Salim Khan | Indore का वो हैंडसम नौजवान जो कभी Cricketer बनना चाहता था, लेकिन बन गया नामी Film Writer | Biography

Salim Khan. एक ऐसी शख्सियत जिसकी कलम से निकले शब्दों ने जब फिल्म की शक्ल ली तो कई रिकॉर्ड धराशायी हो गए। ऊपर वाले ने सलीम खान को किसी हीरो जैसी पर्सनैलिटी दी। लेकिन उन्होंने फिल्म लेखन में अपनी मंज़िल को तलाशा। Salim Khan Biography - Photo: Social Media इंदौर से मुंबई आकर अपनी मेहनत के दम पर इतना बड़ा नाम बने सलीम खान आज तीन सुपरस्टार्स के पिता भी हैं। तमाम फिल्मी कहानियां लिख चुके सलीम खान की खुद की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। Meerut Manthan आज Salim Khan की बड़ी ही दिलचस्प कहानी अपने दर्शकों को बताएगा। हमें पूरा यकीन है कि आप दर्शकों को Salim Khan की कहानी बेहद पसंद आएगी। ये भी पढ़ें: M.S.Shinde Sholay Editor | शोले जैसी कालजयी फिल्म को एडिट करने वाले का अंत बेहद दुखद रहा | Biography 24 नवंबर सन 1935 को Salim Khan का जन्म ब्रिटिश भारत के इंदौर में हुआ था। कहा जाता है कि Salim Khan के दादा अनवर खान अफगानिस्तान के पठान थे और सन 1800 के मध्य में वो ब्रिटिश इंडियन आर्मी में नौकरी करने इंदौर आ गए थे। सलीम खान के पिता का नाम ...