Indian Idol Season 1 Winner Abhijeet Sawant | कहां गायब हो गया भारत का पहला इंडियन आयडल अभिजीत सावंत? | Biography

Indian Idol Season 1 Winner Abhijeet Sawant. अभिजीत सावंत। पहला Indian Idol. भारत में Reality Shows के Trend का पहला चमचमाता सितारा। लेकिन आज इस सितारे की चमक एकदम फीकी पड़ चुकी है। या यों कहें कि खत्म हो चुकी है। एक वक्त पर हर महफिल की शान बनने वाले अभिजित सावंत को अब लोग भूलने भी लगे हैं। 

Indian-Idol-Season-1-Winner-Abhijeet-Sawant
Indian Idol Season 1 Winner Abhijeet Sawant - Photo: Social Media

Meerut Manthan पर आज पेश है Indian Idol Season 1 के winner Abhijit Sawant की कहानी। Abhijit Sawant कैसे संगीत की दुनिया में आए और अब अभिजित सावंत कहां और किस हाल में रहते हैं, ये जानने समझने की कोशिश आज हम और आप करेंगे। Indian Idol Season 1 Winner Abhijeet Sawant.

अभिजीत सावंत का शुरूआती जीवन

07 अक्टूबर 1981 को मुंबई में एक मिडिल क्लास फैमिली में अभिजित सावंत का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम श्रीधर पांडुरंग सावंत और मां का नाम मनीषा सावंत है। 

इनका परिवार एक मराठी बुधिष्ट परिवार है। छोटी उम्र से ही अभिजीत का झुकाव संगीत की तरफ होने लगा था। और ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि इनके चाचा एक म्यूज़िक पार्टी से जुड़े थे और स्टेज शोज़ में गाना गाते रहते थे। 

चाचा को देखकर कम उम्र से ही अभिजीत को गायकी पसंद आने लगी थी। लेकिन इनके माता-पिता चाहते थे कि ये पढ़-लिखकर कोई अच्छी सी नौकरी करें। 

माता-पिता का दिल रखने के लिए अभिजीत ने उनके सामने काफी वक्त तक नहीं कहा कि वो बड़े होकर एक गायक बनना चाहते हैं। हालांकि इनके चाचा ने हमेशा संगीत से इनके प्यार को समझा और उन्होंने हमेशा इन्हें संगीत की दुनिया में आने के लिए मोटीवेट किया।

संगीत की शिक्षा के साथ पढ़ाई भी जारी रखी

मुंबई के राजे शिवाजी विद्यालय से अभिजीत सावंत ने अपनी शुरूआती पढ़ाई की थी। स्कूल में होने वाले फंक्शन्स में अभिजीत अपनी गायकी के हुनर दिखाते रहते थे। 

बेटे के मन में गायकी को लेकर कितनी ज़बरदस्त दीवानगी है ये बात जब अभिजीत के पिता को मालूम हुई तो उन्होंने बेटे को सपोर्ट किया और इस तरह अभिजीत की संगीत की प्रॉपर ट्रेनिंग शुरू हुई।

संगीत की शिक्षा के साथ-साथ अभिजीत ने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद अभिजीत ने मुंबई के ही चेतना कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया। 

अभिजीत का ग्रेजुएशन पूरा हुआ ही था कि तभी इंडियन आयडल के पहले सीज़न के ऑडिशन्स शुरू हो गए। सीधी सादी ज़िंदगी गुज़ार रहे अभिजीत सावंत की किस्मत अब पूरी तरह से बदलने वाली थी।

इंडियन आयडल ने बदल दी ज़िंदगी

अभिजीत सावंत ने इंडियन आयडल का ऑडिशन दिया और इनका सिलेक्शन भी हो गया। इंडियन आयडल के सफर में अभिजीत सावंत आखिरी तक खेलते रहे और इंडियन आयडल के पहले सीज़न के ये विनर बने। इंडियन आयडल जीतने के बाद अभिजीत सावंत की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई। 

कुछ दिनों पहले तक एक आम लड़के की तरह मुंबई में ज़िंदगी गुज़ार रहे अभिजीत सावंत ये शो जीतकर स्टार बन चुके थे। अभिजीत जहां भी जाते लोग उन्हें देखने के लिए पागल हो उठते। उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए उतावले हो जाते।

सुपरहिट रहा अभिजीत का एल्बम

वादे के मुताबिक SONY BMG ने अभिजीत को एक एल्बम रिलीज़ करने का मौका दिया। एल्बम का नाम था आपका अभिजीत। इस एल्बम के गाने मोहब्बतें लुटाऊंगा और लफ्ज़ों में कह ना सकूं बहुत पॉप्युलर हुए। इस एल्बम के साथ ही अभिजीत को फिल्मी गीत गाने के मौके भी मिलने लगे। 

उस दौर की चर्चित फिल्म आशिक बनाया आपने का गीत मरजावां मिटजांवा अभिजीत सावंत ने ही गाया था। ये गाना काफी पसंद किया गया था। साल 2007 में अभिजीत सावंत का दूसरा एल्बम रिलीज़ हुआ जिसका नाम था जुनून। हालांकि ये एल्बम कोई खास कमाल नहीं कर पाया था।

रिएलिटी शोज़ में जमकर लिया हिस्सा

इंडियन आयडल जीतने के बाद अभिजीत सावंत ने कई और रिएलिटी शोज़ में हिस्सा लिया था। स्टार प्लस के जो जीता वो ही सुपरस्टार में अभिजीत सावंत फाइनलिस्ट रहे थे। पूरे एशिया में टेलिकास्ट हुए रिएलिटी शो एशियन आयडल में अभिजीत सावंत तीसरे नंबर पर रहे थे। 

इंडियन आयडल के पांचवे सीज़न में तो ये हुसैन कुवाजेरवाला के साथ एंकरिंग करते हुए भी नज़र आए थे। वहीं नच बलिए के चौथे सीज़न में ये अपनी पत्नी शिल्पा के साथ कंटेस्टेंट बने थे और इन्होंने पत्नी के साथ खूब डांस किया था।

एक्टिंग में भी आजमाई किस्मत

अभिजीत ने केवल गायकी ही नहीं की है। उन्होंने एक्टिंग भी की है। साल 2009 में आई फिल्म लॉटरी में ये लीड रोल में दिखे थे। मगर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। 

इसी के साथ ही अभिजीत सावंत के एक्टिंग करियर भी ब्रेक लग गया था। हालांकि बाद में छोटे पर्दे पर ये एक्टिंग करते हुए ज़रूर नज़र आए थे। इन्होंने लैजेंडरी टीवी ड्रामा सीआईडी के एक एपिसोड में काम किया था। 

इसके अलावा सोनी टीवी के ही कैसा ये प्यार है नाम के शो में ये एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखे थे। बाद में कॉमेडी सर्कस में इन्होंने अपना कॉमिक अवतार भी दिखाया। 

लेकिन अभिजीत सावंत को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के किसी भी जोनरा में कामयाबी नहीं मिल सकी। वो ना तो एक्टिंग में ही कोई कमाल दिखा पाए और ना उनकी गायकी का प्रभाव ही दर्शकों पर कुछ खास रह पाया।

जब आतिफ असलम पर उठाया था सवाल

एक इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा था कि बॉलीवुड में अच्छे गाने केवल उन्हीं लोगों को मिलते हैं जो लॉबींग करते हैं और जिनके अच्छे कॉन्टेक्ट्स होते हैं। 

आतिफ असलम पर सवाल उठाते हुए एक दफा अभिजीत सावंत ने कहा भी था कि वो किस एंगल से प्लेबैक सिंगर है। पर चूंकि उनके कॉन्टैक्ट बहुत अच्छे हैं इसलिए दुश्मन देश का होने के बावजूद भी उन्हें बॉलीवुड में खूब मौके मिलते हैं।

गायब हो गए अभिजीत

साल 2018 फकीरा नाम से अभिजीत सावंत ने अपनी एक एल्बम रिलीज़ की थी जो कि 2013 में इसी नाम से आई उनकी एक एल्बम का ही रिप्राइज़ वर्ज़न था। 

लेकिन अभिजीत सावंत को इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। चूंकि वो काफी ज़्यादा रिएलिटी शोज़ में काम कर चुके थे तो उन्होंने फैसला कर लिया था कि वो अब किसी भी रिएलिटी शो में नज़र नहीं आएंगे।

विवादों में भी फंस चुके हैं अभिजीत

एक दफा अभिजीत सावंत उस वक्त खबरों में आए थे जब एक पार्टी से वो रात को अपनी दोस्त और इंडियन आयडल कंटेस्टेंट रही प्राजक्ता शुक्रे के साथ घर के लिए निकले। 

अभिजीत सावंत एक ऑडी कार में सवार थे और प्राजक्ता अपनी होंडा सिटी में सवार थी जिसे वो खुद चला रही थी। आरोप लगाया जाता है कि बाद में अभिजीत सावंत भी ऑडी कार खुद चलाने लगे और प्राजक्ता व अभिजीत सड़क पर रेस लगाने लगे।

दोस्त के लिए पिटे भी अभिजीत सावंत

इसी दौरान प्राजक्ता शुक्रे ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी और वो खुद भी सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। प्राजक्ता को तो इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी लेकिन वो दोनों बाइक सवार काफी ज़्यादा चोटिल हो गए थे। 

आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी जो काफी नाराज़ हो रही थी। ऐसे में प्राजक्ता का बचाव करने के लिए अभिजीत सावंत सामने आए। 

वो भीड़ को अपनी सफाइयां देते रहे लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और भीड़ ने अभिजीत सावंत के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में प्राजक्ता शुक्रे पर मुकदमा भी हुआ था जिसमें उन्हें पुलिस स्टेशन से ज़मानत लेनी पड़ी थी।

शिवसेना भी की थी जॉइन

अभिजीत ने राजनीति में भी हाथ आज़माने की कोशिश की थी। शिवसेना ने अभिजीत को अपनी पार्टी जॉइन कराया था ताकि ज़्यादा से ज़्यादा यूथ उनकी पार्टी से जुड़ सके। हालांकि अभिजीत ने साफ कर दिया था कि वो कभी भी एक्टिव पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं बनेंगे।

अभिजीत सावंत की सबसे बड़ी गलती

अभिजीत सावंत अब कहीं नज़र नहीं आते। लोग भी उन्हें और उनके गानों को भूलने लगे हैं। हालांकि वो कुछ लाइव शोज़ करते रहते हैं। लेकिन एक बड़ी ऑडियंस तक अब उनकी पहुंच नहीं रही है। 

अभिजीत कहते हैं कि इंडियन आयडल जीतने के बाद वो केवल पैसा कमाने के लिए पागल हो गए थे। और यही उनके लिए नुकसानदायक साबित हुआ।

काश! फिर लौटें अभिजीत

Meerut Manthan ईश्वर से प्रार्थना करेगा कि अभिजीत सावंत के टैलेंट को एक बार फिर से सही प्लेटफॉर्म मिले और वो एक बार फिर से अपने फैंस के साथ वैसा ही रिश्ता कायम कर सकें जैसा कि इंडियन आयडल सीज़न वन और उसके कुछ समय बाद तक रहा था। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography