Tariq Khan | इतना बदल गया Chand Mera Dil Song वाला Actor | Biography
Tariq Khan. आज ये नाम भले ही हर कोई भुला चुका हो। लेकिन 70 के दशक में जब फिल्म हम किसी से कम नहीं का सुपरहिट सॉन्ग क्या हुआ तेरा वादा रिलीज़ हुआ था तो उस दौर के युवाओं की ज़ुबान पर ये नाम चढ़ गया था।
खासतौर पर लड़कियों में इस नाम वाले शख्स यानि तारिक ख़ान को लेकर गज़ब की दीवानगी देखी जाती थी। मगर फिर वक्त ने कुछ ऐसी करवट बदली कि हरदिल अजीज़ रहे तारिक ख़ान को लोग भूल गए और तारिक ख़ान गुमनामी के अंधेरे समंदर की गहराईयों में कहीं खो गए।
![]() |
Actor Tariq Khan - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको आज के दौर में मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहलाने वाले Aamir Khan के Cousin Brother Tariq Khan की कहानी बताएगा। कैसे Tariq Khan कुछ ही वक्त में सुपरस्टार बने और फिर कैसे देखते ही देखते अर्श से फर्श पर आ टपके, ये सारी कहानी आज हम और आप जानेंगे।
Tariq Khan का शुरूआती जीवन
09 नवंबर 1949 को तारिक का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। इनके पिता का नाम अज़हर अली ख़ान था और वो लखनऊ के एक नामी वकील थे। जबकी इनकी मां अनाइज़ खान एक हाउस वाइफ थी।
इनके पिता तो चाहते थे कि ये पढ़-लिखकर एक बड़े अफसर बनें। लेकिन इन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने के शौक ने घेर लिया था।
![]() |
Actor Tariq Khan - Photo: Social Media |
और वो शौक इनमें आना लाज़िमी भी था। आखिरकार इनके दो सगे मामू जान यानि नासिर हुसैन खान और ताहिर हुसैन खान हिंदी सिने जगत के बड़े नाम जो थे। तारिक के ये दोनों ही मामू उस ज़माने में बॉलीवुड के बड़े प्रोड्सूयर डायरेक्टर्स हुआ करते थे।
IIT में पढ़ना चाहते थे तारिक ख़ान
चूंकि तारिक के पिता काफी सख्त मिजाज़ थे तो उन्होंने कभी भी फिल्मों में काम करने के अपने ख्वाब का ज़िक्र अपने पिता से नहीं किया। तारिक जब छोटे ही थे तब इनके पिता अपने परिवार को लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए थे।
तारिक की पढ़ाई-लिखाई मुंबई से ही हुई थी। तारिक के पिता चाहते थे कि तारिक इंजीनियर बनें। तारिक भी सोचते थे कि जब इंजीनियरिंग करनी ही है तो क्यों ना मैकेनिकल इंजीनियरिंग की जाए। इसलिए तारिक ने आईआईटी में दाखिले की तैयारी करनी शुरू कर दी।
एक ज्योतिष ने की थी भविष्यवाणी
इत्तेफाक से उन्हीं दिनों तारिक के मामू ताहिर खान कारवां फिल्म बना रहे थे। उन्होंने तारिक से कहा कि वो फिल्म के प्रोडक्शन में उनकी हैल्प करें। मामू की बात को तारिक ने टाला नहीं और वो कारवां फिल्म के असिस्टेंट प्रोड्यूसर बन गए।
कारंवा के सेट पर ही एक ज्योतिष ने तारिक से कहा था कि तुम भी एक दिन बड़े स्टार बनोगे। हालांकि उस वक्त तारिक ने उस बात को मज़ाक में लिया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उस ज्योतिष की बात महज़ दो साल बाद ही सच साबित हो जाएगी।
नहीं मिली Tariq Khan को IIT में कामयाबी
तारिक आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते थे और इसके लिए वो तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन मामू ताहिर खान की फिल्म कारवां से जुड़ने के बाद इनकी तैयारी में काफी खलल पैदा हुआ।
नतीजा ये हुआ कि जब इन्होंने आईआईटी एंट्रेस टेस्ट दिया तो ये उसमें कामयाब नहीं हो सके। बस यहीं से एकेडेमिक्स एजुकेशन से तारिक ने खुद को दूर करना शुरू कर दिया।
![]() |
Photo: Social Media |
चूंकि उनके मामू के घर पंचम दा, शंकर जयकिशन, आशा भोंषले और हसरत जयपुरी जैसे उस दौर के फिल्म जगत के बड़े दिग्गज आते रहते थे तो तारिक को भी उनसे मिलने का मौका मिल जाता था।
उन्हें देखकर तारिक के मन में उनके बचपन की ख्वाहिश ने फिर से हिलोरे मारना शुरू कर दिया। बचपन में तारिक भी एक्टर ही बनना चाहते थे।
जब मामू को बताई दिल की बात
एक दिन तारिक ने बातों ही बातों में अपने मामू नासिर खान को एक्टर बनने की अपनी ख्वाहिश से रूबरू कराया जो कि उन दिनों फिल्म यादों की बारात बनाने की तैयारी कर रहे थे।
नासिर खान ने तारिक से कहा कि वो इस तरह तो इन्हें फिल्मों में काम नहीं देंगे। पहले इन्हें कुछ टाइम उनके ऑफिस में काम करना होगा।
14 नवंबर को बदली Tariq Khan की ज़िंदगी
जहां अब तक तारिक सोच रहे थे कि मामू से अपने दिल की बात बताएंगे तो मामू ज़रूर उन्हें फिल्मों में ले लेंगे तो वहीं अब अपने मामू की ये बात सुनकर तारिक काफी उदास हो गए थे।
लेकिन इत्तेफाक से इस पूरे वाक्ये के महज़ कुछ ही दिनों बाद वो तारीख आ गई जिसने तारिक की किस्मत पूरी तरह से बदल दी और एक्टर बनने की उनकी ख्वाहिश को भी पूरी कर दिया। वो तारीख थी 14 नवंबर और उस तारीख को उनके मामू नासिर खान का जन्मदिन था।
मामू की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे शर्मीले Tariq Khan
दरअसल, तारिक के मामू नासिर खान को पार्टियां करने का बड़ा शौक था। हर साल वो अपने जन्मदिन के मौके पर अपने घर में बड़ी सी पार्टी करते थे। तारिक ने जब अपने मामू नासिर खान से फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश जताई थी उसके लगभग दो महीने बाद ही उनके मामू का जन्मदिन आ गया।
नासिर खान के जन्मदिन में फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शरीक हुई थी। तारिक भी उस साल अपने मामू नासिर खान की उस जन्मदिन पार्टी का हिस्सा बने थे। चूंकि तारिक काफी शर्मीले स्वभाव के थे तो वो पार्टी में एक कोने में चुपचाप खड़े थे।
भांजे तारिक का डांस देखते रह गए मामू नासिर खान
पार्टी में खूब नाच-गाना चल रहा था। हिंदी और अंग्रेजी गानों की धुनों पर लोग जमकर थिरक रहे थे। इसी दौरान एक परिचित ने तारिक को एक कोने में खड़े देखा तो उससे रहा नहीं गया और वो ज़बरदस्ती तारिक को खींचकर डांस करने के लिए ले आया।
उस परिचित के ज़िद करने पर तारिक आखिरकार डांस करने स्टेज पर चढ़ ही गए और एक अंग्रेजी डांस सॉन्ग पर इन्होंने बहुत बढ़िया डांस किया। इनके डांस पर इनके मामू नासिर खान की नज़र भी पड़ी और नासिर खान को अपने भांजे तारिक का डांस बड़ा पसंद आया।
और मामू ने फिल्म दे ही दी
उस वक्त नासिर खान ने तारिक से उनके डांस के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन ठीक एक महीने बाद नासिर खान ने तारिक को अपने ऑफिस बुलाया और इन्हें बताया कि फिल्म यादों की बारात में रतन के रोल के लिए इन्हें चुन लिया गया है। तारिक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस तरह यादों की बारात फिल्म से तारिक हुसैन खान के फिल्मी करियर की शुरुआत हो गई।
छोटे भाई आमिर ने किया था बचपन का रोल
तारिक खान के छोटे मामा ताहिर खान के बेटे आमिर खान ने इस फिल्म में उनके बचपन का रोल किया था। यूं तो ये फिल्म काफी पसंद की गई थी। लेकिन तारिक को इस फिल्म की कामयाबी से कोई खास फायदा नहीं हुआ था।
उन्हें अभी भी एक ऐसी फिल्म की दरकार थी जो उन्हें हिट हीरो के तौर पर बॉलीवुड में इस्टैब्लिश कर सके। और आखिरकार चार साल बाद उन्हें वो फिल्म मिल ही गई।
छोट मामू भी हुए मेहरबान
बड़े मामू नासिर खान की फिल्म यादों की बारात के बाद छोटे मामू ताहिर हुसैन खान ने तारिक को अपनी फिल्म ज़ख्मी में काम दिया। ये फिल्म साल 1975 में रिलीज़ हुई थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में ये पवन के किरदार में दिखे थे।
फिल्म ठीक ठाक चली थी लेकिन पहली फिल्म की तरह इस फिल्म से भी तारिक को इंडिपेंडेंट एक्टर की पहचान नहीं मिल पाई थी। मगर जब साल 1977 में नासिर खान की फिल्म हम किसी से कम नहीं रिलीज़ हुई तो इसके बाद तो मानो तारिक की किस्मत पूरी तरह से बदल गई।
ऋषि कपूर के साथ तारिक खान के काम की भी खूब सराहना हुई। ये फिल्म तारिक के करियर की सबसे सफल फिल्म बन गई। लेकिन इत्तेफाक से यही फिल्म उनके करियर की आखिरी सबसे सफल फिल्म भी रही।
ढलने लगा तारिक ख़ान का करियर
हम किसी से कम नहीं के बाद तारिक ने कई और बड़ी फिल्मों में काम किया था। लेकिन वो सभी मल्टीस्टारर फिल्में थी और फिल्म में लीड एक्टर दूसरे कलाकार ही रहे। वक्त गुज़रा तो तारिक को फिल्मों में साइड रोल भी करने पड़ गए।
इनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप भी हुई। तारिक ने ख्वाजा की दीवानी और बिस्मिल्हा की बरकत नाम की धार्मिक फिल्मों में भी काम किया। मगर लगातार फ्लॉप होती फिल्मों ने इन्हें परेशानी में डाल दिया। ये अपने फ्यूचर को लेकर बुरी तरह इनसिक्योर हो गए।
तारिक के करियर के आखिरी दिन
साल 1987 में रिलीज़ हुई फिल्म ज़ेवर के बाद इन्होंने कुछ सालों के लिए फिल्म इंडस्ट्री से खुद को दूर कर लिया। फिर साल 1995 में ये फिल्म मेरा दामाद में नज़र आए। और ये तारिक के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई। इसके बाद तारिक ने खुद को फिल्मों से पूरी तरह से दूर कर लिया।
चूंकि तारिक खान गायकी भी किया करते थे तो फिल्में छोड़ने के बाद इन्होंने अपना एक म्यूज़िकल ग्रुप बना लिया था जिसका नाम तारिक नाइट्स था। अपने इस ग्रुप से इन्होंने देश-विदेश में कई म्यूज़िकल शोज़ परफॉर्म किए थे।
ऐसी है तारिक की निजी ज़िंदगी
तारिक की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इनके माता-पिता के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं। तारिक की एक बहन भी हैं जिनका नाम नाज़िश है। वो पेशे से एक टीचर हैं।
25 नवंबर सन 1991 को तारिक ने बिहार की रहने वाली नुसरत से शादी कर ली थी। तारिक के लिए उनकी पत्नी को उनकी मां ने पसंद किया था। नुसरत एक वैल एजुकेटेड महिला हैं और नुसरत के पिता मिर्ज़ा मश्कूर बेग बिहार के प्रसिद्ध शायर हैं।
तारिक और उनकी पत्नी नुसरत के दो बच्चे हैं। बेटी सादिया और बेटा अली। तारिक की बेटी सादिया एक डायटीशियन हैं। जबकी उनका बेटा अली फिल्म एडिटर है।
Tariq Khan के बारे में ये दावा भी किया जाता है
यूट्यूब पर मौजूद कई वीडियोज़ में तारिक खान को लेकर दावा किया जाता है कि फिल्में छोड़ने के बाद तारिक मर्चेंट नेवी से जुड़ गए थे और किसी बड़ी शिपिंग कंपनी में नौकरी करते थे।
ये दावे कई बड़ी वेबसाइट्स पर भी किए गए हैं। हालांकि इन दावों की पुष्टि हम नहीं कर पाए। इसलिए हो सकता है कि तारिक के बारे में इस तरह के जो दावे किए जाते हैं वो गलत हों।
![]() |
Actor Tariq Khan - Photo: Social Media |
तारिक अब 70 साल के हो चुके हैं और रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। Meerut Mantha तारिक खान की अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। और फिल्म इंडस्ट्री में उनके छोटे से लेकिन अहम योगदान के लिए उन्हें सैल्यूट करता है। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें