Actor Mithilesh Chaturvedi | सरकारी नौकरी छोड़कर अभिनेता बने मिथिलेश चतुर्वेदी की कहानी जानिए | Biography
Actor Mithilesh Chaturvedi. एक ऐसा एक्टर जिसे हम और आप कई छोटी बड़ी फिल्मों में देख चुके हैं। लेकिन इनके नाम से भी हम वाकिफ नहीं हैं। आज जब मिथिलेश चतुर्वेदी ये दुनिया छोड़कर जा चुके हैं तो लोगों को उनका नाम पता चल पाया है।
Actor Mithilesh Chaturvedi Biography - Photo: Social Media
एक्टिंग से बेइंतिहा मुहब्बत करने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी ने कुछ छोटे लेकिन यादगार किरदार जिए हैं। और उन किरदारों ने मिथलेश को आम लोगों के बीच एक जाना पहचाना चेहरा बना दिया था।
Meerut Manthan आज आपको Actor Mithilesh Chaturvedi की कहानी बताएगा। Actor Mithilesh Chaturvedi फिल्मों में कैसे आए? और क्यों ये फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बहुत ज़्यादा पहचान नहीं बना सके? इन सभी बातों को आज हम और आप जानने समझने की कोशिश करेंगे।
सरकारी नौकरी करते थे Actor Mithilesh Chaturvedi
यूं तो मिथिलेश चतुर्वेदी के के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारियां इंटरनेट पर मौजूद नहीं हैं। लेकिन कुछ लोग दावा करते हैं कि मिथिलेश चतुर्वेदी का जन्म 15 अक्टूबर 1954 को हुआ था। ये लखनऊ के रहने वाले थे। लखनऊ से ही इनकी पढ़ाई लिखाई कंप्लीट हुई थी।
स्कूल के दिनों से ही मिथिलेश नाटकों में हिस्सा लेने लगे थे। और आगे चलकर नाटकों को इन्होंने अपना दूसरा प्रोफेशन बना लिया। चूंकि इनका पहला प्रोफेशन एक सरकारी नौकरी थी जो इन्होंने लगभग 25 सालों तक अपने होम टाउन लखनऊ में की थी।
नौकरी छोड़ पहुंच गए मुंबई
नाटकों के सिलसिले में अक्सर इन्हें देश के अलग अलग शहरों में जाना पड़ता था। एक वक्त ऐसा भी आया था जब ये प्रोफेशनल थिएटर का बड़ा नाम बन गए थे। थिएटर करते-करते जब इन्हें काफी वक्त हो गया तो इन्होंने फैसला किया कि अब ये फिल्मों और टीवी पर भी एक्टिंग करेंगे।
एक्टर बनने का ख्वाब लेकर एक दिन ये लखनऊ छोड़कर मुंबई आ गए। मुंबई आने से पहले ये अपनी सरकारी नौकरी से इस भरोसे वॉलिंटियरी रिटायरमेंट ले चुके थे कि रिटायर होने के बाद इन्हें पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
दूरदर्शन से शुरु हुआ अभिनय करियर
मुंबई आने के बाद मिथिलेश चतुर्वेदी को पहला ब्रेक मिला दूरदर्शन के शो उसूल में। उस शो में डैनी मुख्य भूमिका में थे। साथ ही टॉम ऑल्टर, टीनू आनंद और परिक्षित साहनी जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने भी उस शो में काम किया था।
उसूल के बाद मिथिलेश ने डीडी मेट्रो के शो न्याय में काम किया। मिथिलेश अक्सर कहा करते थे कि जितना सशक्त और मजबूत रोल इन्हें न्याय शो में मिला था वैसा फिर कभी इन्हें दोबारा नहीं मिला।
Actor Mithilesh Chaturvedi का फिल्मी करियर
बात अगर इनके फिल्मी करियर की करें तो साल 1997 में आई फिल्म भाई भाई इनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद राम गोपाल वर्मा की सत्या में भी ये एक छोटे लेकिन नोटेबल रोल में दिखे। फिर तो मिथिलेश चतुर्वेदी की गाड़ी चल निकली।
इन्होंने ताल, फिज़ा, गदर एक प्रेम कथा, अक्ष, अशोका, रोड, कोई मिल गया, किसना, बंटी और बबली, कृष, हल्ला बोल, क्रेज़ी 4, अजब प्रेम की गज़ब कहानी, रेडी, फटा पोस्टर निकला हीरो, मोहल्ला अस्सी, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में काम किया।
इसलिए याद किए जाएंगे मिथिलेश चतुर्वेदी
इनकी आखिरी फिल्म थी साल 2021 में आई फिज़ा में तपिश, जिसमें ये इमाम के रोल में नज़र आए थे।
मिथिलेश चतुर्वेदी ने केवल फिल्मों ही नहीं, टीवी पर भी काम किया था।
या कहना चाहिए कि फिल्मों से भी ज़्यादा टीवी पर काम किया था। ज़ीटीवी का पॉप्युलर कॉमिक शो नीली छतरी वाले में इनका निभाया आत्माराम चौबे का किरदार हर किसी को पसंद आया था।
टीवी के साथ साथ मिथिलेश चतुर्वेदी ने कुछ वेब सीरीज़ में भी काम किया था। इनकी सबसे चर्चित वेब सीरीज़ थी स्कैम 1992 जिसमें इन्होंने दिग्गज वकील राम जेठमलानी का किरदार निभाया था।
कोई मिल गया फिल्म का रोचक किस्सा
फिल्म कोई मिल गया में मिथिलेश चतुर्वेदी ने रोहित के कंप्यूटर टीचर का छोटा सा रोल निभाया था। ये रोल इन्हें मिलने की कहानी बड़ी रोचक है। दरअसल, राकेश रोशन ने मिथिलेश को फिज़ा फिल्म में देखा था।
राकेश को उसी वक्त लगा कि ये एक बढ़िया एक्टर है और अपनी किसी फिल्म में वो इन्हें ज़रूर लेंगे।फिर जब राकेश रोशन कोई मिल गया बनाने की तैयारियों में लगे तो उन्होंने फैसला किया कि कंप्यूटर टीचर वाला ये रोल फिज़ा के उसी एक्टर को देंगे।
लेकिन दिक्कत ये थी कि राकेश रोशन के पास इनका कोई कॉन्टैक्ट नंबर नहीं था। तब एक्टर रवि झाकड़ को बुलाया गया। रवि झाकड़ मिथिलेश के साथ फिज़ा में भी काम कर चुके थे। राकेश ने रवि झाकड़ से पूछा कि वो एक्टर कौन था।
फिर जब रवि झाकड़ ने राकेश रोशन को बताया कि इनका नाम मिथिलेश चतुर्वेदी है और मैं इन्हें जानता हूं तो राकेश ने उनसे कहा कि इस एक्टर को बुला लो।
इस तरह मिथिलेश चतुर्वेदी कोई मिल गया फिल्म का हिस्सा बने। फिज़ा के बाद रितिक रोशन के साथ मिथिलेश की ये दूसरी फिल्म थी। हालांकि फिज़ा फिल्म में मिथिलेश और रितिक का कोई सीन साथ में नहीं था।
दिल की बीमारी से परेशान थे Actor Mithilesh Chaturvedi
पिछले कई दिनों से मिथिलेश चतुर्वेदी दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में इनका इलाज भी चल रहा था। कुछ दिनों पहले मिथिलेश चतुर्वेदी को दिल का दौरा भी पड़ा था।
तभी से इलाज के लिए मिथिलेश चतुर्वेदी अपने होम टाउन लखनऊ आए हुए थे। 3 अगस्त 2022 को मिथिलेश चतुर्वेदी की सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया। और वो हमेशा के लिए ये दुनिया छोड़कर चले गए।
मिथिलेश चतुर्वेदी को मेरठ मंथन का सलाम
मिथिलेश की निज़ी ज़िंदगी की बात करें तो उनका एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेटे का नाम तो हमें नहीं मालूम चल पाया। लेकिन उनकी बेटी का नाम निहारिका चतुर्वेदी है और उन्होंने आशीष चतुर्वेदी से शादी की है।
आशीष चतुर्वेदी ने ही मिथिलेश चतुर्वेदी की मौत की खबर को सोशल मीडिया के ज़रिए उनके चाहने वालों तक पहुंचाया था। Meerut Manthan मिथिलेश चतुर्वेदी को नमन करता है। और अभिनय जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें सैल्यूट करता है। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें