Interesting Facts about Veteran Actress and Dancer Helen | हेलेन की कुछ दिलचस्प बातें जानिए

Interesting Facts about Veteran Actress and Dancer Helen. ब्यूटी बॉम कह लीजिए या फिर कह लीजिए डांसिग दीवा। हसीन ज़ुल्फों वाली इस हसीना को फिल्म में लेना उस ज़माने के हर डायरेक्टर के लिए गर्व की बात हुआ करती थी। यूं तो इनका असली नाम है हेलन जयराग रिचर्डसन। लेकिन दुनियाभर के लोग इन्हें हेलन के नाम से जानते हैं। 

interesting-facts-about-veteran-actress-and-dancer-helen
Interesting Facts about Veteran Actress and Dancer Helen - Photo: Social Media

इस Article में हम आपको हेलन की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ और रोचक बातें बताएंगे। साठ और सत्तर के दशक में हिप बॉम्ब के नाम से मशहूर रही हेलन के ये कुछ पहलू भी आपको अच्छे लगेंगे। तो चलिए, हेलन की कहानी का ये सफर शुरू करते हैं। Interesting Facts about Veteran Actress and Dancer Helen.


01- पहला

हेलन की ज़िंदगी की कहानी इतनी अनोखी है कि इस पर एक पूरी फिल्म बनाई जा सकती है। और हो सकता है कि भविष्य में कोई हेलन के जीवन पर फिल्म बना भी दे। 

हालांकि हेलन के जीवन पर जैरी पिंटो नाम के एक लेखक ने 2006 में एक बुक पब्लिश की थी जिसका नाम था "The Life and Times of an H-Bomb" ये किताब इतनी शानदार थी कि साल 2007 में बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का नेशनल फिल्म अवॉर्ड इसी बुक को मिला था।

02- दूसरा

मशहूर फिल्म कंपनी मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन्स ने साल 1973 में हेलन के जीवन पर एक तीस मिनट की बायोग्राफी रिलीज़ की थी। इस बायोग्राफी का टाइटल था “Helen, queen Of the Nautch Girls” 

इस डॉक्यूमेंट्री को डायरेक्ट किया था एंथनी कोर्नर ने और उन्होंने ही इस डॉक्यूमेंट्रीू को नैरेट भी किया था। 

उस ज़माने में इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने का खर्च आया था 17 हज़ार डॉलर्स। आज के ज़माने में ये रकम लगभग साढ़े बारह लाख रुपए होती है।

03- तीसरा

हेलन एक बेहद शानदार डांसर रही हैं। हेलन को ही भारत की पहली आइटम गर्ल होने का दर्जा प्राप्त है। हेलन ना सिर्फ अपने ज़माने में कैबरे क्वीन थी, बल्कि इंडियन क्लासिकल डांस में भी हेलन को महारत हासिल थी।

छोटी उम्र से ही हेलन ने कत्थक और मणिपुरी डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। ये हेलन ही थी जिन्होंने पहली दफा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बैले डांस को इंट्रोड्यूज़ किया था। 

खुद बेहद शानदार डांसर रही हेलन अमेरिकी डांसर जीन कैली और एन मार्गरेट की बहुत बड़ी फैन रही हैं। 

04- चौथा

यूं तो हेलन के ज़्यादातर सॉन्ग को आशा भोंसले ने अपनी आवाज़ दी थी। ये वो दौर भी था जब कैबरे सॉन्ग्स के लिए आशा भोंसले की आवाज़ को सबसे परफेक्ट माना जाता था। 

यही वजह है कि आशा भोंसले ने ही हेलन के सबसे ज़्यादा सॉन्ग्स को अपनी आवाज़ दी थी। लेकिन हेलन पर्सनली लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन रही हैं।

हेलन हमेशा चाहती थी कि लता मंगेशकर उनके लिए भी कभी कोई गाना गाएं। हेलन की ये ख्वाहिश पूरी हुई फिल्म इंतकाम के गीत आ जाने जा में। इस गीत को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ दी थी। और ये गीत हेलन का अपना सबसे पसंदीदा गीत है।

05- पांचवा

सलमान खान और हेलन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है। सलमान खान हेलन को अपनी दूसरी मां कहते हैं। शुरूआत में हेलन को नापसंद करने वाले सलमान आज हेलन को सगी मां जितना ही प्यार करते हैं। 

सलमान और हेलन का मां-बेटे का रिश्ता दर्शकों ने दो फिल्मों में देखा है। पहली फिल्म थी संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम और दूसरी थी अतुल अग्निहोत्री की दिल ने जिसे अपना कहा।

06- छठा

आपको शायद यकीन ना हो लेकिन साल 1977 में रिलीज़ हुई फिल्म ईमान धरम में हेलन स्टार ऑफ द मिलेनियम अमिताभ बच्चन के अपोज़िट नज़र आई थी। 

ये वो वक्त था जब हेलन अपने करियर के आखिरी दौर में थी। सलीम खान से उनका अफेयर चल रहा था।चूंकि सलीम खान ईमान धरम के को-राइटर थे तो उन्होंने ही हेलन को वो फिल्म दिलाई थी। 

हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। अगर ये फिल्म हिट हो जाती तो शायद हेलन का करियर ख़त्म होने कि बजाय यहां से एक नया मोड़ ले लेता।

07- सांतवा

हेलन के ज़्यादातर आइटम नंबर्स में उन्हें शॉर्ट ड्रेसेज़ पहने और काफी ज़्यादा एक्सपोज़ करते हुए देखा गया है। लेकिन सच ये है कि हेलन ने कभी भी एक्सपोज़ नहीं किया। वो हमेशा एक बॉडी फिट शूट पहने रखती थी। 

उस शूट को देखकर ऐसा लगता था जैसे हेलन ने काफी कम कपड़े पहने हैं। लेकिन हकीकत में उनका पूरा शरीर उस बॉडी फिट शूट से ढका रहता था। 

इतना ही नहीं, हेलन हिंदी सिनेमा की इकलौती ऐसी आइटम गर्ल रही हैं जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज़्यादा बार विग पहनी है और आंखों में कॉन्टैक्ट लैंस लगाए हैं।

08- आठवां

हेलन बेहद खूबसूरत हैं। अपने स्टारडम के पीक टाइम में हेलन हमेशा अपने घर से बाहर एक बुर्का पहनकर निकलती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कई दफा हेलन के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ भी की थी। 

साथ ही हेलन के फैन भी उन्हें अगर कहीं देख लेते थे तो भीड़ लगा लेते थे। ऐसे में हेलन की मां ने उन्हें सलाह दी कि वो घर से बाहर बुर्का पहनकर ही निकलें। मां की ये सलाह हेलन के बहुत काम आई थी।

09- नौंवा

अपनी मां के साथ अपनी ज़िंदगी का सबसे कठिन वक्त गुज़ारने वाली हेलन ने आखिरकार अपनी मां से अपने सभी रिश्ते-नाते खत्म कर लिए थे। हुआ कुछ यूं था कि हेलन की मां का अफेयर एक ड्राइवर से हो गया था। 

इत्तेफाक से वो ड्राइवर हेलन की गाड़ी चलाता था। हेलन को जब इस बात की खबर लगी तो वो बहुत नाराज़ हुई। उन्होंने अपनी मां को ड्राइवर के साथ रिलेशन खत्म करने के लिए भी कहा।

लेकिन हेलन की मां नहीं मानी और एक दिन उस ड्राइवर के साथ घर से चली गई। इसके बाद हेलन ने अपनी मां से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। 

और केवल मां से ही नहीं, अपनी सौतेली बहन और सौतेले भाई से भी हेलन ने नाता हमेशा के लिए तोड़ लिया। हेलन के सौतेले भाई रोजर फिल्म ज्वैल थीफ के एक गाने में नज़र आए थे। उस गाने में वो एक नेवी ऑफिसर बने थे।

10- दसवां

अपने लगभग 40 साल लंबे फिल्मी करियर में हेलन को मात्र एक दफा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। हेलन को ये अवॉर्ड मिला था साल 1979 में रिलीज़ हुई फिल्म लहू के दो रंग के लिए। 

इस फिल्म में हेलन ने विनोद खन्ना की चायनीज़ पत्नी का रोल निभाया था। हेलन ने ये रोल इतनी खूबसूरती से निभाया था कि उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सपोर्टिंग रोल अवॉर्ड दिया गया। 

साल 1999 में हेलन को फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया था। साल 2009 में भारत सरकार ने हेलन को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।

11- ग्यारहवां

हेलन ने फिल्मों में डांस तो खूब किया है। साथ ही साथ सपोर्टिंग एक्ट्रेस की हैसियत से भी इन्होंने फिल्मों में ज़बरदस्त काम किया है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं जिनमें हेलेन ने लीड अभिनेत्री का रोल भी निभाया है। 

ये फिल्में थी काबली खान और चा चा चा। काबली खान में हेलन के हीरो थे मशहूर विलेन रहे अजीत खान।वहीं इसी फिल्म में इनके पति सलीम खान विलेन बने थे। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। 

1964 में रिलीज़ हुई फिल्म चा चा चा में भी ये हीरोइन बनी थी। लेकिन ये फिल्म भी जब फ्लॉप हो गई तो हेलन ने हीरोइन बनने का अपना इरादा छोड़ दिया और डांसिंग व सपोर्टिंग रोल्स निभाने पर फोकस करना शुरू कर दिया।

12- बारहवां

साठ के दशक की एक और डांसर और एक्ट्रेस मधुमति और हेलन को लेकर लोग अक्सर कनफ्यूज़ हो जाते थे। दरअसल, मधुमति बहुत हद तक हेलन जैसी ही दिखती थी। 

इतना ही नहीं, मधुमति का डांसिंग स्टाइल भी हेलन से काफी मिलता-जुलता था।इसलिए उस दौर में अक्सर लोग मधुमति को ही हेलन समझ लिया करते थे। 

कई लोगों ने तो ये दावा भी किया था कि दरअसल, मधुमति कोई और नहीं बल्कि हेलन की बहन जेनिफर हैं जो कि नाम बदलकर फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। हालांकि हेलन ने इस बात को पूरी तरह झूठ और गलत बताया।

13- तेरहवां

साल 1972 में रिलीज़ हुई राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म दिल दौलत और दुनिया में हेलन ने रीटा का किरदार निभाया था। इस फिल्म को उनके पहले पति पीएन अरोड़ा ने डायरेक्ट किया था। 

ये फिल्म साल 1948 में रिलीज़ हुई फिल्म पगड़ी का रीमेक थी। उस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हेलन के पहले पति पीएन अरोड़ा ही थे।1948 की फिल्म पगड़ी में शशिकला ने जो किरदार निभाया था, 1972 की फिल्म दिल दौलत और दुनिया में हेलन ने वही किरदार निभाया था। 

पगड़ी फिल्म की कहानी की प्रेरणा 1947 में आई क्लासिकल हॉलीवुड मूवी इट हैपन्ड ऑन फिफ्थ एवेन्यू से ली गई थी।

14- चौदहवां

बीते दौर के साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार एमजीआर के साथ हेलन ने दो गानों में डांस किया है। एक गाने का नाम है नान सोलितारा और दूसरे का नाम है सिला कुडीपट्ठू पोले। ये दोनों ही गाने साल 1972 में रिलीज़ हुई फिल्म संघे मुझंगू के गाने थे।

साउथ के ही एक और बडे़ स्टार शिवाजी गणेशन के साथ भी हेलन ने 1958 की एक फिल्म में डांस किया था। शिवाजी गणेशन के साथ साल 1962 की एक और फिल्म में हेलन थिरकती हुई नज़र आई थी।

15- पन्द्रहवां

हेलन की सौतेली बहन जेनिफर ने भी साल 1962 में रिलीज़ हुई फिल्म आरती में एक छोटा सा रोल किया था। फिल्म के क्रेडिट्स में हेलन की बहन जेनिफर का नाम जैनी रिचर्डसन दिया गया था। जेनिफर ने पहले म्यूजिशियन ऑस्कर उंगर से शादी की थी।

बाद में ऑस्कर ने जेनी से तलाक लेकर किसी और से शादी कर ली। जेनी ने भी नरेंद्र लाल गुप्ता नाम के एक एयरफोर्स ऑफिसर से शादी कर ली थी। हालांकि 2005 में जैनी ने उनसे तलाक भी ले लिया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography