Rachel Shelley Biography | Aamir Khan की Lagaan Movie वाली को गौरी मैम याद है आपको? पढ़िए उसकी पूरी कहानी

Rachel Shelley. यकीनन ये आर्टिकल पढ़ रहे 80 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों ने ये नाम आज से पहले कभी सुना भी नहीं होगा। हालांकि थंबनेल देखकर आपको अंदाज़ा हो चुका होगा कि आखिर ये रेचेल शैली हैं कौन। 

Lagaan-Actress-Rachel-Shelley-Biography
Rachel Shelley with Aamir Khan in Lagaan - Photo: Social Media

जी हां, सालों पहले रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म लगान में आमिर खान पर अपना दिल हार बैठी अंग्रेज महिला एलिज़ाबेथ रसेल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम  रेचेल शैली ही है। आप लोग इन्हें भले ही भूल चुके हों लेकिन ब्रिटेन में ये आज भी मनोरंजन जगत का एक बड़ा नाम हैं।

Meerut Manthan की आज की पेशकश में आप रूबरू होंगे Aamir Khan की Superhit Film Lagaan की Elizabeth Russell यानि Rachel Shelley से। Rachel Shelley के जीवन से जुड़े कई दिलचस्प पहलू आज हम और आप जानेंगे।

Rachel Shelley का शुरूआती जीवन

रेचेल शैली का जन्म 25 अगस्त 1969 को दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के स्विंडन शहर में हुआ था। हालांकि जब ये छोटी थी तब ही इनका परिवार लंदन शिफ्ट हो गया था। रेचेल ने जब स्कूल जाना शुरू किया था तो उससे लगभग तीन साल पहले ये अपने एक रिश्तेदार के घर माल्टा रहने गई थी और तीन सालों तक वहीं पर रही थी। माल्टा से लौटने के बाद इनके पिता ने हंटिंगडन के एक प्राइमरी स्कूल में इनका व इनके भाई-बहनों का दाखिला करा दिया। रेचेल अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। इनसे बड़ी इनकी एक बहन और दो भाई हैं।

इस तरह एक्टिंग की दुनिया में आई Rachel Shelley

छोटी उम्र से ही रेचेल को फिल्में और टीवी पर आने वाले शोज़ अट्रैक्ट करने लगे थे। इसका असर ये हुआ कि स्कूल में होने वाले लगभग हर फंक्शन में रेचेल ने हिस्सा लेना शुरू कर दिया और रेचेल ज़्यादातर ड्रामा में काम किया करती थी। स्कूली दिनों में शुरू हुआ एक्टिंग को लेकर रेचेल का ये जुनून आखिरकार इन्हें प्रोफेशनल एक्टिंग तक ले ही आया। साल 1992 में रेचेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड से इंग्लिश और ड्रामा में बीए ऑनर्स किया। डिग्री कंप्लीट करने के बाद रेचेल ने इंग्लैंड के ही एडिनबर्ग की एक लोकल थिएटर कंपनी जॉइन कर ली। इसके कुछ समय बाद ही वो थिएटर कंपनी छोड़कर  शेफील्ड शहर आ गई और यहां पर इन्होंने अपनी खुद की एक थिएटर कंपनी सेट-अप की है। यहां कुछ महीने बिताने के बाद अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए रेचेल लंदन आ गई।

ऐसे शुरू हुआ एक्टिंग करियर

साल 1994 में रेचेल का प्रोफेशनल एक्टिंग करियर शुरू हुआ। और इत्तेफाक से रेचेल ने टीवी और फिल्म दोनों की दुनिया में एक साथ कदम रखा। 1994 में रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म ब्रोकन हार्ट में ये पहली दफा नज़र आई। फिल्म में इनके किरदार का नाम इसाबेल था। इसी साल ही रॉयस नाम की टीवी फिल्म में भी ये दिखी और इस शो में इनके किरदार का नाम एलाना मैक्सवेल था। एक्टिंग में अपना डेब्यू करने के बाद इन्होंने लगभग तीन सालों तक फिल्म और टीवी से ब्रेक ले लिया। एक बार फिर से इन्होंने थिएटर की तरफ रुख किया और कई नाटकों में काम किया। उसके बाद साल 1997 में इन्होंने एक बार फिर से फिल्मों और टीवी पर वापसी की। फोटोग्राफिक फेयरीज़ नाम की फिल्म और द न्यू एडवेंचरस ऑफ रॉबिन हुड नाम के टीवी शो से इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की दूसरी इनिंग की शुरुआत की।

टीवी पर बनाया शानदार मुकाम

इनकी दूसरी पारी की जो सबसे खास बात रही वो ये कि इन्होंने फिल्मों से ज़्यादा टीवी शोज़ में काम किया। वायक्लिफ, बग्स, हाईलैंडर, द बिल, बैडील्स सिंड्रोम, हार्टबीट, कपलिंग, क्रूज़ ऑफ द गॉड, स्पार्कलिंग सायनाइड, मिस मैच, लाइसेंस्ड बाय रॉयल्टी और घोस्ट वर्सिपर जैस बड़े टीवी शोज़ में इन्होंने काफी शानदार काम किया था। लेकिन इनके पूरे टीवी करियर का सबसे शानदार किरदार था हेलेना पीबॉडी जो इन्होंने द एल वर्ल्ड नाम के शो में निभाया था और 54 एपिसोड का ये शो साल 2005 से लेकर 2009 तक शो टाइम नाम के एक अमेरिकन टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ था और इस शो में ये एक बाइसैक्सुअल महिला बनी थी। इस शो के तीसरे और चौथे सीज़न की स्टोरी इन्हीं के किरदार यानि हेलेना पीबॉडी के ईर्द-गिर्द ही घूमती है।

ऐसे लगान का हिस्सा बनी Rachel Shelley

बेशक रेचेल अमेरिका और यूरोप में बेहद लोकप्रिय थी। लेकिन भारत के लोगों ने इन्हें पहचाना साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म लगान से। लगान एक बहुत लोकप्रिय फिल्म थी और रेचेल का किरदार एलिज़ाबेथ रसेल को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। रेचेल लगान का हिस्सा कैसे बनी ये कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है। दरअसल, आमिर खान और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर फिल्म में अंग्रेजों के रोल के लिए लंदन में एक्टर्स का ऑडिशन ले रहे थे। रेचेल के किसी दोस्त ने उन्हें बताया कि इंडिया की एक फिल्म के लिए लंदन में ही ऑडिशन चल रहा है। 

रेचेल के लुक्स आमिर और आशुतोष को बेहद पसंद आए। उन्होंने रेचेल को एलिज़ाबेथ रसेल के रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया। इसके बाद रेचेल ने हिंदी डायलॉग्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी जो कि उनके लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम था। पर चूंकि लगान में काम करने से पहले रेचेल को दो तीन दफा भारत में आने का मौका मिला था तो वो हिंदी से थोड़ा बहुत वाकिफ थी तो यहां उनके लिए थोड़ी आसानी हो गई थी।

लगान की कामयाबी का फायदा मिला

रेचेल ने जब लगान साइन कर ली थी तो उनके ऐजेंट ने उनसे कहा था कि तुम इस इंडियन फिल्म में काम तो कर रही हो लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं चल पाएगी। मगर हुआ इसके ठीक उलट। लगान उस साल की सबसे बड़ी हिट भारतीय फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी इतनी जानदार थी कि ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। खुद रेचेल भी मानती हैं कि लगान में काम करने का उनका फैसला एकदम सही था।

भारत और बॉलीवुड से बहुत प्रभावित हुई रेचेल शैली

एक इंटरव्यू में रेचेल ने बताया था कि लगान की शूटिंग के दौरान उन्होंने लगभग 4 महीने भारत के भुज शहर में बिताए थे। इससे पहले कभी भी वो भारत में इतने लंबे वक्त तक नहीं रही थी। उनके लिए ये सारा अनुभव बेहद रोमांचक था। चूंकि लगान पहली भारतीय फिल्म थी जिसमें सिंक साउंड टैक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया गया था तो शुरू में शूटिंग के दौरान कुछ परेशानियां हो रही थी। दरअसल, सिंक साउंड टैक्नॉलोजी में फिल्म की शूटिंग के दौरान हर किसी को एकदम चुप रहना पड़ता है। और चूंकि इंडिया में लोगों को इसकी आदत नहीं थी तो हमें बार-बार टेक लेने पड़ रहे थे। बॉलीवुड फिल्मों में स्पॉट बॉय का कॉन्सेप्ट मुझे काफी अनोखा लगा। हॉलीवुड में ये कॉन्सेप्ट बॉलीवुड से एकदम अलग है। हॉलीवुड में जब किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो फिल्म की यूनिट में बहुत ज़्यादा लोगों को नहीं रखा जाता है।

लगान ने दिलाया ऑस्कर में नॉमिनेशन

बकौल रेचेल, उन्हें जब खबर मिली की लगान को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए इंडिया की तरफ से नॉमिनेट किया गया है तो उस दौरान वो अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में मौजूद थी। ये खबर सुनकर उन्हें बेहद खुशी हुई थी। लगान इसलिए भी रेचेल के करियर की सबसे खास फिल्म है क्योंकि लगान से पहले या लगान के बाद उनकी किसी भी फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन तक नहीं मिला था। रेचेल कहती हैं कि उन्हें गर्व है कि वो लगान फिल्म का हिस्सा थी। भले ही लगान ऑस्कर अवॉर्ड ना जीत सकी हो। लेकिन उस ज़माने में किसी फिल्म का ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट होना भी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने से कम नहीं माना जाता था।

Rachel Shelley की निज़ी ज़िंदगी

रेचेल शैली की निज़ी ज़िंदगी की बात करें तो ये अपने पार्टनर मैथ्यू पार्कहिल के साथ लंदन के नोटिंग हिल इलाके में रहती हैं। मैथ्यू के साथ रेचेल पिछले कई सालों से लिव-इन रिलेशन में रहती हैं। इस जोड़े ने आज तक शादी नहीं की है। मैथ्यू खुद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुडे़ हैं और ये एक टीवी राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। रेचेल और मैथ्यू की एक बेटी है जिसका नाम इडन है। रेचेल ने 8 सितंबर 2009 को इडन को जन्म दिया था।

फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं रेचेल शैली

रेचेल के करियर के बारे में बात की जाए तो फिलहाल पिछले दो सालों से इन्होंने किसी भी एक्टिंग प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगाया है। कहा जाता है कि रेचेल इन दिनों अपना सारा टाइम अपनी बेटी को दे रही हैं। रेचेल अपने परिवार के साथ हमेशा खुश और सुखी रहें, Meerut Manthan से ऐसी कामना करता है। साथ ही ये उम्मीद भी करता है कि भविष्य में फिर किसी भारतीय फिल्म में रेचेल कोई प्यारा सा किरदार निभाती नज़र आएं। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography