Actor Major Anand | Sholay में Gabbar Singh के हाथों मारा जाने वाला वो डकैत जिसका चेहरा आपको आज भी याद होगा | Biography

Actor Major Anand. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में जाने कितने ऐसे कलाकार हैं जिन्हें सिर्फ साइड एक्टर होने का दर्जा ही मिला। कुछ तो बस एक्स्ट्रा बनकर ही रह गए। ना तो इन कलाकारों के बारे में कभी किसी ने बात की है। और ना ही इन्हें मीडिया जगत से कोई तरजीह मिली है। लेकिन हमने हमेशा ऐसे ही कलाकारों को प्रमुखता दी है। अगर किसी छोटे कलाकार की कहानी कहने लायक जानकारियां हमारे पास होती हैं तो हम हमेशा प्रमुखता से ऐसी कहानियां अपने चैनल के माध्यम से दर्शकों को बताते हैं। Sholay Actor Major Anand Biography - YouTube Screenshots आज हम शोले फिल्म में इक्का-दुक्का दृश्यों में नज़र आए Actor Major Anand की कहानी आपको बताएंगे। यूं तो Actor Major Anand को आपने पुराने दौर की कई फिल्मों में देखा होगा। लेकिन अधिकतर लोग इनके नाम से भी वाकिफ नहीं हैं। 70 के दशक के मध्य में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले मेजर आनंद ने 90 के दशक की शुरुआत तक फिल्मों में काम किया। और फिर चुपचाप इन्होंने खुद को फिल्मों से दूर भी कर लिया। काली दास पाण्डेय जी की किताब जो मेजर आनंद की कहानी कहती है मेजर आनंद की कहानी तलाशत...