10 Interesting Facts about Disco King Bappi Lahiri | किस अमेरिकी रैपर पर बप्पी दा ने किया था मुकदमा और जीत भी गए थे? जानिए

10 Interesting Facts about Disco King Bappi Lahiri. डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया से जा चुके हैं। कहने को तो बप्पी दा अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन वास्तविकता ये है कि अपने संगीत से बप्पी दा ने खुद को अमर कर लिया है। बप्पी दा ने ढेरों ऐसे गाने कंपोज़ किए जो उनके अलावा कोई और नहीं कर सकता था। 

10-Interesting-Facts-about-Disco-King-Bappi-Lahiri
10 Interesting Facts about Disco King Bappi Lahiri - Photo: Social Media

कई ऐसे गाने गाए जिन्हें सुनने के बाद लगता है कि बप्पी दा के अलावा इस गाने पर किसी दूसरे गायक की आवाज़ बिल्कुल भी नहीं फबती। अस्सी के दशक में भारत की म्यूज़िक इंडस्ट्री को एक नया आयाम देने वाले बप्पी दा की खुद की ज़िंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही।

यूं तो Meerut Manthan बप्पी दा की बायोग्राफी पहले ही कह चुका है। लेकिन जैसा कि हमने कहा है कि बप्पी दा की ज़िंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। तो इस Article में हम आपको बप्पी दा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे। ये कुछ वो बातें हैं जो हम उनके बायोग्राफी Article में नहीं कह पाए थे। लेकिन किसी भी संगीत प्रेमी के लिए ये बातें जानना एक बड़ा ही रोचक अनुभव हो सकता है। 10 Interesting Facts about Disco King Bappi Lahiri.

01- 1 साल में सबसे अधिक गाने रिकॉर्ड करने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड

बप्पी दा का नाम गिनीज़ बुक में एक बड़ी ही खास वजह से दर्ज है। और ये वजह है 1 साल में सबसे ज़्यादा गाने रिकॉर्ड करना। दरअसल, साल 1986 में बप्पी लाहिड़ी ने 33 फिल्मों के लिए म्यूज़िक कंपोज़ किया था। 

इन 33 फिल्मों के लिए बप्पी दा ने कुल 180 गाने रिकॉर्ड किए थे। गिनीज़ बुक के मुताबिक ये कारनामा करने वाले बप्पी दा दुनिया के इकलौते संगीतकार थे। और आज बप्पी दा के दुनिया से जाने के बाद भी उनका ये रिकॉर्ड कोई दूसरा संगीतकार नहीं तोड़ पाया।

02- 2006 में पहली दफा किसी और संगीतकार के लिए गाया

अपने पचास साल लंबे म्यूज़िक करियर में बप्पी दा ने सफलता का एक लंबा दौर देखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में गीत-संगीत दिया। लेकिन साल 2006 में पहली दफा उन्होंने किसी दूसरे संगीतकार के लिए गीत गाया। 

ये दूसरे संगीतकार थे आज के दौर की प्रख्यात म्यूज़िकल जोड़ी विशाल-शेखर। इस जोड़ी के लिए फिल्म टैक्सी नंबर नौ दो ग्यारह का गीत बंबई नगरिया बप्पी दा ने गाया था। 

ये गीत काफी चर्चाओं में भी रहा था। इसके बाद साल 2011 में बप्पी दा ने एआर रहमान की फिल्म गुरू में भी एक गाना गाया था।

03- अमेरिकी रैपर पर किया मुकदमा

साल 2003 में बप्पी दा ने प्रख्यात अमेरिकी रैपर डॉक्टर ड्रे पर अपनी धुन चुराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया था। 

दरअसल, डॉक्टर ड्रे ने अपनी एक एल्बम के गीत में बप्पी दा के कंपोज़ किए गीत कलियों का चमन की धुन कॉपी कर ली थी। बप्पी दा को डॉक्टर ड्रे की ये बात ज़रा भी पसंद नहीं आई। 

डॉक्टर ड्रे ने बप्पी दा को कोई क्रेडिट भी नहीं दिया था। बप्पी दा ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर की एक अदालत में डॉक्टर ड्रे के खिलाफ मुकदमा दायर किया। 

अदालत ने बप्पी दा के पक्ष में फैसला देते हुए डॉक्टर ड्रे की उस एल्बम की सारी सेल रोक दी थी। बाद में जब डॉक्टर ड्रे ने बप्पी दा को प्रॉपर क्रेडिट दिया तो ये मामला खत्म हुआ।

04- बप्पी दा की आखिरी कंपोजिशन

बप्पी दा का म्यूज़िक करियर पूरे पचास सालों तक चला। यूं तो जब वो महज़ 11 साल के थे तो उन्होंने हारमोनियम पर एक ऐसी धुन छेड़ दी थी जो उनके पिता को इतनी अधिक पसंद आई कि उन्होंने उस पर एक गीत रिकॉर्ड कर दिया था। 

उसके बाद साल 1969 में बप्पी दा ने बंगाली फिल्म दादू में पहली दफा म्यूज़िक कंपोज़ किया। फिर साल 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म नन्हा शिकारी से इनका हिंदी फिल्म करियर भी शुरू हो गया।

पर चूंकि अब बप्पी दा इस दुनिया से विदा हो चुके हैं तो कई लोगों के ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर बप्पी दा की आखिरी कंपोज़िशन कौन सी थी। इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं। 

साल 2021 में बप्पी दा ने गणपति बप्पा मोरिया नाम से एक डिवोशनल सॉन्ग बनाया था। इस गीत को अनुराधा जूजू ने अपनी आवाज़ दी थी। सितंबर 2021 में ये सॉन्ग रिलीज़ हुआ था।

05- रशिया में थी तगड़ी फैन फॉलोइंग

बप्पी दा की बायोग्राफी में हमने बताया था कि डिस्को डांसर फिल्म के सॉन्ग जिमी जिमी आजा आजा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सुर्खियां मिली थी। 

महानतम पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने भी ये गीत सुना था और उन्हें भी इस गीत की धुन बड़ी पसंद आई थी। ये गीत दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था। लेकिन इस गीत ने सबसे ज़्यादा जादू चलाया था रूस के लोगों पर। 

उस ज़माने में रूस में वैसे भी भारतीय फिल्मों और भारतीय म्यूज़िक का बड़ा क्रेज़ था। और ये क्रेज़ आज भी देखा जा सकता है। रूस के लोग आज भी बप्पी दा को बेहद पसंद करते हैं।

06- हॉलीवुड फिल्म ने भी लिया बप्पी दा का गीत

एडम सैंडलर की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म डोन्ट मैस विद जोहान में जिमी जिमी आजा आजा सॉन्ग को बैकग्राउंड म्यूज़िक के तौर पर शुमार किया गया था। ये फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई थी। 

दुनियाभर में ये फिल्म पसंद की गई थी और संगीत प्रेमियों को बप्पी दा की कंपोजिशन बड़ी पसंद आई थी। इस फिल्म में बप्पी दा को बाकायदा क्रेडिट भी दिया गया था।

07- ग्रैमी जूरी का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय कंपोज़र

साल 2012 में ग्रैमी ने अपनी जूरी में बप्पी दा को शामिल किया था। इस तरह ये सम्मान हासिल करने वाले बप्पी दा पहले भारतीय म्यूज़िशियन बने। 

उनसे पहले ये सम्मान किसी भी भारतीय को हासिल नहीं हुआ था। और ना ही अभी तक दोबारा किसी भारतीय संगीतकार ने ये मुकाम हासिल किया है। साल 2017 में ऑस्कर्स और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बप्पी दा को नॉमिनेट किया गया था। 

दरअसल, बप्पी दा ने एनिमेटेड फिल्म टामाटोआ के हिंदी वर्ज़न में मोआना नाम के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी। इसके अलावा इसी साल एक और हॉलीवुड फिल्म लॉयन में बप्पी दा ने एक गाना भी रिकॉर्ड किया था।

08- 75 किलो सोने के मालिक थे बप्पी दा

बप्पी दा हमेशा अपने लुक को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। वो ढेर सारा सोना पहनते थे। दरअसल, बप्पी दा मानते थे कि सोना उनके लिए बहुत शुभ है। 

बप्पी दा के पास सात से आठ सोने की चेन थी और लगभग इतने ही ब्रेसलेट्स थे। वहीं सोने की अंगूठियां तो इनके पास और भी ज़्यादा थी। 

साल 2021 में धनतेरस के मौके पर बप्पी दा ने सोने का एक टी सेट ये कहकर खरीदा था कि अब उनके पास सोने की चेन, ब्रेसलेट और अंगूठियों की कोई कमी नहीं है। बप्पी दा ने बताया था कि उनके पास कुल 75 किलो सोना है।

09- Elvis Presley के स्टाइल हुए इन्सपायर

इंडियन आयडल के 12वें सीज़न में जब बप्पी दा से एक कंटेस्टेंट ने पूछा कि आपने इस तरह का लुक रखने की प्रेरणा कहां से पाई तो उन्होंने जवाब दिया कि अपनी नौजवानी के दिनों में वो एल्विस प्रेस्ले के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे। 

बप्पी दा को एल्विस प्रेस्ले का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ज़्यादा पसंद था। जब बप्पी दा को म्यूज़िक इंडस्ट्री में सफलता मिलनी शुरू हुई तो उन्होंने एल्विस के स्टाइल को फॉलो करना शुरू कर दिया। हां, गोल्ड का तड़का उस स्टाइल में बप्पी दा ने अपनी तरफ से लगाया था।

10- इंटरनेशनल कोलैब भी किए थे

यूं तो इंडियन डोमेन में इस बात की जानकारी कम ही है कि बप्पी दा ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के साथ भी काम किया है। जैसे कि एकोन और लेडी गागा। जी हां, अपने बप्पी दा इन कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। 

लेकिन चूंकि मीडिया में इन कोलाबोरेशन्स के बारे में ज़्यादा बात नहीं हुई तो इनके बारे में जानकारियां कम ही उपलब्ध हैं। 

कहा तो ये भी जाता है कि बप्पी दा ने जैक्सन 5 के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट किया था। ये उन दिनों की बात है जब माइकल जैक्सन खुद भी ज़िंदा थे। हालांकि उन दिनों वे जैक्सन 5 का हिस्सा नहीं थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography