Jonathan Lipnicki को आपने Stuart Little में नन्हे George के रोल में देखा होगा, अब इनकी असली कहानी भी जान लीजिए | Biography
Jonathan Lipnicki. वो बच्चे जिन्होंने अपना बचपन केबल टीवी पर हिंदी डब्ड हॉलीवुड मूवीज़ देखते हुए गुज़ारा है वो इस चेहरे से बड़ी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। स्टुअर्ट लिटिल नाम की फिल्म में जॉर्ज अपने भाई स्टूअर्ट के साथ मिलकर जो कारगुज़ारियां करता है उन्हें देखकर हर किसी को मज़ा आता है। उस फिल्म को रिलीज़ हुए 20 साल से ज़्यादा हो चुके हैं। लेकिन आज भी अगर वो फिल्म कोई थोड़ी सी देख ले तो जब तक वो उस फिल्म को पूरी ना कर दे, उसे चैन नहीं आता।
![]() |
| Jonathan Lipnicki - Photo: Social Media |
तो Meerut Manthan आज आपको Stuart Little Movie में George Little का रोल निभाने वाले Actor Jonathan Lipnicki की कहानी बताएगा। अब इतने सालों बाद Jonathan Lipnicki कैसे दिखते हैं और उनका Acting Career कैसा रहा है? चलिए, ये पूरा किस्सा जान लेते हैं।
Jonathan Lipnicki का शुरूआती जीवन
जोनाथन लिपनिकी का जन्म 22 अक्टूबर 1990 को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के वैस्टलेक विलेज में रहने वाले एक यहूदी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जोसेफ लिपनिकी और इनकी मां का नाम रोंडा रोसेन है। जोनाथन से बड़ी इनकी एक बहन भी है जिनका नाम एलेक्सिस है।
जोनाथन जब महज़ 6 साल के थे तब ही इनका फिल्मी करियर शुरू हो गया था। इनकी पहली फिल्म थी साल 1996 में रिलीज़ हुई जैरी मैग्वायर जिसमें इनके साथ टॉम क्रूज़ नज़र आए थे। ये फिल्म बड़ी चर्चित रही थी और टॉम क्रूज़ के साथ नन्हे जोनाथन की एक्टिंग भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
टीवी पर भी खूब हुए मशहूर
इसी साल जोनाथन ने टीवी पर भी काम करना शुरू कर दिया और ये "The Jeff Foxworthy Show" नाम की एक टीवी सीरीज़ में दिखे। चूंकि ईश्वर ने जोनाथन को पैदा ही एक एक्टर बनने के लिए किया था तो इस टीवी शो में भी नन्हे जोनाथन ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया।
अगले साल ये मीगो नाम के एक टीवी शो में दिखे। फिर इसी साल द सिंगल गाय नाम के एक और शो में जोनाथन ने काम किया। बाद में जोनाथन ने टीवी से ब्रेक लिया और एक दफा ये फिर से फिल्मों की तरफ लौटे। हालांकि इस दफा इन्होंने फिल्म में एक्टिंग ना करके वॉइस एक्टिंग की। साल 1998 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म डॉक्टर डू लिटिल में इन्होंने बेबी टाइगर के कैरेक्टर को आवाज़ दी।
ये फिल्म एक कामयाब फिल्म थी और लिटिल टाइगर के कैरेक्टर को दर्शकों ने भी बेहद पसंद किया था। यानि अपनी वॉइस एक्टिंग से भी जोनाथन ने ये साबित कर दिया था कि ये इस दुनिया में आए ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को रोशन करने के लिए हैं।
वॉइस एक्टिंग भी करते हैं Jonathan Lipnicki
एक्टिंग करियर शुरू करने के महज़ दो सालों के भीतर ही जोनाथन अमेरिका का एक जाना पहचाना नाम बन चुके थे। जोनाथन अमेरिका में जहां भी जाते थे लोग इन्हें पहचान लेते थे और इनके साथ फोटो खिंचाने के लिए उतावले हो जाते थे। लेकिन साल 1999 में एक ऐसी फिल्म आई जिसने मात्र 9 बरस के जोनाथन लिपनिकी को दुनियाभर में मशहूर कर दिया और छोटी सी उम्र में ही बड़ा सुपस्टार बना दिया।
Stuart Little से वर्ल्ड फेमस हो गए Jonathan Lipnicki
साल 1999 में रोब मिनकॉफ की डायरेक्ट की हुई फिल्म स्टुअर्लट लिटिल रिलीज़ हुई। यूं तो इस फिल्म में लीड कैरेक्टर स्टुअर्ट लिटिल नाम का एक चूहा था। लेकिन फिल्म में जॉर्ज लिटिल के रोल में दिखे जोनाथन लिपनिकी का काम भी लोगों ने खूब पसंद किया। ये फिल्म बहुत बड़ी सुपरहिट रही थी। भारत सहित दुनियाभर में जोनाथन लिपनिकी को पहचान मिल गई।
अगले साल यानि साल 2000 में इन्होंने फिल्म द लिटिल वैम्पायर में भी बड़ा शानदार काम किया और उस फिल्म को भी हर किसी ने पसंद किया। साल 2002 में ये एक बार फिर से स्टुअर्ट लिटिल फिल्म के दूसरे भाग में दिखे और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की।
पढ़ाई के लिए लिया एक्टिंग से ब्रेक
छोटी सी उम्र में ही Jonathan Lipnicki एक बड़े स्टार बन गए। फिल्मों के साथ-साथ जोनाथन टीवी पर भी काम करते रहे और डॉसन्स क्रीक, टच्ड बाय एन एंजेल और बायोग्राफी जैसे टीवी शोज़ में इन्होंने काम किया।
इसी दौरान इन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया। लेकिन इसके बाद जोनाथन ने कुछ सालों का ब्रेक ले लिया। दरअसल, जोनाथन के पेरेंट्स चाहते थे कि वो अपनी पढ़ाई बिल्कुल भी ना छोड़ें। इसलिए एक्टिंग से ब्रेक लेकर जोनाथन ने अपनी पढ़ाई पर फोकस किया।
हालांकि बीच-बीच में कुछ टीवी शोज़ में इन्होंने काम करना जारी रखा। लेकिन फिल्मों की तरफ ये दोबारा लौटे साल 2011 में। शार्क पूल नाम की एक फिल्म से इन्होंने फिल्मों में वापसी की। हालांकि अब तक वो छोटा सा जोनाथन काफी बड़ा हो चुका था।
जारी है एक्टिंग का सफर
वापसी के बाद से जोनाथन हर साल दो या तीन फिल्मों में नज़र आते रहे हैं। समवन आई नो, आल्टीट्यूड, बिवेयर द लेक, लाइमलाइट, एंडओवर। ये वो कुछ बड़ी फिल्में हैं जिनमें जोनाथन ने काम किया। आखिरी दफा जोनाथन 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म ए सेकेंड चांस में दिखे थे। जोनाथन की अपकमिंग फिल्में एस और द री एजुकेशन ऑफ मॉली सिंगर हैं। हालांकि इनकी रिलीज़ डेट अभी अनाउंस होना बाकि है।
हट्टा-कट्टा नौजवान बन चुके हैं जोनाथन लिपनिकी
जोनाथन अब 31 साल के हो चुके हैं। कभी क्यूट से दिखने वाले जोनाथन आज एक हट्टे-कट्टे नौजवान बन चुके हैं। हालांकि इस बात को हमें ज़रूर मानना पड़ेगा कि जोनाथन को वैसी सफलता फिर कभी नहीं मिल पाई जैसी कि उनके बचपन की कुछ फिल्मों में उन्हें मिली थी। Meerut Manthan ईश्वर से कामना करेगा कि जोनाथन जल्द ही हमें किसी शानदार फिल्म में दिखें और उन्हें फिर से वही सफलता हासिल हो सके जो कि उन्हें उनके बचपन में हासिल हुई थी। जय हिंद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें