Actor Mithilesh Chaturvedi | सरकारी नौकरी छोड़कर अभिनेता बने मिथिलेश चतुर्वेदी की कहानी जानिए | Biography

Actor Mithilesh Chaturvedi. एक ऐसा एक्टर जिसे हम और आप कई छोटी बड़ी फिल्मों में देख चुके हैं। लेकिन इनके नाम से भी हम वाकिफ नहीं हैं। आज जब मिथिलेश चतुर्वेदी ये दुनिया छोड़कर जा चुके हैं तो लोगों को उनका नाम पता चल पाया है। Actor Mithilesh Chaturvedi Biography - Photo: Social Media एक्टिंग से बेइंतिहा मुहब्बत करने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी ने कुछ छोटे लेकिन यादगार किरदार जिए हैं। और उन किरदारों ने मिथलेश को आम लोगों के बीच एक जाना पहचाना चेहरा बना दिया था। Meerut Manthan आज आपको Actor Mithilesh Chaturvedi की कहानी बताएगा। Actor Mithilesh Chaturvedi फिल्मों में कैसे आए? और क्यों ये फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बहुत ज़्यादा पहचान नहीं बना सके? इन सभी बातों को आज हम और आप जानने समझने की कोशिश करेंगे। ये भी पढ़ें: Singer Bhupinder Singh Biography | संगीत से नफ़रत करने वाले भूपिंदर सिंह इतने शानदार गायक कैसे बने? सरकारी नौकरी करते थे Actor Mithilesh Chaturvedi यूं तो मिथिलेश चतुर्वेदी के के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारियां इंटरनेट पर मौजूद नहीं हैं। लेकिन कुछ लोग दावा करते हैं कि मिथिलेश च...