Anuradha Patel | Mann Kyu Behka Re Song में Rekha संग नज़र आई अनुराधा पटेल अब कहां हैं? | Biography
Anuradha Patel अपने दौर की एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस थी जिन्होंने अपने छोटे से फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया। एक नामी फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद और एक हुनरमंद कलाकार होने के बाद भी अनुराधा पटेल को आज बहुत ज़्यादा लोग नहीं पहचानते हैं।
लाइम लाइट से अनुराधा पटेल कुछ इस कदर दूर हैं कि कई दफा तो ये यकीन कर पाना भी मुश्किल लगता है कि एक ज़माने में इन्होंने रेखा के साथ मन क्यों बहका रे गाने में परफॉर्म किया था।
![]() |
Actress Anuradha Patel - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज Anuradha Patel की कहानी कहेगा। Anuradha Patel का फिल्मी करियर कैसा रहा? क्यों अनुराधा पटेल रुपहले पर्दे से एकदम से गायब हो गई? आज यही जानने-समझने की कोशिश हम और आप करेंगे।
Anuradha Patel का शुरूआती जीवन
14 मार्च 1965 को अनुराधा पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम था वीरेंद्र पटेल और वो पेशे से एक डॉक्टर थे। गुजराती मूल के इनके पिता डॉक्टर वीरेंद्र पटेल ने मशहूर एक्टर अशोक कुमार की बड़ी बेटी भारती से शादी की थी।
इस लिहाज से अनुराधा पटेल फिल्म इंडस्ट्री के एक ज़माने के बहुत बड़े परिवार यानि गांगुली परिवार की रिश्तेदार हैं।
अशोक कुमार अनुराधा पटेल के नाना थे। महान गायक किशोर कुमार भी रिश्ते में इनके नाना लगते थे। अनुराधा पटेल के दो भाई भी हैं। इनके बड़े भाई राहुल पटेल एक फैशन फोटोग्राफर हैं और छोटे भाई रोहित फिल्म डायरेक्टर हैं।
मिलते रहते थे फिल्मों के ऑफर्स
अनुराधा पटेल ने मुंबई के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के ही निर्मला निकेतन कॉलेज से इन्होंने इंटीरियर डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया।
चूंकि अनुराधा की पर्सनैलिटी बहुत शानदार थी तो कॉलेज के दिनों से ही इन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स आते रहते थे। कुछ ऑफर्स को इन्होंने अक्सेप्ट भी किया था।
चूंकि इनके नाना अशोक कुमार फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम थे तो शुरू से ही इनके पास फिल्मों के ऑफर्स आते रहते थे।
बंद हो गई थी पहली फिल्म
अनुराधा ने खिलाड़ी नाम की एक फिल्म साइन भी की थी। तीन बहनों की कहानी वाली उस फिल्म में अनुराधा के साथ शबाना आज़मी और बिंदिया गोस्वामी भी काम कर रही थी।
फिल्म में शबाना आज़मी के हीरो के रोल में अभिनेता कंवलजीत सिंह थे। फिल्म की शूटिंग शुरू भी हुई। मगर कुछ ही दिनों बाद फिल्म हमेशा-हमेशा के लिए बंद भी हो गई।
इस फिल्म से हुआ था Anuradha Patel के करियर का आगाज़
पहली फिल्म के बंद होने के बाद आखिरकार सोलो हिरोइन के तौर पर साल 1983 में अनुराधा पटेल की पहली फिल्म रिलीज़ हुई। इस फिल्म का नाम था लव इन गोवा।
इस फिल्म में अनुराधा के हीरो थे एक ज़माने में फिल्म इंडस्ट्री के नामी चाइल्ड आर्टिस्ट रहे मास्टर मयूर। फिल्म में संगीत दिया था बप्पी दा ने। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी।इसके बाद अनुराधा पटेल ने कई बड़े हीरोज़ के साथ फिल्में साइन की।
इनकी दूसरी फिल्म उत्सव बहुत चर्चाओं में रही थी। इस फिल्म का गीत मन क्यों बहका रे आज भी लोग बड़े शौक से सुनते हैं। अनुराधा की तीसरी फिल्म थी ऑलराउंडर जिसमें ये सपोर्टिंग एक्ट्रेस के किरदार में दिखी।
जब फिल्मफेयर के लिए हुई नॉमिनेट
अनुराधा ने गोविंदा और मिथुन के साथ भी फिल्में की और इन फिल्मों में उन्होंने अपने डांस के लिए मशहूर इन दोनों सितारों के साथ खूब कदम थिरकाए।
अनुराधा के करियर की एक और बड़ी फिल्म रही साल 1987 में रिलीज़ हुई इजाज़त। इस फिल्म में एक दफा फिर इन्होंने रेखा के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर की और इनके हीरो रहे नसीरुद्दिन शाह।
इसी फिल्म का गीत "मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है" बहुत ज़्यादा हिट हुआ था। इजाज़त में इनकी शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर ने इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया था।
Anuradha Patel की प्रमुख फिल्में
इनके करियर की और कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करें तो ये नज़र आई जान की बाज़ी, धर्माधिकारी, सदा सुहागन, रुख़सत, तोहफा मुहब्बत का, दयावान, ज्योति, अपने बेगाने, जेंटलमैन और दीवाने जैसी फिल्मों में।
इनमें से कुछ फिल्मों में ये हीरोइन के तौर पर नज़र आई तो कुछ में इन्होंने सपोर्टिंग किरदार निभाए। साल 1994 में इन्होंने मनविनी भवई नाम की एक गुजराती फिल्म में भी काम किया था।
निजी ज़िंदगी
अनुराधा पटेल की निजी ज़िंदगी की बात करें तो इनके परिवार के बारे में तो हम आपको काफी कुछ शुरू में ही बता चुके हैं। साल 1988 में इन्होंने अभिनेता कंवलजीत सिंह से शादी की थी।
कंवलजीत संग इन्होंने लव मैरिज की थी। कंवलजीत और अनुराधा के दो बेटे हैं। इनका बड़ा बेटा सिद्धार्थ एक म्यूज़िशियन है और छोटा बेटा आदित्य एक पेंटर है।
अब ये काम करती हैं अनुराधा पटेल
शादी के बाद से ही अनुराधा ने फिल्मों पर कम और अपने परिवार पर ज़्यादा ध्यान दिया था। यही वजह है कि अनुराधा को एक बहुत अच्छी पत्नी और बहुत अच्छी मां कहा जाता है।
इन दिनों अनुराधा पटेल अपना एक इंस्टीट्यूट चलाती हैं, जहां ये नौजवानों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देती हैं और और साथ ही साथ उन्हें पब्लिक स्पीकिंग में भी एक्सपर्ट बनाती हैं।
मेरठ मंथन का सैल्यूट
Meerut Manthan अनुराधा पटेल की अच्छी सेहत और उनके परिवार की खुशियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में इनके योगदान के लिए इन्हें सैल्यूट करता है। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें