Vimi | वो अभागी Bollywood Actress जिसका अंत बहुत भयानक हुआ | Biography

Vimi. आपने भी गूगल पर इसे ज़रूर तलाशा होगा। चलिए हम आपको आज विमी की पूरी कहानी बताते हैं। तारीख थी 22 अगस्त 1977. जगह थी मुंबई का नानावटी हॉस्पिटल। Lever की बीमारी के चलते एक औरत की मौत हो जाती है। यूं तो इस औरत का अपना परिवार भी था। माता-पिता भी थे और एक बेटा भी था। लेकिन मौत के वक्त उसके पास ना तो कोई अपना था, और ना ही कोई पराया मौजूद था।

actress-vimi-biography
Actress Vimi Biography - Photo: Social Media

अस्पताल वाले काफी देर तक इंतज़ार करते रहे कि कोई इस औरत की लाश को लेने आए। लेकिन जब घंटों गुज़र गए तो उन्होंने भी इस लाश को वार्ड से बाहर गलियारे में रख दिया। काफी देर बाद कुछ आदमी उस लाश को लेने आते हैं। 

उनके साथ कोई एंबुलेंस या गाड़ी नहीं है। तब पास से ही एक ठेले का इंतज़ाम किया जाता है और लाश को उस ठेले पर रखकर सांताक्रूज शमशान घाट पहुंचा दिया जाता है।

लावारिसों की मौत मरने वाली ये औरत कोई और नहीं, बल्कि 60 के दशक के आखिरी सालों में Bollywood में अपनी Beauty से सनसनी मचा देने वाली Actress विमी थी। 

जी हां, वही विमी, जो 1967 में रिलीज़ हुई Superhit film Hamraaz की Heroine थी और जो अपनी पहली ही फिल्म से उस दौर में Bollywood की Top Actress बन गई थी।

पहली ही फिल्म से शोहरत की बुलंदियां छू लेने वाली विमी आखिर इस हाल में कैसे पहुंच गई। आखिर ऐसा क्या हुआ, कि आखिरी वक्त में Vimi की लाश को ठेले पर रखकर शमशान ले जाना पड़ा। इस आर्टिकल में आज हम आपको Vimi की Biography बताएंगे।

Vimi की पैदाइश

सन 1943 की जनवरी में Jalandhar के एक Sikh Family में पैदा होने वाली विमी का असली नाम Vimlesh Wadhawan था। इनके माता-पिता टीचर्स थे और पुराने खयालों वाले और सादगी पसंद थे। 

फिल्में तो छोड़िए, वो लड़कियों के वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने और मेकअप करने तक के खिलाफ थे। लेकिन उनके ठीक उलट, विमी एक आज़ाद ख्याल वाली लड़की थी।

एक दफा बचपन में विमी ने खेल-खेल में अपने बाल कैंची से काट लिए थे। इस बात पर विमी की मां ने उनकी पिटाई कर दी थी। वक्त गुज़रा और विमी के माता-पिता मुंबई शिफ्ट हो गए। 

Mumbai के Sophia College से विमी ने अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया। पढ़ाई के दौरान ही विमी All India Radio में कई Programs में भी हिस्सा लिया करती थी।

Shiv Agrawal से मुलाकात और शादी

इसी दौरान विमी की मुलाकात Shiv Agrawal से हुई जो कि कलकत्ता के एक बड़े मारवाड़ी बिजनेस परिवार से थे। विमी ने उनसे Marriage कर ली। विमी के माता-पिता इस शादी के एकदम खिलाफ थे। 

लिहाज़ा उन्होंने विमी से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। शादी के बाद विमी अपने पति के साथ Calcutta आ गई और उनको एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम रखा गया रजनीश।

विमी के Husband Shiv Agrawal काफी अमीर थे। ससुराल में विमी ऐशो आराम वाली ज़िंदगी गुज़ार रही थी। महंगे कपड़ों और आलीशान लाइफस्टाइल के बिना विमी का कोई भी दिन नहीं गुज़रता था। 

उस दौर में गोल्फ और बिलियर्ड खेलना केवल अमीर लोगों को ही नसीब होता था। विमी की किस्मत ने भी उन्हें ये सब तजुर्बा हासिल करने का मौका दिया।

यहां से बदल गई Vimi की किस्मत

अक्सर विमी अपने पति के साथ बड़े लोगों की पार्टियों में भी शुमार हुआ करती थी। ऐसी ही एक पार्टी ने ही विमी की किस्मत बदलकर रख दी थी। Calcutta के Grand Hotel में ऐसी ही एक Party थी। 

उस Party में शहर के बस कुछ अमीर लोग ही शुमार हुए थे। इसी पार्टी में शिरकत करने आए थे उस दौर के एक बड़े Musician Ravi. पार्टी में किसी ने Ravi को बताया कि विमी काफी अच्छा गाती हैं। 

Ravi, जो कि उम्दा म्यूज़िशियन के अलावा एक बढ़िया Singer भी थे उन्होंने विमी से Song सुनाने की फरमाइश की। विमी ने Ravi की फरमाइश मानी और एक गाना सुनाया। Ravi को विमी की गायकी काफी पसंद आई। 

लेकिन विमी की खूबसूरती से Ravi ज़्यादा इंप्रैस थे। Ravi ने पार्टी में ही विमी से कहा, कि वो फिल्मों में काम क्यों नहीं करती। विमी ने हंसते हुए जवाब दिया, मैं दो बच्चे की मां ठहरी, मुझे भला कौन फिल्मों में काम देगा। 

Ravi ने विमी और उनके Husband Shiv Agrawal से कहा, मेरे बेटे के जन्मदिन की पार्टी है तो आप दोनों को मुंबई ज़रूर आना होगा।

ऐसे हुई BR Chopra से मुलाकात

Shiv Agrawal ने Ravi का वो न्यौता कबूल कर लिया और कुछ ही दिनों बाद विमी और Shiv Agrawal Mumbai पहुंच गए। Ravi ने अपने बेटे के Birthday की एक छोटी सी Party रखी और इस पार्टी के में Bollywood के कुछ ही लोग शुमार हुए। 

इस पार्टी का केवल एक ही मकसद था, विमी को BR Chopra से मिलाना। जो कि इस पार्टी में शुमार होने वाले थे और उन्हीं दिनों वो अपनी नई फिल्म Hamraaz के लिए एक नई Heroine की तलाश में भी थे।

दरअसल, Hamraaz फिल्म में हिरोइन को फिल्म के बीच में ही मर जाना था। लेकिन उस दौर की सभी बड़ी हिरोइनों जैसे Nanda, Mala Sinha और Asha Parekh ने ये फिल्म करने से साफ इन्कार कर दिया था। 

इसलिए BR Chopra Hamraaz के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में थे। पार्टी में Ravi ने विमी और उनके Husband Shiv Agrawal को बीआर चोपड़ा से मिलवाया। लेकिन BR Chopra ने विमी या उनके पति से फिल्म के बारे में कोई भी बात नहीं की।

BR Chopra ने विमी को दिया ऑफर

पार्टी खत्म हुई और BR Chopra चले गए। विमी और उनके Husband को लगा कि शायद BR Chopra को विमी को फिल्म में लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

अगले दिन जब Ravi BR Chopra से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने खुद ही विमी का ज़िक्र Ravi से किया और विमी को अपनी Film Hamraaz में लेने की बात कही।

Ravi ने विमी और उनके Husband Shiv Agrawal को बताया कि BR Chopra विमी को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। विमी ने Ravi से कुछ दिन सोचकर जवाब देने  को कहा। 

एक इंटरव्यू में विमी ने बताया था कि Ravi के जाने के बाद मैंने खुद से कई दफा ये सवाल किया था, कि क्यों नहीं। आखिर क्या बुराई है फिल्मों में काम करने में। तीन हफ्तों में कई दफा मैंने खुद से यही सवाल किया। मेरे पास ना कहने की कोई वजह नहीं थी।

और एक्टिंग बन गई Vimi की ज़िंदगी

इतने बड़े फैसले में विमी ने अपने परिवार के लोगों से सपोर्ट की भी उम्मीद की थी। लेकिन उनके Husband Shiv Agrawal को छोड़कर किसी ने भी साथ नहीं दिया। आखिरकार विमी ने Ravi से कह दिया कि वो BR Chopra की फिल्म में काम ज़रूर करेंगी। 

ये बात जब विमी की ससुराल वालों को मालूम चली तो जायदाद का थोड़ा सा हिस्सा देकर उन्होंने Shiv Agrawal और विमी से अपने रिश्ते खत्म कर लिए। 

विमी के मायके वाले तो पहले ही उनसे रिश्ता खत्म कर चुके थे। लेकिन विमी ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। वो तय कर चुकी थी कि अब फिल्में ही उनकी दुनिया हैं और acting उनकी ज़िंदगी है।

जब मिला स्टारडम

फिल्म Hamraaz की शूटिंग शुरू हो गई। चूंकि विमी को ट्रेंड एक्टर नहीं थी सो उनके सीन्स शूट करने में बेहद दिक्कतें आई। सीन से पहले उनको काफी ज़्यादा प्रैक्टिस कराई जाती थी। 

इसी दौरान उनके Husband Shiv Agrawal भी अपनी टांग अड़ाने लगते थे। वो एक तरह से उनके सेक्रेटरी बन गए थे। जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।

पहली ही फिल्म में Sunil Dutt और Rajkumar जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करना और वो भी BR Films जैसे बड़े बैनर के साथ, ये बहुत बड़ी बात थी। 

फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही विमी मीडिया की सुर्खियों में आने लगी थी। विमी की खूबसूरती ने उस दौर के कई दूसरे डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स को अट्रैक्ट किया। सब विमी को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे और विमी को अच्छे पैसे ऑफर कर रहे थे।

BR Chopra को विमी ने कर दिया परेशान

Shiv Agrawal और विमी तो चाहते थे कि हर अच्छे ऑफर को लपक लिया जाए। लेकिन BR Chopra के साथ विमी के कॉन्ट्रैक्ट के चलते वो ऐसा कर नहीं पा रहे थे। 

कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, विमी BR Films के साथ तीन फिल्मों में काम करेंगी और उससे पहले किसी और फिल्म में काम नहीं करेंगी। सो Shiv Agrawal और विमी ने इस कॉन्ट्रैक्ट से आज़ाद होने के लिए BR Chopra को परेशान करना शुरू कर दिया। 

BR Chopra ने कहा भी था कि मैं बता नहीं सकता कि आखिरी शेड्यूल तक विमी और उनके Husband Shiv Agrawal ने मुझे कितना परेशान कर दिया था। 

एक किस्सा शेयर करते हुए BR Chopra ने बताया कि एक बार 15 दिन की शूटिंग के लिए पूरी टीम को बाय एयर Nainital जाना था। 

लेकिन ऐन वक्त पर कलकत्ता से उन्हें विमी का टेलिग्राम मिला कि वो आउटडोर शूटिंग के लिए नहीं आ पाएंगी। ये सुनकर BR Chopra को झटका लगा और वो फ्लाइट पकड़कर बंबई से कलकत्ता आ गए और विमी के बंगले पर पहुंच गए।

नहीं झिल सका कामयाबी का नशा

यहां इनकी विमी और उनके पति से बात हुई और उन्होंने विमी को कॉन्ट्रैक्ट से आज़ाद कर दिया। BR Chopra ने ये भी बताया था कि इसके बाद तो Nainital वाला शेड्यूल बिना किसी परेशानी के कंप्लीट हो गया। 

बाकी की शूटिंग भी आराम से पूरी हो गई। 1967 में Hamraaz रिलीज़ हो गई और इसने Box Office पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना दिए।

पहली ही फिल्म से विमी को वो Stardom मिल गया जिसे हासिल करने के लिए लोग सालों तक मेहनत करते हैं। विमी के दरवाज़े पर डायरेक्टर्स की लाइन लग गई। 

लेकिन वो कहते हैं ना, कि अचानक मिली कामयाबी का नशा झेलना हर किसी के बस की बात नहीं होती। विमी और उनके Husband Shiv Agrawal के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

कवर पेज पर आई Vimi

विमी को एक से बढ़कर एक ऑफर्स मिल रहे थे। उनके पास हर दिन कितने ही प्रोड्यूसर्स आते और उनसे रिक्वेस्ट करते कि हमारी फिल्म में काम करें। 

इस सब से विमी के पैर ज़मीन से इतने ऊपर उठ गए कि उन्होंने एक फिल्म के बाद ही अपनी फीस पचास हज़ार से बढ़ाकर सीधे तीन लाख रुपए कर दी। 

जबकी उस दौर की दूसरी स्थापित अभिनेत्रियों की फीस भी इतनी ही हुआ करती थी जो कि सालों की मेहनत के बाद उन्हें मिल रही थी। 

Hamraaz की कामयाबी से मिली शोहरत का नशा विमी और उनके Husband पर अच्छा-खासा चढ़ गया था। अगले साल, यानि 1968 में Filmfare Magazine के Cover पर भी विमी की तस्वीर छपी थी। कई दूसरी फिल्मी मैगज़ीन्स में भी कवर पर विमी की तस्वीर थी।

और शुरू हो गया बुरा टाइम

विमी की शोहरत से इंप्रैस होकर उस दौर के एक और बड़े स्टार Shashi Kapoor भी उनके साथ काम करना चाहते थे। हालांकि विमी ऐसा नहीं चाहती थी। 

विमी की ख्वाहिश थी कि वो Rajkumar, Rajendra Kumar और Sunil Dutt से सितारों के साथ ही काम करें। Hamraaz के रिलीज़ होने के एक साल बाद विमी की दूसरी फिल्म रिलीज़ हुई, जिसका नाम था Aabroo.

इस फिल्म में विमी के Hero थे Deepak Kumar, जिनकी ये पहली फिल्म थी। इस फिल्म के बारे में काफी दावे किए गए थे, कि ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होने वाली है। 

लेकिन जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो सारे दावे बेकार साबित हुए। फिल्म फ्लॉप हो गई। इस फिल्म का फ्लॉप होना विमी और उनके Husband के लिए एक बहुत बड़ा झटका था।

फ्लॉप होने लगी फिल्में

Hamraaz में भले ही अपने छोटे से रोल के बावजूद विमी को बड़ी कामयाबी मिली थी। लेकिन Aabroo में विमी की एक्टिंग पर हर किसी की नज़र थी। 

दबी ज़ुबान में चर्चा होने लगी कि विमी को acting नहीं आती। और ये बात सच भी थी। लोग विमी को wooden face कहकर उनका मज़ाक उड़ाने लगे थे।

लोग कहते थे कि विमी acting की बजाय, अपने मेकअप और लुक्स पर ही मेहनत करती हैं। 1971 में विमी की एक और फिल्म रिलीज़ हुई जिसमें उनके हीरो थे Shashi Kapoor. 

फिल्म का एक गाना काफी हिट हुआ जिसके बोल थे, थोड़ा रुक जाएगी तो तेरा क्या जाएगा। लेकिन ये फिल्म भी आबरू की तरह ही बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

बढ़ता गया बुरा वक्त

पहली फिल्म से अचानक मिला स्टारडम अब तेज़ी से जा रहा था। उधर विमी के Husband Shiv Agrawal की दखल भी इनके करियर में कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई। इस वजह से डायरेक्टर्स ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया। 

विमी की कुछ और फिल्में भी आई, जैसे कहीं आर, कहीं पार, कहानी हम सब की। लेकिन ये सब फ्लॉप हो गई। गुड्डी एक ऐसी फिल्म थी जो हिट हुई थी। लेकिन इसमें विमी का एक छोटा सा ही रोल था तो उन्हें इसका कोई खास फायदा नहीं मिला। 

Vachan नाम की एक Film में विमी को एक बार फिर से Shashi Kapoor के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन अब तक बदकिस्मती ने विमी को अपने आगोश में पूरी तरह से ले लिया था। 

इस फिल्म की शूटिंग की छह रील जब पूरी हो चुकी थी, तो प्रोड्यूसर ने ये रील एक डिस्ट्रीब्यूटर को दिखाई। उस डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि वो केवल एक ही शर्त पर फिल्म खरीद सकता है। 

अगर विमी को फिल्म से निकाल दिया जाए तो। प्रोड्यूसर ने इन्कार कर दिया और अपने दम पर फिल्म को रिलीज़ किया। ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई। उस प्रोड्यूसर का इतना नुकसान हुआ, कि वो फिर कभी कोई फिल्म नहीं बना सका।

पति ने भी छोड़ दिया

अब तक विमी और उनके Husband Shiv Agrawal को गरीबी ने अपनी जद में ले लिया था। किराया ना चुकाने की वजह से बांद्रा के एक आलीशान अपार्टमेंट को छोड़कर उन्हें पाली हिल के एक आम से मकान में आना पड़ा। 

यहां भी बिजली का बिल देने में उन्हें दिक्कतें आने लगी। बिजली कट जाने की वजह से कई दिनों तक इन्हें अंधेरे में ही रहना पड़ा। नतीजा ये हुआ कि विमी और उनके Husband Shiv Agrawal के बीच झगड़े शुरू हो गए।

दोनों एक-दूसरे पर इल्ज़ाम लगाते। विमी कहती की Shiv Agrawal की वजह से उनका करियर खराब हुआ है तो Shiv Agrawal कहते कि विमी की वजह से उनका अपने परिवार से रिश्ता खत्म हो गया। 

ये झगड़े जब बढ़ते ही चले गए तो Shiv Agrawal विमी को छोड़कर अपने परिवार के पास वापस कलकत्ता चले गए। दोनों के बीच मुकदमेबाजी भी हुई।

शराब ने कर दिया विमी को तबाह

Shiv Agrawal जब विमी को छोड़कर वापस अपने परिवार के पास कलकत्ता चले गए तो मुंबई में विमी एकदम अकेली रह गई। इसी दौरान इनकी मुलाकात हुई Jolly नाम के एक आदमी से हुई, जो छोटी फिल्मों को प्रोड्यूस करता था। Jolly ने विमी को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के सपने दिखाए। 

हालांकि वे फिल्में कभी नहीं बनी। लेकिन सहारे के लिए विमी Jolly के साथ रहने लगी। एक दौर में महंगे होटलों में ठहरने वाली विमी अब Jolly के दिए एक बेहद आम से मकान में रहने को मजबूर थी। 

उनकी ज़िंदगी में उदासी और अकेलापन कुछ इस कदर छा गया था, कि उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया। विमी को शराब की बेहद गहरी लत लग गई।

फिल्में मिलना भी हो गई बंद

दिन ब दिन विमी की ये लत बढ़ती जा रही थी। विमी को लीवर की बीमारी भी लग गई। एक वक्त वो भी आया कि लाखों में खेलने वाली विमी के पास एक कोड़ी भी नहीं बची थी। 

इसी दौरान Jolly ने विमी को सलाह दी कि फिल्में पाने के लिए उसे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ वक्त गुज़ारना पड़ेगा। इंडारेक्टली Jolly विमी से Prostitution करने को ही कह रहा था।

पाई पाई के लिए मोहताज हुई विमी ने ये भी करना शुरू कर दिया। पैसे की कमी की वजह से विमी ने सस्ती देसी शराब पीना भी शुरू कर दिया। उस शराब ने विमी के Lever की हालत और ज़्यादा खराब कर दी। 

इसी दौरान विमी को एक फिल्म में Sunil Dutt के साथ कास्ट किया भी गया।लेकिन शराब की उनकी लत के चलते जल्द ही उन्हें फिल्म से आउट भी कर दिया गया। इससे तो मानो विमी और ज़्यादा टूट गई।

Ravi से Vimi की आखिरी मुलाकात

वो शराब के नशे में और ज़्यादा डूबती चली गई। इसी दौरान एक दिन कोर्ट में विमी की मुलाकात Music Composer Ravi से हुई। विमी अपने Husband Shiv Agrawal से तलाक के मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट आई थी। उनके साथ Jolly भी था। 

एक Interview में Ravi ने बताया था कि वो विमी से कोर्ट में मिले थे। विमी पूरी तरह से नशे में डूबी हुई थी। विमी Ravi को देखते ही फूट फूटकर रोने लगी और अपने Husband की हरकतें उनसे बताने लगी। 

Ravi ने विमी को दिलासा दिया कि वो जल्द ही उनके पति से बात करेंगे और सब कुछ ठीक करने की कोशिश करेंगे। लेकिन एक Concert के सिलसिले में Ravi को World Tour पर जाना पड़ गया। जब तक Ravi वापस आए, तब तक विमी इस दुनिया से जा चुकी थी।

BR Chopra से आखिरी मुलाकात

BR Chopra ने भी एक Interview में बताया था कि अपनी मौत से एक हफ्ता पहले विमी उनसे मिलने आई थी। विमी के शरीर से किसी सस्ती दारू की बेहद तेज़ महक आ रही थी। विमी की कमर और बाजुओं में ज़ख्म थे। वो काफी परेशान दिख रही थी। 

वो BR Chopra से अपने उस बर्ताव के लिए माफी मांगने आई थी जो Shiv Agrawal के कहने पर Hamraaz फिल्म के दौरान उन्होंने BR Chopra के साथ किया था। 

BR Chopra से आखिरी मुलाकात के तीन चार दिन बाद ही विमी की तबीयत बेहद ज़्यादा खराब हो गई। Jolly ने विमी को Nanavati Hospital के General Ward में छोड़ दिया।

काश की Ravi से कभी ना मिलती विमी

ज़िंदगी से पूरी तरह से उम्मीद खोकर विमी वहां अकेली पड़ी थी और अपनी मौत का इंतज़ार कर रही थी। और महज़ 34 साल की उम्र में विमी ये दुनिया छोड़ गई। 

हालात ये थे कि कुछ सालों पहले तक जिसकी एक झलक देखने के लिए लोग भीड़ लगा लिया करते थे उसकी लाश को उठाने के लिए भी कोई नहीं आ रहा था।

महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमने वाली विमी का शमशान तक का सफऱ एक ठेले पर लेटकर पूरा हुआ। ये ठेला भी Jolly ने किसी चने बेचने वाले से कुछ देर के लिए लिया था। 

विमी की कहानी जानने वाले लोग कहते हैं, कि काश उस दिन उस Party में Musician Ravi ने विमी को ना देखा होता। तो शायद आज विमी अपने घर पर एक खुशहाल ज़िंदगी गुज़ार रही होती।

विमी की सुपरहिट पंजाबी फिल्म

Vimi की कहानी बिना उस फिल्म का ज़िक्र किए अधूरी है जो इनके करियर की दूसरी और आखिरी हिट फिल्म थी। इस फिल्म का नाम था Nanak Naam Jahaz Hai. ये फिल्म Hamraaz के बाद ही रिलीज़ हुई थी। 

ये एक Punjabi Film थी। ये फिल्म भी बड़ी हिट फिल्म रही थी। इस फिल्म को बनाया था Maheshwari Production ने जिन्होंने Neelkamal और Kajal जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई थी।

इस फिल्म के लिए पहले Tanuja और Simi Grewal को अप्रोच किया गया था। लेकिन चूंकि विमी की पैदाइश एक Punjabi Family में हुई थी और वो अच्छी पंजाबी बोल ती थी तो उन्हें इस फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। 

ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। आज भी ये Classical Punjabi Films में गिनी जाती है। हालांकि विमी को फिल्म की कामयाबी का कोई फायदा नहीं मिल पाया था।

और आखिर में

ज़िंदगी की गाड़ी कब कौन से मोड़ पर पलट जाए, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं होता। एक आलीशान लाइफस्टाइल वाली खूबसूरत विमी का आखिरी वक्त इतना बदसूरत और भयानक होगा ये कोई सोच भी नहीं सकता। 

Vimi आज जिस भी दुनिया में और जिस भी हाल में होंगी, उम्मीद करते हैं कि वो उस हाल से बेहतर होंगी जो यहां आखिरी वक्त में उनका हुआ था। विमी की कहानी यहीं पर खत्म होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia

Gurbachchan Singh | पुरानी फिल्मों में दिखने वाला गुंडा जिसे लोग धर्मेंद्र का चेला कहते थे | Biography

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts