Making of Kaho Naa Pyaar Hai | 25 Lesser Known Facts | कहो ना प्यार है फ़िल्म बनने की पच्चीस अनसुनी कहानियां | Trivia
साल 2000 में फिल्म इंडस्ट्री को एक नया सुपरस्टार मिला था। नाम था Hrithik Roshan. Son of Rakesh Roshan. पहली ही फिल्म से राकेश रोशन का बेटा ऋतिक रोशन वो स्टारडम कमा ले गया था जिसे कमाने में उस वक्त के अधिकतर सुपरस्टार्स को कई फिल्मों का इंतज़ार करना पड़ा था।
Lesser Known Facts of Kaha Naa Pyaar Hai Movie - Photo: Social Media
14 जनवरी 2000 को रिलीज़ हुई राकेश रोशन की फिल्म "कहो ना प्यार है" ने भारतीय सिने लवर्स पर ऐसा जादू किया कि आज कई सालों बाद भी उस जादू का असर लोगों पर देखा जा सकता है।
क्यों ना आज Indian Cinema को Hrithik Roshan के रूप में New Superstar देने वाली फिल्म Kaho Naa Pyaar Hai के बनने की कुछ रोचक और अनसुनी कहानियां जान ली जाएं? Hrithik Roshan को सुपरस्टार बनाने वाली इस फ़िल्म के बनने की ये 25 अनसुनी कहानियां आपको भी पसंद आएंगी।
पहली
जब कहो ना प्यार है फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था और इसका फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार हुआ था तो ऋतिक के किरदार कुछ यूं थे कि एक अच्छा इंसान है और दूसरा बुरा इंसान है।
मगर राकेश रोशन को ये ड्राफ्ट जंचा नहीं। वो चाहते थे कि दोनों कैरेक्टर, राज और रोहित अच्छे इंसान होने चाहिए। और जब उनमें से एक की मौत हो तो सिनेमाघर में फिल्म देखने आए दर्शकों की आंखों में आंसू आने चाहिए।
फाइनली राकेश रोशन के राइटर्स की टीम ने नए सिरे से कहानी लिखी और नई कहानी राकेश रोशन को पसंद आई। फिर यही कहानी हमने और आपने फिल्म की शक्ल में देखी।
दूसरी
कहो ना प्यार है फिल्म ने ना सिर्फ ऋतिक को सुपरस्टार बनाया था, बल्कि ऋतिक की हीरोइन अमीषा पटेल को भी स्टार बना दिया था। अमीषा पटेल इस फिल्म से ओवरनाइट सेंशेसन बन गई थी।
लेकिन अगर करीना कपूर की मां बबीता कपूर और राकेश रोशन के बीच विवाद ना होता तो शायद कहो ना प्यार है फिल्म में अमीषा पटेल नहीं दिखती।
जी हां, पहले करीना कपूर खान ही इस फिल्म में ऋतिक की हीरोइन होने वाली थी। मगर चूंकि करीना की मां बबीता राकेश रोशन के काम में कुछ ज़्यादा ही इंटरफेयर कर रही थी तो राकेश रोशन ने करीना को शूटिंग शुरू होने से मात्र तीन दिन पहले फिल्म से हटा दिया।
अब राकेश रोशन के सामने चुनौती खड़ी हो गई कि तीन दिन में ही उन्हें ऋतिक के लिए नई हीरोइन तलाशनी थी। इत्तेफ़ाक से उनकी मुलाकात अमीषा पटेल से हुई। अमीषा पटेल राकेश रोशन को सही लगी। उन्होंने अमीषा से बात की और अमीषा पटेल ने फौरन उनका ऑफर स्वीकार कर लिया।
तीसरी
अमीषा पटेल के लिए कहो ना प्यार है फिल्म कई मायनों में खास है। इस फिल्म ने अमीषा पटेल को स्टार बना दिया। और ये फिल्म रिलीज़ हुई थी अमीषा पटेल के छोटे भाई अस्मित पटेल के 22वें जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद। अस्मित पटेल का जन्म हुआ था 13 जनवरी 1978 को।
एक और वजह है जिसके चलते अमीषा पटेल के लिए कहो ना प्यार है फिल्म बहुत स्पेशल है। वो वजह है इस फिल्म में अमीषा की मां आशा पटेल का भी एक्टिंग करना।
जी हां, कहो ना प्यार है फिल्म के दूसरे ऋतिक यानि राज चोपड़ा की मां नेहा चोपड़ा का किरदार निभाया था। जबकी एक वक्त वो था जब अमीषा पटेल के पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें।
चौथी
बॉक्स ऑफिस पर कहो ना प्यार है सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। सन 2000 की नंबर वन फिल्म रही थी कहो ना प्यार है। इस फिल्म का बजट था 10 करोड़ रुपए। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए ग्रॉस किए थे।
और सभी खर्चे काटकर इस फिल्म की कमाई रही थी 44 करोड़ 27 लाख रुपए। उस साल दूसरे नंबर पर रही थी मोहब्बतें, जिसने 41 करोड़ 88 लाख रुपए की कमाई की थी। मोहब्बतें का बजट 19 करोड़ था।
और बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन को देखते हुए इसे ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था। सन 2000 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी क्या कहना।
क्या कहना बनी थी मात्र 4 करोड़ के बजट में। और क्या कहना ने 12 करोड़ 17 लाख रुपए की कमाई की थी। क्या कहना को सुपरहिट घोषित किया गया था।
पांचवी
सन 2000 पूरी तरह से ऋतिक रोशन का साल था। उनकी फिल्म "कहो ना प्यार है" तो उस साल की नंबर वन फिल्म रही ही थी। साथ ही साथ उनकी दो और फिल्मों ने इस साल की टॉप 10 फिल्मों में जगह बनाई थी। हालांकि वो दोनों फिल्में फ्लॉप रही थी।
मगर "कहो ना प्यार है" फिल्म के बाद ऋतिक का जलवा कुछ ऐसा कायम हुआ था कि दर्शक इन दोनों फिल्मों को देखने बड़ी तादाद में सिनेमाघरों तक पहुंचे।
ये और बात है कि दर्शक निराश होकर लौटे थे। ये दो फिल्में थी फिज़ा, जो 7वें स्थान पर रही थी। और मिशन कश्मीर, जो कि आठवें पायदान पर रही थी।
छठी
कहो ना प्यार है भले ही सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म रही हो। मगर सालों बाद एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा था कि वो अब जब इस फिल्म को देखते हैं तो उन्हें ये बहुत ही एवरेज फिल्म लगती है। उन्हें हैरानी होती है कि ये फिल्म इतनी बड़ी सक्सेस कैसे ले गई।
सातवीं
राकेश रोशन कहो ना प्यार है फिल्म में भी शाहरुख खान को ही लेना चाहते थे। शाहरुख के साथ वो किंग अंकल, करण-अर्जुन और कोयला बना ही चुके थे।
राकेश रोशन को तब लगता था कि शाहरुख खान से बेस्ट कोई और इस फिल्म के लिए नहीं रहेगा। शाहरुख नहीं तो आमिर खान को वो इस फिल्म में लेंगे।
मगर ऋतिक ने अपने पापा से कहा कि वो इस रोल में शाहरुख खान को नहीं देखना चाहते। किसी नए एक्टर को कास्ट करना सही रहेगा।
क्योंकि शाहरुख-सलमान और आमिर जैसे स्टार्स ऐसे रोल पहले भी निभा चुके हैं। तब राकेश रोशन को ख्याल आया कि अगर नए एक्टर को ही लेना है तो क्यों ना अपने बेटे ऋतकि को को लिया जाए? इस तरह ये फ़िल्म ऋतिक को रोशन को मिली।
आठवीं
ऋतिक रोशन को कहो ना प्यार है फिल्म में कास्ट करने के बाद राकेश रोशन ने उन्हें निर्देश दिया कि वो अपनी बॉडी बनाएं। दरअसल, तब ऋतिक रोशन काफी पतले थे।
मगर फिल्म में हीरो दिखने के लिए उन्हें हीरो जैसी बॉडी तो चाहिए ही थी। तब वो गए सलमान खान के पास। सलमान खान ने ऋतिक रोशन को वेट गेन की ट्रेनिंग दी। और इस तरह ऋतिक को सुपरस्टार बनाने में सलमान खान का भी योगदान है।
नौंवी
कहो ना प्यार है फिल्म अपने म्यूज़िक के लिए बहुत ज़्यादा पसंद की गई थी। और यही वो फिल्म है जिससे उस वक्त के नामी पॉप सिंगर लकी अली का भी फिल्म सिंगिंग डेब्यू हुआ था।
लकी अली ने कहो ना प्यार है फिल्म में दो गाने गाए थे जिनके बोल थे एक पल का जीना व ना तुम जानो ना हम।
और कमाल की बात तो ये है कि लकी इन दोनों ही गानों के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। ना तुम जानो ना हम गाने के लिए लकी अली को ये अवॉर्ड मिला भी।
दसवीं
आज के ज़माने में तो फिल्मफेयर व और कुछ गिने-चुने फिल्म अवॉर्ड्स फंक्शन्स ही होते हैं। मगर सन 2000 के दौर में फिल्म इंडस्ट्री में ढेर सारे अवॉर्ड् शोज़ हुआ करते थे।
और कहो ना प्यार है फिल्म ने उन सभी अवॉर्ड फंक्शन्स में सबसे ज़्यादा अवॉर्ड्स जीते। सभी अवॉर्ड्स को मिलाकर कहो ना प्यार है फिल्म ने कुल 92 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।
और इस उपलब्धि के लिए इस फिल्म को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड़्स में भी जगह दी गई थी।
11वीं
कहो ना प्यार है फिल्म ने ऋतिक रोशन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का आज तक का इकलौते ऐसा एक्टर बना दिया जिसने अपनी पहली ही फिल्म से दो कैटेगरी में फिल्मफेयर व उस दौरान होने वाली कई दूसरी फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में अवॉर्ड्स जीते।
कहो ना प्यार है फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिए गए थे।
12वीं
कहो ना प्यार है फिल्म रिलीज़ होने के बाद भारतीय पर्यटकों के बीच न्यूज़़ीलैंड एक पॉप्युलर डैस्टिनेशन बन गया था। न्यूज़ीलैंड का वीज़ा और परमिट लेने के लिए वीज़ा ऑफिस में बहुत सारे आवेदन आए।
ये आवेदन इतने ज़्यादा थे कि न्यूज़ीलैंड के वीज़ा ऑफिस के कर्मचारियों को अपने ऑफिस को बड़ा करना पड़ गया था।
न्यूज़़ीलैंड वीज़ा ऑफिस की तरफ़ से कहा गया था कि ये ऋतिक फैक्टर का कमाल है जो इतनी बड़ी तादाद में भारतीय न्यूज़ीलैंड जाने के लिए एप्लिकेशन दे रहे हैं।
13वीं
कहो ना प्यार है फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल का पहला आमना-सामना एक ट्रैफ़िक सिग्नल पर हुआ था। कहा जाता है कि अपनी एक्स वाइफ़ सुज़ैन खान से भी ऋतिक रोशन कुछ इसी अंदाज़ में मुंबई की एक ट्रैफ़िक लाइट पर ही मिले थे।
14वीं
कहो ना प्यार है फिल्म में कोका कोला का ज़बरदस्त प्रमोशन किया गया था। और कोका कोला को इस फिल्म में इनडायरेक्टली प्रमोट किया गया था।
इस फिल्म की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद कोका कोला ने ऋतिक रोशन को मोटी फ़ीस चुकाकर अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया था।
15वीं
चूंकि ऋतिक रोशन के दाएं हाथ में छह उंगलिया हैं तो ऋतिक ने अपने इस हाथ को छुपाने के लिए काफ़ी स्टेप्स लिए। कभी उन्होंने हैंड ग्लव्स पहने तो कभी अपने कैरेक्टर को लैफ्ट हैंडर इंसान प्रिटेंड किया।
उस वक्त वाकई में लोगों को नहीं पता था कि ऋतिक के हाथ में छह उंगलियां हैं। बहुत बाद में लोग जान पाए थे कि ऋतिक के दाएं हाथ में दो अंगूठे हैं।
16वीं
कहो ना प्यार है फिल्म की ज़बरदस्त कामयाबी से जहां रोशन परिवार बहुत खुश था तो वहीं अंडरवर्ल्ड की काली नज़रें भी रोशन परिवार पर पड़ रही थी।
कहो ना प्यार है फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिन बाद राकेश रोशन पर एक जानलेवा हमला किया गया था। उन्हें गोली मारी गई थी जो उनके कान को छूकर निकल गई थी।
कहा जाता है कि इस फिल्म के फॉरेन डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को लेकर अंडरवर्ल्ड से राकेश रोशन का विवाद हुआ था जिसकी प्रतिक्रिया में उन्हें गोली मारी गई थी।
हालांकि राकेश रोशन की जान बच गई थी। राकेश रोशन घायलावस्था में ही पुलिस स्टेशन गए और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
17वीं
कहो ना प्यार है फिल्म में पहले वाले ऋतिक रोशन का एक छोटा भाई भी होता है। ऋतिक के छोटे भाई का कैरेक्टर एक्टर अभिषेक शर्मा ने निभाया था।
फिल्म में आपने देखा होगा कि जब दूसरे ऋतिक से पहले ऋतिक का छोटा भाई अमित मिलता है तो वो उसके चेहरे को छूकर देखता है।
इस फिल्म का ये दृश्य 1997 की हॉलीवुड फिल्म फ़ेस ऑफ से कॉपी किया गया है। इतना ही नहीं, कहो ना प्यार है फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स में भी फ़ेस ऑफ फिल्म का म्यूज़िक सुनाई देता है।
18वीं
कहो ना प्यार है फिल्म में ऋतिक रोशन रोहित और राज, दो कैरेक्टर्स निभाते नज़र आए हैं। ऋतिक के पिता और इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन चाहते थे कि फिल्म में राज और रोहित, दोनों एक जैसे दिखने चाहिए।
मगर ऋतिक ने उनसे कहा कि दोनों में थोड़ा फ़र्क तो होना ही चाहिए। ऋतिक ने ही सजेस्ट किया था कि राज को क्लीन शेव्ड और आंखों का चश्मा लगाए दिखना चाहिए।
पहले तो राकेश रोशन ने ऋतिक के इस आईडिया को रिजेक्ट कर दिया था। मगर बाद में उन्हें भी ऋतिक का आईडिया समझ में आ गया।
19वीं
कहो ना प्यार है फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई थी तो पहले दिन ऋतिक रोशन बड़े नर्वस हो रहे थे। वो काफ़ी शरमा रहे थे। पहले दिन एक गाने की शूटिंग होनी थी जिसे फराह ख़ान कोरियोग्राफ़ कर रही थी।
फ़राह ने ऋतिक को डांस स्टेप्स तो दिए। मगर ऋतिक शरम के चलते अपने डांस स्टेप्स बार-बार भूल जा रहे थे। तब फ़राह खा ने ऋतिक को काफ़ी मोरल सपोर्ट दिया। और ऋतिक की झिझक खत्म हुई।
20वीं
राकेश रोशन कहो ना प्यार है फिल्म को न्यूज़ीलैंड में नहीं, फिज़ी आईलैंड में शूट करना चाहते थे। मगर फिज़ी आईलैंड में शूटिंग की परमिशन मिलने में बहुत मुश्किलें आ रही थी।
फिज़ी आईलैंड प्रशासन बहुत सारी कागज़ी कार्यवाही की बात कह रहा था जो राकेश रोशन को बड़ी जटिल लगी। इसी वजह से उन्होंने फिज़ी आईलैंड की जगह न्यूज़ीलैंड में शूटिंग करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड में बिना ज़्यादा झंझट किए शूटिंग की परमिशन मिल गई थी।
21वीं
चूंकि कहो ना प्यार है अमीषा पटेल की पहली फिल्म थी तो अमीषा को अपने डायलॉग्स बोलने में काफी दिक्कत हो रही थी। राकेश रोशन को अमीषा की आवाज़ भी बहुत खास नहीं लग रही थी तब।
ऐसे में राकेश रोशन ने शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक्शन में अमीषा पटेल के सभी डायलॉग्स मोना घोष शेट्टी नामक एक डबिंग आर्टिस्ट से डब करा दिए।
22वीं
कहो ना प्यार है फिल्म का सॉन्ग प्यार की कश्ती में एक शिप पर पिक्चराइज़ किया गया था। राकेश रोशन ने मोटी रकम खर्च करके शूटिंग के लिए ये जहाज़ मंगवाया था।
मगर जब जहाज़ पर शूटिंग शुरू की गई तो यूनिट के कई लोग सी-सिकनेस का शिकार हो गए। टॉनी का किरदार निभा रहे एक्टर व्रजेश हिर्जी की हालत तो कुछ ज़्यादा ही खराब हो गई थी।
उस जहाज़ का कैप्टन एक रशियन था। कैप्टन ने व्रजेश हिर्जी को एक ग्रीन एप्पल और वोदका दी। उनका सेवन करने के बाद वाकई में व्रजेश हिर्जी की सी-सिकनेस दूर हो गई।
वैसे, ये भी जान लीजिए कि ये व्रजेश हिर्जी की पहली फिल्म थी। और उन्हें ये फिल्म ऋतिक के कहने पर मिली थी।
23वीं
राकेश रोशन ने कहो ना प्यार है फिल्म की कहानी की प्रेरणा राजेश खन्ना की अराधना फिल्म से ली थी। उन्होंने बस बदलाव ये किया कि जहां अराधना में राजेश खन्ना बाप-बेटे के किरदार में दिखाई देते हैं तो वहीं राकेश रोशन की कहो ना प्यार है फिल्म में दोनों ऋतिक रोशन एकदम अलग होते हैं। और दोनों ही हीरोइन के लवर होते हैं।
24वीं
राकेश रोशन ने कहो ना प्यार है फिल्म की दो एंडिंग्स शूट की थी। एक एंडिंग में ऋतिक का दूसरा कैरेक्टर राज भी आखिरी में मर जाता है।
मगर इस एंडिंग को देखकर सभी ने कहा कि ये तो फिल्म को एकदम सैडिस्टिक बना देगी। ये एंडिंग कतई सही नहीं रहेगी।
ऐसे में राकेश रोशन ने कहो ना प्यार है फिल्म को हैप्पी एंडिंग के साथ खत्म करने का फैसला किया और पहली एंडिंग को ही फिल्म में रखा गया।
25वीं कहानी
कहो ना प्यार है फिल्म में एक्ट्रेर्स तनाज ईरानी, जो उस वक्त तनाज करीमी के नाम से जानी जाती थी, उन्होंने अमीषा पटेल की न्यूज़ीलैंड वाली कज़िन का किरदार निभाया था।
कहो ना प्यार है फिल्म तनाज ईरानी की भी पहली फिल्म थी। जबकी ये भी हम बता ही चुके हैं कि पहले वाले ऋतिक के दोस्त टॉनी के किरदार में दिखे एक्टर व्रजेश हिर्जी की भी ये पहली फिल्म थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें