Suraiya and Dilip Kumar | कहानी उस Unreleased Movie Janwar की जिसमें बनते-बनते हमेशा के लिए टूट गई दिलीप-सुरैया की जोड़ी

Suraiya. हिंदुस्तानी सिनेमा के इतिहास की बात जब भी होगी, उस बात में इनका ज़िक्र आएगा ही आएगा। 40 और 50 के दशक के बॉलीवुड में सुरैया ने शोहरत की जो बुलंदियां हासिल की थी, वो उस वक्त की कोई दूसरी एक्ट्रेस हासिल नहीं कर सकी थी। 

यूं तो उस ज़माने में भी एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां फिल्म इंडस्ट्री में थी। लेकिन उनमें से किसी का भी जलवा सुरैया जितना जलाल नहीं था। 

suraiay-and-dilip-kumar-unreleased-movie-janwar
Suraiay And Dilip Kumar Unreleased Movie Janwar - Photo: Social Media

40 के दशक मध्य में ही भारतीय सिनेमा को दिलीप कुमार नाम का एक सितारा और मिला था। और दिलीप कुमार नामी इस सितारे की चमक ने तो बरसों तक फिल्म इंडस्ट्री को रोशन किया था। 

यानि सुरैया और दिलीप कुमार एक ही दौर में फिल्म इंडस्ट्री के दो बहुत नामी और बहुत बड़े कलाकार थे। लेकिन ये बात जानकर आपको हैरत होगी कि सुरैया और दिलीप कुमार ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया। 

ऐसा नहीं है कि उस वक्त के किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर ने कभी ये कोशिश नहीं की कि इन दो सितारों को एक साथ किसी फिल्म में कास्ट किया जाए। वो कोशिशें हुई थी। और कई दफा हुई थी। 

और एक दफा तो के.आसिफ दिलीप कुमार और सुरैया जी को एक साथ एक फिल्म में लाने में लगभग कामयाब भी हो गए थे। मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि के.आसिफ की वो कोशिश भी बेकार चली गई। 

Meerut Manthan आज उस किस्से से आपको रूबरू कराएगा, जब Suraiya and Dilip Kumar की जोड़ी बड़े अजीब ढंग से बनते-बनते टूट गई। और ये किस्सा जानने के बाद आप भी कहेंगे कि Suraiya जी वाकई में उसूलों की पक्की थी।

ये भी पढ़ें: Suraiya का एक पागल पाकिस्तानी आशिक जिसकी करतूत जानकर आप हंसोगे भी और हैरान होगे

के.आसिफ ने लगभग कामयाबी हासिल ही कर ली थी

सुरैया अपने दौर की सबसे महंगी फिल्म अदाकारा थी। छोट-मोटे प्रोड्यूसर्स तो सुरैया को अपनी फिल्म में लेने के बारे में सोचते तक नहीं थे। 40 के दशक में ही फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार नाम का एक नया एक्टर आया।

अपनी कमाल की शख्सियत और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर ये नौजवान हर दिन शोहरत की तरफ तेज़ी से कदम बढ़ा रहा था। 

दिलीप कुमार का जलवा जब परवान चढ़ रहा था तब उस वक्त के कुछ डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स ने कोशिशें शुरू कर दी थी कि किसी फिल्म में सुरैया और दिलीप कुमार की जोड़ी को दर्शकों के सामने पेश किया जाए। 

लेकिन सुरैया जी यूं ही किसी भी फिल्म में काम करने को तैयार नहीं होती थी। इसलिए दिलीप कुमार और सुरैया को किसी एक फिल्म में साथ कास्ट करने की कोशिशें नाकामयाब होने लगी। 

मगर जब के.आसिफ सुरैया के पास एक फिल्म का ऑफर लेकर गए तो सुरैया के.आसिफ का वो ऑफर ठुकरा ना सकी। उस फिल्म का नाम था जानवर। और उसमें हीरो थे दिलीप कुमार। 

कहा जाता है कि दिलीप कुमार खुद चाहते थे कि वो किसी फिल्म में सुरैया जैसी नामचीन हीरोइन के साथ काम करें। और चूंकि डायरेक्टर के.आसिफ से दिलीप कुमार की बढ़िया दोस्ती हो गई थी तो उन्होंने के.आसिफ से गुज़ारिश की थी कि कोई ऐसी फिल्म बनाओ जिसमें मैं सुरैया के साथ काम कर सकूं।

के.आसिफ की पहली फिल्म फूल में सुरैया जी ने भी काम किया था। उसी फिल्म के वक्त से ही सुरैया जी से भी के.आसिफ की बढ़िया जान-पहचान हो गई थी। के.आसिफ ने सुरैया जी को जानवर की कहानी सुनाई तो उन्हें वो कहानी बड़ी पसंद आई। उन्होंने के.आसिफ की वो फिल्म साइन कर ली।

Suraiya and Dilip Kumar की वो फिल्म

सुरैया और दिलीप कुमार एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, ये खबर जब मीडिया में फैली तो हर तरफ बस इसका ही चर्चा होने लगा। धूमधाम से फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हुई। 

लेकिन पहले ही शेड्यूल में बवाल हो गया। पहले शेड्यूल में के.आसिफ को एक सीन शूट करना था जिसमें सुरैया को एक सांप काट लेता है और दिलीप कुमार अपने मुंह से चूसकर उनके पैर में से सांप का ज़हर निकालते हैं।

सुरैया को जब ये सीन बताया गया तो वो बड़ी परेशान हो गई। उन्होने कभी भी इस तरह के सीन शूट नहीं किए थे जिसमें कोई हीरो उन्हें इतने अजीब तरीके से छुए। फिर यहां तो दिलीप कुमार को उनकी टांग को अपने मुंह से चूमना था। 

सुरैया ने के.आसिफ से ये सीन बदलने को कहा। लेकिन के.आसिफ ने सुरैया से कहा कि ये सीन फिल्म की ज़रूरत है। ये सीन शूट करना ही होगा। सुरैया ने यहां तक भी कहा कि अगर ये सीन शूट कर भी लिया गया तो फिल्म सेंसर बोर्ड इस सीन को हटवा देगा। 

जी हां, आज के ज़माने में हेट स्टोरी जैसी फिल्मों को बड़े आऱाम से रिलीज़ करने की छूट देने वाला सेंसर बोर्ड उस ज़माने में फिल्मों के हर सीन पर बारीकी से नज़र रखता था। 

के.आसिफ ने सुरैया से कहा कि सेंसर बोर्ड तक फिल्म जाने तो दो। वो तो उस वक्त देखेंगे। फिलहाल तुम ये सीन शूट कर लो। प्रोफेशन की मजबूरियों के चलते सुरैया ने वो सीन शूट करने की हामी भर दी। 

सीन की शूटिंग शुरु हुई और दिलीप कुमार ने बड़े माहिराना अंदाज़ में सुरैया के पैर से ज़हर चूसकर निकालने वाला वो सीन शूट किया। सीन जब खत्म हुआ तो सुरैया ने बड़ी राहत महसूस की। 

मगर तभी के.आसिफ ने वो सीन फिर से शूट करने को कह दिया। यानि रीटेक। सुरैया को बड़ा अजीब लगा। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि रीटेक की ज़रूरत क्यों पड़ रही है। लेकिन वो कुछ नहीं बोली। 

सुरैया को आ गया गुस्सा

उस दिन चार से पांच दफा के.आसिफ ने वो सीन शूट किया। सुरैया को काफी गुस्सा आ रहा था। अगले दिन भी वही सीन फिर से शूट किया जाने लगा तो सुरैया का मूड और खराब हो गया। 

लेकिन उन्होंने तब भी खुद पर काबू रखा। और इस तरह तीन से चार दिनों तक के.आसिफ ने सुरैया और दिलीप कुमार पर वही सीन शूट किया। चौथे दिन जब शूटिंग खत्म करके सुरैया अपने घर पहुंची तो उन्होंने ये पूरा वाक्या अपनी नानी को बताया। 

नानी ने सुरैया से कहा कि अगर फिर से के.आसिफ यही सीन शूट करने को कहे तो तुम फिल्म छोड़ देना। अगले दिन नानी ने सुरैया के मामा एम.ज़हूर को भी उनके साथ सेट पर भेज दिया। 

और उस दिन भी के.आसिफ ने सुरैया से वही सांप का ज़हर निकालने वाला सीन शूट करने को कहा। ये सुनते ही सुरैया बुरी तरह भड़क गई। उन्होंने फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया। 

और के.आसिफ से कहा कि मेरी वजह से आपका जो नुकसान होगा उसका खर्च मैं आपको दे दूंगी। लेकिन मैं इस फिल्म में किसी भी सूरत में अब काम नहीं करूंगी। 

दरअसल, सुरैया को लगा था कि के.आसिफ अपने दोस्त दिलीप कुमार के साथ मिलकर उनके साथ छिछोरपंती कर रहे हैं। और शायद इसिलिए उनकी पिंडली चूमने का वो सीन के.आसिफ बार-बार शूट कर रहे हैं। 

जबकी के.आसिफ ने सुरैया से कहा था कि वो सिर्फ इस सीन को परफेक्ट्ली शूट करना चाहते हैं। और उन्हें अभी तक ये सीन वैसा नहीं मिल सका है जैसा कि वो चाहते हैं। लेकिन सुरैया को के.आसिफ की इन बातों पर ज़रा भी यकीन नहीं हुआ। 

उन्होंने के.आसिफ के काफी समझाने के बाद भी जानवर नाम की वो फिल्म छोड़ दी। और तो और, फिर दोबारा कभी सुरैया ने के.आसिफ की किसी फिल्म में काम नहीं किया। 

और ना ही दिलीप कुमार के साथ उन्होंने कोई फिल्म साइन की। इसी के साथ जानवर नाम की वो फिल्म कभी नहीं बन सकी। वक्त के साथ दिलीप कुमार और के.आसिफ के साथ सुरैया जी के रिश्ते फिर से नॉर्मल हो गए थे।

लेकिन इन दो ज़बरदस्त एक्टरों को एक साथ एक ही फ्रेम में देखने की लाखों लोगों की ख्वाहिश कभी पूरी ना हो सकी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography