Zeba Bakhtiyar | Henna Film में Rishi Kapoor संग दिखने वाली ये Pakistani Actress इन दिनों कहां है? | Biography

Zeba Bakhtiar. ये नाम आज आपके लिए अनसुना और अनजाना हो सकता है। लेकिन नब्बे के दशक में सिनेमा  के शौकीनों के लिए ये नाम एकदम फैमिलियर था। 

शानदार ऋषि कपूर साहब के अपोज़िट फिल्म हिना में नज़र आई ज़ेबा बख्तियार उन दिनों मीडिया से लेकर आम लोगों तक के लिए चर्चा का विषय थी। और इसकी वजह थी उनका पाकिस्तानी होना। 

Henna-Actress-Zeba-Bakhtiar-Biography
Pakistan Actress Zeba Bakhtiar in Henna - Photo: Social Media

Meerut Manthan आज आपको Zeba Bakhtiar की ज़िंदगी की कहानी बताएगा। Zeba Bakhtiar का फिल्मी सफर और उनकी चार शादियों वाली उतार-चढ़ाव भरी ज़िंदगी के बारे में आज हम और आप करीब से जानने की कोशिश करेंगे।

Zeba Bakhtiar का शुरूआती जीवन

ज़ेबा बख्तियार का जन्म 5 नवंबर 1962 को पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत के क्वेटा में हुआ था। इनके पिता याह्या बख्तियार पेशे से एक वकील और पॉलिटिशियन थे और पाकिस्तान की एक बहुत बड़ी शख्सियत थे। इनके पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल भी रह चुके थे। 

पाकिस्तान का कॉन्स्टिटट्यूशन लिखने में इनके पिता ने भी अहम रोल निभाया था। बात अगर ज़ेबा की मां की करें तो इनकी मां का नाम ईवा बख्तियार था और इवा मूलरूप से इंग्लैंड की रहने वाली थी। साल 1940 में जब ज़ेबा के पिता लंदन से वकालत कर रहे थे तो वहीं पर उनकी मुलाकात इवा से हुई थी। 

बाद में दोनों ने शादी कर ली और फिर 1949 में दोनों पाकिस्तान लौट आए। ज़ेबा के दो भाई और हैं जिनके नाम हैं सलीम बख्तियार और करीम बख्तियार। दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं और दोनों ही अब अमेरिका में रहते हैं। ज़ेबा की एक बहन भी है। 

दोस्तों ने दी काम की सलाह

ज़ेबा काफी छोटी थी जब इनके पिता अपने पूरे परिवार को लेकर क्वेटा से कराची आ गए थे। ज़ेबा की सारी पढ़ाई कराची में ही हुई। ज़ेबा जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तो अपनी खूबसूरती के कारण ये पूरे कॉलेज में चर्चा का विषय थी। इनके दोस्तों ने इन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी। बचपन से ही ज़ेबा बख्तियार को फिल्में अपनी ओर आकर्षित करती थी। 

भारतीय अभिनेता रहमान से थी प्रेरित

50 और 60 के दशक के मशहूर भारतीय एक्टर रहमान से इनके पिता याह्या बख्तियार की दोस्ती थी। ये उन दिनों की बात है जब भारत का बंटवारा नहीं हुआ था। याह्या बख़्तियार और रहमान स्कूल में साथ ही पढ़ते थे। 

ऐसे में बंटवारे के बाद कई दफा रहमान ज़ेबा के पिता से मिलने उनके घर जाते रहते थे। रहमान की शख्सियत से प्रभावित होकर ज़ेबा बचपन से ही फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती थी। 

यही वजह है कि कॉलेज में दोस्तों ने जब इन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी तो ज़ेबा के मन में बचपन से दबी एक्टर बनने की ख्वाहिश मचलने लगी। ज़ेबा ने अपने कॉलेज में होने वाले नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया।

राज कपूर Zeba Bakhtiar को भारत लाए

कॉलेज में नाटक करने के दौरान ही ज़ेबा कराची में मशहूर हो गई थी। साल 1988 में पाकिस्तान टीवी पर ब्रॉडकास्ट हुए नाटक अनारकली में ज़ेबा को लीड रोल के लिए चुन लिया गया। 

इस नाटक के बाद ज़ेबा को पाकिस्तान में बड़ी लोकप्रियता हासिल हुई। इसी नाटक में राज कपूर साहब ने ज़ेबा को काम करते देखा था और उन्हें ज़ेबा इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी फिल्म हिना में लीड रोल ज़ेबा को ऑफर कर दिया। 

Henna में खूब जमी Zeba Bakhtiar

ज़ेबा ने भी ये रोल लपक लिया। हालांकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाती उससे पहले ही राज कपूर साहब ये दुनिया छोड़ गए। लेकिन राज कपूर साहब के बाद उनके बड़े बेटे रंधीर कपूर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया। 

इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ ज़ेबा की जोड़ी को हर किसी ने सराहा। फिल्म के गाने सुपरहिट हो गए और रातों रात ज़ेबा भारत में भी एक बड़ा नाम बन गई। लेकिन हिना की कामयाबी को ज़ेबा जारी नहीं रख पाई। 

नहीं रख सकी कामयाबी को बरकार

हिना के बाद ज़ेबा ने कुछ और हिंदी फिल्मों में काम किया जिनमें सबसे बड़ी फिल्म थी संजय दत्त की जय विक्रांता। ये फिल्म तो काफी पसंद की गई थी लेकिन ज़ेबा को इस फिल्म की कामयाबी से कोई फायदा नहीं मिला। 

इसके बाद ज़ेबा अपने देश पाकिस्तान वापस लौट गई। पाकिस्तान जाकर भी ज़ेबा ने कुछ फिल्मों में काम किया। लेकिन ज़ेबा का फिल्मी करियर कभी भी शबाब पर नहीं पहुंच सका। 

हालांकि टीवी की दुनिया में ज़ेबा ज़रूर पाकिस्तान का एक बड़ा चेहरा बनी थी। ज़ेबा उन एक्ट्रेसेज़ में रही जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही। चलिए, ज़ेबा की पर्सनल लाइफ पर एक दफा नज़र डाल लेते हैं।

ज़ेबा बख़्तियार की निजी ज़िंदगी

कहा जाता है कि ज़ेबा ने 5 दफा शादी की है। हालांकि ज़्यादातर लोगों का मानना है कि ज़ेबा ने 4 शादियां की है। ज़ेबा की पहली शादी सन 1982 में हुई थी। उस वक्त ज़ेबा की उम्र महज़ 18 साल थी। 

ये शादी उनके मां-बाप की मर्ज़ी से हुई थी।लेकिन 1 साल बाद ही ज़ेबा ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया। इसके कुछ साल बाद जे़बा ने क्वेटा के रहने वाले एक बिजनेसमैन से दूसरी शादी की थी। 

दूसरे पति से ज़ेबा को एक बेटी हुई जिसका नाम बॉबी रखा गया। दूसरे पति से तलाक के बाद ज़ेबा की बेटी बॉबी को ज़ेबा की बहन ने गोद ले लिया। 

जावेद जाफरी से भी की थी शादी

भारत में ज़ेबा ने मशहूर एक्टर-परफॉर्मर जावेद जाफरी से शादी की। एक वक्त तो ज़ेबा ने जावेद से शादी करने से साफ इन्कार कर दिया था। बाद में जब जावेद ने ज़ेबा से शादी का मैरिज सर्टिफिकेट दिखाया तो ज़ेबा को अपना स्टैंड बदलना पड़ा। 

आखिरकार जावेद और ज़ेबा का भी तलाक हो गया। साल 1993 में ज़ेबा ने मशहूर गायक अदनाम सामी से शादी की थी। अदनान और ज़ेबा का एक बेटा भी है जिसका नाम अज़ान है। 

अदनान से भी ज़ेबा की शादी कामयाब ना हो सकी और साल 1997 में ज़ेबा ने अदनान से तलाक ले लिया। ज़ेबा ने पांचवी शादी की कराची के रहने वाले सोहेल खान लेगारी से। ज़ेबा अब कराची में अपने पति सोहेल संग रहती हैं। 

ब ये काम करती हैं Zeba Bakhtiar

बताया जाता है कि हिना फिल्म में काम करने के दौरान ही ज़ेबा डायबीटिज़ का शिकार हो चुकी थी। अब ज़ेबा पाकिस्तान में ढेरों डायबिटीज़ अवेयरनेस प्रोग्राम्स में नज़र आ जाती हैं। 

साथ ही साथ ज़ेबा पाकिस्तान में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए भी खूब काम करती हैं और पाकिस्तान की एक बहुत बड़ी महिला फुटबॉल असोसिएशन की चेयरमैन हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia

Gurbachchan Singh | पुरानी फिल्मों में दिखने वाला गुंडा जिसे लोग धर्मेंद्र का चेला कहते थे | Biography

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts