Actor Amin Ghazi Biography | Lagaan Movie के Tipu यानि अभिनेता अमीन गाज़ी की कहानी जानिए
Actor Amin Gazi Biography. भारत का शायद ही कोई ऐसा सिने प्रेमी होगा जिसने आमिर खान की फिल्म लगान नहीं देखी होगी। लगान में यूं तो ढेरों ऐसे किरदार थे जिनको जानने-समझने की उत्सुकता हमेशा से दर्शकों के दिलों में रही है।
लेकिन आज हम लगान फिल्म के टीपू की कहानी आपको बताएंगे। आमिर खान के साथ क्रीज़ पर कई घंटों तक रनिंग करने वाले उस कलाकार का नाम अमीन गाज़ी है और अमीन गाज़ी को आपने और भी कई फिल्मों में एक्टिंग करते देखा होगा।
Hungama Movie Actor Amin Gazi |
Meerut Manthan की इस स्पेशल पेशकश में आज Actor Amin Gazi की ज़िंदगी की कहानी से हम और आप रूबरू होंगे। लगान के बाद Amin Gazi ने और किन फिल्मों में काम किया और अब अमीन गाज़ी कहां हैं व क्या करते हैं, ये सारी कहानी आज हम और आप जानेंगे। Actor Amin Gazi Biography.
खुद को रिज़र्व रखते हैं अमीन गाज़ी
अमीन गाज़ी हिंदी सिने जगत के उन कलाकारों में से एक हैं जिनके बारे में इंटरनेट पर बहुत ज़्यादा जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं। यूं तो ये कहना भी कुछ गलत नहीं होगा कि अमीन गाज़ी को मीडिया ने कभी उतना बढ़ावा नहीं दिया जितना किसी कलाकार को मीडिया द्वारा दिया जाता है।
लेकिन एक सच ये भी है कि अमीन गाज़ी ने खुद भी अपने आप को रिज़र्व करके रखा है। यही वजह है कि डिजिटल मीडिया के इस दौर में भी अमीन गाज़ी का कोई इंटरव्यू या उन पर लिखा कोई आर्टिकल हमें जल्दी से नहीं मिलता है।
चाइल्ड आर्टिस्ट भी रह चुके हैं
अमीन गाज़ी 31 दिसंबर 1988 को मुंबई में पैदा हुए थे। मुंबई के केपीएस मैमोरियल स्कूल से इनकी स्कूलिंग हुई और फिर सेंट मैरीज़ स्कूल से इनकी आगे की पढ़ाई हुई।
इससे ज़्यादा अमीन के शुरूआती जीवन के बारे में हमें और कोई जानकारी नहीं मिल पाई।कहा जाता है कि अमीन गाज़ी ने चाइल्ड आर्टिस्ट की हैसियत से शक्तिमान में भी काम किया था।
और ये बात एकदम सच है। ये बात सच इसलिए है क्योंकि खुद अमीन गाज़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शक्तिमान का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
पहली फिल्म से मिल गई कामयाबी
महज़ 13 साल की उम्र में अमीन गाज़ी ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान में काम किया था। फिल्म में अमीन गाज़ी के किरदार का नाम टीपू था। आपने भी अमीन गाज़ी को लगान में आमिर खान के साथ रनिंग करते हुए ज़रूर देखा होगा।
वो पल जब एक अंग्रेज खिलाड़ी अमीन गाज़ी को मांकेडियन तरीके से रन आउट कर देता है तो उस वक्त ना सिर्फ अमीन गाज़ी, बल्कि फिल्म देखने वाले दर्शकों की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं।
अमीन गाज़ी की प्रमुख फिल्में
लगान के बाद अमीन गाज़ी रातों रात स्टार बन गए थे। अमीन गाज़ी के पास फिल्मों की लाइन लग गई। अमीन के करियर की दूसरी फिल्म थी हाथी का अंडा जिसमें ये इरफान खान और परजान दस्तूर जैसे सितारों संग नज़र आए।
अमीन गाज़ी के करियर की तीसरी फिल्म रही स्टंप्ड जो कि साल 2003 में रिलीज़ हुई थी। इसी साल इनकी एक और फिल्म आई थी जिसका नाम था मात्रभूमि: ए नेशन विदाउट वुमेन। भ्रूण हत्या जैसे सेंसिटिव इश्यू पर बनी इस फिल्म में अमीन के किरदार का नाम सुक्खा था।
हंगामा वाला किरदार भी रहेगा यादगार
इसी साल यानि 2003 में अमीन एक बार फिर नज़र आए फिल्म हंगामा में। अमीन का रोल इस फिल्म में काफी छोटा था। लेकिन अपने छोटे से रोल में ही अमीन ने गहरी छाप छोड़ी थी।
हंगामा फिल्म से लोगों के ज़ेहन पर अमीन गाज़ी की ऐसी छाप अंकित हुई कि लोग अमीन गाज़ी को अब तक नहीं भूले हैं। लोगों को लगा कि ये लड़का लंबी रेस का घोड़ा साबित होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
तौबा तौबा ने कर दिया बर्बाद?
हंगामा के बाद अमीन गाज़ी साल 2004 में पायल रोहतगी के साथ फिल्म तौबा तौबा में दिखे। साल 2008 में इसी फिल्म के सीक्वल फिर तौबा तौबा में भी अमीन नज़र आए।
हालांकि इस बीच अमीन गाज़ी ने मिस्टर हंडरेड परसेंट, सांचा और खेलें हम जी जान से जैसी कुछ और बड़े बजट की फिल्मों में भी काम किया था। लेकिन इन फिल्मों में अमीन के किरदार बहुत ज़्यादा खास नहीं थे।
दूसरी तरफ तौबा तौबा जैसी सैक्स कॉमेडी फिल्में करने का भी अमीन गाज़ी को काफी नुकसान हुआ। अमीन को अच्छी फिल्में मिलना बंद हो गई।
टीवी पर भी मिली थी सफलता
फिल्मों के मुकाबले छोटे पर्दे पर अमीन गाज़ी को थोड़ी ज़्यादा सफलता मिली थी। साल 2008 में इन्होंने पोगो चैनल पर आए शो कंबाला इन्वैस्टिगेटिव एजेंसी में काम किया था। इस शो में इनके किरदार का नाम फरहान सिद्दिकी था और उस किरदार को काफी पसंद किया गया था।
बीआर फिल्म्स की टीवी सीरीज़ विष्णु पुराण में अमीन गाज़ी ने युवा भगवान परशुराम का किरदार निभाया था। इसके अलावा प्रतिष्ठा नाम की एक फिल्म में अमीन गाज़ी ने चाणक्य का किरदार भी निभाया था। हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हुई।
हम हैं बजरंगी नाम के एक कॉमेडी शो में भी अमीन गाज़ी नज़र आए थे। इस शो में भी उनका काम दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके बाद से ही अमीन गाज़ी फिल्मी पर्दे से दूर होते चले गए।
अब पापा बन चुके हैं अमीन गाज़ी
साल 2016 में अमीन गाज़ी ने अपनी प्रेमिका रूचि डंगवाल से शादी कर ली थी। आज अमीन एक बेटे के पिता हैं। इनके बेटे का नाम अयान गाज़ी है। अमीन गाज़ी अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई में रहते हैं।
मेरठ मंथन ईश्वर से प्रार्थना करता है कि अमीन गाज़ी को जल्द से जल्द कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स भी मिलें ताकि एक बार फिर से वो एज़ एन एक्टर अपने फैंस का मनोरंजन कर सकें। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें