Helen & Salim Khan Love Story | सलीम खान की ज़ुबानी जानिए हेलन संग उनकी प्रेम कहानी

Helen & Salim Khan Love Story. साल 1981 में जब हेलन ने सलीम खान से शादी की थी तो लोग काफी हैरान हुए थे। सलीम खान पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। 

सलीम खान की पहली बीवी सुशीला चरक उर्फ सलमा खान सलीम के इस कदम से सदमे में आ गई थी। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि उनके प्यार में ऐसी क्या कमी रह गई कि एक भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद सलीम खान ने एक और शादी कर ली। 

Helen-&-Salim-Khan-Love-Story
Helen & Salim Khan Love Story - Photo: Social Media

वहीं सलीम खान के तीनों बेटे भी अपने पिता की दूसरी शादी से काफी नाराज़ हुए। कुल मिलाकर खान परिवार ने हेलन को स्वीकार करने से साफ इन्कार कर दिया। 

फिर ऐसा क्या हुआ कि हेलन खान परिवार का एक अभिन्न हिस्सा बन गई और सलमा खान की भी अब हेलन से खूब बनने लगी? हेलन ने ऐसा कौन सा जादू खान परिवार पर चलाया कि सलीम खान के तीनों बेटे हेलन को मां का दर्जा देने लगे?

ये भी पढ़ें: Interesting Facts about Veteran Actress and Dancer Helen | हेलेन की कुछ दिलचस्प बातें जानिए

हेलन जी के जन्मदिन पर उनके पति सलीम खान ने ये सारा किस्सा बताया था। तो चलिए सलीम खान के उसी इंटरव्यू को शब्दों के रूप में आपको बताते हैं। आपको अहसास हो जाएगा कि सलीम खान और हेलन का रिश्ता कितना गहरा है। और हेलन ने कौन सा जादू चलाकर खान परिवार का दिल जीता था। Helen & Salim Khan Love Story.

हेलन की कहानी, सलीम खान की ज़ुबानी

मैं हेलन जी को साल 1962 से जानता हूं। उस साल मैंने उनके साथ एक फिल्म की थी जिसका नाम था काबली खान। हेलन जी उस फिल्म में लीड एक्ट्रेस थी और मैं उस फिल्म में विलेन बना था। लोगों को लगता है कि हमारा रिश्ता उसी वक्त कायम हो गया था।

लेकिन ये सच नहीं है। सच ये है कि हेलन जी और मेरे रिश्ते की शुरूआत साल 1975 में हुई थी। हेलन जी उन दिनों बुरे दौर से गुज़र रही थी। किसी तरह हमारी मुलाकात हुई और मैं जो उनकी मदद के लिए कर सकता था वो मैंने किया। 

ऐसे हुई बेपनाह मुहब्बत 

इस बात को अब काफी लंबा अरसा गुज़र चुका है। जाने कैसे और कब हम दोनों एक-दूजे को पसंद करने लगे हमें पता ही नहीं चला। हम लोगों के बीच प्रपोज़ करने वाला मामला भी कभी नहीं आया। 

हम एक दूसरे का बेहद सम्मान करते थे। और आगे चलकर हमारा यही सम्मान मुहब्बत में बदल गया।कहते हैं ना, प्यार की जड़ें सम्मान में समाहित हैं। 

आप उन लोगों से कतई प्यार नहीं कर सकते जिनका आप सम्मान नहीं कर सकते। हेलन जी और मैं भी एक-दूसरे की बहुत इज़्जत करते थे। और इसी वजह से हम दोनों को आपस में बेपनाह मुहब्बत हो गई। 

बेहद खास है हेलन और सलीम खान का रिश्ता

वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान हेलन जी और उनका परिवार बर्मा से निकला था। बेहिसाब मुश्किलों से लड़ते हुए हेलन और उनका परिवार किसी तरह कोलकाता पहुंचा और फिर मुंबई आया। 

आज के दौर में तो शादियां पिकनिक जितनी ही लंबी होती हैं। जबकी हम दोनों का रिश्ता सालों से चल रहा है। इसका मतलब मेरे और हेलन जी के रिश्तों में कुछ तो है जो बेहद खास है। 

हेलन ने जीता खान परिवार का दिल

शुरूआती कुछ नाराज़गी के बाद मेरे तीनों बेटों सलमान, अरबाज़ और सोहेल ने भी बड़े सम्मान के साथ मेरे और हेलन जी के रिश्ते को स्वीकार कर लिया। जब मैंने हेलन जी से शादी की थी तब ये तीनों बच्चे ही थे। 

सलमान उस वक्त महज़ 10-15 साल का ही था।हेलन जी ये सोचकर खुश थी कि उन्हें एक रेडिमेड फैमिली मिल गई है। हालांकि शुरूआत में मेरा परिवार हेलन जी को स्वीकार नहीं कर पा रहा था। 

लेकिन हेलन जी ने अपने व्यवहार से मेरे परिवार के लोगों पर ऐसा जादू चलाया कि आज हर कोई उनका फैन है। उनकी इज़्जत करता है। 

अर्पिता बनी हेलेन-सलीम की बेटी

हम दोनों ने कभी भी बच्चा पैदा करने के बारे में नहीं सोचा था। वैसे भी जिस उम्र में हमारे रिश्ते की शुरूआत हुई थी उस उम्र में बच्चे पैदा करने वाली कोई बात भी नहीं थी। हेलन जी की खुशी के लिए हमने अर्पिता को अपनी बेटी बनाया था।

तारीफ के काबिल हैं हेलन

हमारे परिवार को एक साथ जोड़े रखने वाली एक बहुत खास चीज़ है। ये चीज़ दुनिया में हर किसी को पसंद आती है। ये चीज़ है तारीफ। अपनी तारीफ सुनना हर किसी को पसंद है। 

कोई आलोचना सुनना पसंद नहीं करता। वैसे भी अगर कोई अपनों की आलोचना करे तो फिर रिश्तों की हालत क्या होगी आप अंदाज़ा लगा सकते हैं।

हेलन जी तो तारीफ की असली हकदार हैं। वो 13 साल की उम्र से डांस कर रही हैं। जिस खूबसूरती से उन्होंने ग्रुप डांसर से सोलो डांसर और फिर एक्ट्रेस बनने तक का सफर तय किया है वो तो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। 

दोस्तों को कभी नहीं भूली हेलन

शायद ही कोई दूसरी एक्ट्रेस रही होगी जिसका कालखंड इतना ज़्यादा लंबा रहा होगा। हेलन ने 750 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। 

भारत की हर लैंग्वेज की फिल्म में वो नज़र आ चुकी हैं। इसीलिए उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

उम्र के इस पड़ाव पर भी वो कैमरा देखकर एक्सायटेड हो जाती हैं और काम करने के लिए तैयार हो जाती हैं। हेलन जी ने अपना सोशल सर्कल हमेशा स्ट्रॉन्ग रखा। आज भी उनके पुराने दोस्तों का साथ बना हुआ है।

बेहद तजुर्बेकार हैं हेलन

चूंकि हम दोनों सेम फील्ड से हैं, शायद इसीलिए हम दोनों का रिश्ता इतना लंबा चल पाया है। हम दोनों ही बहुत लंबे समय से इस इंडस्ट्री में हैं। हो सकता है कोई हमारी समझदारी पर सवाल उठा दे। 

कोई हमारी क्रिएटिविटी को भी क्वेशचन कर सकता है। लेकिन हमारे तजुर्बे पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। मैं कह सकता हूं कि जितना तजुर्बा आज मेरे और हेलन जी के पास है वो इस इंडस्ट्री में बहुत ही कम लोगों के पास होगा। 

हर निर्देशक संग हेलन ने किया काम

हेलन जी ने अपने दौर के लगभग हर निर्देशक के साथ काम किया है। किसी के साथ हेलन जी ने छह फिल्में की हैं तो किसी के साथ आठ फिल्मोें में काम किया है। 

आपके अंदर कुछ तो खास होगा कि लोग आपको बार-बार रिपीट कर रहे हैं। हेलन जी वाकई में बेहद खास होंगी कि निर्देशक बार-बार उन्हें अपनी फिल्म में लेते थे।

नंदा से भी हेलन की गहरी दोस्ती

साधना जी और नंदा जी के साथ हेलन जी की बड़ी गहरी दोस्ती रही है। आज हेलन जी के ज़माने के बहुत ही कम लोग ज़िंदा बचे हैं। लेकिन जब उनके ये दोस्त ज़िंदा थे तब हेलन जी कि उनसे खूब छनती थी। 

हेलन जी कितने बड़े दिल की मालिक हैं इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगा सकते हैं कि जूनियर डांसर भी जब उनसे मिलने घर आ जाया करती थी तो हेलन जी उनका भी पूरा सम्मान करती थी। 

आज भी ज़िंदा है हेलन का ह्यूमर

जहां तक ह्यूमर की बात है हेलन जी के अंदर ह्यूमर आज भी ज़िंदा है। एक दिन उन्होंने बताया कि उनके घुटनों में काफी दर्द रहता है। मैंने कहा इस उम्र में नहीं होगा तो कब होगा। आपने इतना डांस किया है। 

सख़्त ज़मीन से लेकर हार्ड स्टेजेस पर कदम थिरकाए हैं। वो असर अब ही तो दिखेना ना। ये बात जब मैंने उनसे कही थी तो उस वक्त हम डॉक्टर के क्लीनिक में थे। मैं और हेलन जी ही नहीं, वो डॉक्टर भी इस बात पर खूब हंसा था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography