Umar Sharif Biography | कैसे एक मामूली से घर में पैदा हुआ मोहम्मद उमर भारतीय उपमहाद्वीप का इतना बड़ा कॉमेडियन बना?

Umar Sharif Biography. पाकिस्तान के महान कॉमेडियन उमर शरीफ अब दुनिया में नहीं हैं। 2 अक्टूबर 2021 के दिन उमर शरीफ ने 66 साल की उम्र में जर्मनी में आखिरी सांस ली थी। उमर शरीफ वो शख्सियत थे जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दो दुश्मन मुल्कों को नज़दीक लाने की कोशिश की। उनकी कॉमेडी को दोनों देशों के लोगों ने पसंद किया और सराहा। 

Umar-Sharif-Biography-Hindi
Umar Sharif Biography Hindi - Photo: Social Media

Meerut Manthan पर आज पेश है लैजेंडरी पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन उमर शरीफ की कहानी। कैसे मोहम्मद उमर बने उमर शरीफ? और कैसे स्टेज कॉमेडी को ये अकेले अपने दम पर नए आयाम पर ले गए? उमर शरीफ की ज़िंदगी के कई रोचक किस्सों को आज आप Meerut Manthan के माध्यम से जानेंगे। Umar Sharif Biography.

उमर शरीफ का शुरूआती जीवन (Umar Sharif Biography)

उमर शरीफ का जन्म 19 अप्रैल 1960 को कराची के लियाकताबाद इलाके में हुआ था। इनका नाम रखा गया था मोहम्मद उमर। ये महज़ 5 साल के ही थे जब इनके पिता ये दुनिया छोड़कर चले गए थे। पिता के जाने के बाद इनकी मां ने बड़ी मेहनत से इनकी परवरिश की थी। मां चाहती थी कि उनका बेटा पढ़-लिखकर अफसर बने। 

लेकिन बचपन से ही उमर को फिल्में देखने का चस्का लग गया था।  फिल्मों का जुनून उमर पर इस कदर हावी होने लगा था कि जब इनकी मां घर का कोई सामान खरीदने के लिए पैसे देकर इन्हें बाज़ार भेजती थी तो ये उन पैसों से सिनेमा देखने चले जाते थे। 

कई दफा इनकी ये हरकत मां को बहुत बुरी लगती थी और वो इनकी पिटाई भी कर देती थी। लेकिन फिल्मों का वो जुनून उमर के सिर से कभी ना उतरा। उमर के पास जैसे ही कुछ पैसे जमा होते थे ये फिल्म देखने सिनेमा हॉल चले जाया करते थे।

इस अमेरिकी एक्टर से प्रभावित हुए थे उमर शरीफ (Umar Sharif Biography)

साल 1965 में जब कराची के एक सिनेमा हॉल में अमेरिकी फिल्म चंगेज़ खान रिलीज़ हुई तो उमर भी वो फिल्म देखने पहुंच गए। उस फिल्म में लीड रोल में अमेरिकी एक्टर ओमर शरीफ थे। नन्हे उमर को वो फिल्म बेहद पसंद आई। 

वो फिल्म के हीरो ओमर शरीफ की एक्टिंग से कुछ ज़्यादा ही प्रभावित हुए। फिल्म खत्म होने के बाद जब ये घर आए तो इन्होंने फैसला कर लिया कि अब से इनका नाम मोहम्मद उमर नहीं बल्कि उमर शरीफ होगा।

मां ने दिलाई संगीत की शिक्षा (Umar Sharif Biography)

उमर की मां ने जब फिल्मों के प्रति अपने बेटे की दीवानगी को महसूस किया तो उन्होंने भी ये फैसला कर लिया कि अब तो बेटे की ख्वाहिश और शौक को ही उसका पेशा बनाया जाएगा। उन्होंने उमर को कराची के एक म्यूज़िक टीचर के पास भेज दिया। 

चूंकि उमर एक्टिंग करना चाहते थे तो शुरू में मां का उन्हें संगीत सीखने भेजने का फैसला पसंद नहीं आया। पर जब इन्हें पता चला कि मां जिस संगीत टीचर के पास इन्हें भेज रही है वो थिएटर प्ले की दुनिया से भी जुड़ा है तो उमर खुशी-खुशी उस टीचर के पास जाने लगे।

इस तरह स्टेज तक पहुंचे उमर शरीफ (Umar Sharif Biography)

उमर ने अपने संगीत टीचर से गिटार और हारमोनियम व कुछ दूसरे म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाना सीखे और अपने टीचर की ही मदद से वो उस दौर में कराची में होने वाले बड़े-बड़े फंक्शनों और शादियों में बैकग्राउंड म्यूज़िशियन की हैसियत से काम भी करने लगे। 

इससे उमर को कुछ पैसे मिल जाया करते थे और घर आकर जब उमर वो पैसे अपनी मां के हाथ में देते थे तो मां के चेहरे पर आने वाली खुशी की मुस्कान उमर के दिल को बेहद सुकून देती थी। अपने म्यूज़िक टीचर की मदद से धीरे-धीरे उमर शरीफ स्टेज नाटकों में भी हिस्सा लेने लगे थे। 

और जब उमर शरीफ महज़ 14 साल के थे तो ये कराची में स्टेज नाटकों की दुनिया का एक लोकप्रिय और जाना-पहचाना चेहरा बन चुके थे। थिएटर के शौकीन लोग उमर की अदाकारी के फैन होने लगे थे।

जब उमर शरीफ को मिला बेस्ट स्टेज एक्टर अवॉर्ड

स्टेज नाटकों में कामयाबी मिलने लगी तो उमर शरीफ ने खुद को पूरी तरह से स्टेज नाटकों के लिए ही समर्पित कर दिया। उमर स्टेज पर कॉमेडी करते थे। कहना चाहिए कि भारतीय उपमहाद्वीप में स्टैंड कॉमेडी के पहले दौर के कलाकारों में से एक उमर शरीफ भी एक थे। उमर दिन ब दिन पाकिस्तान में लोकप्रिय होते जा रहे थे। साल 1984 में उमर शरीफ को पाकिस्तान का बेस्ट स्टेज एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।

उमर शरीफ का ऐतिहासिक स्टेज ड्रामा

इसके 5 साल बाद। यानि साल 1989 में उमर शरीफ ने वो ऐतिहासिक स्टेज ड्रामा लिखा जिसने इतिहास रच दिया और उमर शरीफ को रातों-रात किसी फिल्मस्टार जैसा रुतबा दिला दिया। उस स्टेज शो का नाम था बकरा किश्तों पे। 

उमर शरीफ को इस नाटक से केवल पाकिस्तान ही नहीं, भारतीय उपमहाद्वीप के सभी देशों में लोकप्रियता मिली। और उमर की इस सफलता का सबसे बड़ा क्रेडिट उनकी स्ट्रेटैजी को दिया जाना चाहिए।

ये थी वो स्ट्रेटेजी

दरअसल, पाकिस्तान में शुरू में स्टेज ड्रामा शोज़ की वीडियो रिकॉर्डिंग्स नहीं होती थी। लेकिन उमर ने अपने स्टेज शो बकरा किश्तों पे की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई और वो भी मल्टी कैमरा सैटअप के साथ। उसके बाद उमर ने अपने उस शो की वीडियो कैसेट्स को मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करना शुरू किया। 

जहां एक दौर में लोग उमर शरीफ के ऑडियो कैसेट्स सुना करते थे वहीं अब लोग उनके ड्रामों को वीडियो की शक्ल में देखने लगे। उमर शरीफ के ड्रामों की वीडियो कैसेट्स किराए पर मिलने लगी और इन कैसेट्स का किराया फिल्मी कैसेट्स से भी ज़्यादा होता था।

फिल्मों में भी किया खूब काम

उमर शरीफ ने केवल स्टेज नाटकों में ही एक्टिंग नहीं की। इन्होंने कुछ फिल्मों में भी एक्टिंग की है। साल 1986 में इन्होंने पहली दफा हिसाब नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म में काम किया था। इसके बाद कुंदन और फिर मिस्टर 420 नाम की फिल्मों में ये नज़र आए।

खानदान और लाटसाहब नाम की फिल्मों में भी इन्होंने काम किया। लेकिन इनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। मिस्टर 420 इकलौती ऐसी फिल्म थी जो सफल रही थी और इस फिल्म के डायरेक्टर भी ये खुद ही थे। इस फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर का पाकिस्तान का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।

टीवी शोज़ का भी हिस्सा बने थे उमर शरीफ

उमर शरीफ ने कई टीवी शोज़ में भी काम किया है। साल 2009 में ये द शरीफ शो नाम के एक रिएलिटी शो में जज बने थे जो कि जियो टीवी पर ब्रॉडकास्ट हुआ था। इसके अलावा इन्होंने कई टीवी शोज़ में बतौर गेस्ट भी हिस्सा लिया। 

भारत में स्टैंडअप कॉमेडी के बेहद लोकप्रिय शो रहे लाफ्टर चैलेंज में भी बतौर मेहमान उमर शरीफ शरीक हुए थे। उमर शरीफ की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भारत में भी रही है। उमर के भारतीय फैंस हमेशा से इस बात के ख्वाहिशमंद थे कि वो कभी ना कभी किसी भारतीय फिल्म या फिर भारतीय टीवी शो में नज़र आएंगे। 

लेकिन अफसोस कि भारत के फैंस की ये ख्वाहिश कभी पूरी ना हो सकी। हालांकि साल 2004 में हुए ज़ी सिने अवॉर्ड्स में उमर शरीफ ने ज़रूर शिरकत की थी और पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सामने उमर शरीफ ने अपने लतीफों से फिल्मस्टार्स और इंडियन फैंस को हंसाया था।

उमर शरीफ की निज़ी ज़िंदगी

उमर शरीफ की निज़ी ज़िंदगी के बारे में बात करें तो इन्होंने तीन शादियां की थी। इनकी पहली पत्नी का नाम है दीबा उमर जिनसे इनके तीन बच्चे हैं। बेटे जवाद उमर और फवाद उमर व बेटी हीरा उमर। 

फिल्म मिस्टर 420 में काम करने के दौरान उमर शरीफ का दिल फिल्म की हीरोइन शकीला कुरैशी पर आ गया और उन्होंने शकीला कुरैशी से शादी कर ली। हालांकि शकीला कुरैशी संग इनकी शादी बहुत ज़्यादा ना चल सकी और आखिरकार उमर और शकीला तलाक लेकर एक-दूजे से अलग हो गए।

सह-कलाकार से की तीसरी शादी

दूसरी शादी के कुछ साल बाद उमर शरीफ ने ज़रीन गज़ल से शादी की जो उनके साथ स्टेज नाटकों में काम किया करती थी। ज़रीन और उमर की एक बेटी है। उमर के अलावा इनके माता-पिता की एक और संतान थी जो इनकी बहन खदीजा महमूद हैं और जो उम्र में इनसे बड़ी हैं।

विवादों से भी जुड़ा था नाता

पाकिस्तान की स्थापना के 50वें साल पर उमर शरीफ ने एक शो किया था जिसका नाम था उमर शरीफ हाज़िर हों और जिसमें उन्होंनें पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इनवाइट किया था। 

उस शो में उमर शरीफ एक वकील थे और उन्होंने अपने मेहमानों को कटघरे में खड़ा करके उनसे सवाल पूछा था कि पिछले पचास साल में उन लोगों ने पाकिस्तान के लिए क्या किया। 

उमर शरीफ के इस शो से कराची की लॉयर्स असोसिएशन काफी नाराज़ हुई और उसने उमर शरीफ पर मुकदमा कर दिया। हालांकि बाद में माफी मांगकर उमर शरीफ ने खुद को इस मुकदमेबाज़ी से बचाया था।

एक बार उड़ी थी मौत की अफवाह

वहीं आपको ये भी बता दें कि साल 2017 में उमर शरीफ की मौत की अफवाह उड़ी थी। लेकिन तब इनके बेटे जवाद उमर ने सामने आकर उन खबरों का खंडन किया था। इस साल की शुरूआत में भी एक बार फिर उमर शरीफ की मौत की खबरें आई थी। मगर वो खबरें भी झूठी निकली।

पाकिस्तान सरकार ने विदेश में इलाज कराने की व्यवस्था की थी

उमर शरीफ कई महीनों से बीमार चल रहे थे। 10 दिसंबर 2021 को उमर शरीफ का एक वीडियो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो में उमर शरीफ की हालत बेहद खराब नज़र आ रही थी। 

वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने उमर शरीफ को इलाज के लिए अमेरिका भेजे जाने की मांग पाकिस्तान सरकार से की थी। 

पाकिस्तान सरकार ने भी आखिरकार उमर को इलाज के लिए अमेरिका भेजने का फैसला किया और एक एयर एंबुलेंस के ज़रिए उमर शरीफ को कराची से अमेरिका भेजने का बंदोदबस्त कराया गया।

जर्मनी में ली उमर शरीफ ने आखिरी सांस (Umar Sharif Biography)

भारतीय सिंगर दलेर मेंहदी ने भी उमर के इलाज के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की थी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की गवर्नमेंट ने उमर शरीफ के इलाज के लिए 40 मिलियन रुपए अलॉट किए। 

लेकिन स्पेशल विमान के ज़रिए पाकिस्तान से अमेरिका जा रहे उमर की तबीयत सफर के बीच में ही बेहद खराब हो गई और विमान को इमरजेंसी में जर्मनी में लैंड कराना पड़ा। जर्मनी के न्यूरमबर्ग शहर में एक अस्पताल में उमर शरीफ को इलाज के लिए ले जाया गया। 

लेकिन उमर शरीफ की उमर किस्मत ने शायद यहीं तक लिखी थी। अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसा-हंसा कर मुहाल कर देने वाले उमर शरीफ ने आखिरकार सबको रुलाकर ये दुनिया छोड़ ही दी।

उमर शरीफ को सैल्यूट (Umar Sharif Biography)

उमर शरीफ एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी कॉमेडी से अपने चाहने वालों की एक बहुत बड़ी तादाद दुनियाभर में खड़ी की। हमारे देश भारत में भी उमर शरीफ को पसंद करने वालों की संख्या अच्छी-खासी है। कॉमेडी को उमर शरीफ ने जो नए आयाम दिए वो अपने आप में बेहद अनोखे थे। 

उमर शरीफ जैसा ना तो कोई पहले कभी इस दुनिया में आया था और ना ही फिर कभी आ पाएगा। Meerut Manthan महान कॉमेडियन उमर शरीफ को सैल्यूट करता है। और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उमर शरीफ इस दुनिया के बाद जिस भी दुनिया में जाएं। ऐसे ही हंसते रहें और हंसाते रहें। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Actor Ali Khan Biography | कहानी Khuda Gawah के Habibullah की जो मुंबई को अपना ख़ून देकर कामयाब हुआ