Meenakshi Seshadri Biography | इन दिनों कहां और किस हाल में हैं दामिनी फिल्म वाली मीनाश्री शेषाद्री?

Meenakshi Seshadri. अपने दौर की एक ऐसी अदकारा जिसने ना केवल अपनी खूबसूरती, बल्कि अपनी गज़ब की एक्टिंग प्रतिभा और अपने ज़बरदस्त डांस कौशल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आला मुकाम हासिल किया। 

महज़ 17 साल की उम्र में मिस इंडिया टाइटल अपने नाम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप रेटेड एक्ट्रेसेज में शुमार होने के बाद अब अमेरिका में एक शांत और शानदार ज़िंदगी गुज़ार रही हैं।

actress-meenakshi-seshadri-biography
Actress Meenakshi Seshadri Biography - Photo: Social Media

Meerut Manthan पर पेश है Dance Diva of 90s Bollywood Meenakshi Seshadri की कहानी। Meenakshi Seshadri की ज़िंदगी के कई अनसुने पहलुओं से आज हम आपको रूबरू कराएंगे।

Meenakshi Seshadri का शुरूआती जीवन

16 नवंबर सन 1963 को मीनाक्षी का जन्म झारखंड के सिंदरी में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता सिंदरी की फर्टीलाज़र फैक्ट्री में नौकरी करते थे। 

यहीं पर मीनाक्षी का जन्म हुआ था। जन्म के वक्त माता-पिता ने इनका नाम शशिकला रखा था। सिंदरी में ही शशिकला यानि मीनाक्षी और उनके भाई बहनों की परवरिश हुई थी। 

मां ने सिखाया भरतनाट्यम

चूंकि मीनाक्षी की मां भरतनाट्यम में पारंगत थी तो बचपन से ही उन्होंने मीनाक्षी और उनकी बहन निम्मी को भरतनाट्यम की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। 

पढ़ाई के साथ-साथ मीनाक्षी स्कूल में डांस प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया करती थी। मीनाक्षी की खूबसूरती देखकर स्कूल की इनकी सहेलियां अक्सर इनसे कहा करती थी कि तुम्हें तो मॉडलिंग के लिए ट्राई करना चाहिए। 

और Miss India बन गई Meenakshi Seshadri

उस वक्त मीनाक्षी अपनी सहेलियों की बातों को मज़ाक में उड़ा दिया करती थी। लेकिन जब 12वीं के एग्ज़ाम्स देने के बाद ये घर पर छुट्टियां बिता रही थी तो इन्होंने अखबार में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का विज्ञापन देखा। 

उस विज्ञापन को देखकर मीनाक्षी को अपनी सहेलियों की बात याद आ गई और उन्होंने अपनी एप्लिकेशन भी उस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भेज दी। किस्मत ने कुछ ऐसा खेल खेला कि मीनाक्षी वो ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत भी गई। 

फिर उसी साल इन्हें मिस इंडिया पैजेंट में हिस्सा लेने का भी मौका मिल गया। महज़ 17 साल की मीनाक्षी ने साल 1981 में हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट को भी अपने नाम कर लिया। 

जापान में किया भारत का प्रतिनिधित्व

इसके बाद तो रातों रात सिंदरी की ये आम लड़की पूरे देश में खास बन गई। इसी साल मीनाक्षी शेषाद्री को जापान की राजधानी टोक्यो में हुए मिस इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला। 

हालांकि इस कॉन्टेस्ट में मीनाक्षी को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। मगर इसी कॉन्टेस्ट के बाद ही मीनाक्षी के लिए मनोरंजन जगत के दरवाज़े भी खुलने शुरू हो गए।

मनोज कुमार को पसंद आई मीनाक्षी शेषाद्री

जापान से लौटने के बाद मीनाक्षी के पास मॉडलिंग के ढेरों ऑफर्स थे। कुछ ऑफर्स को उन्होंने साइन भी किया था। मुंबई में मीनाक्षी की बड़ी बहन निम्मी रहती थी। 

मीनाक्षी का ठिकाना भी उन दिनों अपनी बहन का मुंबई वाला घर ही था। एक दिन मशहूर एक्टर मनोज कुमार का फोन मीनाक्षी के पास आया। मनोज कुमार जी ने मीनाक्षी से कहा कि वो एक फिल्म बना रहे हैं जिसके लिए उन्हें एक नई लड़की की तलाश है। 

मनोज कुमार ने कही थी ये शानदार बात

मीनाक्षी उस फिल्म के सिलसिले में मनोज कुमार से मिलने उनके ऑफिस पहुंची। मीनाक्षी को लग रहा था कि शायद मनोज कुमार उनका स्क्रीन टेस्ट लेंगे। 

लेकिन मनोज कुमार ने कहा, "मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि तुम एक बहुत बढ़िया एक्ट्रेस बनोगी। इसलिए मैं तुम्हारा स्क्रीन टेस्ट नहीं लूंगा।" 

मनोज कुमार जैसे दिग्गज के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर मीनाक्षी बहुत खुश हुई। हालांकि उन्होंने मनोज कुमार को तुरंत हां नहीं कहा। मीनाक्षी दिल्ली अपने माता-पिता के पास आई और उन्होंने अपने माता-पिता से ये बात शेयर की।

जब उनके माता-पिता ने कहा कि उन्हें ये फिल्म करनी चाहिए तो मीनाक्षी वापस मुंबई गई और उन्होंने मनोज कुमार की वो फिल्म साइन की जिसका नाम था पेंटर बाबू। 

फ्लॉप रही थी पेंटर बाबू

ये फिल्म साल 1983 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मीनाक्षी ने सुभाष घई की फिल्म हीरो साइन कर ली थी। और ये सुभाष घई ही थे जिनके कहने पर ये शशिकला शेषाद्री से मीनाक्षी शेषाद्री बनी थी। 

पेंटर बाबू फिल्म रिलीज़ हुई। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई कमाल ना दिखा सकी। हालांकि यूपी-बिहार में इस फिल्म को पसंद ज़रूर किया गया था। लेकिन फिर भी इस फिल्म को फ्लॉप फिल्म ही माना गया। 

मगर जब इसी साल मीनाक्षी की दूसरी फिल्म हीरो रिलीज़ हुई तो मीनाक्षी को फिल्मस्टार होने का स्टेटस भी मिल गया। हीरो ज़बरदस्त हिट रही थी।

हीरो से सुपरस्टार बन गई Meenakshi Seshadri

सुभाष घई एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें वो नए लोगों को कास्ट कर सकें। जैकी श्रॉफ के रूप में उन्हें अपना हीरो तो मिल गया था। 

लेकिन जब मनोज कुमार ने मीनाक्षी को साइन किया तो उन्हें अपनी हीरोइन भी मिल गई और उन्होंने फैसला कर लिया अपनी फिल्म हीरो में जैकी श्रॉफ के अपोज़िट वो मीनाक्षी को ही कास्ट करेंगे। बॉक्स पर हीरो ने धमाल मचा दिया। 

चल निकली मीनाक्षी की किस्मत

यूं तो इस फिल्म की टक्कर अमिताभ बच्चन की कुली से थी। लेकिन धीमी शुरुआत के बाद हीरो ने जो रफ्तार पकड़ी वो शानदार थी। फिल्म की कहानी और फिल्म का म्यूज़िक ज़बरदस्त हिट साबित हुए। रातों रात मीनाक्षी एक आम एक्ट्रेस से सुपरस्टार बन गई। 

इसके बाद तो मीनाक्षी ने ढेरों फिल्मों में काम किया। हर बड़े स्टार के साथ काम किया। राजेश खन्ना रहे हों या फिर अमिताभ बच्चन। जीतेंद्र रहे हों या फिर अनिल कपूर। हर हीरो के साथ मीनाक्षी की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया। 

जब सुभाष घई से हुई Meenakshi Seshadri की अनबन

राजेश खन्ना के साथ आई इनकी फिल्म आवारा बाप भले ही हिट फिल्मों में ना गिनी जाती हो। लेकिन ये उस दौर की चर्चित फिल्मों में से एक थी। अमिताभ बच्चन के साथ आई शहंशाह को तो आज के ज़माने के फिल्मी दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। 

मेरी जंग में अनिल कपूर संग इनकी कैमिस्ट्री भी बड़ी आई कैचिंग थी। हालांकि मेरी जंग ही वो फिल्म भी है जिसके बाद सुभाष घई के साथ इनकी अनबन हो गई थी और फिर दोबारा कभी इन्होंने सुभाष घई के साथ काम नहीं किया। 

मीनाक्षी की प्रमुख फिल्में

मीनाक्षी शेषाद्री के करियर की प्रमुख फिल्मों की बात करें तो ये नज़र आई अल्लाह रक्खा, दिलवाला, सत्यमेव जयते, डकैत, औरत तेरी यही कहानी, बीस साल बाद, गंगा जमुना सरस्वती, तूफान, बड़े घर की बेटी, अम्बा, घायल, हमशकल, आज का गुंडाराज, आदमी खिलौना है, क्षत्रीय, और घातक में। घातक ही इनके करियर की आखिरी फिल्म भी थी। 

इन फिल्मों की बात होना ज़रूरी है

मीनाश्री शेषाद्री की फिल्मों की बात हो तो कुछ फिल्मों की बात करना ज़रूरी हो जाता है। साल 1986 में आई फिल्म स्वाति में इनकी एक्टिंग को बहुत ज़्यादा सराहा गया था। 

उस दौर के कई फिल्मी पंडितों ने माना था कि मीनाक्षी शेषाद्री केवल अपनी खूबसूरती और डांस के दम पर ही फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है, बल्कि वो एक बढ़िया अदाकारा भी हैं। इस फिल्म में मीनाक्षी के साथ माधुरी दीक्षित ने भी काम किया था। 

घायल में किया था शानदार काम

सनी देओल की फिल्म घायल में भी इन्होंने क्लास एक्टिंग की थी। वहीं विनोद खन्ना साहब के साथ फिल्म जुर्म और सत्यमेव जयते में भी इनके काम की खूब तारीफ हुई थी। 

नब्बे के दशक में मीनाक्षी शेषाद्री ने एक तेलुगू और एक तमिल फिल्म में भी काम किया था। आपादबंधावुदू नाम की तेलुगू फिल्म में इनके हीरो चिरंजीवी थे। 

चिरंजीवी के साथ आज का गुंडाराज में भी इन्होंने काम किया था और ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इनकी तमिल फिल्म थी ड्यूट। ये फिल्म फ्लॉप रही थी। 

दामिनी दिलाया था रुतबा

सौ से भी ज़्यादा फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्री के करियर की सबसे शानदार फिल्म मानी जाती है साल 1993 में आई दामिनी। राजकुमार संतोषी की इस फिल्म ने ही मीनाक्षी शेषाद्री को बॉलीवुड की ए ग्रेड एक्ट्रेसेज में शुमार कराया था। फिल्म में इनकी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया था। 

कुमार सानू से अफेयर के थे चर्चे

मीनाक्षी शेषाद्री की ज़िंदगी की बात हो तो सिंगर कुमार सानू से उनके अफेयर की बात को भला कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। महेश भट्ट की फिल्म जुर्म के सेट पर मीनाक्षी और कुमार सानू की बातचीत शुरु हुई थी। 

कुमार सानू पहले से शादीशुदा थे। कहा जाता है कि जब कुमार सानू की पत्नी रीता भट्टाचार्या को मीनाक्षी शेषाद्री संग उनके अफेयर की खबर मिली तो वो बहुत नाराज़ हुई। 

नौबत तलाक तक पहुंच गई। कुमार सानू की सेक्रेटरी ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि कुमार सानू की कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं। फिलहाल वो मीनाक्षी शेषाद्री को डेट कर रहे हैं। 

साल 1994 में कुमार सानू और रीता भट्टाचार्या का तलाक हो गया। लोगों को लगा कि कुमार सानू अब मीनाक्षी से शादी कर लेंगे। लेकिन इन दोनों से जुड़ी खबरें आनी बंद ही हो गई। 

उसके बाद साल 1997 में सबको चौंकाते हुए मीनाक्षी शेषाद्री ने अमेरिका में रहने वाले एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री व भारत को छोड़कर वो अमेरिका में बस गई। 

ऐसी है Meenakshi Seshadri की निजी ज़िंदगी

मीनाक्षी के पति का नाम हरीश मैसूर है और अब अपने पति के साथ मीनाक्षी अमेरिका के टेक्सास राज्य के प्लानो शहर में रहती हैं। मीनाक्षी और हरीश के दो बच्चे हैं। बेटी केंद्रा और बेटा जोश। 

अमेरिका में ही रहकर मीनाषी शेषाद्री अपना एक डांस इंस्टीट्यूट चलाती हैं और वहां बच्चों को भरतनाट्यम, कुच्चीपुड़ी, कत्थक और ओडिशी डांस सिखाती हैं। यानि फिल्मी चकाचौंध से दूर अमेरिका में मीनाक्षी अपने परिवार के साथ एक शांत और सुकून भरी ज़िंदगी गुज़ार रही हैं। 

मीनाक्षी शेषाद्री को Meerut Manthan का सैल्यूट

Meerut Manthan ईश्वर से प्रार्थना करता है कि मीनाक्षी शेषाद्री हमेशा अपनी ज़िंदगी में खुश रहें। उन्हें अच्छी सेहत मिले और उनका परिवार हमेशा सुखी रहे। फिल्म इंडस्ट्री को किए मीनाक्षी शेषाद्री के योगदान के लिए Meerut Manthan उन्हें सैल्यूट करता है। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography