WWE Wrestler Umaga Biography | जिससे बड़े-बड़े खौफ खाते थे उसका खुद का अंत बहुत बुरा हुआ
Umaga. वो लोग जो साल 2000 के दशक में WWE के ज़बरदस्त फैन रह चुके हैं वो इस नाम और इस चेहरे से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। रेसलिंग रिंग में उमागा ने जैसा खौफ और सनसनी पैदा की थी वैसा दूसरा कोई रेसलर कभी नहीं कर पाया। लेकिन किस्मत का सितम देखिए दोस्तों, बहुत ही कम उम्र में उमागा को मौत के फरिश्ते अपने साथ ले गए और उमागा किसी के लिए अच्छी तो किसी के लिए बुरी, लेकिन सिर्फ याद बनकर रह गए।
WWE Wrestler Umaga Biography - Photo: Social Media |
Meerut Manthan की स्पेशल WWE Series में आज कहानी कही जाएगी Edward Smith Fatu यानि Umaga की। Umaga WWE में कैसे आए और वो क्या वजहें रही कि उन्हें इतनी जल्दी ये दुनिया छोड़कर जाना पड़ा, ये सारी कहानी आप इस Article में जान लेंगे।
Umaga का शुरूआती जीवन
एडवर्ड स्मिथ फाटू यानि उमागा का जन्म 28 मार्च 1973 को अमेरिकन समोआ में हुआ था। इनका पूरा खानदार रेसलिंग से जुड़ा था। इनका खानदान अमेरिकन समोआ में Anoa'i फैमिली के नाम से मशहूर है। इस फैमिली के ज़्यादातर लोग प्रोफेशनल रेसलिंग से जुड़े हैं और इस परिवार की खुद की एक रेसलिंग एकेडमी है। उमागा के पिता का नाम सोलोफा फाटू है और वो भी अपने ज़माने में एक WWE पहलवान रह चुके हैं।उमागा की मां का नाम वेरा था। उमागा जब बड़े हुए तो उनके पिता ने उन्हें भी अपनी खानदानी रेसलिंग ट्रेनिंग एकेडमी भेजा जिसका नाम है वाइल्ड समोअन प्रोफेशनल रेसलिंग स्कूल। इस स्कूल में इनके साथ इनके कज़िन मैट अनोआई भी ट्रेनिंग के लिए आए थे। मैट अनोआई आगे चलकर रेसलिंग रिंग में रोज़ी के नाम से मशहूर हुए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 में रोज़ी यानि मैट अनोआई भी ये दुनिया छोड़कर चले गए।
ऐसे शुरू हुआ था उमागा का WWE करियर
यूं तो WWE की दुनिया के ज़्यादातर लोगों का मानना है कि उमागा ने साल 2001 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि साल 1995 में उमागा ने अपने अंकल आफा अनोआई के साथ अपना डेब्यू रेसलिंग मैच खेला था। हालांकि उन दिनों इनका नाम उमागा नहीं हुआ करता था। दरअसल, इनके Uncle Afa Anoa'i World Xtreme Wrestling यानि WXW के प्रमोशन के लिए एक मैच खेल रहे थे जिसमें वो अपने साथ इन्हें भी ले गए थे।इस तरह अंकल की मदद से उमागा का प्रोफेशनल रेसलिंग करियर शुरू हो गया था। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि उन दिनों इन्हें उमागा के नाम से कोई नहीं जानता था। उमागा नाम इन्हें कैसे मिला ये हम इस Article में आगे जानेंगे। फिलहाल आप ये जान लीजिए कि 1995 में रेसलिंग रिंग में डेब्यू करने के बाद ये छोटे-मोटे रेसलिंग मुकाबले खेलते रहे। लेकिन इनकी किस्मत बदलनी शुरु हुई साल 2001 से।
भाई संग खूब मचाया धमाल
उमागा और उनके कज़िन मैट को WWF ने साल 2001 में डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट के लिए साइन किया। इन दोनों भाईयों की एक टैग टीम बनी जिसे The Island Boyz नाम दिया गया। अब तक इनका नाम उमागा नहीं पड़ा था। ये एक्मो के नाम से रेसलिंग किया करते थे। भाईयों की इस जोड़ी ने धमाल मचा दिया और इसी साल नवंबर में इन्होंने HWA Tag Team Championship जीत ली। इसके बाद इन्होंने तीन दफा MCW Southern Tag Team Championship अपने नाम की थी।
रेफरी तक को Umaga ने पीटा था
तीन दफा ये चैंपियनशिप जीतने के बाद Edward Smith Fatu ने अपना नाम एक्मो से बदलकर जमाल रख लिया। और 22 जुलाई 2002 को इन्होंने व इनके भाई मैट उर्फ रोज़ी ने RAW के एपिसोड में अपना रोस्टर डेब्यू किया। उस एपिसोड में ये दोनों थ्री मिनट वार्निंग गेम का हिस्सा बने। इस जोड़ी को बिजनेसमैन एरिक बिस्कॉफ ने हायर कर लिया और एरिक बिस्कॉफ के लिए इन दोनों ने कई फाइट्स लड़ी। कई दफा बिस्कॉफ के कहने पर इन दोनों ने रिंग अनाउंसर्स और रेफरी तक को भी पीटा। कुछ महिलाओं के साथ भी इन दोनों भाईयों ने हाथापाई की
गुस्से के चलते झेली मुसीबतें
एडवर्ड उर्फ एक्मो उर्फ जमाल अब तक रेसलिंग में कईयों को घायल कर चुके थे। आलम ये था कि कई पहलवान तो इनके सामने आने तक से कतराते थे। रेसलिंग रिगं में लोग इन्हें खौफ का दूसरा नाम कहा करते थे। कुछ पहलवानों को तो इन्होंने ज़्यादा ही बुरी तरह से घायल कर दिया था। इनके खिलाफ WWE में काफी शिकायतें आने लगी। ये शिकायतें जब ज़्यादा ही बढ़ गई तो WWE ने इन्हें निकालने का फैसला कर लिया। इसी दौरान एक बार में ये किसी से हाथापाई कर बैठे और WWE ने बुरे बर्ताव को वजह बताकर इन्हें रिलीज़ कर दिया और अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया।
WWE ने फिर दिया Umaga को मौका
WWE से रिलीज़ होने के बाद इन्होंने TNA यानि Total Nonstop Action Wrestling में फाइट लड़ना शुरू कर दिया। एक बार फिर से इन्होंने अपना नाम जमाल से बदलकर एक्मो रख लिया। लगभग एक साल तक TNA से जुड़े रहने के बाद इन्होंने All Japan Pro Wrestling लीग को जॉइन कर लिया और अगले एक साल यानि 2005 तक ये इस लीग संग जुड़े रहे। लेकिन फिर WWE ने एक बार फिर से इन्हें वापस बुलाया और इन्हें साइन कर लिया।
इस तरह एक्मो से बने Umaga
2005 में एडरवर्ड फाटू ने WWE को दोबारा जॉइन कर लिया। लेकिन इस दफा इन्होंने अपना नाम उमागा रखा। जी हां, यहीं से एडवर्ड फाटू उर्फ एक्मो उर्फ जमाल को लोगों ने उमागा के नाम से जानना शुरू किया। जो लोग इन्हें पहले से जानते थे वो ये जानने के लिए बहुत उत्सुक थे कि आखिर फाटू ने अपना नाम उमागा क्यों रखा। लोगों की क्यूरोसिटी जब काफी ज़्यादा बढ़ने लगी तो इनके एक कज़िन ब्रदर ने मीडिया को बताया कि Samoan Tattooing Process का सबसे आखिरी और सबसे दर्द भरा हिस्सा होता है उमागा। जिसका मतलब होता है The End(दी एंड).
कई बड़े पहलवानों को हराया
WWE में वापसी के बाद उमागा का पहला मैच Ric Flair के साथ हुआ और उमागा ने रिक फ्लेयर को बुरी तरह से हराया। और फिर इसके बाद उमागा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इन्होंने जॉन सीना, शॉन माइकल, केन और ट्रिपल एच जैसे बड़े पहलवानों को हराया। WWE के साथ अपने करियर की दूसरी पारी में उमागा पहली दफा जैफ हार्डी को हराकर इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे। बाद में इन्होंने इस चैंपियनशिप को दो दफा और जीता।
Umaga की आखिरी फाइट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप जब WWE से जुड़े थे तो उस वक्त उमागा WWE के मैनेजर विन्सी मैकमहोन की तरफ से डोनल्ड ट्रंप के पहलवान बॉबी लैश्ली से भिड़े थे। इस मुकाबले को "Battle of Billionares" hair vs. hair match नाम दिया गया था। बॉबी लैस्ली ने उस मैच में उमागा को हरा दिया और इसके बाद डोनल्ड ट्रंप ने विन्सी मैकमहोन को सबके सामने गंजा कर दिया। यही फाइट उमागा के करियर की आखिरी सबसे बड़ी फाइट भी साबित हुई। इसके बाद उमागा को WWE ने अपनी वैलनैस पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते एक बार फिर से बाहर कर दिया। अपने आखिरी मुकाबले में उमागा सीएम पंक से भिड़े थे और इस मुकाबले में भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसी थी इनकी निज़ी ज़िंदगी
उमागा की निज़ी ज़िंदगी के बारे में बात करें तो इनकी Wife का नाम LT है और उनसे इनके चार बेटे हैं। WWE से निष्काषित हुए उमागा को अभी महज़ छह महीने ही हुए थे कि चार दिसंबर 2009 को उमागा की मौत की खबर आई और इस खबर ने WWE जगत सहित सारी दुनिया के रैसलिंग फैंस को स्तब्ध कर दिया। उमागा को उनकी पत्नी ने उनके कमरे में अचेत अवस्था में पाया था। उनकी नाक से खून बह रहा था।
और दुनिया छोड़ गए उमागा
आनन-फानन में इन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने इन्हें तुरंत इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया। उमागा को हार्ट अटैक आया था। पहला हार्ट अटैक आने के बाद जब उमागा को अस्पताल ले जाया गया था तो कुछ ही घंटों बाद उन्हें एक दूसरा हार्ट अटैक आया और उमागा की मौत हो गई। इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इनकी मौत कुछ दर्द रोधी दवाओं के अत्यधिक सेवन के चलते हुई थी। उमागा पहले से ही दिल के मरीज़ भी थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें