Sonu Walia | 90s की इस Actress को अब तक भूल चुके होंगे आप, जानिए इनकी ज़िंदगी की पूरी कहानी | Biography

Sonu Walia. एक ऐसी अदाकारा, जिसकी बढ़िया हाइट ही उसके लिए मुसीबत बन गई। मिस इंडिया का टाइटल जीतकर रातों रात सनसनी बनी सोनू वालिया एक वक्त बाद कुछ इस तरह से गायब हुई कि लोगों ने भी उन्हें भुलाना ही बेहतर समझा। 

दिल्ली की गलियों से निकलकर एक वक्त पर दुनियाभर में छा जाने वाली सोनू वालिया अब कहां हैं और क्या करती हैं, ये जानने की कोशिश उनके फैंस ज़रूर करते होंगे।

Veteran-Actress-Sonu-Walia-Biography
Sonu Walia - Photo: Social Media

Meerut Manthan पर आज पेश है Sonu Walia की कहानी। Sonu Walia फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा कैसे बनी? और फिर किन वजहों के चलते सोनू वालिया को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ा? ये सारी कहानी आज हम और आप जानेंगे।

Sonu Walia की शुरूआती ज़िंदगी

19 फरवरी 1964 को दिल्ली के एक पंजाबी सिख परिवार में पैदा हुई थी सोनू वालिया। सोनू के पिता का नाम सतेंद्र सिंह वालिया है और वो आर्मी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सोनू की मां दमनजीत कौर एक हाउसवाइफ हैं। 

सोनू की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम है मोनू वालिया। यहां आपको ये बताना भी ज़रूरी है कि सोनू वालिया का असली और पूरा नाम संजीत कौर वालिया है। जबकी इंटरनेट पर कई जगह बताया जाता है कि सोनू वालिया का असली नाम सोनिया वालिया है। 

पिता ने कह दी थी ऐसी बात

सोनू का बचपन दिल्ली में गुज़रा। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली से ही हुई थी। सोनू ने जर्नलिज़्म में अपना ग्रेजुएशन किया था। साथ ही साइकॉलोजी में इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। 

एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि जब ये 16 साल की थी तो इनके पिता ने इनसे साफ कह दिया था कि वो केवल 18 साल की उम्र तक इनकी ज़िम्मेदारी उठाएंगे। 

उसके बाद इन्हें अपनी ज़िम्मेदारी खुद ही उठानी होगी। इसलिए जितना जल्द से जल्द ये खुद को इंडिपेंडेंट कर लें उतना बढ़िया है। 

और सोनू बन गई मिस इंडिया

चूंकि सोनू दिखने में बेहद खूबसूरत और अच्छी हाइट की थी तो इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही साथ मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी। मॉडलिंग के दौरान ही सन 1985 में सोनू को मिस इंडिया का खिताब भी मिल गया। 

सोनू को मिस इंडिया का ताज पहनाया था जूही चावला ने जो कि सन 1984 में मिस इंडिया बनी थी। बाद में सोनू ने ही सन 1986 में मेहर जेसिया को मिस इंडिया का ताज पहनाया था। 

मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद इसी साल यानि सन 1985 में सोनू अमेरिका में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने भी गई थी। हालांकि वहां सोनू को कामयाबी नहीं मिल सकी थी।

Sonu Walia की पहली फिल्म

मिस इंडिया जैसा ब्यूटी पैजेंट जीतने के बाद जैसा कि हर लड़की के साथ होता है, सोनू वालिया के साथ भी वैसा ही हुआ। उनके पास मॉडलिंग और फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई। सोनू ने कई फिल्में साइन भी की। एज़ एन एक्टर सोनू की पहली फिल्म थी आकर्षण जो कि सन 1988 में रिलीज़ हुई थी। 

ये फिल्म डायरेक्ट की थी तनवीर अहमद ने और फिल्म में सोनू के हीरो थे फिरोज़ खान के छोटे भाई अकबर खान। ये फिल्म तो फ्लॉप हो गई। लेकिन सोनू वालिया को इस फिल्म से बड़ा फायदा हुआ। 

जब मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

आकर्षण फिल्म में ही सोनू पर राकेश रोशन की नज़र पड़ी जो उन दिनों अपनी फिल्म खून भरी मांग के लिए एक नई और खूबसूरत लड़की की तलाश में थे। 

सोनू वालिया की शख्सियत राकेश रोशन को पसंद आई और उन्होंने सोनू को कबीर बेदी के अपोज़िट नंदिनी के रोल के लिए साइन कर लिया। ये फिल्म जब रिलीज़ हुई तो एक बड़ी हिट साबित हुई। सोनू वालिया का काम भी लोगों को बहुत पसंद आया।

फिल्मफेयर ने सोनू वालिया को इस रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया। इसके बाद सोनू के पास फिल्मों के और भी कई ऑफर्स आए। उनमें से कईयों को सोनू ने स्वीकार भी किया। 

सोनू ने तूफान, हातिमताई, खेल, प्रतिकार, दिल आशना है और निश्चय जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन अफसोस की बात ये रही कि सोनू को फिल्मों में वो सफलता नहीं मिल सकी जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी। 

खान स्टार्स के चलते तबाह हुआ करियर?

सोनू कहती हैं कि जिस ज़माने में उन्होंने अपना करियर शुरू किया था वो ज़माना फिल्म इंडस्ट्री में लंबे हीरो का आखिरी दौर था। उसके बाद शाहरुख, सलमान, आमिर और गोविंदा जैसे नए लड़के स्टार बने। 

लेकिन इन सबकी हाइट सोनू वालिया की हाइट से कम थी। सोनू वालिया की हाइट पांच फीट आठ इंच है। ज़्यादा हाइट के चलते सोनू को फिल्मों में लीड रोल मिलने बंद हो गए। मजबूर सोनू को सपोर्टिंग रोल्स निभाने पड़े। 

टीवी पर भी आई नज़र

फिल्मों में करियर डूबता देख सोनू ने टीवी की तरफ रुख किया और महाभारत, अर्धांगिनी और बेताल पचीसी जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया। मगर किस्मत ने टीवी पर भी सोनू का साथ नहीं दिया। 

करियर की डूबती नाव को सोनू ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पार लगाने का प्रयास भी किया। लेकिन यहां से भी सोनू को निराशा ही हाथ लगी। हारकर सोनू वालिया ने खुद को एंटरटेनमेंट जगत से दूर करने का फैसला कर लिया। 

शादी करके चली गई अमेरिका

साल 1995 में सोनू वालिया ने सूर्य प्रताप सिंह नाम के एक एनआरआई से शादी कर ली। इनके पति का अमेरिका में होटल बिजनेस था। सोनू की शादीशुदा ज़िंदगी बढ़िया गुज़र रही थी। शादी के बाद भी सोनू ने इक्का-दुक्का फिल्मों में काम किया था। 

लेकिन एक दिन अचानक उनके पति की तबियत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने जांच करके बताया कि उनकी किडनी खराब हो रही हैं। किडनी की बीमारी से जूझते हुए ही सोनू वालिया के पति सूर्य प्रताप सिंह ने साल 2009 में दुनिया को अलविदा कह दिया। 

फिल्म प्रोड्यूसर भी बनी Sonu Walia

पति की मौत के कुछ सालों बाद तक सोनू अमेरिका में ही रही। उसके बाद ये भारत अपनी बहन मोनू वालिया के पास लौट आई। भारत लौटने के बाद सोनू वालिया ने बहन मोनू वालिया के पति के साथ मिलकर अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था। 

जोगिया रॉक्स नाम से इन्होंने एक फिल्म भी बनाई थी। कुछ लोग कहते हैं कि सोनू वालिया की एक बेटी भी है। लेकिन वास्तव में वो सोनू वालिया की बहन मोनू वालिया की बेटी है जो दिखने में काफी हद तक सोनू वालिया जैसी ही है।

सोनू को सैल्यूट

सोनू वालिया इन दिनों मुंबई में रहती हैं और चाहती हैं कि उन्हें किसी फिल्म या फिर किसी वेब सीरीज़ में कोई बढ़िया रोल मिल जाए। 

 Meerut Manthan ईश्वर से प्रार्थना करता है कि सोनू वालिया की ये ख्वाहिश जल्द से जल्द पूरी हो। और एक बार फिर से उनके फैंस उन्हें किसी दमदार किरदार को निभाते हुए देखें। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography