Manoj Pahwa Seema Pahwa Love Story | बहुत ड्रामों से भरी है भाटिया जी और Hum Log की बड़की की शादी की कहानी

Manoj Pahwa Seema Pahwa Love Story. सीमा पाहवा जो मनोज पाहवा जी से शादी करने से पहले सीमा भार्गव हुआ करती थी। चलिए इनकी प्रेम कहानी आपको बताता हूं जो अपने आप में पूरी फिल्म है। तो हुआ यूं कि सीमा जी और मनोज जी दोनों एक-दूसरे को थिएटर के दिनों से जानते थे। दोनों ने ही दूरदर्शन के बहुचर्चित शो 'हम लोग' में भी काम किया था। और 'हम लोग' इन दोनों का ही पहला टीवी शो भी था। 

manoj-pahwa-seema-pahwa-love-story
Manoj Pahwa Seema Pahwa Love Story - Photo: Social Media

Hum Log के सभी किरदार उस वक्त भारत में बड़े मशहूर हुए थे। Seema Pahwa and Manoj Pahwa को भी बढ़िया पहचान मिली थी। सीमा पाहवा जी का निभाया बढ़की का कैरेक्टर तो बहुत ज़्यादा लोकप्रिय रहा था। 'हम लोग' के बाद भी सीमा जी और मनोज पाहवा जी थिएटर करते रहे। Manoj Pahwa Seema Pahwa Love Story.

एक दिन 'आधे-अधूरे' नाटक की एक तस्वीर खिंची। तस्वीर में दो बच्चे भी थे जो नाटक में इनके बच्चे बने थे।। और चूंकि वो तस्वीर बहुत अच्छी आई थी तो दोनों ही उस तस्वीर की एक-एक कॉपी अपने ले गए। अब चूंकि सीमा पाहवा जी का परिवार तो नाटकों की दुनिया से अच्छी तरह से वाकिफ था। तो वहां इस तस्वीर को देखकर कोई हैरान हुआ नहीं। लेकिन मनोज जी के घर में ये तस्वीर पहुंचना बड़ी बात हो गई। 

वैसे, मनोज जी ने वो तस्वीर अपनी तरफ से अपने घरवालों को नहीं दिखाई थी। उन्होंने तो अपने कमरे में उस तस्वीर को रख दिया था। मगर एक दिन जब मनोज जी के पिता किसी काम से उनके कमरे में गए तो उनकी नज़र उस तस्वीर पर पड़ी। उन्हें लगा कि मनोज ने शादी कर ली है। वो भी 'हम लोग' की बड़की से। और उसके दो बच्चे भी हो गए हैं। 

उन्होंने मनोज से कहा कि चलो जब शादी कर ही ली है तो अपने बीवी बच्चों को हमसे मिलाने भी ले आओ। शुरूआत में तो मनोज पाहवा को समझ ही नहीं आया कि ये किन बीवी-बच्चों की बात कर रहे हैं। लेकिन बाद में वो जाने कि पिता जी उस तस्वीर को देखकर मान बैठे हैं कि मैंने और सीमा ने शादी कर ली है और हमारे दो बच्चे भी हो गए हैं।

वैसे, मनोज पाहवा के घर में सभी ये मान चुके थे कि उन्होंने बड़की से शादी कर ली है। मनोज की छोटी बहन, जो उन दिनों स्कूल में पढ़ती थी, वो एक दिन चुपके से वही तस्वीर अपने स्कूल में ले गई। और वहां उसने अपनी सहेलियों को वो तस्वीर दिखाकर कहा,'देखो, मेरे भईया ने बड़की से शादी कर ली है। बड़की तो मेरी भाभी बन गई है। और दोनों के दो बच्चे भी हैं।' स्कूल में भौकाल बनाने के बाद बहन ने चुपचाप वो तस्वीर वापस लाकर घर में रख भी दी। 

फिर हुआ कुछ ऐसा कि दुर्भाग्यवश मनोज पाहवा जी के पिता की अचानक मृत्यु हो गई। मनोज के पिता की मृत्यु हुई तो उनके नाटक ग्रुप के सभी लोग भी शौक मनाने उनके घर पहुंचे। सीमा पाहवा जी भी थी। मनोज के घर में सीमा पाहवा जी ने उनकी बहनों से कहा कि तुम बैठो। चाय मैं बना देती हूं। 

और जब सीमा जी मनोज पाहवा के घर में चाय बना रही थी, इत्तेफाक से तब ही मनोज की बहन की कुछ सहेलियां भी घर में आई। ये वही सहेलियां थी जो मनोज की बहन के साथ स्कूल में भी पढ़ती थी। और जिनसे उनकी बहन कहकर आई थी कि 'हम लोग' की बड़की मेरी भाभी है।

सीमा जी को मनोज पाहवा के किचन में चाय बनाता देख उनकी बहन की सहेलियों ने मान ही लिया कि ये बड़की तो वाकई में इस घर की बहु बन गई है। देखो, किचन में सबके लिए चाय भी बना रही है। वो लड़कियां जब अपने-अपने घर पहुंची तो उन्होंने ये पूरा माजरा अपने-अपने घर पर भी बताया। उनमें से एक लड़की की मां सीमा जी की एक कज़िन के साथ किसी स्कूल में टीचिंग करती थी। 

अगले दिन स्कूल में उस लड़की की मां ने सीमा जी की कज़िन से पूछा कि क्या बड़की ने शादी कर ली है? उन्होंने कहा नहीं, बड़की की शादी होती तो क्या हमें नहीं पता होता। तब उस लड़की की मां बोली,"तुम्हें कुछ पता नहीं है। बड़की ने 'हम लोग' के टॉनी से शादी कर ली है। मेरी बेटी ने उसे टॉनी के घर में चाय बनाते देखा है।" ये बात सुनकर सीमा जी की उस कज़िन को लगा कि हो सकता है सच में सीमा ने शादी कर ली हो और हमें ना बताया। हो। 

वो सीमा जी की मां सरोज भार्गव जी के पास पुहंची और शिकायती लहज़े में बोली की सीमा की शादी हो गई और आपने हमें बताया भी नहीं। सरोज भार्गव जी ने उससे कहा कि अगर इसकी शादी होगी तो क्या तुम्हें नहीं पता चलेगा। तुम ही तो सारा काम करोगी। इनकी कज़िन बोली कि इसको किसी ने 'हम लो'ग के इसके एक को-एक्टर के घर पर चाय बनाते देखा है।

ये सुनकर एक बार को तो सीमा जी की मां सरोज भार्गव जी को भी सीमा जी पर शक होने लगा। वो भी सोच बैठी कि कहीं ऐसा ना हो कि सच में इसने शादी कर ली है और ये हमें नहीं बता रही है। ये चुपचाप अपने ससुराल तो नहीं जाती? मां ने इनकी भाभी को इन पर नज़र रखने की ज़िम्मेदारी दी। और कहा कि देखना ये कहां-कहां जाती है। इत्तेफाक से इस पूरे ड्रामे से सीमा जी और मनोज जी एकदम बेखबर थे। 

इन दोनों को पता ही नहीं था कि उस नाटक वाले फोटो की वजह से इनके बारे में ऐसी बातें फैल रही हैं। और ये बात भी गौर करने वाली है कि इन दोनों के बीच में तब एक-दूजे के लिए इस तरह की कोई फीलिंग भी नहीं थी। इवन दोनों ज़्यादा बात भी नहीं करते थे। मगर जब इन्हें पता चला कि उस फोटो की वजह से लोगों ने बड़ी गलतफहमी पाल ली हैं तो दोनों खूब हंसे। दोनों ने किसी तरह अपने घरवालों को समझाया कि आप लोग जो समझ रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है।

मगर इस घटना के बाद इन दोनों के बीच बढ़िया दोस्ती हो गई। और दोनों खूब बातें करने लगे। और बातों-बातों में एक-दूजे को जानने के बाद दोनों को लगा कि वो पूरा ड्रामा शायद इसिलिए हुआ था, ताकि ये दोनों समझ सकें कि ये इक-दूजे के लिए बने हैं। फिर तीन साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। और आज दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के बहुत नामी कलाकार हैं। 

ये भी पढ़ें: 10 Lesser Known Facts About Allu Arjun | अल्लू अर्जुन की दस अनसुनी कहानियां

सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के दो बच्चे हैं। बेटी मनुकृति और बेटा मयंक। इनके बेटे मयंक ने साल 2022 की मार्च में नामी एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक कपूर की बेटी सना से शादी की है। यानि अब ऑफिस ऑफिस का मुसद्दीलाल भाटिया जी का समधी हो चुका है। और इस तरह सीमा पाहवा और मनोज पाहवा अभिनेता शाहिद कपूर के भी रिश्तेदार हो चुके हैं। और केवल शाहिद कपूर ही नहीं, नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह भी अब इनके रिश्तेदार हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Chadti Jawani Meri Chaal Mastani Remix | कहां हैं 90s के इस सुपरहिट गाने में नज़र आई ये लड़कियां? जान लीजिए

Jack Gaud | 90s का एक खूंखार Bollywood Villain जो बहुत जल्दी मौत का शिकार हो गया | Bioigraphy

Lamhe vs Phool Aur Kaante 1991 | जब नए नवेले Ajay Devgan ने Anil Kapoor को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाई थी | Box Office Battle