Actor Brahma Mishra Biography | Mirzapur के Lovely Lalit यानि अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा की कहानी जानिए

Actor Brahma Mishra Biography. 2 दिसंबर 2021. भारतीय मनोरजंन जगत के लिए ये तारीख एक बेहद मनहूस खबर लेकर आई। 

एक नए उभरते कलाकार की उसी के घर में सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना जैसे ही मीडिया में फैली लोग हैरान हो गए। 

ये कलाकार कोई और नहीं, सुपरहिट वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर में मुन्ना भईया के जिग्री दोस्त ललित के किरदार में नज़र आए एक्टर ब्रह्मा मिश्रा थे। 

Mirzapur-Actor-Brahma-Mishra-Biography
Brahma Mishra - Photo: Social Media

Brahma Mishra को श्रद्धांजलि देते हुए Meerut Manthan आपको उनके जीवन की कहानी बताएगा। कैसे Brahma Mishra अभिनय की दुनिया में आए और उनका अभिनय का सफर कैसा रहा? यही जानने की कोशिश आज हम और आप करेंगे। Actor Brahma Mishra Biography.

शुरुआती जीवन

ब्रह्मा मिश्रा का जन्म साल 1985 को भोपाल के पास रायसेन में हुआ था। इनका पूरा नाम ब्रह्मस्वरूप मिश्रा था। 10वीं तक की पढ़ाई इन्होंने रायसेन से ही की थी। 

इसके बाद आगे कि पढ़ाई के लिए इनके पिता ने इन्हें और इनके बड़े भाई को भोपाल भेज दिया था। बारहवीं पास करने के बाद ब्रह्मा मिश्रा ने भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सिलेंस इन हायर एजुकेशन में दाखिला ले लिया। 

ऐसे देखा एक्टर बनने का ख्वाब

यूं तो एक्टर बनने की ख्वाहिश इनके मन में बचपन में ही जन्म ले चुकी थी। लेकिन कॉलेज लाइफ के आने तक इनकी इस ख्वाहिश ने जवानी अख्तियार कर ली। ये कॉलेज में होने वाले नाटकों में हिस्सा लेने लगे। 

इनके घरवालों को जब ये मालूम चला कि उनका बेटा एक्टर बनना चाहता है तो हैरान या नाराज़ होने की बजाय उन्होंने अपने बेटे को सपोर्ट किया। 

अपने एक गुरू की सलाह पर इन्होंने भोपाल के प्रख्यात थिएटरिस्ट स्वर्गीय अलकनन्दन सिन्हा का थिएटर ग्रुप नट बुंदेले जॉइन कर लिया। 

खूब किए नाटक

हालांकि अलकनंदन जी ने अपने थिएटर ग्रुप में ब्रह्मा मिश्रा को जगह देने से पहले उनकी कड़ी परीक्षा भी ली थी। लेकिन ब्रह्मा मिश्रा अलकनंदन जी की परीक्षा में पास हो गए और उन्हें अलकनंदन जी का थिएटर ग्रुप जॉइन करने का सौभाग्य प्राप्त हो ही गया। 

उस थिएटर ग्रुप के साथ ब्रह्मा मिश्रा ने काफी समय तक नाटक किए। हालांकि प्रोफेशनल एक्टर बनने का अपना सपना पूरा करने की कसक इनके मन में अभी भी पूरी तरह से जवान थी। 

बड़े भाई ने कराया FTII में दाखिला

इनके बड़े भाई संदीप, जो कि पेशे से एक वकील हैं, उन्होंने एक दिन इन्हें फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टीट्यूट पुणे के बारे में बताया। बड़े भाई ने इनसे कहा कि इस इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है और ज़्यादातर एक्टर इसी इंस्टीट्यूट से निकले हैं। 

बड़े भाई के मुंह से वो बात सुनकर ब्रह्मा मिश्रा ने एफटीआई में दाखिले के लिए मेहनत शुरू कर दी और आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई। इनका चयन एफटीआई पुणे के लिए हो गया।

FTII ने बदल दी ज़िंदगी

एफटीआई आने के बाद कुछ दिनों तक तो ये वहां एडजस्ट नहीं कर पाए। लेकिन बाद में फिर एफटीआई के माहौल में ये ऐसे रमे कि इन्हें पता ही नहीं चला कि कब दो साल का इनका एक्टिंग ट्रेनिंग कोर्स पूरा भी हो गया। 

एक इंटरव्यू में ब्रह्मा मिश्रा ने बताया था कि एफटीआई से इन्होंने बहुत कुछ सीखा था। एक्टिंग की जो बारीकियां इन्होंने एफटीआई से सीखी थी वो शायद ये कहीं और ना सीख पाते, उस इंटरव्यू में ब्रह्मा मिश्रा ने ये बात कही थी। 

एफटीआई में ही पहली दफा इनकी मुलाकात एक्टर दिव्येंदू शर्मा से हुई थी जो आगे चलकर इनके साथ मिर्ज़ापुर में नज़र आए थे। दिव्येंदू एफटीआई में इनके सीनियर थे। एफटीआई के दिनों से ही इनकी और दिव्येंदू की बढ़िया दोस्ती हो गई थी। 

फिर मुंबई आए ब्रह्मा मिश्रा

एफटीआई से अपना कोर्स पूरा होने के बाद साल 2009 में पहली दफा ये मुंबई आए थे। मुंबई आने के बाद जब इन्होंने पहली बार लोकल ट्रेन में सफर किया था तो ये काफी घबरा गए थे। 

लोकल ट्रेन की बेतहाशा भीड़ ने इन्हें परेशान कर दिया था। मुंबई की भीड़भाड़ इन्हें इतनी अजीब लगती थी कि ये कोशिश करते थे कि मुंबई के आस-पास के इलाकों में ये ज़्यादा से ज़्यादा अपना समय गुज़ारें। 

ब्रह्मा मिश्रा की पहली कामयाबी

लगभग दो सालों के संघर्ष के बाद इन्होंने जो पहली फिल्म साइन की थी उसका नाम था शूटर जिसमें सुनील शेट्टी और रणदीप हुड्डा जैसे बड़े नाम थे। हालांकि किन्हीं वजहों से वो फिल्म आज तक रिलीज़ नहीं हो पाई। 

करियर की दूसरी फिल्म जो इन्होंने साइन की थी वो थी मांझी द माउंटेनमैन। हालांकि इनकी पहली रिलीज़्ड फिल्म थी साल 2013 में रिलीज़ हुई चोर चोर सुपरचोर। 

2015 में मांझी द माउंटेनमैन रिलीज़ हुई थी और इस तरह ब्रह्मा मिश्रा को फिल्म इंडस्ट्री में एक धीमी लेकिन ठोस शुरूआत मिल गई थी। 

ये भी जान लीजिए

यहां आपको ये बताना भी ज़रूरी है कि पहली दफा ब्रह्मा मिश्रा ने एफटीआई के अपने एक सीनियर अमित दत्ता की म्यूज़ियम फिल्म नैनसुख में एक्टिंग की थी। 

ब्रह्मा हमेशा कहते थे कि जैसे कई दूसरे एक्टर्स को मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में कड़ा संघर्ष करना पड़ता है वैसा संघर्ष इन्हें कभी नहीं करना पड़ा। 

और वो इसलिए क्योंकि इनके पिता और इनके भाई हर महीने इन्हें इनके खर्च लायक पैसे भेजते रहते थे। इनके पिता एक बैंक कर्मचारी थे। 

नहीं किया टीवी पर काम

करियर की शुरुआत में ब्रह्मा मिश्रा को कुछ टीवी शोज़ में भी काम करने के ऑफर्स आए थे। एक शो का एक एपिसोड तो इन्होंने शूट भी कर लिया था। लेकिन बाद में इन्होंने बिना कोई पैसा लिए वो शो छोड़ दिया था। इन्हें अहसास हो गया था कि आज के दौर के टीवी शोज़ में ये काम नहीं कर पाएंगे। 

साल 2015 में ब्रह्मा मिश्रा का वेब सीरीज़ डेब्यू भी हो गया था। डाइस मीडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ नोट फिट में ये एक छोटे से रोल में दिखे थे। ब्रह्मा मिश्रा इस शो को भारत का पहला मॉक्यूमेंट्री शो कहते थे। 

प्रमुख फिल्में

अगले साल यानि 2016 में ये आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में एक छोटे से रोल में नज़र आए। उसके अगले साल यानि 2017 में ये आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में दिखे। 

साल 2019 में रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में भी ये दिखे। इसी साल यानि 2019 में ये नज़र आए अक्षय कुमार की सुपर डुपर हिट फिल्म केसरी में जिसमें इनका किरदार था तो काफी छोटा लेकिन लोगों ने इनके इस किरदार को बड़ा पसंद किया था। 

रोचक किस्सा

इस फिल्म में इनके किरदार का नाम खुदादाद था जिसे दुश्मन को ही पानी पिलाने के दौरान मार डाला जाता है। इस किरदार से जुड़ा एक किस्सा कुछ यूं है कि केसरी की रिलीज़ के दौरान ब्रह्मा मिश्रा भोपाल में थे। 

एक थिएटर हॉल में ये अपनी वो फिल्म देखने पहुंचे। हॉल में जिस सीट पर ये बैठे थे वहां इनके आस-पास की सीटों पर ज़्यादातर बुजुर्ग लोग थे। फिल्म में जब इनके मरने का सीन आया तो कई बुजुर्गों को इन पर बड़ा तरस आया। 

कुछ महिलाएं तो फिल्म में इनकी हत्या वाला सीन देखकर रोने भी लगी। तब ये अपनी सीट से खड़े होकर उन रोती हुई महिलाओं के पास गए और उन्हें अपना परिचय देते हुए बोले कि मैं मरा नहीं हूं। मैं तो ज़िंदा हूं। उन महिलाओं ने जब इन्हें अपने सामने देखा तो इन्हें गले से लगा लिया। 

आखिरी फिल्म

ब्रह्मा मिश्रा ने हसीन दिलरुबा और हैलो चार्ली जैसी कुछ और बड़ी हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि इन सभी फिल्मों में इनके किरदार छोटे ही थे। 

इनकी एक फिल्म जो अभी रिलीज़ होनी बाकी है वो है मीमांशा जो कि इन्होंने अपने होम टाउन भोपाल में ही शूट की थी। इस फिल्म में लीड रोल में स्वरा भास्कर नज़र आएंगी। 

मिर्ज़ापुर ने बदल दी ज़िंदगी

ब्रह्मा मिश्रा की किस्मत को पूरी तरह से बदला था मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ ने। मिर्ज़ापुर में लवली ललित का इनका किरदार दर्शकों को बड़ा ही पसंद आया था। 

मिर्ज़ापुर का लवली ललित एक ऐसा खतरनाक किरदार था जो अपने दोस्त मुन्ना भईया के लिए किसी भी हद से गुज़र जाने के लिए तैयार रहता है। कहने को तो लवली ललित मुन्ना भईया के बचपन का दोस्त है। 

लेकिन असल में मुन्ना भईया मिर्ज़ापुर की जिस गुनाह की दुनिया के राजकुमार हैं, लवली ललित उस दुनिया का वो प्यादा है जिसे बड़ी मछली के लिए हमेशा कुर्बान किया जाता रहा है। 

शो में होता भी कुछ ऐसा ही है। मुन्ना भईया को बचाने के लिए कालीन भईया अपने दाएं हाथ मकबूल के हाथों लवली ललित को कत्ल करा देते हैं। 

भले ही लवली ललित का किरदार कितना ही घटिया क्यों ना रहा हो। लेकिन जब मकबूल उसे जान से मारता है तो दर्शकों के मन में कहीं ना कहीं उसके लिए थोड़ा सा दर्द ज़रूर पैदा होता है।

फैंस का टूट गया था दिल

लवली ललित उर्फ लाजवाब ललित के किरदार से ब्रह्मा मिश्रा मिर्ज़ापुर के फैंस की आंखों में चढ़ गए थे। लेकिन जब उनकी मौत की खबर उनके साथी कलाकार रहे दिव्येंदू शर्मा ने शेयर की तो कला प्रेमियों का दिल टूट गया। 

पुलिस ने बताया है कि कुछ ही दिन पहले ब्रह्मा मिश्रा के सीने में दर्द उठा था। लेकिन उन्होंने उसे गैस का दर्द समझा और दर्द निवारक दवाई लेकर वो बेफिक्र हो गए। 

मगर जब उनके पड़ोसियों ने पुलिस को उनके किराए के फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की तो पुलिस ने उनका फ्लैट खुलवाने की कोशिश की।

जब किसी ने फ्लैट का दरवाज़ा नहीं खोला तो पुलिस ने एक चाबी वाले से उनके फ्लैट की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और उस चाबी की मदद से जब पुलिस उनके घर में घुसी तो उन्हें बाथरूम से तेज़ दुर्गंध आई। पुलिस ने बाथरूम चैक किया तो वहां ब्रह्मा मिश्रा की लाश पड़ी थी। 

हमेशा याद रहेंगे ब्रह्मा मिश्रा

पुलिस ने ब्रह्मा मिश्रा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ब्रह्मा मिश्रा की मौत तीन दिन पहले हार्ट अटैक के चलते हो गई थी। 

ब्रह्मा मिश्रा जैसे एक होनहार और युवा कलाकार की यूं अचानक हुई मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। Meerut Manthan ब्रह्मा मिश्रा को नमन करता है और मनोरंजन जगत को उनके किए योगदान के लिए उन्हें सैल्यूट करता है। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography