Tinu Verma | Mela Movie का Villain Gujjar अब कहां है? | Biography
Tinu Verma. देश में बहुत कम सिने प्रेमी ऐसे होंगे जो इन्हें इनके असली नाम से अच्छी तरह से जानते-पहचानते होंगे। लेकिन हम अगर कहें कि मेला फिल्म में गुज्जर का वो बड़ा ही धांसू किरदार इन्होंने ही निभाया था तो आपमें से ज़्यादातर लोगों को याद आ ही जाएगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं। ये हैं बॉलीवुड के बड़े ही नायाब डायरेक्टर, एक्टर, स्टोरी राइटर, प्रोड्यूसर और स्टंट मास्टर।
![]() |
Tinu Verma Biography - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज लेकर आया है दिग्गज बॉलीवुड विलेन Tinu Verma की कहानी। Tinu Verma की ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं को आज आप और हम जानेंगे।
Tinu Verma का शुरूआती जीवन
2 सितंबर 1979 को मुंबई में जन्मे टीनू वर्मा का फिल्मी दुनिया से वास्ता खानदानी है। इनके पिता बद्री प्रसाद वर्मा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे और 60 और 70 के दशक में एक्शन फिल्मों में घोड़ों की सप्लाई का काम किया करते थे। इस दौरान उन्होंने खुद भी उस दौर के कई स्टार्स के बॉडी डबल्स के तौर पर काम किया।
काम में तरक्की मिली तो इनके पिता अपने परिवार सहित मुंबई आ गए। टीनू वर्मा की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश मुंबई में ही हुई। बाद में पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए टीनू भी फिल्मों में आए और बतौर एक्शन डायरेक्टर फिल्मों में काम करने लगे।
इस फिल्म से Tinu Verma ने रखा बॉलीवुड में कदम
पहली दफा इन्होंने फिल्म शोला और शबनम में एक्शन डायरेक्टर की हैसियत से काम किया था। फिल्म कामयाब रही तो इन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला।
और फिर तो इनकी किस्मत फिल्म इंडस्ट्री में चल निकली। बतौर एक्शन डायरेक्टर इन्होंने आंखें, हिम्मत, लोफर, जीत, राजा हिंदुस्तानी, गदर एक प्रेम कथा, जानी दुश्मन जैसी बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
इस तरह एक्टिंग में आए Tinu Verma
स्टंट डायरेक्टर के तौर पर हिट होने वाले टीनू वर्मा का एक्टिंग करियर उतना खास कभी नहीं रहा। यूं तो इन्होंने साल 1993 में आंखें फिल्म से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कर दी थी। इस फिल्म के स्टंट डायरेक्टर भी ये खुद ही थे और फिल्म में एक बड़ा छोटा सा किरदार भी इन्होंने निभाया था। लेकिन उस किरदार को किसी ने नोटिस नहीं किया।
गुज्जर के किरदार से हो गए फेमस
फिर 1996 में रिलीज़ हुई हिम्मत फिल्म में भी ये नज़र आए। लेकिन इसी साल आई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म घातक में कातिया के भाई के किरदार में इन्होंने बड़ी शानदार एक्टिंग की थी।
इस रोल में इन्हें काफी पसंद भी किया गया था। और इनके इसी काम के चलते इन्हें इनके एक्टिंग करियर का सबसे शानदार रोल मिला जो था मेला फिल्म में गुज्जर का रोल।
जी हां, मेला इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसमें टीनू आनंद मेन विलेन बने थे और इनके काम को बेहद पसंद भी किया गया था। खूंखार डकैत गुज्जर के किरदार में टीनू इस कदर उतरे कि जिसने भी इन्हें देखा वो इनका फैन बन गया।
दोबार कभी मशहूर नहीं हुए Tinu Verma
मेला फिल्म के बाद टीनू ने मां तुझे सलाम, सौतन, द वीकेंड जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। लेकिन फिर कभी एक्टिंग में इन्हें वो रुतबा हासिल नहीं हुआ जो मेला फिल्म में गुज्जर का किरदार निभाने के बाद इन्हें हासिल हुआ था।
इन्होंने दुल्हन चाही पाकिस्तान से और लैला मजनू नाम की भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग की थी। गुज्जर के किरदार के बाद अगर इनका दूसरा सबसे लोकप्रिय किरदार माना जाता है तो वो है कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ टीवी शो कर्मफल दाता शनि में इनका निभाया शुक्राचार्य का किरदार।
इस किरदार में दर्शकों ने इन्हें खासा पसंद किया था। भोजपुरी फिल्मों और छोटे पर्दे पर भी टीनू काफी सक्रिय रहे हैं और कई टीवी शोज़ और भोजपुरी फिल्मों में इन्होंने स्टंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।
ऐसी है इनकी निजी ज़िंदगी
बात अगर इनकी निजी ज़िंदगी के बारे में करें तो इनकी पत्नी का नाम वीना वर्मा है और वीना और इनके दो बेटे हैं। कहा जाता है कि एक दफा टीनू वर्मा और ममता कुलकर्णी भी अफेयर में पड़ गए थे।
लेकिन जब ये बात टीनू वर्मा की पत्नी वीना को मालूम चली तो उन्होंने काफी हंगामा किया और उसके बाद आखिरकार ममता और टीनू अलग हुए। वहीं बात अगर इनके पिता बद्री प्रसाद वर्मा के बारे में करें तो उन्होंने दो शादियां की थी।
पहली शादी से उन्हें टीनू वर्मा, पप्पू वर्मा और महेंद्र वर्मा। जबकी दूसरी शादी से भी उन्हें तीन बेटे हुए थे जिनके नाम हैं भीखू वर्मा, मनमोहन वर्मा और जीतू वर्मा।
भाई पर किया था तलवार से हमला
माता-पिता की मौत के बाद टीनू वर्मा का अपने सौतेले भाईयों संग संपत्ति का विवाद भी हुआ था। ये उस समय चर्चाओं में आ गए थे जब इन पर आरोप लगा था कि इन्होंने अपने सौतेले भाई मनमोहन वर्मा पर तलवार से हमला किया है। तब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार भी किया था।
हमेशा सेहतमंद रहें टीनू वर्मा
टीनू वर्मा इन दिनों फिल्म लाइन से ज़रा दूर हो चुके हैं। उनके बारे में कोई लेटेस्ट अपडेट भी नहीं है। लेकिन मॉडर्न कबूतर आज भी टीनू वर्मा जैसे कलाकारों को याद करता है और ऐसे कलाकारों की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। Meerut Manthan उम्मीद करता है कि उसके सभी Readers भी ऐसा ही सोचते होंगे। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें