Mahesh Anand | 90s का वो Bollywood Villain जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

तारीख 8 फरवरी 2019. वर्सोवा के एक फ्लैट के बाहर टिफिन वाला रोज़ की तरह टिफिन रखने आया था। पिछले दो दिनों से उसका टिफिन यूं ही जा रहा था। टिफिन में मौजूद खाना दो दिनों से कोई नहीं खा रहा था। आज जब वो इस फ्लैट के बाहर टिफिन रखने आया तो उसे वहां कुछ बदबू आई। उसने कुछ देर तक फ्लैट की डोरबेल बजाई। लेकिन दरवाज़ा नहीं खुला। वो टिफिन वाला आखिरकार चला गया। दोपहर तक जब बदबू बहुत अधिक बढ़ गई तो आस-पास रहने वाले लोगों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस आई और दरवाज़ा तोड़ा गया। उस घर के एक कमरे में बेड पर एक लाश पड़ी थी जिसका सिर ज़मीन पर लटका था। पास ही एक शराब की बोतल थी जो आधी हो चुकी थी। टीवी चल रहा था। ये लाश थी अस्सी और नब्बे के दशक के हिंदी फिल्मों के धाकड़ विलेन, या यूं कहें कि धाकड़ साइड विलेन महेश आनंद की। महेश आनंद। Actor Mahesh Anand Biography - Photo: Social Media एक ऐसा नौजवान, जो बॉडी बिल्डिंग को अपनी इबादत और जिम को अपनी इबादतगाह समझता था। एक ऐसा गबरू जवान, जो मॉडलिंग की दुनिया में आया और हर तरफ छा गया। एक ऐसा युवा चेहरा, जो अपने दौर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जु...