Poonam Jhawer | Mohra के Na Kajre Ki Dhar Song वाली Actress की कहानी | Biography

Poonam Jhawer. हम गारंटी दे सकते हैं कि आज की डेट में ये नाम आपको याद भी नहीं होगा। फोटो देखकर आप समझ गए होंगे कि इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Mohra Filmम में Suniel Shetty की Girlfriend रही लड़की के बारे में। Poonam Jhawer Biography - Photo: Social Media वैल, आप क्या इतने सालों में तो हम भी पूनम झावर को भूल ही गए थे। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेट की दुनिया में टहलते-टहलते इनकी कुछ तस्वीरें हमें दिखी तो हमने सोचा कि क्यों ना इनकी कहानी अपने पाठकों के सामने पेश किया जाए। तो फ्रेंड्स्, आज Meerut Manthan पर पेश है कहानी Poonam Jhawer की। वही Poonam Jhawer जिन्होंने सालों पहले Mohra Film में अपने एक गाने से हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली थी और फिर उसके बाद ये जाने कहां गायब हो गई। ये भी पढ़ें: Kishore Bhanushali | वो Actor जिसे आप और हम Junior Devanand के नाम से जानते हैं | Biography Mohra थी Poonam Jhawer की पहली फिल्म 1 जुलाई 1994 को रिलीज़ हुई थी फिल्म मोहरा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट...