Sharbani Mukherjee | Border Movie में Sunil Shetty की Wife के Role नज़र आई ये लड़की अब किस हाल में है? जान लीजिए | Biography
Sharbani Mukherjee. इनका नाम आपको बेशक याद हो या ना हो लेकिन इनका चेहरा आपको अच्छी तरह से याद होगा। बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल में दिखी शर्बनी मुखर्जी की सिज़लिंग ब्यूटी ने उस दौर में हर किसी को अट्रैक्ट किया था। पर चूंकि वो दौर इंटरनेट टेक्नोलॉजी का दौर नहीं था तो इनके बारे में लोगों को बहुत ज़्यादा जानकारियां नहीं मिल पाई थी। लेकिन आज के दौर में शर्बनी मुखर्जी के बारे में काफी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। तो हमने सोचा कि क्यों ना शर्बनी मुखर्जी की कहानी अपने दर्शकों को बताई जाए।
Border Film Actress Sharbani Mukherjee Biography - Photo: Social Media |
तो Meerut Manthan पर आज पेश है Sharbani Mukherjee की कहानी। वही Sharbani Mukherjee जो 90 के दशक के आखिरी सालों में युवाओं के दिलों की धड़कन थी और जिन्होंने अपनी सिज़लिंग ब्यूटी से अपने चाहने वालों को अमेज़्ड कर दिया था।
Sharbani Mukherjee का शुरूआती जीवन
शर्बनी का जन्म किस तारीख को हुआ था इसकी जानकारी तो हमें नहीं मिल पाई। लेकिन इतना ज़रूर पता हम लगा सके हैं कि शर्बनी मुखर्जी साल 1969 में पैदा हुई थी। यानि आज इनकी उम्र 52 साल हो चुकी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शर्बनी मुखर्जी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जो भारतीय सिनेमा के शुरुआती दौर से ही फिल्मों से जुड़ा है। जी हां, शर्बनी मुखर्जी समर्थ-मुखर्जी फैमिली का हिस्सा हैं। यानि शर्बनी मुखर्जी मोहनीश बहल, काजोल और रानी मुखर्जी की चचेरी बहन हैं।
बचपन से ही एक्टिंग के प्रेम करने लगी थी Sharbani Mukherjee
चूंकि शर्बनी मुखर्जी एक ऐसे परिवार में पैदा हुई थी जिसके ज़्यादातर लोग किसी ना किसी तरह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे तो बचपन से ही इन्हें भी फिल्मों और थिएटर से गहरा लगाव रहा है। स्कूल के दिनों से ही शर्बनी मुखर्जी ने नाटक, डांसिंग और सिंगिंग कॉम्पिटीशंस में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। इनके पिता रोनो मुखर्जी भी बड़े फिल्म प्रोड्यूसर रह चुके थे। वहीं इनके दादा सशाधर मुखर्जी ने फिल्मीस्तान और फिल्मालय नाम के फिल्म स्टूडियोज़ स्थापित किए थे। शर्बनी का परिवार हमेशा साथ रहा। इनके पिता ने इनसे कह दिया था कि तुम आगे चलकर जो चाहे करना। लेकिन तुम्हें पढ़ाई तो पूरी करनी ही होगी। पिता की बात मानकर शर्बनी ने दिल लगाकर पढ़ाई की। और पढ़ाई के दौरान ही शर्बनी मुखर्जी को इनकी ज़िंदगी का पहला फिल्मी ऑफर आया था।
इस तरह बॉर्डर का हिस्सा बनी थी Sharbani Mukherjee
डायरेक्टर जेपी दत्ता अपनी फिल्म बॉर्डर के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे जो कम उम्र दिखे ताकि उसे सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल के लिए कास्ट किया जा सके। किसी ने जेपी दत्ता को शर्बनी मुखर्जी के बारे में बताया। शर्बनी से मिलने जेपी दत्ता एक दिन उनके घर चले गए। उन्होंने शर्बनी को उस रोल के बारे में बताया। शर्बनी ने भी जेपी दत्ता के उस ऑफर में खासी दिलचस्पी दिखाई। लेकिन उस दिन जब जेपी दत्ता उनके घर से गए तो उसके बाद कई दिनों तक उन्होंने शर्बनी से बॉर्डर फिल्म के बारे में कोई बात नहीं की। शर्बनी को लगा कि शायद जेपी दत्ता को कोई और लड़की मिल गई होगी।
मगर कुछ महीनों बाद जेपी दत्ता ने शर्बनी के घर फोन किया और उनसे कहा कि मेरे ऑफिस आकर मुझसे मिलो। शर्बनी अपनी मां को साथ लेकर जेपी दत्ता के ऑफिस पहुंच गई। जेपी दत्ता ने मिलते ही शर्बनी से कहा कि जल्द से जल्द अपना सामान पैक कर लो। तुम्हें शूटिंग के लिए बाहर निकलना है। शर्बनी जेपी दत्ता की ये बात सुनकर हैरान थी। साथ ही साथ वो खुश भी काफी ज़्यादा थी। शर्बनी शूटिंग लोकेशन पर पहुंची और उन पर बॉर्डर फिल्म का बड़ा ही शानदार गीत तो चलूं फिल्माया गया। उस गाने ने शर्बनी को रातों-रात देशभर में पहचान दिला दी। शर्बनी की खूबसूरत आंखों के लोग दीवाने हो गए। हर कोई शर्बनी की सिज़लिंग ब्यूटी का कायल हो गया। शर्बनी के बारे में लोग ज़्यादा से ज़्यादा जानने को उत्सुक हो गए।
म्यूज़िक वीडियोज़ में भी छा गई थी शर्बनी मुखर्जी
बॉर्डर फिल्म के बाद शर्बनी के जीवन में अचानक ही स्टारडम आ गया। लेकिन शर्बनी ने अपनी पढ़ाई अब भी नहीं छोड़ी थी। छोड़ती भी कैसे। अपने पिता से उन्होंने वादा जो किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए अपनी पढ़ाई वो पहले पूरी करेंगी। पढ़ाई के दौरान ही शर्बनी के दो म्यज़िक वीडियोज़ भी रिलीज़ हुए। और ये दोनों ही वीडियोज़ बहुत ज़्यादा पसंद किए गए। चूंकि म्यूज़िक वीडियोज़ के शूट में एक या दो दिन लगते हैं तो शर्बनी ने पढ़ाई से थोड़ा वक्त निकालकर ये दोनों म्यूज़िक वीडियोज़ शूट कर लिए थे।
इन म्यूज़िक वीडियोज़ ने शर्बनी को स्टार बना दिया था
और इत्तेफाक की बात तो ये है कि इनका एक म्यूज़िक वीडियो तो इनकी फिल्म बॉर्डर के रिलीज़ होने से पहले ही उस दौर में टेलिविज़न पर धूम मचा रहा था। ये वीडियो था पिया रे, जो कि नुसरत फतेह अली खान साहब का एक बेहद लोकप्रिय गाना था। इस गाने में शर्बनी के साथ अभिनेता परवीन डबास नज़र आए थे जो कि उन दिनों अपने करियर के शुरुआती दौर में थे।इनका दूसरा बेहद लोकप्रिय म्यूज़िक वीडियो था आजा सोनिया। इस सॉन्ग को पॉप्युलर पाकिस्तानी सिंगर शाज़िया मंज़ूर ने अपनी आवाज़ दी थी।
इस सॉन्ग में शर्बनी के अपोज़िट एक्टर समीर सोनी नज़र आए थे। सॉन्ग के वीडियो में शर्बनी एक गूंगी-बहरी लड़की बनी थी जो कि समीर सोनी से प्यार करती है।इस वीडियो में शर्बनी को बेहद पसंद किया गया था। यहां आपको ये बताना ज़रूरी है कि वास्तव शर्बनी मुखर्जी का करियर साल 1977 में ही शुरू हो गया था। 1977 में रिलीज़ हुई हैवान नाम की एक हॉरर फिल्म में शर्बनी ने चाइल्ड आर्टिस्ट की हैसियत से काम किया था।
फिल्मों में सफल ना हो सकी Sharbani Mukherjee
बॉर्डर के बाद शर्बनी ने कुछ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। ये फिल्में थी मिट्टी, अंश, कैसे कहूं के प्यार है और आंच। हालांकि इनमें से एक भी फिल्म ना तो कामयाब हो सकी और ना ही इनमें से किसी भी फिल्म में शर्बनी का रोल कुछ खास था। शर्बनी ने कुछ और म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया। लेकिन ये म्यूज़िक वीडियोज़ वो कमाल ना दिखा सके जो शर्बनी के पहले म्यूज़िक वीडियो ने दिखाया था। शर्बनी ने धरती कहे पुकार के नाम की एक भोजपुरी फिल्म में भी काम किया। यूं तो इस फिल्म में अजय देवगन जैसा बड़ा नाम भी था। लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही और शर्बनी का करियर और नीचे चला गया।
मलायलम फिल्मों में थोड़ी सफलता ज़रूर मिली
हिंदी सिनेजगत में कामयाबी ना मिलते देख शर्बनी ने साउथ की तरफ रुख करने का फैसला किया। शर्बनी को साउथ से अक्सर फिल्मों के ऑफर्स आते रहते थे। लेकिन वो ही कभी इन ऑफर्स को लेकर सीरियस नहीं थी। मगर जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शर्बनी को अपना फ्यूचर नहीं दिख रहा था तो इन्होंने प्रियदर्शन की पचासवीं फिल्म राकिलीपटट्टू साइन कर ली। ये एक मलयालम फिल्म थी जिसे तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को पूरा होने में सात साल का समय लग गया था। ये फिल्म ज़बरदस्त हिट रही थी और इस फिल्म में शर्बनी के काम की भी खूब सराहना हुई थी। इस फिल्म के तीन साल बाद शर्बनी की एक और मलयालम फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। ये फिल्म थी सूफी परांजा कथा जो इसी नाम के नॉवेल पर बेस्ड थी।
मनोरंजन जगत से अब दूर हैं शर्बनी
शर्बनी अब फिल्मों से लगभग दूर हो चुकी हैं। काफी वक्त से उन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है। ना ही किसी टीवी सीरीज़ में वो नज़र आई हैं। हालांकि शर्बनी सोशली काफी ज़्यादा एक्टिव हैं और अपने भाई सम्राट मुखर्जी के साथ मिलकर हर साल मुंबई में दुर्गा पंडाल लगाती हैं। शर्बनी के दुर्गा पंडाल में कई बड़े बॉलीवुड सितारे पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इनके भाई सम्राट मुखर्जी भी एक एक्टर हैं और उन्होंने कुछ हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है।
इन वजहों से चर्चा में आई थी Sharbani Mukherjee
शर्बनी ने कभी शादी नहीं की। हालांकि उनका नाम एक दफा एक फिल्म प्रोड्यूसर संग जुड़ चुका है। उस फिल्म प्रोड्यूसर संग अपना नाम जुड़ने पर शर्बनी ने कभी कोई सफाई नहीं दी। हालांकि लोग हैरान थे। और लोगों की हैरानी की वजह थी उस फिल्म प्रोड्यूसर का पहले से शादीशुदा होना और तीन बच्चों का पिता होना। ना तो उस फिल्म प्रोड्यूसर ने और ना ही शर्बनी मुखर्जी ने इस मामले पर कभी कुछ बोला। Meerut Manthan उम्मीद करता है कि शर्बनी मुखर्जी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करें और अपने उन फैंस का मनोरंजन करें जो बरसों से ये जानना चाह रहे थे कि बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी की वाइफ बनी वो खूबसूरत लड़की आखिर कहां चली गई। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें