Actor Shashi Kiran Biography | सैकड़ों हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता शशि किरन की अधूरी कहानी
Actor Shashi Kiran Biography. हम पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि आज जिस शख्सियत को आप किस्सा टीवी पर देख रहे हैं आपने इन्हें अब तक ढेरों फिल्मों में कमाल की एक्टिंग करते देखा होगा।
लेकिन ये बात भी हम पूरी गारंटी के साथ कह सकते हैं कि आप इनके नाम से ज़रा भी वाकिफ नहीं होंगे। पिछले कई सालों से ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। ढेरों फिल्मों में छोटे-बड़े रोल कर चुके हैं। लेकिन किस्मत का खेल देखिए। पहचान के नाम पर इनके पास कुछ भी नहीं है।
Bollywood Actor Shashi Kiran - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको अभिनेता शशि किरन की आधी-अधूरी कहानी बताएगा। आधी-अधूरी इसलिए क्योंकि इनके बारे में बहुत ज़्यादा जानकारियां हमें नहीं मिल पाई हैं। लेकिन जितनी भी जानकारियां हमें मिली हैं वो हम आप दर्शकों संग ज़रूर साझा करेंगे। Actor Shashi Kiran Biography.
नहीं मिल पाई लोकप्रियता
शशि किरन हिंदी सिने जगत के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें दर्शकों ने ढेरों फिल्मों में देखा है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि इनके बारे में लोगों को कुछ भी मालूम नहीं है।
ना तो मीडिया ने कभी इन पर ध्यान दिया और ना ही खुद इन्होंने मीडिया जगत में खुद को प्रोजेक्ट करने की कोशिश की। यही वजह है कि डिजिटल मीडिया के आज के दौर में भी इनके बारे में कोई आर्टिकल हमें नहीं मिला।
हमें केवल इतना ही पता चल पाया कि ये पंजाब के रहने वाले हैं और इन्होंने फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।
250 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया है
अब आप खुद अंदाज़ा लगाइए कि जिस इंस्टीट्यूट से हिंदी सिने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम एक्टिंग की ट्रेनिंग ले चुके हों, उस इंस्टीट्यूट में एक्टिंग का ककहरा सीखने के बावजूद भी शशि किरन को फिल्म इंडस्ट्री ने कभी वो सम्मान नहीं दिया जिसके ये असली हकदार हैं।
अपने करियर में इन्होंने 250 से भी ज़्यादा फिल्में की है। 50 सालो से ये फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। लेकिन सपोर्टिंग एक्टर से ज़्यादा इनकी झोली में फिल्म इंडस्ट्री से और कुछ नहीं आया।
पहली फिल्म थी ज़बरदस्त (Actor Shashi Kiran Biography)
बात अगर इनके फिल्मी करियर की करें तो साल 1971 में आई फिल्म मेरे अपने इनकी पहली फिल्म थी। उस फिल्म में ये श्याम यानि विनोद खन्ना के दोस्त और गैंग मैंबर बने थे। फिल्म में इनके लंबे बालों ने उस ज़माने में हर किसी का ध्यान इनकी तरफ खींचा था।
Bollywood Actor Shashi Kiran - Photo: YouTube screenshot |
फिल्म में इनके कैरेक्टर का नाम नीलू था जो कि एक कॉलेज स्टूडेंट होता है और जो अपने गैंग के दोस्तों के साथ बेकार वक्त ज़ाया करता है और माउथ ऑर्गन बजाता रहता है।
कभी नहीं मिले बढ़िया किरदार
साल 1978 में आई ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में भी शशि किरन ने काम किया था। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि करियर की शुरूआत में ही शशि किरन को बड़े बजट्स की फिल्मों में काम मिलने लगा था।
ये और बात है कि इन्हें कभी भी बहुत ज़्यादा दमदार रोल ऑफर नहीं किए गए। आलम ये रहा कि शशि किरन के करियर में एक वक्त तो ऐसा भी आया जब उन्होंने फिल्मों में नौकरों तक के रोल किए। और वो रोल इतने छोटे थे कि शायद ही किसी का ध्यान इन पर गया हो।
जुड़वा वाला रोल था शानदार
हालांकि सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़वा में निभाया गया इनका रोल ज़रूर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा था। उस फिल्म में ये सलमान खान की बहन से शादी करते हैं।
बाद में सलमान खान को पता चलता है कि जिससे उन्होंने अपनी बहन की शादी की है वो तो मेन विलेन का चमचा है। शशि किरन का ये रोल यकीनन उनकी छाप दर्शकों के ज़ेहन पर छोड़ने में कामयाब रहा था।
टीवी शोज़ में भी काफी काम किया
शशि किरन ने कई नामी और बड़े बजट्स के टीवी शोज़ में भी काम किया है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि टीवी शोज़ में भी इन्हें बहुत खास रोल्स नहीं दिए गए।
कई दफा तो महसूस होता है कि शशि किरन ने अपनी ज़िंदगी सही से चलाने और पैसा कमाने के लिए हर वो रोल स्वीकार कर लिया जो उन्हें ऑफर हुआ।
उन्होंने इस बात की परवाह नहीं की कि कोई रोल उनके करियर पर कैसा असर डालेगा। इनके प्रमुख टीवी शोज़ की बात करें तो ये दुनिया है रंगीन और बहु हमारी रजनीकांत में इनके किरदार कुछ हद तक सही थे।
सलमान के फैन हैं शशि किरन
शशि किरन की निज़ी ज़िंदगी के बारे में तो बहुत कुछ पता नहीं चल पाया। हालांकि ये ज़रूर हमें मालूम चला कि ये फिल्में देखने और कई तरह का म्यूज़िक सुनने के बहुत शौकीन हैं। अपने खाली वक्त में ये फिल्में बहुत देखते हैं। साथ ही साथ इन्हें किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है।
शशि किरन सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और मानते हैं कि सलमान खान एक हार्डवर्किंग एक्टर हैं। नए दौर के एक्टर्स में शशि किरन को कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे और कृति सैनन पसंद आते हैं।
शशि किरन के कुछ और शौक (Actor Shashi Kiran Biography)
शशि किरन को गोवा में वक्त बिताना और धर्म नगरी वाराणसी में सुकून के पल गुज़ारना बेहद पसंद है। साथ ही साथ शशि किरन को क्रिकेट देखने का भी बड़ा शौक है। ये
क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और क्रिकेट के बारे में इनकी जानकारी भी बहुत शानदार है। इससे ज़्यादा शशि किरन के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
लेकिन जब भी कभी शशि किरन जी से हमारा संपर्क होगा तो हम उनसे उनके जीवन की कहानी के बारे में अवश्य बात करेंगे। शशि किरन जी को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए Meerut Manthan की तरफ से बिग सैल्यूट। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें