

1971 की जंग में जब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भुज एयर बेस पर बनी एयरस्ट्रिप को तबाह कर दिया था तो मेजर कार्णिक ने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से पाकिस्तानी एयर फोर्स के खतरनाक हमलों के बीच महज़ 72 घंटे में उस एयरस्ट्रिप को इंडियन एयरफोर्स के जेट्स के लिए फिर से तैयार कर दिया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography