संदेश

Actor Mahesh Anand लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Mahesh Anand | 90s का वो Bollywood Villain जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

चित्र
तारीख 8 फरवरी 2019. वर्सोवा के एक फ्लैट के बाहर टिफिन वाला रोज़ की तरह टिफिन रखने आया था। पिछले दो दिनों से उसका टिफिन यूं ही जा रहा था।  टिफिन में मौजूद खाना दो दिनों से कोई नहीं खा रहा था। आज जब वो इस फ्लैट के बाहर टिफिन रखने आया तो उसे वहां कुछ बदबू आई।  उसने कुछ देर तक फ्लैट की डोरबेल बजाई। लेकिन दरवाज़ा नहीं खुला। वो टिफिन वाला आखिरकार चला गया। दोपहर तक जब बदबू बहुत अधिक बढ़ गई तो आस-पास रहने वाले लोगों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस आई और दरवाज़ा तोड़ा गया। उस घर के एक कमरे में बेड पर एक लाश पड़ी थी जिसका सिर ज़मीन पर लटका था। पास ही एक शराब की बोतल थी जो आधी हो चुकी थी।  टीवी चल रहा था। ये लाश थी अस्सी और नब्बे के दशक के हिंदी फिल्मों के धाकड़ विलेन, या यूं कहें कि धाकड़ साइड विलेन महेश आनंद की। महेश आनंद।  Actor Mahesh Anand Biography - Photo: Social Media एक ऐसा नौजवान, जो बॉडी बिल्डिंग को अपनी इबादत और जिम को अपनी इबादतगाह समझता था। एक ऐसा गबरू जवान, जो मॉडलिंग की दुनिया में आया और हर तरफ छा गया। एक ऐसा युवा चेहरा, जो अपने दौर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जु...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

M. S. Shinde Sholay Editor | शोले जैसी कालजयी फिल्म को एडिट करने वाले का अंत बेहद दुखद रहा | Biography

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई