Omkar Kapoor | 90s के दौर का वो चाइल्ड आर्टिस्ट जो आज एक हैंडसम हंक बन चुका है | Biography
Omkar Kapoor. इस नाम से शायद आप आज वाकिफ ना हों। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो नब्बे के दशक के सिनेमा के शौकीन रहे हैं तो साल 1996 में आई फिल्म मासूम का वो छोटा बच्चा आपको ज़रूर याद होगा जो छोटा बच्चा होकर भी लोगों को खुद से ना टकराने की चेतावनी दे रहा था। कभी ना कभी आपके ज़ेहन में ये ख्याल ज़रूर उठा होगा कि आखिर वो क्यूट सा बच्चा अब कहां है और क्या कर रहा है।
Omkar Kapoor Biography - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको फिल्म मासूम के छोटे बच्चे यानि Omkar Kapoor की कहानी बताएगा। बड़े-बड़े स्टार्स के साथ एज़ एन चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाले Omkar Kapoor इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं, ये सारी कहानी Meerut Manthan के इस वीडियो में आप जान जाएंगे।
Omkar Kapoor का शुरूआती ज़िंदगी
31 अक्टूबर 1986 को मुंबई में पैदा हुए ओमकार कपूर के पिता भी फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े थे। पिता तो फिल्म इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम नहीं बना पाए। लेकिन अपना सपना उन्होंने अपने बेटे ओमकार से पूरा करने का इरादा कर लिया।
बचपन से ही ओमकार को फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए उनके माता-पिता ने उन्हें प्रेरित करना शुरू कर दिया। माता-पिता की मेहनत रंग लाई और छोटी उम्र से ही ओमकार कपूर बच्चों के स्टेज शोज़ में हिस्सा लेने लगे।
मुख्य तौर पर ये कॉमेडी किया करते थे। और इनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद भी आती थी। एक दिन ऐसे ही ये एक स्टेज शो में कॉमेडी परफॉर्म कर रहे थे कि इन पर एक टीवी शो प्रोड्यूसर की नज़र पड़ी। उस टीवी शो प्रोड्यूसर ने इनका ज़िक्र लेजेंड्री बॉलीवुड कॉमेडियन सतीश शाह के सामने किया।
फिल्मी चक्कर में खूब चमके ओमकार कपूर
सतीश शाह उन दिनों अपने टीवी शो फिल्मी चक्कर की मेकिंग की तैयारियों में लगे थे और शो में उन्हें एक चाइल्ड आर्टिस्ट की तलाश थी। सतीश शाह एक फ्रेश फेश उस शो में लेना चाहते थे।
सतीश के सामने जब ओमकार का ज़िक्र आया तो उन्होंने ओमकार से मिलने की ख्वाहिश जताई। ओमकार के पिता उन्हें लेकर सतीश शाह से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे।
ओमकार का एक छोटा सा ऑडिशन हुआ और इस तरह ओमकार कपूर 90 के दशक के लोकप्रिय टीवी शो फिल्मी चक्कर में चिंटू के रोल में पहली दफा एज़ एन एक्टर नज़र आए। इस शो के हर किरदार को बेहद पसंद किया गया था।
नन्हे ओमकार कपूर भी अपनी एक्टिंग स्किल से इस शो के फैंस के चहीते बन गए थे। शो के टाइटल ट्रैक में ओमकार कपूर घाघरा चोली पहनकर जब नाचते हुए नज़र आते थे तो लोग उन पर खूब प्यार लुटाते थे।
इस फिल्म से बदल गई Omkar Kapoor की ज़िंदगी
फिल्मी चक्कर के बाद ओमकार को कुछ और टीवी शोज़ में भी काम मिला था। हालांकि उन शोज़ को कोई खास लोकप्रियता नहीं मिल पाई। टीवी शोज़ के साथ एक-दो फिल्मों में भी ये बहुत ही छोटे-छोटे किरदारों में दिखे।
लेकिन फिर भी ओमकार कपूर को फिल्मी चक्कर जैसा फेम नहीं मिल पाया। मगर जब साल 1996 में इनकी फिल्म मासूम रिलीज़ हुई तो इनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई।
उस फिल्म में इनका किरदार बेहद दमदार था। फिल्म में इनके किरदार का नाम किशन होता है जो एक बेहद शरारती बच्चा है।
कई म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आए थे Omkar Kapoor
इस फिल्म में इन्हीं पर फिल्माए गए गीत छोटा बच्चा जानके ना कोई आंख दिखाना रे ने उन दिनों बहुत सुर्खियां बटोरी थी। आज के दौर की भाषा में कहें तो वो गाना उन दिनों खूब वायरल हुआ था।
बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर वो गाना चढ़ गया था। उस गाने ने ओमकार कपूर को रातों-रात एक सुपरस्टर बना दिया था। फिल्म इंडस्ट्री से भी ओमकार कपूर के पास एक से बढ़कर एक ऑफर्स आने लगे। इसी साल यानि 1996 में ओमकार एक म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आए थे।
शाहरुख संग भी किया काम
एक लड़की प्यारी प्यारी नाम का वो सॉन्ग कुमार सानू की एक म्यूज़िक एल्बम का सॉन्ग था। उस सॉन्ग में भी दर्शकों ने ओमकार कपूर को काफी पसंद किया था और सराहा भी था।
इसके बाद ओमकार कपूर नज़र आए शाहरुख खान के साथ फिल्म चाहत में जो कि इसी साल यानि 1996 में ही रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में ओमकार के किरदार का नाम विक्की था।
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। हालांकि एज़ ए चाइल्ड आर्टिस्ट ओमकार कपूर ने अपना काम ज़रूर बेहद खूबसूरती से किया था और इसीलिए दर्शकों ने इनके इस वाले रोल की भी खूब तारीफ की थी।
हर बड़े स्टार के साथ किया काम
अगले साल यानि 1997 में तीन बड़ी फिल्मों में ये नज़र आए। और इत्तेफाक से ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कामयाब रही थी। ये फिल्में थी जुदाई, जुड़वा और हीरो नंबर वन।
जहां जुदाई में ये श्रीदेवी और अनिल कपूर के बेटे रोमी बने थे तो जुड़वा में इन्होंने सलमान खान के बचपन का रोल निभाया था। वहीं हीरो नंबर वन में ये रिंकू बने थे।
इस तरह एक छोटे से टाइम स्पैन में ही ओमकार कपूर शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर जैसे हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार्स के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने में कामयाब रहे।
और केवल इन सबके साथ ही नहीं, ओमकार कपूर ने इंटरनेशनल खिलाड़ी में अक्षय कुमार के बचपन का रोल निभाया। और मेला में ये आमिर खान के साथ भी नज़र आए।
बड़े हुए तो असिस्टेंट डायरेक्टर बने Omkar Kapoor
ओमकार कपूर की शख्सियत की एक और जो खास बात है वो ये कि इन्होंने फिल्मों में केवल एक्टिंग ही नहीं की है। इन्होंने फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की हैसियत से भी काम किया था। दरअसल, ओमकार कपूर जब थोड़े बड़े हो गए तो इन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट वाले किरदार मिलने बंद हो गए।
ऐसे में ओमकार ने संजय लीला भंसाली, फराह खान और अहमद खान जैसे डायरेक्टर्स के असिस्टेंट की हैसियत से काम करना शुरू कर दिया। पर चूंकि इन्हें तो बचपन से ही एक्टिंग करना पसंद था तो आखिरकार ये एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापस लौट आए।
साल 2014 में द एपिक चैनल पर आए शो सियासत में ये महाबत खान के रोल में दिखे। इसके अगले साल ये नज़र आए प्यार का पंचनामा 2 फिल्म में। इस फिल्म में ओमकार ने कॉमेडी की थी। इनका काम दर्शकों को काफी पसंद भी आया था।
वेब सीरीज़ में भी नज़र आते हैं ओमकार कपूर
साल 2017 में ओमकार कपूर भारत की पहली वेब बेस्ड फीचर फिल्म यू मी और घर में मिथिलेश चतुर्वेदी के रोल में नज़र आए। आखिरी दफा ओमकार कपूर साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म झूठा कहीं का में दिखे थे।
इसके अलावा छोटे पर्दे पर इन्होंने कौशिकी, भूत पूर्वा, भ्रम और बिसात जैसे शोज़ में भी काम किया। ज़ी5 पर ब्रॉडकास्ट हुई वेब सीरीज़ फॉरबिडन लव अरेंज्ड मैरिज में भी इन्होंने काम किया।
फिल्मों, टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ के अलावा ओमकार कपूर अब म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम करते हैं। साल 2020 से अब तक ये पांच म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुके हैं। इनके म्यूज़िक वीडियोज़ भी काफी पसंद किए जाते हैं। और चूंकि ओमकार कपूर एक प्रोफेशनल मॉडल हैं तो ये कई विज्ञापनों में भी नज़र आते रहते हैं।
Omkar Kapoor को मेरठ मंथन की शुभकामनाएं
ओमकार कपूर के बारे में एक बात बड़े आराम से कही जा सकती है कि नब्बे के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट की हैसियत से इन्हें जितनी लोकप्रियता मिली थी उतनी बाद में इन्हें कभी नहीं मिल पाई। लेकिन आज भी एक खास वर्ग में ओमकार कपूर की फैन फॉलोइंग काफी ज़्यादा है।
Meerut Manthan ईश्वर से कामना करता है कि ओमकार कपूर को एक बार फिर से कोई ऐसा रोल मिल जाए जिससे उनका असली टैलेंट जनता के सामने आ जाए। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें