Poonam Jhawer | Mohra के Na Kajre Ki Dhar Song वाली Actress की कहानी | Biography

Poonam Jhawer. हम गारंटी दे सकते हैं कि आज की डेट में ये नाम आपको याद भी नहीं होगा। फोटो देखकर आप समझ गए होंगे कि इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Mohra Filmम में Suniel Shetty की Girlfriend रही लड़की के बारे में। 

Poonam-Jhawer-Biography
Poonam Jhawer Biography - Photo: Social Media

वैल, आप क्या इतने सालों में तो हम भी पूनम झावर को भूल ही गए थे। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेट की दुनिया में टहलते-टहलते इनकी कुछ तस्वीरें हमें दिखी तो हमने सोचा कि क्यों ना इनकी कहानी अपने पाठकों के सामने पेश किया जाए।

तो फ्रेंड्स्, आज Meerut Manthan पर पेश है कहानी Poonam Jhawer की। वही Poonam Jhawer जिन्होंने सालों पहले Mohra Film में अपने एक गाने से हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली थी और फिर उसके बाद ये जाने कहां गायब हो गई।

Mohra थी Poonam Jhawer की पहली फिल्म

1 जुलाई 1994 को रिलीज़ हुई थी फिल्म मोहरा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी जैसी धाकड़ स्टारकास्ट थी। ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसी फिल्म से ही पूनम झावर ने डेब्यू किया था। 

हालांकि इनके नाम से तो इन्हें शायद ही कोई जानता हो। लेकिन Na Kajre Ki Dhar गाने वाली लड़की कहा जाए तो झट से इनका चेहरा हर किसी को याद आ जाएगा। मोहरा फिल्म मे्ं सुनील शेट्टी की गर्लफ्रेंड रही पूनम झावर ने चार गुंडों से अपनी इज्ज़त को बचाने की खातिर खुद को चाकू मारकर खत्म कर लिया था। 

अपनी इसी प्रेमिका का बदला लेने के लिए ही सुनील शेट्टी ज़ुर्म की दुनिया में उतर जाते हैं। उस गाने में वाकई में पूनम झावर बिना किसी मेकअप के नज़र आई थी। और अपनी खूबसूरती से इन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था। 

अब मोहरा फिल्म को रिलीज़ हुए सालों बीत चुके हैं। उस फिल्म से जुड़े ज़्यादातर कलाकार अपना बड़ा नाम बनाने में कामयाब रहे। लेकिन पूनम झावर को कामयाबी नहीं मिल पाई। लोगों ने इन्हें जल्दी ही भुला दिया। 

चलिए अब पूनम झावर की कहानी जानते हैं

तो अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतने सालों तक पूनम झावर कहां रही होंगी और उन्होंने क्या किया होगा। तो चलिए आज आपको इनकी ज़िंदगी के बारे में कुछ जानकारियां दे देते हैं। 14 अगस्त 1978 को पूनम झावर का जन्म हुआ था। पूनम झावर मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। 

हालांकि पूनम के जन्म के बाद इनका परिवार मुंबई आकर रहने लगा था। पूनम की मां का नाम पूजाश्री है और वो एक कवियत्री हैं। वो हिंदी में कविताएं लिखती हैं और उनकी कई किताबें भी छप चुकी हैं। वैसे तो पूनम ने साउथ इंडियन सिनेमा में भी अपना हाथ आज़माया था। लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी। 

पूनम को बाद में कुछ फोटोशूट्स में देखा गया था। और इन फोटोशूट्स से इन्हें कुछ चर्चाएं भी मिली थी। और वो इसलिए, क्योंकि ये फोटोशूट्स काफी बोल्ड थे। वैसे आपको एक बात और बता दें कि मोहरा फिल्म से पहले पूनम झावर मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थी। 

उस दौर के कई विज्ञापनों में वो नज़र आ चुकी थी जैसे कि किलर जींस और डव सोप। फिर एक दिन जब प्रोड्यूसर गुलशन राय की नज़र इन पर पड़ी तो उन्होंने सोचा कि ये लड़की कितनी सुंदर है। इसे तो फिल्मों में हीरोइन होना चाहिए। इसी के बाद पूनम झावर को मोहरा फिल्म के लिए साइन किया गया था। हालांकि इनका रोल इतना छोटा था कि लोग इन्हें नोटिस ही नहीं कर पाए। 

फिल्म निर्माण व गायकी में भी किस्मत आज़माई

पूनम ने कुछ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। लेकिन इनकी किस्मत में फिल्मों में नाम कमाना लिखा ही नहीं था। सो हुआ ये कि इनकी सारी फिल्में फ्लॉप हो गई। पूनम ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और इन्होंने फिल्म प्रोडक्शन किया व आंच नाम की एक फिल्म बनाई। 

उस फिल्म में नाना पाटेकर और परेश रावल जैसे बड़े कलाकार भी थे। फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग्स भी मिली थी। खुद पूनम ने भी उस फिल्म में एक दमदार किरदार निभाया। इस फिल्म में इन्होंने एक गाना भी गाया था और ये साबित किया था कि एक्टिंग के अलावा वो सिंगिंग भी कर सकती हैं। 

लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब ना हो सकी। हालांकि पूनम के हौंसले को ज़रूर इस फिल्म से उड़ान मिली और इन्होंने अपना एक एल्बम निकल दिया। पूनम ने बैक टू बैक दो और एल्बम भी निकाले। लेकिन किस्मत की मारी पूनम का ये दांव भी उन्हें कामयाबी नहीं दिला पाया।

और धीमे-धीमे पूनम गुमनामी के अंधेरों में खोती चली गई। हालांकि इन्होंने नौ म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया था और इनके कुछ म्यूज़िक वीडियोज़ काफी पसंद भी किए गए थे। लेकिन वे सब कब आए और कब गए किसी को पता ही नहीं चला। 

फिर 18 सालों बाद यानि 2012 में इन्होंने फिर से फिल्मों में कमबैक किया और ये नज़र आई "ओह माय गॉड" में साध्वी गोपी मईया के किदार में। ये किरदार राधे मां से प्रेरित बताया जाता है।

अब काफी बदल चुकी हैं पूनम

"ओह माय गॉड" से कमबैक करने के बाद पूनम झावर ने अपनी सर्जरी कराई और अपने लुक्स को पूरी तरह से बदल लिया। अब वो एकदम हॉट अंदाज़ वाली अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सालों पहले मोहरा फिल्म में नज़र आई पूनम झावर साड़ी पहनने वाली एक सीधी सादी लड़की के रूप में दिखी थी। 

लेकिन इनकी आजकल की तस्वीरें देखकर शायद ही कोई पहली बार में यकीन कर पाए कि ये मोहरा फिल्म के सुपरहिट गीतम ना कजरे की धार वाली हिरोइन है। अपने बोल्ड लुक को लेकर पूनम कितनी सीरियस हैं इसका अंदाज़ा ऐसे लगाया जा सकता है कि इन्होंने अपनी एक वेबसाइट डेवलप कराई है जिस पर ये अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। 

2013 में रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की फिल्म आर राजकुमार में भी पूनम नज़र आई थी। इसके अलावा टूजी रेडिएशन नाम की एक फिल्म में भी ये दिखी थी। ये फिल्म टूजी घोटाले पर बेस्ड थी और इस फिल्म में पूनम नीरा राडिया के रोल में दिखी थी। पूनम कहती हैं कि ये उनके पूरे करियर का सबसे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर था। पूनम ने तो अपने इस रोल को रोल ऑफ द लाइफ टाइम तक बता दिया था। 

एक्टिविस्ट भी हैं Poonam Jhawer

ऐसा नहीं है कि इतने सालों तक पूनम केवल इन्हीं कामों में बिज़ी रहीं। पूनम ने सोशल एक्टिविज़्म में भी हिस्सा लिया। जतंर-मंतर पर हुए अन्ना हज़ारे के जन लोकपाल बिल के लिए आंदोलन में भी पूनम झावर ने हिस्सा लिया था। पूनम इस दौरान अन्ना हजारे के साथ स्टेज पर भी नज़र आई थी। 

और अब भी पूनम कई एनजीओज़ से जुड़ी हैं और उनके साथ काम करती हैं। तो कहा जा सकता है कि भले ही पूनम झावर बहुत बड़ी सेलेब्रिटी ना बन सकी हों। लेकिन मॉडलिंग से करियर शुरू करके इन्होंने एक्टिंग, सिंगिंग और फिल्म प्रोडक्शन तक में हाथ आज़माया। 

और अब जब ये 40 साल की उम्र तक पहुंच गई हैं तो अपने हुस्न से सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही हैं। यानि कुल मिलाकर पूनम झावर अपने जीवन को अपने अंदाज़ में जी रही हैं और खुलकर जी रही हैं। 

Meerut Manthan Poonam Jhawer के अच्छे भविष्य की कामना करता है और उम्मीद करता है कि एक बार फिर से पूनम झावर पहले की तरह अपने फैंस के लिए कुछ यूनीक लेकर आएं। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography